Why Should You Read This Summary?
क्या आपकी कभी किसी से बहस हुई है और आपको ये लगा है कि ये इंसान ऐसा क्यों है? बात चाहे सोशल मुद्दे की हो या वर्कप्लेस में डिसएग्रीमेंट की, लोगों को समझाना बड़ा मुश्किल काम है। ये समरी, आपको बताएगी कि लोगों का माइंड चेंज करने के लिए सिर्फ़ फैक्ट्स काफ़ी नहीं हैं बल्कि ऐसा करने का बेस्ट तरीका है इमोशंस का इस्तेमाल करना और अपने information को डिलीवर करने का सही तरीका यूज़ करना। आप दूसरों को इंफ्लुएंस कर सकते हैं और उन पर गहरा असर डाल सकते हैं। तो आइए इस समरी के ज़रिए जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्टूडेंट्स
* यंग प्रोफ़ेशनल्स
* जो भी साइकोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं
ऑथर के बारे में
डेविड मैकरेनी एक जर्नलिस्ट, ब्लॉगर और लेक्चरर हैं। वो एक पॉडकास्ट होस्ट करते हैं जिसका नाम है “यू आर नॉट सो स्मार्ट” और इसी नाम से उन्होंने एक बुक भी लिखी है। इसके अलावा, उन्होंने 6 घंटों की एक documentary भी बनाई है जिसका टाईटल है “एक्सप्लोरिंग जीनियस.”