Why Should You Read This Summary?
गैरी कैस्परोव दुनिया के सबसे महान चेस प्लेयर माने जाते हैं। इस समरी में, आप उन लेसंस के बारे में जानेंगे जो गैरी ने चेस के गेम से सीखे हैं, जिनमें स्ट्रेटेजी, कॉम्पटीशन और सेल्फ-इम्प्रूवमेंट शामिल हैं। आप भले ही एक चेस प्लेयर ना हों तो भी इस् वर्ल्ड चैम्पीयन के डिसिशन मेकिंग टैक्टिक्स आपको अपने बिजनेस और लाइफ में अपने कॉम्पटीटर्स से दो कदम आगे रहना सिखाएँगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* एथलीट्स को
* यंग प्रोफ़ेशनल्स को
* Entrepreneurs को
ऑथर के बारे में
गैरी कैस्परोव एक चेस ग्रैन्डमास्टर, फॉर्मर वर्ल्ड चैम्पियन और एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। 1984 से 2005 में अपने रिटायरमेंट तक कैस्परोव वर्ल्ड के टॉप रैंक्ड चेस प्लेयर रहे हैं। चेस की दुनिया को अलविदा कहने के बाद कैस्परोव ने बिजनेस और पॉलिटिक्स में अपना हाथ आज़माया। फिलहाल वो रशिया में डेमोक्रेसी के supporter और अवास्ट साइबरसिक्योरीटी के एम्बेसडर हैं।