Why Should You Read This Summary?
आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में तलाक के अनगिनत मामले देखने को मिल रहे हैं. हमारा कल्चर हमें अपने काम पर फ़ोकस करना सिखाता है जिसके चलते आजकल की जेनरेशन अपने प्यार और सेक्स लाइफ को कुछ ज़्यादा ही नज़रअंदाज़ कर रही है. सच्चा प्यार मिलना बेहद मुश्किल होता है और उससे भी ज़्यादा मुश्किल होता है उस रिश्ते को बनाए रखना. ऐसे में हम अपने रिश्तों में सच्ची ख़ुशी और संतुष्टि कैसे पा सकते हैं? तो ज़रुरत इस बात की है कि हम प्यार को एक नए नज़रिए से देखें और समझें. इस समरी में आप उन अनमोल बातचीत के बारे में जानेंगे जो आपके और आपके पार्टनर के बीच होना ज़रूरी हैं. ये बातचीत आपके रिश्ते में और भी ज़्यादा गर्माहट और सिक्योरीटी लेकर आएगी और आपकी ज़िंदगी प्यार से भर देगी.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
• वो कपल जो आपस में बातचीत नहीं कर पाते
• जो लोग अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से परेशान हैं
• वो कपल जिनकी शादी होने वाली है
• वो लोग जो किसी रिश्ते में हैं
ऑथर के बारे में
डॉक्टर सू जॉनसन एक क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट, कपल थेरपिस्ट और एक ऑथर हैं. वो पीछले तीन दशक से उन कपल्स की काउंसलिंग करती आ रही हैं जो अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्तों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ईऍफ़टी थेरपी यानि ईमोशनली फोकस्ड थेरेपी टेक्नीक डेवलप की है. 2017 में उन्हें ह्यूमेनिटी के फील्ड में अपने योगदान के लिए कैनेडा का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान यानि ऑर्डर ऑफ़ मेरिट दिया गया था.