आप स्किल्ड हैं, आप ग्रो कर सकते हैं और किसी भी चीज को मास्टर कर सकते हैं. अगर आपको अपने पोटेंशियल पर पूरी तरह विश्वास नहीं है तो यह समरी आपको समझने में मदद करेगी की किसी चीज़ में मास्टरी, लर्निंग और लगन से आती है और ये कोई पैदाइशी टैलेंट नहीं होता। यह समरी आपके छुपे हुए पोटेंशियल को बाहर लाने में, आपका मोटिवेशन बढ़ाने में और सक्सेस और ग्रोथ के लिए मौकों को बढ़ाने में मदद करेगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग लीडर बनना चाहते हैं * एथलीट * आर्टिस्ट
ऑथर के बारे में
एडम ग्रांट एक प्रोफेसर और ऑर्गेनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट हैं. वह पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के Wharton School में पढ़ाते हैं। वो ‘Think Again’ और ‘Give and Take’ के ऑथर भी हैं।