Why Should You Read This Summary?
हैलो दोस्तों आज आपसे हमें कुछ special बात शेयर करनी है . पिछले कुछ दिनों में हमने और हमारी टीम ने GIGL पर एक नया Section start किया है जिसको हमने नाम दिया GIGL Stories..
अब हम में से कई लोगो को ये confusion हो रही थी की हम पहले तो सिर्फ business, self improvement, psychology, history , productivity जैसे टॉपिक पर ...बेस्ट लोगो की बुक्स कवर करते थे ..जो की साड़ी non-fictional books थी लेकिन अब हम fiction क्यों कवर कर रहे है ...कई लोगो को ऐसा feel हुआ की कही GIGL अपना standard तो नहीं काम कर रहा ये इन सब topics को cover कर के .
तो सबसे पहला point हम बुक summaries को ख़त्म नहीं कर रहे बल्कि जो पहले हम summaries डाल रहे थे उसमें हम क्वांटिटी और quality दोनों इनक्रीस कर रहे है और ये book summaries आती ही रहेगी . लेकिन हुआ ये की कई अपने family members को हमने जब ये app. use करने को बोला तो उन्हें लगा की इसमें तो बुहत ही educative content है जो की उन्हें नहीं चाहिए ..उन्हें तो बस लाईट सी स्टोरीज सुननी है.
तो हमने सोचा क्यों न हम ऐसी stories cover करे जिस में बेस्ट आइडियाज को रखा जाए लेकिन स्टोरी की फॉर्म में बहुत ही subtle way में ताकि maximum audience को लगे ये स्टोरीज ही है But उनमे लाइफ learning messages भी हो .. इसलिये हमने Summaries कवर करना स्टार्ट किया, Summaries जैसे की महान William Shakesppear की कुछ stories --Taming of the shrew, Romeo Juliet etc.
Noble prize विजेता Rabindra nath Tagore की stories cover की Munshi Premchand ki stories cover की इवन हिन्दी और अग्रेजी लिटरेचर की स्टोरीज कवर की जो हमें स्कूल या कॉलेजेस में भी पढ़ाते है
GIGL stories add करने के दो फायदे है ...हम इन amazing knowledgeable summaries की वजह से GIGL app में ज़ादा टाइम इन्वेस्ट करेंगे जो हम और जगह waste करते है ..और साथ में हमारे वो friends या family members जिन्हे self development बुक्स पसंद नहीं है ...वो जब इन stories को सुन रहे होंगे तो वो भी दूसरी amazing book summaries को सुन पाएंगे और अपनी लाईफ को positive direction में ले जाएंगे , या फिर इन्ही stories में अमेजिंग कॉन्सेप्ट्स समझ पायेगें..ताकि उनका ध्यान life की नेगेटिव चीज़ो में न जाए .
इसके इलावा हमने योंग्सटर्स के लिए Sherlock holmes series भी स्टार्ट की जिस से .. obviously हम एंटरटेन तो होंगे ही लेकिन अगर हम sherlock holmes के arguments सुने तो वो हमें "Science of observation, deduction और logical reasoning " की क्वालिटीज़ भी हम में पैदा करेगा ..
तो हम सब होप करते है की आप इस सेक्शन को भी उतना ही प्यार देंगे जितना की बाकी सेक्शंस को दिया है . . . जहा पर हम education को Entertainment के साथ ले के आना चाहते है ताकि learnings को कोई बोरिंग न समझे .
बाकी आप अपने genuine reviews और comments हमसे शेयर कीजिये .. या कोई ऐसी story का नाम बताइये जिस से आप कभी बहुत Inspire हुए थे ..ताकि उसे हम cover करे ताकि बाकी GIGLers भी अपनी लाइफ में inspire हो कुछ बड़ा करने के लिए .