Why Should You Read This Summary?
टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के डार्क साइड के बारे में आप कितना जानते हैं? जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं, क्रिमिनल्स भी क्राइम करने के नए और complicated तरीके ढूँढ रहे हैं। ये समरी, टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के उन पोटेंशियल ख़तरों के बारे में बताती है जिन्हें अभी तक चेक नहीं किया गया है। आप ये भी सीखेंगे कि एक सेफ डिजिटल वर्ल्ड बनाने के लिए हम कैसे इन चैलेंजेज़ को सॉल्व कर सकते हैं। अगर आप हैकर्स या साइबरक्राइम को लेकर परेशान हैं, तो ये समरी आपके लिए है।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* सॉफ्टवेयर इंजिनियर्स को
* गवर्नमेंट ऑफिशिय्ल्स को
* जो टेक्नोलॉजी को रेगुलरली यूज़ करते हैं
ऑथर के बारे में
मार्क गुडमैन, एक साइबरसिक्यूरिटी एक्सपर्ट और पब्लिक स्पीकर हैं। उन्होंने इंटरपोल, NATO और UN counterterrorism Task force के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। गुडमैन ‘फ्यूचर क्राइम्स इंस्टिट्यूट’ के फाउंडर भी हैं, जो नई टेक्नोलॉजी की सिक्यूरिटी को स्टडी करती है। अभी, वो लोगों में साइबर सिक्यूरिटी के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।