Why Should You Read This Summary?
क्या आप इनकम- एक्स्पेंसेस और assets-liabilities के बीच का फ़र्क जानते है? क्या आपको पता है कि क्यों साल 2008 में रियल एस्टेट का मार्केट क्रेश हुआ था? अगर हम कहें कि ऐसा एक सिस्टम क्रिएट किया गया है जिससे कि अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब, तो क्या आप यकीन करेंगे? ऐसे ही नहीं दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी गरीब है. इसके पीछे भी बड़ा कारण है और वो कारण आप इस बुक में डिस्कवर करेंगे. इस बुक के ऑथर जाने-माने राईटर रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है कि कैसे फ़ेक मनी, फ़ेक टीचर्स और फ़ेक एसेट्स मिलकर हमारा जीना मुश्किल कर रहे हैं. क्या पता अगले फाईनेंशियल क्रेश की गाज़ आप पर भी गिर जाए. आप और आपकी फेमिली किसी मुसीबत में पड़े उससे पहले आपको ये समरी पढ़कर सावधान हो जाना चाहिए.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* Employee
* पेरेंट्स
* वो लोग जो जल्द ही रिटायर होने वाले हैं
ऑथर के बारे में
रॉबर्ट कियोसाकी एक एंटरप्रेन्योर, इंवेस्टर और बेस्ट सेलिंग बुक सीरीज़ ‘रिच डैड पूअर डैड’ के ऑथर हैं. उनकी बुक्स की अब तक दुनिया भर में 40 मिलियन से भी ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं. कियोसाकी ‘रिच डैड’ कंपनी के फाउंडर भी हैं जो अपनी बुक्स, सेमिनार और वीडियो के ज़रिए लोगों को बिजनेस और फाईनेंस के बारे में एजुकेट करती है. रॉबर्ट फ़ीनिक्स, एरिज़ोना में अपनी वाइफ के साथ रहते हैं.