Why Should You Read This Summary?
क्या किसी के दो डैड हो सकते है ? लेकिन इस बुक के राइटर के थे. उनके रिच डैड उन्हें पैसे की इम्पोर्टेंस सिखाते है और पूअर डैड वैल्यूज़ की. तो राइटर को अपने दोनों डैड के एक्सपिरियेंश से काफी कुछ सीखने को मिला जो वो अपने रीडर्स के साथ शेयर करते है,
1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे?
• अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है.
• आप कितना कमाते है इससे ज्यादा मायने रखता है कि आपके पास कितना है.
• अपने काम से काम रखना सीखिए.
• टैक्स किस तरह काम करते है.
• अमीर लोग पैसा इन्वेंट करते है.
• सीखने के लिए काम करिए, पैसे के लिए नहीं.
• सीखिए किस तरह लाइफ की हर्डल्स को दूर किया जाए.
• शुरुवात कीजिए.
2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
बेशक ये बुक हर किसी के काम आ सकती है, हर वो इंसान जो अमीर बनना चाहता है वो इस बुक से सीख सकता है कि पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है. अमीर बनना भी एक आर्ट है और इस आर्ट को सीखने के लिए इस बुक के की-आईडियाज आपकी काफी हेल्प करेंगे.
3. इस बुक के ऑथर कौन है ?
रोबर्ट टोरू कियोसाकी एक अमेरिकन बिजनेसमेन और ऑथर है, उनका जन्म 8, अप्रेल, 1947 को हुआ था. कियोसाकी रिच ग्लोबल एलएल सी और रिच डैड कंपनी के फाउंडर है जो बुक्स और वीडियोज के थ्रू लोगो को पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस एजुकेशन प्रोवाइड कराती है. कंपनी का मेन रेवेन्यू सोर्स रिच डैड की फ्रेंचाइजी सेमिनार्स है जोकि इंडीपेंडेंट लोग कियोसाकी का ब्रांड नेम यूज़ करके कंपनी को फ़ीस के तौर पर देते है. कियोसाकी ने अब तक 26 से भी ज्यादा मोटीवेशनल सेल्फ हेल्प बुक्स लिखी है जिनमे से रिच डैड पूअर डैड मोस्ट पोपुलर मानी जाती है.