Why Should You Read This Summary?
आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि आपकी लाइफ में कुछ मिसिंग है, है ना? आपको किसी चीज़ की तलाश है लेकिन वो क्या है आपको समझ नहीं आ रहा है। आप हमेशा थके हुए और बेचैन रहते हैं। ये आपकी बॉडी का बताने का तरीका है कि आपको लाइफ में एंचैन्टमेंट यानी जादू की ज़रुरत है। नहीं, जादू सिर्फ़ परियों की कहानियों में ही नहीं होता है, ये असली ज़िंदगी में भी हो सकता है। एक बार जब आप इसे एक्सपीरियंस कर लेंगे तो आपकी लाइफ फिर पहले जैसी नहीं रह जाएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग थका हुआ फ़ील करते हैं
* जो लोग अपने डेली रूटीन में खोया हुआ फील करते हैं
* यंग एडल्ट्स
ऑथर के बारे में
कैथरीन मे एक राईटर और पॉडकास्ट होस्ट हैं। उन्होंने “न्यू यॉर्क टाइम्स” और “द ऑब्जर्वर” जैसे फ़ेमस पब्लिकेशन के लिए कई आर्टिकल लिखे हैं। उनके पॉडकास्ट का नाम है “हाऊ वी लिव नाऊ”। उन्होंने “The Electricity of Every Living Thing” और “Wintering: The Power of Rest and Retreat in Difficult Times” भी लिखी है.