एलोन मस्क छेह कंपनीज़ चलाते हैं: स्पेस एक्स, टेस्ला, एक्स.कॉम, न्यूरालिंक, XAI और बोरिंग कंपनी। उनके 11 बच्चे हैं जो तीन अलग-अलग माओं से पैदा हुए हैं। इस बुक में आप उनके और उनकी असल ज़िंदगी के बारे में पढ़ेंगे। ये बायोग्राफ़ी अवॉर्ड-विनिंग ऑथर वाल्टर आईजैकसन ने लिखी है। इसमें आप एलन की अनोखी पर्सनेलिटी, उनकी इंक्रेडिबल स्किल्स और उनके मज़बूत इरादों के बारे में पढ़ेंगे। और जानेंगे कि कुछ भी इमपॉसिबल नही होता है।
ऑथर के बारे में (About the Author)
वाल्टर आईजैकसन CNN के पहले सीईओ और टाइम मैगजीन के एडिटर हैं। फिलहाल वो तुलाने यूनिवर्सिटी में एक प्रोफ़ेसर हैं और पेरेला वेंबर्ग पार्टनर्स में फ़ाईनेंशियल एड्वाईज़र हैं। आईजैकसन ने स्टीव जॉब्स, अल्बर्ट आइन्सटाइन, लियोनार्डो डा विंन्सी के अलावा और भी कईं महान लोगों की ऑटोबायोग्राफ़ी लिखी है।