Why Should You Read This Summary?
स्पेस एक्स और टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क का नाम भला किसने नहीं सुना होगा. उनकी एक्स्ट्राओर्डीनेरी पर्सनेलिटी ने करोडो लोगो को इंस्पायर किया है और आज भी कर रहे है. उनकी बायोग्राफिकल बुक है एलन जो हमे उनकी लार्जेर देन लाइफ पर्सनेलिटी की झलक दिखाती है. इस बुक के थ्रू हमे उनकी लाइफ के स्ट्रगल, अचीवमेंट्स और गोल्स के बारे में जानने का मौका मिलता है. ये बुक काफी इंस्पिरेशनल है खासकर उन लोगो के लिए जो कभी हार नहीं मानते.
1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे?
एक जीनियस बच्चा जिसका बचपन बड़े स्ट्रगल में गुज़रा, जो बचपन से ही राकेट बनाने का सपना देखता था और इसी सपने को पूरा करने के वो साऊथ अफ्रीका से यूनाइटेड स्टेट्स आया. एलन मस्क वो जीनियस था जो ना सिर्फ टेक्नोलोजिकल इनोवेशसं का एक्सपर्ट था बल्कि उसे इस दुनिया को बचाने की भी उतनी ही परवाह थी इसीलिए तो उसके माइंड में इलेक्टिकल कार और स्पेसशिप बनाने का आईडिया आया. एलन मस्क की ये बुक उनके चाहने वालो के लिए एक गिफ्ट की तरह है जिसके थ्रू उन्हें इस महान इनोवेटर की लाइफ के कई अनजाने पहलुओ को जानने का मौका मिलेगा.
2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
हर वो इंसान जो एलन मस्क की मैजिकल और इंस्पायरिंग स्टोरी जानने में इंट्रेस्टेड है, स्पेशली एंटप्रेन्योर्स इस बुक से काफी कुछ लर्न कर सकते है, एलन मस्क ने कभी गिव अप नहीं किया और हर ग्रेट एंटप्रेन्योर में यही क्वालिटी होती है.
3. इस बुक के ऑथर कौन है?
राइटर एश्ली वांस ने एलन मस्क की बायोग्राफी’ एलन मस्क, टेस्ला, स्पेस एक्स एंड क्वेस्ट फॉर अ फेंटास्टिक फ्यूचर” लिखी है. एश्ली वांस एक अमेरिकन बिजनेस कोलमनिस्ट और ऑथर है जिन्होंने कई सारी बुक्स लिखी है लेकिन एलन मस्क पर लिखी उनकी बायोग्राफी सबसे ज्यादा पोपुलर बुक्स में से एक है. 2015 में उन्होंने ब्लूम बर्ग के लिए एक वीडियो सीरीज हेल्लो वर्ल्ड राईट और होस्ट करनी शुरू की थी.