रॉनी स्क्रूवाला का नाम कौन नहीं जानता है. वो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. इस समरी में उन्होंने एक सक्सेसफुल एंटप्रेन्योर होने के नाते अपनी लाइफ के कुछ एक्सपीरियंस और वैल्यूएबल लेसन शेयर किए हैं. हर चैप्टर में उनकी बिजनेस जर्नी का एक स्टेज़ डिस्कस किया गया है. इसमें उन्होंने जो कहानियाँ शेयर की हैं वो बिजनेस स्टार्ट करने, उसे ग्रो करने, उसे इनोवेटिव बनाने, स्केल अप करने और दूसरे प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ने के पैटर्न को फॉलो करती है. रॉनी इस समरी में आपको इतनी सारी बातें बताते हैं जिससे आपको अपने बिजनेस में हेल्प मिलेगी फिर चाहे आप किसी भी इंडस्ट्री में क्यों ना हों.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* एंटप्रेन्योर
* स्टार्ट-अप के फाउंडर
* एम्प्लोईज़/ प्रोफेशनल्स
* जो लोग अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रॉनी स्क्रूवाला एक एंटप्रेन्योर हैं. उन्होंने यूटीवी की फाउंडेशन रखी थी और उसमें कई पॉपुलर मूवीज़ और टीवी शो प्रोड्यूस किए गए. साल 2012 में यूटीवी को डिज़्नी ने खरीदा था. रॉनी यू स्पोर्ट्स और अपग्रेड के को-फाउंडर भी हैं जो एक ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी है. वो अपनी इक्विटी फर्म यूनिलेज़र के ज़रिए स्टार्ट-अप कंपनीज़ में इन्वेस्ट करते हैं और स्वदेश फाउंडेशन के ज़रिए लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकलने में हेल्प करते हैं. 2014 में रॉनी ने अपनी फिल्म प्रोड्क्शन कंपनी आरएसवीपी के ज़रिए दोबारा एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है.