क्या स्कूल में आपकी परफॉरमेंस अच्छी है या आप हमेशा बोर हो जाते हैं और आपको आलस आता है? अगर ऐसा है तो आप अकेले नहीं हैं जिनके साथ ये सब होता है। कईं बच्चे और टीनएज़र्स को स्कूल जाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। प्रॉबल्म स्टूडेंट्स में नहीं है बल्कि एजुकेशन सिस्टम में है। इस समरी में आप उन स्कूल्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने पढ़ाने का तरीका बदला है। आप देखेंगे कि करंट सिस्टम अब उतना इफेक्टिव नहीं रहा है। इसलिए बच्चों और टीनएज़र्स को उन फील्ड्स में प्रैक्टिस करने और आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए जिनमें उन्हें इंटरेस्ट है क्योंकि हमारा फ़्यूचर उनके हाथ में है।
ऑथर के बारे में
सर केन रॉबिन्सन, एक प्रोफ़ेसर, पब्लिक स्पीकर और एजुकेशन के इंटरनेशनल एड्वाइज़र थे। 2003 में उन्हें उनकी सर्विस के लिए ‘नाईट’ के टाईटल से नवाज़ा गया था। उनकी बाकि बुक्स में “द एलीमेंट और फाइंडिंग यॉर एलीमेंट” शामिल हैं। उनका टेड टॉक “डू स्कूल्स किल क्रिएटिविटी?” को 60 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है।