Why Should You Read This Summary?
ज़्यादातर लीडरशिप की बातें हमेशा बिज़नस से जुड़ी होती हैं. एक स्कूल में लीडर की बातें बहुत कम ही सुनी गई हैं.
क्योंकि बिज़नस करने से कहीं मुश्किल बच्चों को पढ़ाना है, इसलिए सक्सेस पाने के लिए एक स्कूल प्रिंसिपल में बेस्ट स्किल्स होने चाहिए.
एक अच्छा प्रिंसिपल ये जानता है कि स्कूल के काम को कैसे हैंडल किया जाए जिसमें स्कूल की प्रॉब्लम, शिकायतें, ख़राब परफॉर्म करने वाले टीचर, मोटिवेशन आदि शामिल हैं. इस समरी में आप सीखेंगे कि नए स्किल्स को मास्टर कैसे करें ताकि पूरे स्कूल के लिए आप एक इंस्पिरेशन बन सकें.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्कूल के प्रिंसिपल
* असिस्टेंट प्रिंसिपल
* टीचर
* डिपार्टमेंट के हेड
ऑथर के बारे में
चार्ल्स बोनिकी एक इंग्लिश टीचर थे. उन्होंने एक असिस्टेंट प्रिंसिपल और हाई स्कूल प्रिंसिपल के तौर पर भी काम किया था. 2002 में रिटायरमेंट लेने के बाद, बोनिकी एक इंस्ट्रक्टर बने और लीडरशिप और स्ट्रेटेजिक प्लानिंग के बारे में यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम को organize करते थे. उन्होंने लीडरशिप और एजुकेशन पर तीन किताबें भी लिखी हैं.