Why Should You Read This Summary?
मिलेनियम की शुरुआत होने से पहले तक के साल अनसर्टेंटी से भरे हुए थे। लोगों के मन में फ्यूचर में क्या होगा इसे लेकर बहुत उम्मीदें थी और डर भी था। इस समरी में उन इम्पोर्टेन्ट problems के बारे में बताया गया है जिनका सामना हमने उस वक्त किया था। यह साइंस, morality और एनवायरनमेंट को बचाने के ऊपर एक टाइमलेस नज़रिया ऑफर करता है। अगर आप मार्स, बिग बैंग, ग्लोबल warming, अबॉर्शन और एथिक्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह समरी आपको दिलचस्प लगेगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• साइंस लवर्स
• स्पेस लवर्स
• environmentalist
ऑथर के बारे में
कार्ल सेगन एक एस्ट्रोनॉमर और बेस्ट सेलिंग पॉपुलर साइंस ऑथर थे। वह कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर थे। सेगन को सबसे ज़्यादा उनकी 1980 की टीवी सीरीज़ ‘कॉस्मोज़’ के लिए जाना जाता है, जिसे 60 देशों में आधे बिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है। ‘बिलियंस एंड बिलियंस’ उनकी पब्लिश होने वाली आखरी बुक थी।