क्या आप अपनी ज़िंदगी में उथल पुथल चाहते हैं? शायद नहीं। उथल पुथल का मतलब है आगे का कुछ पता ना होना। लेकिन उथल पुथल का मतलब कोई नई चीज़ भी हो सकती है। नई चीज़ का मतलब है कुछ हटकर और कुछ अलग होना। इसी उथल पुथल की वजह से आप अपना बेस्ट version बन सकते हैं। अगर आप इस उथल पुथल और अपने नए version के बारे में और जानना चाहते हैं तो ये समरी आपको सिखाएगी ये सभी चीज़ें कैसे हासिल करें। ‘बियॉन्ड ऑडर’ जॉर्डन पीटरसन की बेस्टसेलर बुक ‘12 रूल्स फ़ॉर लाइफ’ का सीक्वल है।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* जो लोग डिप्रेशन और बेचैनी से जूझ रहे हैं
* जो किसी सदमे या घटना को भुला नहीं पा रहे हैं
* साइकोथेरपिस्ट
ऑथर के बारे में
जॉर्डन पीटरसन एक साइकोलोजिस्ट और Toronto यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। हाल ही में वो ऑनलाइन कंटेंट बनाने लगे हैं। पीटरसन का एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट है जिसमें वो धर्म , साइकोलॉजी और पॉलिटिक्स की बातें करते हैं। उनकी बुक ‘12 रूल्स फ़ॉर लाइफ’ की दुनियाभर में पांच मिलियन कॉपी बिक चुकी हैं।