दोस्तों, एक बार फिर से आपका गिगल एप पर बहुत बहुत स्वागत है। अब हम वाल्मीकि रामायण के जिस चैप्टर को सुनेंगे उसका नाम है अयोध्या-कांड। इस कांड में 119 सर्ग और 4,286 श्लोक हैं जिनमें महर्षि वाल्मीकि ने राम के युवराज बनने से लेकर उनके राज्याभिषेक, माता कैकयी द्वारा क्रोधित होकर राम के लिए चौदह साल का वनवास मांगना तथा राम सीता व लक्ष्मण के वनवास जाने के प्रसंग के बारे में बताया है। आइये प्रभु श्री राम का नाम लेकर अयोध्या कांड को शुरु करते हैं।