Why Should You Read This Summary?
कईं बार किसी रिश्ते को चलाने के लिए प्यार काफ़ी नहीं होता है। क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है? ऐसा क्यों होता है कि कुछ लोग कभी कोई रिश्ता नहीं निभा पाते? क्यों कुछ लोग आपस में मिलकर प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर पाते? इस समरी में, आप अलग-अलग अटैचमेंट स्टाइल और इफेक्टिव कम्यूनिकेशन के बारे में जानेंगे। इसके अलावा, आप एक स्ट्रॉंग, हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप बनाने का तरीका भी सीखेंगे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* उन सिंगल लोगों को जो किसी को डेट कर रहे हैं
* वो कपल्स जो romantic रिलेशनशिप में हैं
* पेरेंट्स को
ऑथर के बारे में
आमिर लेवीन, M.D. एक चाइल्ड, ऐडोलेसन्ट और एडल्ट साइकेट्रिस्ट और न्यूरोसाइंटिस्ट हैं. वो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा sponsor किए गए एक रिसर्च पर काम कर रहे हैं।
रेचल हेलर, M.A., ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनाईजेशनल साइकोलॉज़ी की पढ़ाई की है। उन्हें ह्यूमन बिहेवियर, कल्चर में बहुत इंटरेस्ट है और वो लोगों को उनके रिलेशनशिप और लाइफ को इम्प्रूव करने में मदद करती हैं।