Why Should You Read This Summary?
क्या आपने कभी सोचा है कि एक मछली इस दुनिया को किस नज़र से देखती होगी? जानवर अपने आस-पास की दुनिया को अलग-अलग तरीकों से देखते और समझते हैं। वो उन चीज़ों को डिटेक्ट कर सकते हैं जो इंसानी समझ से परे हैं। ये समरी, कुछ अमेजिंग ऑब्जर्वेशन मेथड जैसे echolocation, इलेक्ट्रिक फील्ड और यूवी लाईट को एक्सप्लोर करती है। ये आपको नैचुरल वर्ल्ड के अजूबों को और गहराई से जानने के लिए इन्सपाइर करेगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• नेचर लवर्स को
• साइंस पसंद करने वालों को
• एनिमल राईट्स activist को
ऑथर के बारे में
ऐड योंग, पुलित्ज़र प्राइज़ विनिंग साइंस जर्नलिस्ट और ऑथर हैं। उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पढ़ाई की है। उनके काम को BBC, The Guardian और The New York Times में फीचर किया गया है। फिलहाल योंग, राईटिंग और पब्लिक स्पीकिंग के ज़रिए साइंस कम्यूनिकेशन पर फोकस कर रहे हैं।