Why Should You Read This Summary?
अगर आपमें लोगों को मनाने की एबिलिटी है तो आप किसी भी मुकाम पर पहुँच सकते हैं। आप जॉब में प्रमोट हो सकते हैं, अपनी ड्रीम गर्ल से शादी कर सकते हैं या फ्री में अपने प्लेन के सीट को अपग्रेड करवा सकते हैं। एक इनफ्लुएंसर बनने के अनगिनत फायदे हैं, लेकिन आपको शुरुआत कहाँ से करनी चाहिए? आपको इस समरी में बताए गए टिप्स और टेक्नीक्स को फॉलो करना होगा। आप जिस स्पीकर, इनफ्लुएंसर या लीडर को सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं, उसके जैसा बनने के लिए इस समरी को पढ़ें।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एम्प्लॉयज
• मैनेजर्स
• जो लोग अपनी पब्लिक स्पीकिंग स्किल को इंप्रूव करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रेने रॉड्रिग्ज़ एक लीडरशिप एडवाइज़र, मैनेजमेंट कंसल्टेंट और कीनोट स्पीकर हैं। उन्हें कई सीईओ, मैनेजर और लीडर्स को ट्रेन करने का 25 साल से भी ज़्यादा का एक्सपीरियंस है। उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट, कोका-कोला और नेस्ले जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं।