Why Should You Read This Summary?
यूनिवर्स की शुरुवात को लेकर कईं ग़लतफ़हमियाँ हैं, लेकिन सबकी शुरुवात एक ही सवाल से होती है कि हमारे यूनिवर्स में सब कुछ nothing यानी शून्य से बना कैसे? इस बुक में, इस प्राचीन सवाल का जवाब देने के लिए साइंटिफिक approach अपनाया गया है। ये समरी आपको एक फिलोसोफ़िकल जर्नी पर ले जाते हुए मॉडर्न साइंस की पावर के बारे में भी बताएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* साइंस पसंद करने वालों को
* टीचर्स और स्टूडेंट्स को
* जिन्हें भी यूनिवर्स और इसकी शुरुआत कैसी हुई, ये जाने में इंटरेस्ट है
ऑथर के बारे में
लॉरेंस क्रॉस एक पॉपुलर साइंस ऑथर, अवॉर्ड विनिंग फिज़िसिस्ट और cosmologist हैं। उन्होंने MIT से फिज़िक्स में Phd की है और वो येल यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर भी थे। क्रॉस ‘origins प्रोजेक्ट’ के फाउंडर भी हैं, जो इस बात को इंवेस्टिगेट करता है कि लाइफ और यूनिवर्स की शुरुवात कैसे हुई। वो बुक्स, ब्लॉग और पॉडकास्ट के जरिए साइंस की एजुकेशन देते हैं।