(Hindi) The Better Angels of Our Nature: Why Violence Has Declined

(Hindi) The Better Angels of Our Nature: Why Violence Has Declined

“अगर आपको ये लगता है कि प्रजेंट टाइम ह्यूमन हिस्ट्री में सबसे वायोलेंट है, तो एक बार फिर सोच लो. क्योंकि इस बुक को पढने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे. ये बुक आपकी आँखे खोल देगी और आपको अब तक हुए वॉरफेयर, मस्सक्रेस, विच हंट, टॉर्चर इंस्ट्रूमेंट्स, गुलामी और उन सभी धार्मिक अत्याचारों के ऊपर सोचने के लिए मजबूर कर देगी जो पुराने जमाने में होती थी. इस बुक से आपको अंदाज़ा लग सकता है कि वर्ल्ड वॉरIII कब होगा और कौन-कौन सी कंट्रीज अपनी न्यूक्लियर पॉवर का यूज़ कर सकती है. ये बुक एक तरह से आपको इंसानियत के फ्यूचर पर एक बिलकुल नया पर्सपेक्टिव देगी. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? 

•    उन्हें जिन्हें लगता है कि इंसानियत मर चुकी है. 
•    उन्हें जो इस दुनिया की परवाह करते है 
•    जो हिस्ट्री की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सीज़ में इंट्रेस्टेड है. 
•    जो लोग निराशावादी है और उम्मीद की रौशनी ढूंढ रहे है 

ऑथर के बारे में (About the Author)

स्टीवन पिंकर एक अवार्ड विनिंग साइकोलोजिस्ट और हार्वर्ड यूनीवरसिटी में प्रोफेसर भी है. 2004 में उन्हें टाइम्स मैगेजीन के 100 मोस्ट इन्फ्लुयेंशल लोगो में शामिल किया गया. पिंकर की बुक्स, उनके लिखे आर्टिकल्स और एसेज की बहुत से एक्सपर्ट्स और क्रिटिक्स ने तारीफ की है. 
 

(Hindi) Laws of Success

(Hindi) Laws of Success

“इस दुनिया में कुछ लोगों का अपने गोल के प्रति फोकस एकदम लेज़र की तरह शार्प होता है. ऐसे लोग ही दुनिया के सबसे सक्सेसफुल लोग होते हैं. ये बुक वो खज़ाना है जो आपको पैसे बचाना, ज़्यादा कॉंफिडेंट बनना, अपना गोल सेट करना और एक महान लीडर बनना सिखाएगी. ये बुक आपको 6 महीने में मिलियनेयर बनाने की ताकत रखती है.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    जिस किसी के पास भी एक कमाल का आईडिया है 
•    जो भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस पाने का सपना देखते हैं 
•    जो अपनी लाइफ को पूरी तरह बदलना चाहते हैं 

 

ऑथर के बारे में 

नेपोलियन हिल जाने माने सेल्फ़-हेल्प ऑथर्स में से एक हैं. वो अपने बेहतरीन काम जैसे “Think and Grow Rich” के लिए जाने जाते हैं, जिसका नाम अब तक की 10 बेस्ट सेलिंग बुक की लिस्ट में शामिल है. उनके ज़्यादातर बुक्स का थीम सक्सेस हासिल करने पर फोकस किया गया है. नेपोलियन हिल का मानना था कि जब आपकी उम्मीदें बहुत ऊँची होती हैं तो आपका जीवन भी बड़ा और शानदार होता है.
 

(Hindi) Don’t Sweat the Small Stuff and It’s All Small Stuff: Simple Ways to Keep the Little Things from Taking Over Your Life

(Hindi) Don’t Sweat the Small Stuff and It’s All Small Stuff: Simple Ways to Keep the Little Things from Taking Over Your Life

“आप रिलैक्स और शांत होने के कई तरीकों के बारे में सीखेंगे. ये आपको ज़्यादा पेशेंट होना, दूसरों के लिए सहानुभूति रखना और ज़्यादा खुश रहना सिखाएगी.ये आपको गुस्से पर कंट्रोल करना और चीज़ों को एक नए नज़रिए से देखना भी सिखाएगी. आप क्रिटिसिज्म को हैंडल करना सीख जाएँगे जो आपके लाइफ को पहले से ज़्यादा अच्छा और ख़ुशहाल बना देगा.

 

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?

इस बुक का पर्पस है मन से नेगेटिविटी निकाल कर लोगों को मोटीवेट करना, जिसकी हम सब को बहुत ज़रुरत है. इसलिए हर इंसान को अपनी लाइफ में इस बुक को एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए. ये बुक उनकी मदद भी करेगा जिनके मन में हमेशा कुछ ना कुछ करने की इच्छा रहती है. ये ख़ासकर आज की यंग जेनरेशन के लिए बहुत काम की बुक है , जिन्हें रुक कर रिलैक्स करने में विश्वास ही नहीं है. 

 

ऑथर के बारे में 

इस बुक को अमेरिकन ऑथर रिचर्ड कार्लसन ने लिखा है. वो एक साइकोथेरपिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर थे. यह बुक रिचर्ड की बेस्ट सेल्लिंग बुक थी जो 135 देशों में 26 से ज़्यादा लैंग्वेज में पब्लिश की गई थी. 2006 में पल्मनरी डिजीज की वजह से रिचर्ड की मृत्यु हो गई.उस समय वो सिर्फ 45 साल के थे.
 

(Hindi) The Lucifer Effect

(Hindi) The Lucifer Effect

“क्रूरता और बुराई किस वजह से जन्म लेते हैं? वो क्या चीज़ है जो लोगों को बुरे काम करने के लिए उकसाती है? क्या वो सच में बुरे इंसान हैं या इसके पीछे कोई अलग ताकत छुपी हुई है? इस बुक में आप जानेंगे कि क्यों अच्छे लोग भी बुराई के रास्ते चले जाते हैं. आप उन कारणों के बारे में जानेंगे जो इस बुराई के पीछे की जड़ है. अगर जिंदगी में कभी आप ऐसे हालातों में फंसे हों तो क्या आप एक क्रिमिनल बन जाएंगे, या एक असहाय शिकार की तरह टूट जाएँगेया फ़िर एक जांबाज़ हीरो की तरह डट कर उसका मुक़ाबला करेंगे? इस सवाल का जवाब आपको इस बुक में मिलेगा.

 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    जो लोग आसानी से किसी पर विश्वास कर के उनके झांसे में आ जाते हैं, जो लोग मासूम और भोले भाले होते हैं, ये बुक उन सभी के लिए किसी डिफेंस मैकेनिज्म से कम नहीं है क्योंकि ये आपको स्कैम आर्टिस्ट, ब्लैकमेलर्स और ख़तरनाक लोगों का शिकार होने से बचने के तरीकों के बारे में बताएगी.
•    जिन्हें हिस्ट्री में दर्ज उन भयानक घटनाओं के बारे में जानने में दिलचस्पी है. आप जानेंगे कि जो हुआ वो क्यों हुआ और उसका असली ज़िम्मेदार कौन था.
•    जिसे भी कभी कोई गलत काम करने का ख़याल आया हो ताकि आप इस जाल में फंसने से ख़ुद को बचा सकें.

 

ऑथर के बारे में 

डॉ. फ़िलिप ज़िम्बार्ड़ो एक प्रोफेसर और साइकोलोजिस्ट हैं. इस फील्ड में 40 सालों के लंबे एक्सपीरियंस ने उन्हें एक्सपर्ट बना दिया है. वो फेमस StanfordPrison Experiment  के लीड researcher हैं. वो Heroic Imagination Project के फाउंडर और प्रेसिडेंट भी हैं. ये एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है जो एजुकेशन और रिसर्च के माध्यम से आम लोगों में दिलेरी और हिम्मत जैसी qualities को बढ़ावा देना का काम करते हैं.

(Hindi) Learning How to Fly: Life Lessons For The Youth

(Hindi) Learning How to Fly: Life Lessons For The Youth

“इस बुक में आप यूथ पॉवर के बारे में पढेंगे. आप पढेंगे कि इस दुनिया पर आप अपनी एबिलिटी, एम्बिशन और सच्चाई के दम पर जीत हासिल कर सकते हो. आप इसमें सीखेंगे कि एक ससेक्सफुल इंसान बनने के लिए आपके अंदर कौन सी स्पेशल क्वालिटीज होनी चाहिए. और सक्सेसफुल लोग हार या जीत के बावजूद आगे बढ़ते रहते है. ये बुक हमे सिखाती है कि जब हम सोसाईटी की भलाई के बारे में सोचते है तो हम खुद ब खुद सफलता की उंचाईयों को छूने लगते है, क्योंकि जो अपने साथ-साथ दूसरो के बारे में भी सोचता है वही एक ग्रेट लीडर और अच्छा इन्सान बन पाता है. इसलिए कभी भी छोटे या नैरो माइंडेड गोल सेट मत रखो बल्कि बड़ा सोचो और ज्यादा से ज्यादा लोगो की हेल्प करने की कोशिस करो. सक्सेस खुद आपके पीछे आएगी. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? 

•    यूथ को ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए जिससे उन्हें अपने और देश के लिए कुछ करने की इंस्पिरेशन मिल सके. 
•    टीचर्स को ये बुक पढनी चाहिए ताकि वो अपने स्टूडेंट्स को राईट में गाइड कर सके और उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए इंस्पायर कर सके. 
•    हर वो इन्सान जो डॉक्टर अब्दुल कलाम से सीखना चाहता है, ये बुक उनकी बेस्ट स्पीचेस का एक कलेक्शन है. 

ऑथर के बारे में 

डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक इण्डिया के प्रेजिडेंट रहे थे. उन्हें प्यार से लोग ”पीपल’स प्रेजिडेंट” भी बोलते थे. इससे पहले उन्होंने एक एरोस्पेस साइंटिस्ट के तौर पे 40 साल देश की सेवा की. उन्होंने इन्डियन मिसाइल्स और न्यूक्लियर वीपन्स डेवलप किये थे इसलिए उन्हें “मिसाइल मेन ऑफ़ इंडिया” भी कहा जाता है. डॉक्टर कलाम को भारत रत्न का अवार्ड भी मिल चूका है, जोकि हमारे देश का सबसे बड़ा सिविलियन ऑनर है . 
 

(Hindi) Feeling Good : The New Mood Therapy

(Hindi) Feeling Good : The New Mood Therapy

“क्या आप डिप्रेस्ड महसूस करते हैं? क्या आपको लगता है कि आप जिंदगी में कुछ नहीं कर सकतेऔर ऐसे बेमतलब जीने का क्या फ़ायदा ? अगर हाँ, तो घबराइए मत, डॉ. डेविड बर्न्स ने ये किताब आपकी ही मदद करने के लिए लिखी है. इसके लिए आपको दवाइयों या हॉस्पिटल में एडमिट होने की ज़रुरत बिलकुल नहीं है. आप Cognitive Therapy नाम के एककमाल की technique के ज़रिये ख़ुद अपने मेंटल कंडीशन को ठीक कर सकते हैं. डिप्रेशन से उभरना काफ़ी आसान है बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए. बहुत से लोगों ने इसे आज़मा कर ख़ुद को एक नई जिंदगी दी है, आप भी ऐसा कर सकते हैं.
 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
जो भी हारा हुआ और निराश महसूस करते हैं, जो पेशेंट्स डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और एक असरदार इलाज की तलाश में हैं, जो थेरपिस्ट अपने पेशेंट्स की मदद करना चाहते हैं उनके लिए Cognitive Therapy बहुत काम की है.

ऑथर के बारे में
डेविड बर्न्स Stanford University के प्रोफेसर और साइकेट्रिस्ट हैं. उन्हीं की बदौलात Cognitive Therapy काफ़ी पोपुलर हुआ और उन्होंने Burns Depression Checklist भी बनाई.डॉ. बर्न्स के लेक्चर और स्टडी ने दुनिया भर में अनगिनत पेशेंट्स और थेरपिस्ट्स की मदद की है.डॉ. डेविड को उनकेबेहतरीनकाम के लिए कई अवार्ड से नवाज़ा गया है.
 

(Hindi) Corporate Chanakya On Management.

(Hindi) Corporate Chanakya On Management.

“चाणक्य ऐसे महारथी थे जो जीवन के हर पहलू के रहस्य को भली भाँती समझते थे. फ़िर चाहे वो समाज हो, घर या ऑफिस. अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे अपना ड्रीम जॉब हासिल करें, कैसे एक अच्छे मैनेजर बनें या कैसे प्रमोशन हासिल करें तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए.आप इसमें ऐसी कई बातों के बारे में जानेंगे जो इतने प्रैक्टिकल हैं कि आज के इस मॉडर्न युग में भी इसे आसानी सेअप्लाई कर सकते हैं. अगर आप चाणक्य के अनमोल ज्ञान को फॉलो करेंगे तो आपके लाइफ के हर पहलू में एक बड़ा और पॉजिटिव बदलाव आएगा.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    हर एम्प्लोई को ताकि वो हाई परफॉरमेंस का aim बना सकें
•    हर बॉस और मैनेजर को ताकि वो लॉयल और भरोसेमंद लोगों की टीम बना सकें.
•    वो लोग जो एक ऊँची पोजीशन या प्रमोशन पाना चाहता है.

ऑथर के बारे में 
राधाकृष्णन पिल्लई एक मैनेजमेंट ट्रेनर और स्पीकर हैं. वेमुंबई यूनिवर्सिटी में “चाणक्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक लीडरशिप” के फाउंडर और करंट डायरेक्टर भी हैं. पिल्लई को प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर में अलग-अलग आर्गेनाईजेशन में एक मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में काम करने का 20 से ज़्यादा सालों का एक्सपीरियंस है.
 

(Hindi) Girl, Stop Apologizing

(Hindi) Girl, Stop Apologizing

“हर औरत जो एक सपना देखती है, चाहे वो सपना मल्टीमिलेनियर बनने का हो या बस एक छोटा सा गार्डन उगाने का. लेकिन ऐसा क्या है जो औरतो को अपने सपने पूरा करने से रोकता है? इस समरी से आप कई ऐसे वैल्यूएबल स्किल्स और बिहेवियर्स सीखेंगे जो आपके गोल्स अचीव करने में आपके बहुत काम आयेंगे. सबसे इम्पोर्टेंट चीज़ जो हम इस समरी से सीखते है वो ये कि सपने देखना कोई गुनाह नहीं है. अगर आपका भी कोई सपना है तो आपको शरमिंदा होने की ज़रूरत नहीं है. दूसरो की हर बात में हाँ मिलाना और लोगो को खुश रखना, हमारी लाइफ का गोल नहीं है. और ये बात हम जितनी जल्दी समझ जाए उतना ही अच्छा होगा. 

 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? 

•    हर लडकी और हर औरत को जो अपनी लाइफ दूसरो की उम्मीद पर नहीं बल्कि अपनी शर्तो पर जीना चाहती है.
•    उन माओं को जो अपने भूले बिसरे ड्रीम्स पूरा करने की ख्वाहिश रखती है. 
•    हर उस औरत को जो इस डबल स्टैंडर्ड समाज रहते हुए ना सिर्फ सपने देखने की हिम्मत रखती है बल्कि उन्हें पूरा भी करना चाहती है. 

 

ऑथर के बारे में 

राचेल होलिस (Rachel Hollis) एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर ऑथर है. इसके साथ ही वो एक सक्सेसफुल लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर भी है और वर्ल्ड के सबसे ज्यादा पसंदीदा मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक है. राचेल एक सोशल मिडिया टाईकून है जिनके कई मिलियंस फोलोवर्स है. एक टॉप बिजनेस पोडकास्टर्स होने के साथ-साथ वो 4 बच्चो की प्राउड मदर भी है. 
 

(Hindi) Made In America

(Hindi) Made In America

“एक्स्ट्राआर्डिनरीसक्सेस पाना हर इंसान की दिली तमन्ना होती है. यह बुक आपको Walmat के फाउंडर सैम वॉल्टन की दुनिया में ले जाएगी जहाँ आप जानेंगे कि वो कैसे ज़मीन से उठकर आसमान के शिखर पर पहुँचे.इस कहानी से आप उन प्रिंसिपल्स के बारे में जानेंगे जो एक बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाती है. आप उन गलतियों के बारे में भी जानेंगे जो हम अक्सर बिज़नेस में करते हैं औरये भी जानेंगे किउनसे कैसे बचना चाहिए.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
जो लोग एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या शुरू कर रहे हैं, हरमैनेजर जो रिस्क लेने के लिए बिलकुल तैयार है औरवो सब जिसके पास भी एक कमाल का आईडिया है और जो एक्स्ट्राआर्डिनरी रिजल्ट्स हासिल करना चाहते हैं.

ऑथर के बारे में
सैम वॉल्टन Walmart स्टोर के फाउंडर और चेयरमैन हैं. कुछ समय रिटेल बिज़नेस में किस्मत आजमाने के बाद उन्होंने Walmart के नाम से फेमस डिस्काउंट स्टोर्स की chain सेदुनिया को मुट्ठी में कर लिया था.वो अपनी आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकिंग के लिए जाने जाते थे क्योंकि जब दूसरे स्टोर ओनर्स बड़े शहरों की ओर फोकस कर रहे थे तब उन्होंने छोटे शहरों में अपनी हटके सोच से कदम जमाए. 1992 में उनकी मृत्यु हुई और वो पीछे एक ऐसा एम्पायर छोड़ गए जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.
 

(Hindi) Eating Animals

(Hindi) Eating Animals

“क्या आपके मन में सवाल नहीं आता कि दुनिया में फ़ैल रहे वायरस और महामारी आख़िर कहाँ से जन्म लेते हैं, कहाँ से आते हैं?तो ये बुक आपके सवालों का जवाब देगी. ईटिंग एनिमल्स में, आप फैक्ट्री फार्म्स और बूचडखानों में चल रहे घिनौनी हरकतोंकेरहस्यों से रूबरू होंगे. आप हमारे एनवायरनमेंट, हमारे हेल्थ, मोरल वैल्यूज और फ्यूचर पर मीट इंडस्ट्रीके नेगेटिव प्रभावों के बारे में जानेंगे. 2017 में, इस बुक पर एक फ़िल्म भी बनाई गई थी.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    हर माता पिता को ताकि वो अपने परिवार के लिए एक बेहतर और healthy खाने का चुनाव कर सकें.
•    जो लोग मीट खाना पसंद करते हैं ख़ासकर फ़ास्ट फ़ूड, प्रोसेस्ड मीट और ग्रोसरी के फ्रोज़ेन मीट.
•    हर समझदार और सेंसिबल इंसान को जो यह मानते हैं कि हमें जानवरों के जीवन का सम्मान करना चाहिए 

ऑथर के बारे में 
जोनथन सफ़रान फ़ॉयरएक नॉवेलिस्ट और कॉलेज इंस्ट्रक्टर हैं. उन्होंनेचार नॉवेल और दो नॉन-फिक्शन किताबें लिखी हैं. वो NYU में क्रिएटिव राइटिंग सिखाते हैं. जोनथन Farm Forward के बोर्ड मेंबर भी हैं जो एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है जिसका मकसद है लंबे समय तक चलने वाले एग्रीकल्चर, healthy फ़ूड चॉइस और एनिमल राइट्स को बढ़ावा देना.
 

The Lean Start-up (English)

The Lean Start-up (English)

“Why you should read this book

 

You don't need a huge budget and several months of planning in order to develop a product. Lean Start up says you could just go out there, begin selling and receive feedback. In that way, you will know what works and what doesn’t. In this book, you will learn a simple but practical way to make your business grow. If you're an entrepreneur or aspiring entrepreneur, you must read it to believe it.

 

Who Should Read this

 

For business students; for product developers; for aspiring entrepereneus; for business owners who want to create a new product or expand

 

About the Author

 

Eric Ries is an author and entrepreneur. Two start-up companies he worked for closed down. Then he became CTO of social network IMVU. The Lean Start-Up became widely acclaimed in the business world. In 2015, Eric Ries established a new stock exchange called LTSE or Long Term Stock Exchange where he is CEO.