“अगर कोई आपसे आग पर चलने के लिए कहे तो क्या आप सच में ऐसा करेंगे? टोनी रॉबिंस के सेमिनार में कई एक्टिविटीज में से एक एक्टिविटी है फायर वॉक. चार दिनों के इस सेमीनार का नाम “Mind Revolution” है. इस एक्टिविटी का मकसद है अपने डर को पॉवर में बदलना.सेमीनार में हिस्सा लेने वाले लोग 10 फीट लंबे जलते हुए कोयलों पर नंगे पैर चलते हैं.टोनी का मानना है कि डर सिर्फ़ हमारे मन में होता है.
इसलिए टोनी अपने सेमीनार में डर पर काबू पाना, एक्शन लेना और मन में ये विश्वास जगाना सिखाते हैं कि कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है. उनका मूल मंत्र यही है – “Nothing is Impossible”. अगर आप जलते हुए कोयलों पर चल सकते हैं तो बेशक आप जिंदगी के रास्ते में आने वाली किसी भी प्रॉब्लम का सामना कर उसे हरा भी सकते हैं.
टोनी ख़ुद भी एक दुखी और unproductive इंसान हुआ करते थे. वो अकेले रहते थे. ना उनके पास मनपसंद जॉब थी और ना मीनिंगफुल रिश्ते. यहाँ तक कि उनका वज़न भी 30 pound ज़्यादा था.लेकिन सिर्फ़ तीन सालों में टोनी ने ख़ुद को पूरी तरह से बदल दिया. वो बेचारे जैसी सिचुएशन से एक सक्सेसफुल और खुशहाल नौजवान बन गए थे.एक बेस्ट सेलिंग ऑथर बनने के साथ साथ वो सबसे चहेते मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक बन गए.
ख़ुद को बदलने के बाद टोनी ने कई लोगों की मदद की है चाहे वो पॉलिटिशियन हों, बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हों, एथलिट हों या आम लोग हों जो किसी ना किसी फ़ोबिया या डिसेबिलिटी के शिकार थे. सिर्फ़ 25 साल की उम्र में ही टोनी ने बहुत सक्सेस, दौलत और शोहरत हासिल कर ली थी. आपको जान कर हैरानी होगी कि उनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं थी, उन्होंने सिर्फ़ हाई स्कूल तक अपनी पढ़ाई कम्पलीट की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उससे कई गुना ज़्यादा अचीव कर लिया था.पत्नी के रूप में उन्हें लाइफ ने एक बहुत अच्छा हमसफ़र दिया और वो अपने करियर में कई ऐसे लोगों से मिले जिन्होंने उन्हें बहुत इंस्पायर किया.
इस बुक में टोनी ने बताया है कि आखिर उन्होंने ये सब किया कैसे.तो आप उन प्रिंसिपल्स को सीखेंगे जो उन्होंने अपने लाइफ में अप्लाई किए. आप उन अनमोल लेसंस को सीखेंगे जो वो अपने हर सेमिनार में सिखाते हैं. आप कितना अचीव कर सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है और सच पूछो तो इसके लिए आपको कहीं और देखने की ज़रुरत नहीं है, इस अनलिमिटेड पॉवर का सोर्स पहले से ही आपके अंदर मौजूद है.
“