(hindi) Make your bed: Little things that can change your life And Maybe the world

(hindi) Make your bed: Little things that can change your life And Maybe the world

“क्या आप ग्रोथ और प्रॉफिट के लिए अनलिमिटेड opportunity चाहते हैं? क्या आप अपने बिज़नेस कोऔर ऊँचे और एकनए लेवल पर ले जाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो ब्लू ओशन स्ट्रेटेजी इसका ज़बरदस्त उपाय है. इस बुक में आप सीखेंगे कि कैसे अपने लिए एक नया मार्केट स्पेसबनाकर competitionको बेअसर किया जा सकता है. आप जितने भी सक्सेसफुल कम्पनीज को जानते हैं उनकी सक्सेस का राज़ ब्लू ओशन स्ट्रेटेजी है.

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं 
•    छोटेबिज़नेस ओनर्स
•    मार्केटिंग प्रोफेशनल्स

ऑथर के बारे में 
डब्लू. चैन किम और रेने मोबोर्न दोनों ही बिज़नेस के theorist और प्रोफेसर हैं. वे फ्रांस में INSEAD Blue Ocean Institute के को-डायरेक्टर हैं.INSEAD एक इंटरनेशनल बिज़नेस स्कूल है जिसकी स्थापना 1957 में हुई थी.
 

(hindi) THE MAN WHO KNEW INFINITY

(hindi) THE MAN WHO KNEW INFINITY

“श्रीनिवास रामानुजन मॉडर्न समय के महान mathematicians में से एक हैं.मैथ्स में कई इम्पोर्टेन्ट कांसेप्ट को उनके नाम पर रखा गया था. मद्रास के पोर्ट से कैंब्रिज में ट्रिनिटी कॉलेज तक रास्ता तय कर उन्होंने साबित कर दिया कि भारत एक्स्ट्राऑर्डिनरी, जीनियस और टैलेंटेड लोगों का घर है.ये बुक रामानुजन के अद्भुत जीवन की कहानी बताता है.

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    उन स्टूडेंट्स को जिन्हें मैथ्स में दिलचस्पी है और उन्हें भी जो मैथ्स को नापसंद करते हैं.
•    आज की यंग generation को ताकि वो अपना पैशन फॉलो करने के लिए इंस्पायर हो सकें.
•    हर भारतीय को ताकि वो रामानुजन के टैलेंट को जान सकें और उन्हें याद रख सकें 

ऑथर के बारे में 
रॉबर्ट कैनिगेल एक राइटर, प्रोफेसर और बायोग्राफ़र हैं. उन्होंने7 किताबें और 400 से ज़्यादा आर्टिकल्स लिखे हैं.रॉबर्ट ने NewYork Times, Washington Post और कई अलग अलग पब्लिकेशन के लिए भी लिखा है.उनकी बुक “The Man Who Knew Infinity” पर 2015 में फ़िल्म बनाई गई थी.
 

(hindi) Unlimited Power

(hindi) Unlimited Power

“अगर कोई आपसे आग पर चलने के लिए कहे तो क्या आप सच में ऐसा करेंगे? टोनी रॉबिंस के सेमिनार में कई एक्टिविटीज में से एक एक्टिविटी है फायर वॉक. चार दिनों के इस सेमीनार का नाम “Mind Revolution” है. इस एक्टिविटी का मकसद है अपने डर को पॉवर में बदलना.सेमीनार में हिस्सा लेने वाले लोग 10 फीट लंबे जलते हुए कोयलों पर नंगे पैर चलते हैं.टोनी का मानना है कि डर सिर्फ़ हमारे मन में होता है.

इसलिए टोनी अपने सेमीनार में डर पर काबू पाना, एक्शन लेना और मन में ये विश्वास जगाना सिखाते हैं कि कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है. उनका मूल मंत्र यही है – “Nothing is Impossible”. अगर आप जलते हुए कोयलों पर चल सकते हैं तो बेशक आप जिंदगी के रास्ते में आने वाली किसी भी प्रॉब्लम का सामना कर उसे हरा भी सकते हैं.

टोनी ख़ुद भी एक दुखी और unproductive इंसान हुआ करते थे. वो अकेले रहते थे. ना उनके पास मनपसंद जॉब थी और ना मीनिंगफुल रिश्ते. यहाँ तक कि उनका वज़न भी 30 pound ज़्यादा था.लेकिन सिर्फ़ तीन सालों में टोनी ने ख़ुद को पूरी तरह से बदल दिया. वो  बेचारे जैसी सिचुएशन से एक सक्सेसफुल और खुशहाल नौजवान बन गए थे.एक बेस्ट सेलिंग ऑथर बनने के साथ साथ वो सबसे चहेते मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक बन गए.

ख़ुद को बदलने के बाद टोनी ने कई लोगों की मदद की है चाहे वो पॉलिटिशियन हों, बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हों, एथलिट हों या आम लोग हों जो किसी ना किसी फ़ोबिया या डिसेबिलिटी के शिकार थे. सिर्फ़ 25 साल की उम्र में ही टोनी ने बहुत सक्सेस, दौलत और शोहरत हासिल कर ली थी. आपको जान कर हैरानी होगी कि उनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं थी, उन्होंने सिर्फ़ हाई स्कूल तक अपनी पढ़ाई कम्पलीट की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उससे कई गुना ज़्यादा अचीव कर लिया था.पत्नी के रूप में उन्हें लाइफ ने एक बहुत अच्छा हमसफ़र दिया और वो अपने करियर में कई ऐसे लोगों से मिले जिन्होंने उन्हें बहुत इंस्पायर किया.

इस बुक में टोनी ने बताया है कि आखिर उन्होंने ये सब किया कैसे.तो आप उन प्रिंसिपल्स को सीखेंगे जो उन्होंने अपने लाइफ में अप्लाई किए. आप उन अनमोल लेसंस को सीखेंगे जो वो अपने हर सेमिनार में सिखाते हैं. आप कितना अचीव कर सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है और सच पूछो तो इसके लिए आपको कहीं और देखने की ज़रुरत नहीं है, इस अनलिमिटेड पॉवर का सोर्स पहले से ही आपके अंदर मौजूद है.

(hindi) It Doesn’t Have to Be Crazy at Work

(hindi) It Doesn’t Have to Be Crazy at Work

“ये बुक बिज़नेस के इस कॉमन माइंडसेट को रिजेक्ट करती है कि ऑफिस में ज़्यादा घंटे काम करने का मतलब है ज़्यादा सक्सेसफुल होना. क्या सच में सक्सेस आपके द्वारा काम में लगाए हुए घंटों के बारे में है या इसके बजाय ये काम की क्वालिटी के बारे में है? स्टार्ट अप कंपनी Basecamp के फाउंडर्स ने दुनिया को उन स्ट्रेटेजीज के बारे में बताया है जो वो 20 सालों से यूज़ करते आ रहे हैं.इस बुक में आप सीखेंगे कि एम्प्लोईज़ की हेल्थ, ख़ुशी और पर्सनल लाइफ को सैक्रिफाइस किये बिना भी बिज़नेस की दुनिया में कैसे महारत हासिल की जा सकती है.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    managers और एम्प्लोईज़ 
•    स्टार्ट अप फाउंडर्स 
•    छोटे बिज़नेस ओनर्स

ऑथर के बारे में 
डेविड हेनीमिय रहैन्सन और जेसन फ्राइड प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर कंपनी Basecamp के को-फाउंडर हैं. हैनसन सीटीओ के रूप में काम करते हैं जबकि फ्राइड सीईओ हैं. उन्होंने साथ मिलकर चार किताबें लिखीं हैं, जिसमें उनकी पोपुलर बुक “Rework”भी शामिल है.इसके साथ ही फ्राइड एक कंटेंट राइटर हैं और हैन्सन रेस कार ड्राइवर.

(hindi) Girl, Wash Your Face

(hindi) Girl, Wash Your Face

“क्या आप जानते है कि आपकी पूरी लाइफ झूठ सुनते हुए गुजरी है? ये बुक पढ़िए, ये आपको बताएगी कि इन झूठों से छुटकारा पाकर आप एक नए सिरे से लाइफ स्टार्ट कर सकते है. इस बुक से हम खुश रहने का तरीका सीखेगे, हम सीखेंगे कि खुद को प्यार करना सबसे इम्पोर्टेंट है. और सबसे बड़ी बात कि हमे कभी गिव अप नहीं करना है. ये बुक सभी औरतो को एक मैसेज देती है कि सपने देखना कभी मत छोड़ो और अपने सपनो के बीच किसी को भी मत आने दो. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? Who should read this summary?
उन औरतो को जो इस दुनिया में अपनी एक पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही है, हर उस लडकी को जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करती है, और हर एक उस औरत जो अपने को आज तक दूसरो के नजरिये से देखती आई है लेकिन जिसने अपनी खूबियाँ कभी खुद पहचानी ही नहीं. To every woman who has been struggling to make it in this world, to girls who have big dreams, and to any woman who is judging herself too harshly.

ऑथर के बारे में 
रेचल होलिस एक बेस्ट सेलिंग ऑथर है. वो एक सक्सेसफुल मोटिवेशनल स्पीकर भी है. रेचल एक सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर है जिनके लाखो फोलोवर्स है. इसके साथ ही वो चार बच्चो की मदर है. दुनिया भर की औरतो को अपने ड्रीम्स अचीव करने के लिए मोटिवेट करना और उन्हें स्ट्रोंग फील कराने में हेल्प करना रेचल की लाइफ का मिशन है. 
 

(hindi) The 7 Habits of Highly Effective Teens

(hindi) The 7 Habits of Highly Effective Teens

“•    जहाँ गुड हैबिट्स आपकी लाइफ बना सकती है वही बेड हैबिट्स लाइफ बिगाड़ भी सकती है. लेकिन अच्छी खबर तो ये है कि आप कभी भी अच्छी आदते अपना सकते है. 
•    इस बुक में दी गई हाईली इफेक्टिव टीन्स की हैबिट्स आपके बड़े काम आ सकती है, बेशक आप एडल्ट हो या टीन, इस बुक को पढकर आपका काफी बेनिफिट पहुँचने वाला है. सक्सेस का मतलब सिर्फ पैसे या फेम नहीं है इसका असली मतलब है अपनी लाइफ में एक बेलेंस क्रिएट करना. 
•    वर्क और प्ले: यानी काम और पर्सनल लाइफ में बेलेंस बना के रखो. जो लोग अपना परसेप्शन चेंज करते है उनकी लाइफ भी चेंज हो जाती है. 

 ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? Who should read this summary?

वैसे तो ये बुक सेप्श्ली टीनएजर्स के लिए लिखी गयी है पर ये एडल्ट के भी काफी काम आ सकती है. ये बुक उन सबको पढनी चाहिए जो कि:
•    टीनएजर्स जो टीन लाइफ की प्रोब्लम्स फेस कर रहे है. 
•    वो लोग जिनकी लाइफ में काफी भाग-दौड़ और स्ट्रेस है. 
•    ये बुक पेरेंट्स के भी काफी काम आ सकती है. इस बुक की हेल्प से पेरेंट्स अपने बच्चो को राईट डायरेक्शन में गाईड कर सकते है. 

ऑथर के बारे में (About the author)

शौनकोवे एक बिजनेस एक्ज़ीक्यूटिव, ऑथर और मोटिवेशनल स्पीकर है. वो स्टीफन कोवे के बेटे है जिन्होंने” सेवन हैबिट्स ऑफ़ हाईली इफेक्टिव पीपल” बुक लिखी है. शौनफ्रेंकलिन कोवे एजुकेशन में प्रेजिडेंट भी है जोकि बुक्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स ऑफर करती है. 
 

(hindi) The Millionaire Fastlane: Crack the Code to Wealth and Live Rich for a Lifetime!

(hindi) The Millionaire Fastlane: Crack the Code to Wealth and Live Rich for a Lifetime!

“इस समरी में आप सीखेंगे कि असली दौलत आज़ादी से अपनी पसंद का जीवन जीने में है. आपका परिवार, अच्छी हेल्थ ये हैं असली दौलत. आपको समझ में आएगा कि बुढ़ापे में अमीर बनने का कोई फ़ायदा नहीं है. दौलतको जवानी में एन्जॉय किया जाना चाहिए.कम उम्र में अमीर बनने के लिए फ़ास्टलेन का रास्ता अपनाकर आप जल्दी रिटायर हो सकते हैं और पूरी जिंदगी आराम से जी सकते हैं.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग अपनी 9 टू 5 वाली जॉब से थक गए हैं 
•    जो लोग अपने फाइनेंस को अच्छे से संभालने की कला सीखना चाहते हैं.
•    स्टूडेंट्स और उन जवान लड़के लड़कियों के लिए जो जॉब ढूंढ रहे हैं ताकि वो सीख सकें कि कम उम्र में अमीर कैसे बना जाता है 

ऑथर के बारे में 
एमजे डेमार्को एकबिजनेसमैन, एडवाइजर, इन्वेस्टर और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. वे The Fastlane Forum के फाउंडर हैं, जो 50,000 से ज़्यादा स्टार्टअप बिजनेसमैन के लिए एक ऑनलाइन कम्युनिटी है. एमजे भी हम की तरह 9 टू 5 की जॉब करते थे.फ़िर उन्होंने Limo.com की नींव रखी जिसने उन्हें तीस साल की उम्र के आस पास मिलियनेयर बना दिया. अब वो अपना समय घूमने में, लिखने में और लाइफ एन्जॉय करने में बिताते हैं.कम उम्र में ही वो अमीर होकर रिटायर हो गए और वो यही सीक्रेट आपको सिखाना चाहते हैं.
 

(Hindi) The Four Agreements: A Practical Guide to Personal Freedom

(Hindi) The Four Agreements: A Practical Guide to Personal Freedom

“क्या आप जानते हैं कि आपके सपने असल में आपके नहीं हैं? हम एक ऐसा जीवन जी रहे हैं जिसके रूल्स हमारे पेरेंट्स और सोसाइटी ने बनाएं है. हम यही सोचते हैं कि हम असल में जैसे हैं वैसे ही जी रहे हैं लेकिन हमें एहसास तक नहीं कि हम इस बारे में कितने गलत हैं. ये बुक आपको सपनों की दुनिया से निकालकर सच्चाई के सफ़र पर ले जाएगी.ये आपको एक रियलिटी चेक देगी. ये आपको सिखाएगी कि अपनी रियलिटी को जीने के लिए कैसे अपनी पुरानी आदतों को तोड़ कर नए सपने बनाएं जाएं.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग बदलाव की तलाश में हैं
•    जो लोग सच्ची ख़ुशी ढूंढ रहे हैं
•    जो लोग पूरी तरह आज़ाद होकर जीना चाहते हैं 
•    जो लोग अपनी असली पहचान की तलाश में हैं 

ऑथर के बारे में 
डॉन मिगेल रुइज़ एक मेक्सिकन ऑथर हैं. उन्हें New Thought Movement के एक प्रभावशाली मेंबर के रूप में जाना जाता है. यह मूवमेंट हमारी रियलिटी के क्रिएशन में हमारे माइंड के पॉवर के बारे में बताता है. “The Four Agreements” रुइज़ की सबसे पोपुलर बुक रही है. अब तक इसकी 8 मिलियन कॉपी बिक चुकी है और इसे 45 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है.
 

(Hindi) Purple Cow: Transform Your Business by Being Remarkable

(Hindi) Purple Cow: Transform Your Business by Being Remarkable

“ट्रेडिशनल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अब किसी काम की नहीं रही. लोग advertisement देख देख कर बोर हो गए हैं. तो आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करेंगे? आप कस्टमर्स का ध्यान अपने प्रोडक्ट की ओर कैसे attract कर पाएँगे? तो इसका जवाब है ये बुक. ये हमें फ्रेश, यूनिक और एक्स्ट्राऑर्डिनरी मार्केटिंग के बारे में सिखाएगी.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    जो लोग बिजनेसमैन बनना चाहते हैं 
•    छोटे बिज़नेस ओनर्स के लिए 
•    स्टार्ट अप के फाउंडर्स के लिए 
•    जो लोग मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग डिपार्टमेंट में काम करते हैं 

ऑथर के बारे में 

सेथ गोडिन एक ऑथर, ब्लॉगर, ट्रेनर और बिजनेसमैन हैं.पहले वो बुक पैकेजिंग और डॉट कॉम बिज़नेस में काम किया करते थे. अब तक उन्होंने बिज़नेस पर 19 बुक्स लिखें हैं. सेथ मार्केटिंग वर्कशॉप और ऑनलाइन कोर्स भी प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं, वो अपने ब्लोग्स के ज़रिए लोगों को educate भी करते हैं.
 

(Hindi) The Daily Stoic

(Hindi) The Daily Stoic

“क्या आपको चुपचाप एक जगह बैठना बड़ा मुश्किल लगता है? बिना कुछ किये, एकदम शांत. क्या आपको सोशल मिडिया और अपने स्मार्ट फ़ोन से एक पल भी दूर रहना मुश्किल लगता है? क्या आपने कभी कोई जर्नल लिखने की कोशिश की है, या कोई बुक पढने की? क्या ये सब आपको चेलेंजिंग लगता है? इस बुक में आप उन मोस्ट वैल्यूएबल डिसप्लींस के बारे में पढेगे जिन्हें डेली लाइफ में अप्लाई किया जा सकता है. इस बुक को पढकर आप शायद पहले से ज्यादा शांत और सेल्फ कंट्रोल्ड पर्सन बन सके. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? 
• उनलोगो को जो डिसीजन मेकिंग में वीक है या फिर जिन्हें एंगर मैनेज़मेंट की प्रोब्लम है. 
• उन लोगो को जो लाइफ में स्ट्रेस, एंजाईटी और परेशानियों से छुटकारा चाहते है. 

ऑथर के बारे में (About the author )
रयान होलीडे एक स्पीकर, ऑथर, ब्लोगर और एंटप्रेन्योर है. उन्होंने ओब्स्टेकल इज द वे, इगो इज़ द एनिमी एंड स्टिलनेस इज़ द की” जैसी बेस्ट सेलिंग बुक्स लिखी है. 19 साल की एज में रयान ने राइटर बनने के लिए कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने अब तक फोर्ब्स मैगेजीन, हफिंगटन पोस्ट, द गार्जियन और बाकि कई और पब्लिकेशन के लिए बुक्स लिखी है. 
 

(Hindi) FLOW : The Psychology of Optimal Experience

(Hindi) FLOW : The Psychology of Optimal Experience

“क्या आप अपने काम से बोर होने लगे हैं? क्या आपको लगता है कि लाइफबस हर रोज़ एक ही काम करने का सिलसिला बन कर रह गया है? क्या आपको लगता है कि अब लाइफ में कुछ नहीं बचा जो आपको एक्साइट कर सके, आपमें जोश भर सके? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है.“फ़्लो” एक नेशनल बेस्ट सेलर है जो आपको सिखाएगा कि किसी भी एक्टिविटी को एक satisfactory एक्सपीरियंसमें कैसे बदलना है और अपने लाइफ में ख़ुशी कैसे पैदा करना है. जब आप फ़्लो में होते हैं तब आपका हर दिन पर्पस और मीनिंग से भरा हुआ होता है.

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    हर प्रोफेशन के लोगों को ताकिउन्हें अपने काम में मज़ा आने लगे और वो काम करते हुए भी ख़ुशी महसूस कर सकें.
•    एथलिट, आर्टिस्ट, म्यूजिशियन, सभी तरह के शौक रखने वाले लोगों के लिए ताकि वो अपनी एक्टिविटी को एक फुलफिलिंग एक्सपीरियंस में बदल सकें.

ऑथर के बारे में 
मिहाय चिक्सेंटमिहाय एक हंगेरियन-अमेरिकन साइकोलोजिस्ट हैं. उन्हें फ़्लो के कांसेप्ट के लिए जाना जाता है, जो फोकस और प्रोडक्टिविटी की हाई मेंटल स्टेट के बारे में है. मिहाय को उनके उम्दा और बेहतरीन काम के लिए कई पुरस्कार और रिकग्निशन मिल चुके हैं.
 

(Hindi) The Little Book of Common Sense Investing: The Only Way to Guarantee Your Fair Share of Stock Market Returns

(Hindi) The Little Book of Common Sense Investing: The Only Way to Guarantee Your Fair Share of Stock Market Returns

“ये बुक John Bogle ने लिखी है | इस बुक समरी में हम सीखेंगे की एक इंडेक्स फण्ड क्या होता है | म्यूच्यूअल फंड्स और इंडेक्स फंड्स में से बेटर कौन है | और क्यों हमें इंडेक्स फण्ड को ज़ादा प्रेफर करना चाहिए |

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

हर वो इंसान जो इन्वेस्टिंग सीखना चाहता है |
जो बैंक से ज़ादा इंटरेस्ट लेना चाहता है |

इस बुक के ऑथर कौन है ?

ये बुक के ऑथर John Bogle है | ये पहले इंसान है जिन्होंने इंडेक्स फंड्स की शुरवात की थी | जॉन बोगल वैनगार्ड ग्रुप के फाउंडर और  CEO थे |