(hindi) The Parable of the Pipeline: How Anyone Can Build a Pipeline of Ongoing Residual Income in the New Economy

(hindi) The Parable of the Pipeline: How Anyone Can Build a Pipeline of Ongoing Residual Income in the New Economy

“क्या आपको 9 टू 5 की जॉब स्टेबल लगती है ? क्या महीने की सेलरी आपको पूरी तरह फाईनेंशीयली सिक्योर कर सकती है ? इस बुक में आप दो बेस्ट फ्रेंड्स की स्टोरी पढेंगे जो अमीर बनने का ड्रीम देखते थे. उनमे से एक अपने ड्रीम में सक्सेसफुल रहता है जबकि दूसरा फेल हो जाता है. ये बुक आपको 24/7 पैसे कमाने का तरीका बताएगी और साथ ही कुछ ऐसे मेथड्स भी बताएगी जिससे आपके पास हमेशा पैसे आते रहेंगे. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए 
•    किसी भी फील्ड में काम करने वाले लोगो को 
•    कॉलेज स्टूडेंट्स को
•    उन लोगो को जो अपनी फेमिली के सिंगल अर्निंग मेंबर है 

ऑथर के बारे में 
बुर्के हेजेज एक सक्सेसफुल एंटप्रेन्योर, मार्केटिंग ट्रेनर तो है ही साथ ही एक बेस्ट सेलिंग ऑथर भी है. दरअसल इससे पहले वो एक मिनिमम वेज अर्नर थे लेकिन फिर एक बार उन्हें एक बुक पढने का मौका मिला जिससे उनकी लाइफ ही चेंज हो गयी. और वही से उन्हें एक सेल्समेन बनने की इंस्पिरेशन मिली और उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोल ली. बुर्के अब अपने जैसे लोगो को आगे बढ़ने के लिए मार्केटिंग की ट्रेनिंग ऑफर करते है. 
 

(hindi) The Greatest Salesman In the World

(hindi) The Greatest Salesman In the World

“किसी भी स्किल में मास्टर होगा एक लर्निंग प्रोसेस है. जब आपकी लाइफ स्ट्रोंग प्रिंसिपल्स पर बेस्ड होती है तो आपके देखने, रिएक्ट करने और एक्ट करने के तरीको में भी एक ग्रेटनेस आती है. इस बुक में आप उन दस लेंसस के बारे में सीखोगे जिसकी मदद से एक कैमल बॉय इस दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेट सेल्समेन बना. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? 

•    स्टूडेंट्स और यंग जेनरेशन को 
•    इस बुक के टेन प्रिंसिपल हर फील्ड के लोगो के काम आयेंगे. 

ऑथर के बारे में 

औगस्टीन”ओग” मैंडीनो एक सक्सेसफुल ऑथर है और मोटिवेशनल स्पीकर है. पहले वो एक एल्कोहलिक थे. और एक बार तो उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. लेकिन उसके बाद जब उन्होंने सेल्फ हेल्प बुक्स पढ़नी स्टार्ट की तो उनकी लाइफ ही चेंज हो गयी. मैंडीनो ने कई सारी बुक्स पढ़ी और उसके बाद खुद लिखना शुरू किया. ग्रेटेस्ट सेल्समेन उनकी सबसे फेमस बुक है जो अब इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बन चुकी है. 
 

(hindi) Feel The Fear And Do It Anyway

(hindi) Feel The Fear And Do It Anyway

“आप अपने डर को हैंडल करना सीखेंगे. जो भी आपके डर का कारण बनता है ये बुक उसे दूर करने में आपकी मदद करेगी. आप रियल लोगों की कहानियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने बड़े से बड़े डर को एक्सपीरियंस किया लेकिन वो हिम्मत कर आगे बढ़े और सक्सेसफुल बनकर उभरे. आप अपने डर का सामना करना और अपने लाइफ को बदलने की पॉवर हासिल करना सीखेंगे.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग डर और सेल्फ़-डाउट के कारण एक जगह अटके हुए हैं 
•    स्टूडेंट्स, एडल्ट्स, सभी प्रोफेशन के लोगों के लिए 

ऑथर के बारे में 
सुज़न जेफ़र्स एक साइकोलोजिस्ट और ऑथर हैं. उन्होंने एक पत्नी और माँ की ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए अपनीडॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. “Feel the Fear” उनकी अब तक की सबसे popular बुक रही है.2012 में कैंसर की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी. लेकिनअंत तक वो एक्टिव बनी रहीं, उन्होंने कई किताबें लिखीं और लेक्चर दिए.
 

(hindi) Why We Sleep: Unlocking the Power of Sleep and Dreams

(hindi) Why We Sleep: Unlocking the Power of Sleep and Dreams

“क्या आप रोज़ सुबह उठने के बाद भी टायर्ड फील करते हैं और आपलाख कोशिश के बाद भी इसका कारण नहीं समझ पा रहे हैं ? अगर हाँ तो ये बुक आपके हर सवाल का जवाब है. ये बुक आपको आपके स्लीप साईकल के बारे में, healthy रहने के बारे में बताएगी.ये आपको सिखाएगी कि नींद से जुडी अनगिनतबीमारियों से कैसे बचा जा सकता है जो बहुत खतरनाक और जानलेवा होते हैं.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जोलोग सुबह उठने के बाद फ्रेश और एक्टिव फील करने की जगह  टायर्ड महसूस करते हैं 
•    जोलोग नींद की बीमारी या किसी भी तरह की स्लीप डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं 
•    जोलोग एक healthy और लंबा जीवन जीना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
मैथ्यू वॉकर एक साइंटिस्ट हैं जिन्हें न्यूरोसाइंस और साइकोलॉजी के फील्ड में महारत हासिल है. उनका पहला फोकस हमेशा नींद और ह्यूमन हेल्थ के बीच जो रिश्ता है उस पर रहा है. ये ब्रिटिश साइंटिस्ट एक ऑथर भी हैं जिन्होंने 100 से ज़्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश की है.“Why We Sleep” मैथ्यूकी पहली पब्लिश्ड बुक है जिसे लिखने में उन्हें चार साल लगे.
 

(hindi) THINGS MENTALLY STRONG PEOPLE DON’T DO

(hindi) THINGS MENTALLY STRONG PEOPLE DON’T DO

“क्या आपका अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं है? क्या आपको भी इमोशनल होना कमजोरी की निशानी लगती है? ये बुक हमे सिखाएगी कि एक मेंटली स्ट्रोंग पर्सन बनने के लिए हमे क्या करना चाहिए? ये बुक आपको एक स्ट्रोंग मोटिवेशन देती है और हमे लाइफ के चेलेंजेस फेस करने के लिए मेंटली तैयार करती है. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary? 
•    हर उस इंसान को जिसे दुःख, उदासी, डर, एंजाईटी, गुस्से वगैरह जैसी फीलिंग्स को कंट्रोल करने में प्रोब्लम होती है. 
•    हर उस इंसान को जो एक सुकून भरी लाइफ जीने चाहता है 

ऑथर के बारे में About the Author 
एमी मोरिन एक साइकोथेरेपिस्ट है. वो एक बेस्ट सेलिंग ऑथर होने के साथ ही एक कॉलेज लेक्चरर भी है. एमी वर्कशॉप्स और कोचिंग सर्विसेस प्रोवाइड करती है जिससे लोगो को अपनी फुल पोटेंशियल एक्सप्लोर करने में हेल्प मिलती है. एमी के टेड टॉक शो में मेंटल स्ट्रेंग्थ के बारे में बताया गया है जिसे यूट्यूब में करीब 14 मिलियन व्यूज़ मिल चुके है. 
 

(hindi) Smarter Faster Better: The Secrets of Being Productive in Life and Business

(hindi) Smarter Faster Better: The Secrets of Being Productive in Life and Business

“Frozen फ़िल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट कैसे बनी? ऐसी क्या खासियत है जो टोयोटा को इतनी सक्सेसफुल कंपनी बनाती है? General Electric के एम्प्लाइज की प्रोडक्टिविटी का राज़ क्या है? ये बुक इन सभी सवालों का जवाब देगी. ये बुक आपको क्लियर गोल्स सेट करना,अपने फोकस को बढ़ाना,टीम में क्रिएटिविटी और टीमवर्क को बढ़ावा देना सिखाएगी.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    मैनेजर और एम्प्लोई को 
•    टीम के लीडर और मेंबर्स को 
•    बिजनेसमैन को 

ऑथर के बारे में 

चार्ल्स डुहिग एक बेस्ट सेलिंग ऑथर और अवार्ड विनिंग जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने The New York Times के रिपोर्टर के रूप में दस साल काम किया है.2013 में उन्हेंउनकेबेहतरीन राइटिंग स्किल्स के लिएPulitzer Prize से नवाज़ा गया था. इस बुक के अलावा, चार्ल्स ने “The Power of Habit” नाम की बुक भी लिखी है.

(hindi) THE MILLIONAIRE REAL ESTATE AGENT

(hindi) THE MILLIONAIRE REAL ESTATE AGENT

“ये बुक सभी रियल एस्टेट एजेंट्स के लिए एक मिलेनियर रियल एस्टेट एजेंट बनने मौका है. इस बुक से आप रियल एस्टेट बिजनेस के सारे सीक्रेट्स जान सकते है, डील फिक्स करने से लेकर अपने फियर्स फेस करने तक, स्ट्रेटेज़िक अप्रोच यूज़ करने और अपनी क्रिएटिविटी को एक्सपीरिएंस करने तक ये बुक आपको हर एक स्टेप में गाइड करेगी और बताएगी कि अपनी जॉब को एक मिलेनियर बिजनेस में कैसे बदला जाए. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
• रियल एस्टेट एजेट्स Real estate agents
• सेल्स एजेंट्स Sales agents

ऑथर के बारे में About the Author
गैरी डब्ल्यू. कैलर एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर, बिजनेसमेन और ऑथर है. वो केलर विलियम्स के फाउंडर है जोकि वर्ल्ड की सबसे बड़ी रियेल एस्टेट कंपनी है. उनकी इस बुक को पढकर दुनिया भर के लाखो लोगो की लाइफ में एक पोजिटिव चेंज आया है. केलर को एम्स्ट एंड यंग एंटप्रेन्योर ऑफ़ द इयर अवार्ड भी मिल चूका है. 
 

(hindi) Inside Chanakya’s Mind: Aanvikshiki and the Art of Thinking

(hindi) Inside Chanakya’s Mind: Aanvikshiki and the Art of Thinking

“आप आंविक्षिकी या सोचने के साइंस के बारे में जानेंगे. चाणक्य ने ये फिलोसोफी राजाओं और राजकुमारों को सिखाई थी. अगर आप आंविक्षिकी को फॉलो करते हैं तो आप भी एक महान लीडर बन सकते हैं. इस बुक में आप ये भी सीखेंगे कि किसी भी प्रॉब्लम को स्टेप- बाय स्टेप कैसे हल किया जा सकता हैऔरलॉन्ग टर्म के बारे में सोचकर स्ट्रेटेजी कैसे बनाई जा सकती है.आंविक्षिकी आपकी सोच को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    नौजवानों को
•    जो लोग लीडर बनना चाहते हैंफ़िरचाहे वो कोई भी फील्ड क्यों ना हो जैसे पॉलिटिक्स, बिज़नेस, स्कूल या परिवार.
•    जो भी एक लीडर की तरह सोचना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
राधाकृष्णन पिल्लई एक मैनेजमेंट ट्रेनर और स्पीकर हैं. वो मुंबई यूनिवर्सिटी में चाणक्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक लीडरशिप के फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं. डॉ. पिल्लई को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के कई आर्गेनाईजेशन में एक मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में काम करने का लगभग 20 सालों का एक्सपीरियंस है.
 

(hindi) Pre-Suasion: A Revolutionary Way to Influence and Persuade

(hindi) Pre-Suasion: A Revolutionary Way to Influence and Persuade

“ज़िन्दगी में ऐसे कुछ स्किल्स होते हैं, जिन्हें एक बार सीख लेने के बाद हम अजेय हो जाएंगे। ये बुक अब तक का सबसे इम्पोर्टेन्ट स्किल, पर्स्वेशन के बारे में बताती है। आप सीखेंगे कि, किस तरह किसी को भी, जो आप चाहते हैं वह करने के लिए कन्विंसस कर सकते हैं । आप लोगों से अपना प्रोडक्ट खरीदवा सकते हैं, उनसे अपनी बात मनवा सकते हैं, और उनका फोकस सिर्फ आप पर रखकर, आपकी लीड फॉलो करवा सकते हैं।

 यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    उन सभी को जो अपना नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं
•    जिन्हें अपना प्रोडक्ट बेचना है
•    जो क्लाइंट बुक करना चाहते हैं
•    कोई भी जो लीडर बनना चाहता है।

ऑथर के बारे में  

रॉबर्ट शिआलडिनी  मार्केटिंग, साइकोलॉजी और बिजनेस के प्रोफेसर हैं। वो बेस्ट सेलिंग बुक्स Influence: The Psychology of Persuasion और Yes! 50 Scientifically Proven Ways to Be Persuasive के भी ऑथर हैं। शिआलडिनी Influence at Work नाम की  कंपनी के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं, जो प्रोफेशनल्स और ऑर्गेनाइजेशन को वर्कशॉप और सेमिनार देती है।
 

(hindi) Yes ! 50 Scientifically proven ways to be persuasive

(hindi) Yes ! 50 Scientifically proven ways to be persuasive

“Persuasive होना सिर्फ़ एक कला नहीं है।  इसमें कई strategies शामिल हैं जिन्हें आप अपने daily life में शामिल कर सकते हैं।  आप अपने शब्दों को चुनने के तरीके में, जिस तरह आप इसे कहते हैं, और यहां तक कि आपके behaviour में भी आप persuasive हो सकते हैं । इस बुक में आप सीखेंगे कि आप अपने फ़ायदे के लिए दूसरे लोगों के react करने के तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ईमानदार होते हुए ।

इस Summary से कौन सीखेगा?

जो लोग Sales की job में हैं
Employment चाहने वाले लोग
Young Professional
Manager और employees

ऑथर के बारे में
Robert Cialdini Arizona state University में Regent के Professor Emeritus of Psychology और Marketing हैं।  Noah Goldstein Cialdini का एक स्टूडेंट है।  वह Chicago university में assistant professor हैं।  Steve J. Martin ने कई बुक्स पब्लिश कीं, जिसके कारण उन्हें BBC TV और Time magazine में feature किया गया।
 

(hindi) The Power of Broke: How Empty Pockets, a Tight Budget, and a Hunger for Success Can Become Your Greatest Competitive Advantage

(hindi) The Power of Broke: How Empty Pockets, a Tight Budget, and a Hunger for Success Can Become Your Greatest Competitive Advantage

“इस बुक का मेन लेसन है कि हम तभी टूटते है जब हम कमजोर पड़ जाते है. लेकिन लाइफ की बड़े से बड़ी मुसीबत भी हमे आगे बढ़ने से नही रोक सकती. लाइफ में कभी गिव-अप मर करो चाहो कितने ही प्रोब्लम्स क्यों ना हो. अपनी हर प्रोब्लम को एक अपोर्च्यूनिटी बना लो. फर्क सिर्फ हमारी सोच और एटीट्यूड का है. कुछ लोग टूट जाते है और कुछ बन जाते है. अगर आप हार्ड वर्किंग हो और एक सच्चे इंसान ओ तो एक दिन आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी.  

ये समरी किस-किसको पढनी चाहिए ? 
•    एंटप्रेन्योर्स 
•    स्टार्ट-अप बिजनेस ओनर्स 
•    जो लोग खुद का बिजनेस खोलने की सोच रहे है 
•    हर वो इंसान जो खुद को ब्रोक सिचुएशन में फील करता है 

ऑथर के बारे में 
डेमंड जॉन एक बेस्ट सेलर ऑथर, एक बिजनेसमेन और मोटिवेशनल स्पीकर है. वो शार्क टैंक रियलिटी शो के को-होस्ट है और क्लोथिंग ब्रांड फुबू के फाउंडर और सीईओ भी है. इसके ऊपर से वो शार्क ग्रुप के सीईओ और फाउंडर भी है जो न्यू यॉर्क बेस्ड ब्रांड मैनेजमेंट और कंसल्टिंग फर्म है. डेमंड एंटप्रेन्योर्स को ट्रेनिंग और सेमिनार्स प्रोवाइड कराते है. 
 

Million Dollar Habits (English)

Million Dollar Habits (English)

“Only one thing separates millionaires from ordinary people. That is habits. If you learn, practice and repeat the habits of millionaires, you will become one of them too. In this book, you will know all the habits you need in order to succeed. 

Who should read this summary?
To all employees and small business owners, to anyone who wants to become a millionaire 

About the Author
Brian Tracy is a motivational speaker, a self-help author and CEO. He founded Brian Tracy International in 1984. His company offers training programs, coaching and seminars for individuals and companies. 
 

(hindi) MONEY Master the Game

(hindi) MONEY Master the Game

“आप इन्वेस्ट करना चाहते हो पर मालूम नहीं स्टार्ट कैसे करे ? क्या आप अपने पैसे जल्दी इनक्रीज करना चाहते हो? क्या आप एक टेंशन फ्री लाइफ जीना चाहते हो? क्या आप अपनी फाइनेंशियल प्रोब्लम्स से छुटकारा पाना चाहते हो? अगर ये सारे सवाल आपके माइंड में है तो इस बुक को पढ़े. इसमें आप इन्वेस्टिंग के बेसिक रूल्स सीखोगे. आप सीखेंगे कि इन्वेस्टमेंट में कम रिस्क में ज्यादा प्रॉफिट कैसे कमाया जाये. और इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट एडवाइस नही लेनी है. इस बुक को पढके आप खुद अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट बन सकते हो. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? 
•    यंग एडल्ट्स, रेगुलर एम्प्लोईज़ जिन्हें इन्वेस्टिंग स्टार्ट करनी है. 
•    वो लोग जो इन्वेस्ट करने में डरते है. 
•    हर वो इंसान जो फाईनेशियल फ्रीडम अचीव करना चाहता है.

ऑथर के बारे में 
टोनी रॉबिन्स बेस्ट सेलर ऑथर और एक मोटिवेशनल स्पीकर है जिनकी पांच बुक्स अभी तक मार्किट में आई है जिसमे बेस्ट सेलर्स “अनलिमिटेड पॉवर और “अवेकन द जाएंट विदिन” भी शामिल है. उनके लाइव सेमिनार्स काफी बड़े इवेंट्स होते है जिसे पूरे अमेरिका में कई लाख लोग अटेंड करने आते है. टोनी रॉबिन्स लाइफ कोच ट्रेनिंग और न्यूट्रीशिनल सप्लीमेंट्स भी प्रोवाइड कराते है. 

(hindi) The Leader Who Had No Title

(hindi) The Leader Who Had No Title

“हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां सब कुछ बहुत तेज़ी से बदल रहा है. ऐसी सिचुएशन में या तो आप एक हारे हुए इंसान की तरह बस सर्वाइव कर सकते हैं या एक लीडर की तरह बेबाकी से उभर सकते हैं. आप किसी भी सिचुएशन में कैसे रियेक्ट करते हैं? क्या आप लोगों को positive तरीके सेइन्फ्लुएंस कर सकते हैं? ये बुक आपकोचार ऐसे लीडरशिप प्रिंसिपल्स के बारे में बताएगीजोआपकी जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख देगा.

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग लीडर बनना चाहते हैं 
•    आर्गेनाईजेशन में हर लेवल के एम्प्लोई को
•    सभी प्रोफेशन के लोगों को 

ऑथर के बारे में 
रॉबिन शर्मा कैनेडा के एक राइटर हैं. पहले वो एक लॉयर थे लेकिन उन्हेंराइटिंग बेहद पसंद थी और अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया था.रॉबिन आज दुनिया में सबसे ज़्यादा पढ़े जाने वाले writers में से एक हैं. वोदुनिया के टॉप लीडरशिप गुरु की लिस्ट में पांचवे स्थान पर थे.रॉबिनएक फेमस ब्लॉगर और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं.