(hindi) Boundaries: When to Say Yes, How to Say No to Take Control of Your Life

(hindi) Boundaries: When to Say Yes, How to Say No to Take Control of Your Life

“क्या आपको लोगों के रिक्वेस्ट को ना कहना मुश्किल लगता है? जब लोग आपको ना कहते हैं तो क्या आपको दुःख होता है? अगर हाँ तो आपको ख़ुद के लिए बॉउंडरीज़ या हदें सेट करने की ज़रुरत है. ये बुक आपको अपनी पर्सनल बॉउंडरीज़ सेट करने में मदद करेगी और दूसरों की बॉउंडरीज़ का सम्मान करना सिखाएगी. बॉउंडरीज़ फेंस की तरह होते हैं. आप अपनी ज़रुरत के अनुसार इसे खोल और बंद कर सकते हैं ताकि आप एक अच्छी और बैलेंस्ड लाइफ जी सकें. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    ऐसे लोग जो हमेशा हाँ कहते हैं 
•    ऐसे लोग जो हमेशा ना कहते हैं 

ऑथर के बारे में 
डॉ. हेनरी क्लाउड और डॉ. जॉन टाउनसेंड दोनों साइकोलोजिस्ट और सेल्फ़-हेल्प ऑथर हैं. वे लीडरशिप कोचिंग प्रोग्राम और कंसल्टिंग सर्विस भी ऑफर करते हैं. क्रिस्चियन धर्म उनके सभी काम में एक सेंट्रल थीम रहा है. 

(hindi) A New Earth

(hindi) A New Earth

“आज की इस मैटीरियलस्टिक दुनिया में कोई भी ईज़ीली अपनी पहचान खो सकता है जहाँ लोगो की वैल्यू उनके पैसे से होती है. अगर आपके पास रुपया-पैसा है तो लोग आपकी रिस्पेक्ट करेंगे वर्ना नहीं. जो लोग अपनी आईडेंटी चीजों में ढूँढने की कोशिश करते है, उनकी तलाश कभी खत्म नही होती. चीज़े हमे रीप्रजेंट नहीं करती इसलिए चीजों में खुद को मत ढूंढो. अगर सच्ची ख़ुशी चाहिए तो खुद की तलाश करो. अपनी असली पहचान ढूंढना एक लॉन्ग जर्नी है जो लास्ट में हमे एक सेटिसफेक्शन की फीलिंग देती है. ये बुक हमे रियल हैप्पीनेस और सेंस ऑफ़ फुलफिलमेंट का मीनिंग समझाती है जो हमारे अंदर ही मौजूद है. 

ये समरी किस किसको पढ़नी चाहिए ? Who will learn from this summary?
•    यंग प्रोफेशनल्स Young professionals
•    उन लोगो को जिन्हें लाइफ में इंस्पिरेशन की जरूरत है Anyone who needs inspiration

ऑथर के बारे में (About the Author)
एक्हार्ट टॉले एक स्प्रिचुअल गुरु और बेस्ट सेलर ऑथर है. उन्होंने अब तक जो भी बुक्स लिखी है उनमे वो रीडर्स को प्रेजेंट मोमेंट में जीना सिखाते है और कांशसनेस स्टेट ऑफ़ माइंड की इम्पोर्टेंस बताते है. एक्हार्ट ने “पॉवर ऑफ़ नाउ” बुक भी लिखी है. 2016 में ओपरा विनफ्रे के सुपर सोल 100 लिस्ट ऑफ़ विजनरीज़ एंड इन्फ्लुएंशियल लीडर्स की लिस्ट में एक्हार्ट को भी शामिल किया गया था. 
 

(hindi) BULLSHIT JOBS

(hindi) BULLSHIT JOBS

“दुनिया में बहुत सी बुलशिट जॉब्स है. लेकिन ये वो जॉब्स होती है जो आसानी से रीमूव की जा सकती है, रीप्लेस या ऑटोमेटेड हो सकती है. बुलशिट जॉब्स फालतू की मीनिंगलेस जॉब्स होती है जो एम्प्लोईज़ को कोई भी पर्पज, प्राइड या सेटिसफेक्शन नहीं देती है. तो क्या आपकी जॉब भी बुलशिट है ? ये बुक आपको समझने में हेल्प करेगी कि आप अपनी ओर्गेनाइजेशन, अपने करियर और लाइफ में किस तरह के चेंजेस ला सकते है 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ?Who will learn from this summary?

•    एंट्री लेवल और मिड लेवल एम्प्लोईज़ को 
•    उन्हें जो अपनी जॉब से परेशान है या जिन्हें अपनी जॉब में ग्रो करने का चांस नहीं मिल रहा 

ऑथर के बारे में (About the Author)

डेविड ग्रैबर एक एन्थ्रोपोलोजिस्ट है. वो एक वर्किंग क्लास से आते है जिससे वर्ल्डस की इकोनॉमी और इसकी प्रोब्लम्स पर उनके कॉन्सेप्ट्स और भी पॉवरफुल हो जाते है. डेविड येल यूनिवरसिटी में एसोशिएट प्रोफेसर थे पर जब उनका कॉन्ट्रैक्ट पूरा हुआ तो येल एडमिन्स्ट्रेशन ने पोलिटिकल रीजन्स के चलते उनका कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने से मना कर दिया था. डेविड अब लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाते है. 
 

(hindi) THE MAN WHO SAVED INDIA

(hindi) THE MAN WHO SAVED INDIA

“क्या आप मॉडर्न हिस्ट्री में इंट्रेस्टेड हो ? क्या आपको ये जानने में दिलचस्पी है कि हमने ब्रिटिश रुल के खिलाफ़ किस तरह खड़े होकर अपनी आज़ादी हासिल की ? इस बुक में सरदार वल्लभभाई पटेल की लाइफ के इम्पोर्टेंट इवेंट्स और देश के लिए उनके कोंट्रीब्यूशन के बारे में काफी डिटेल्स से बताया गया है और साथ ही हम इस बुक को पढकर उन कुर्बानियों के बारे में भी जानेंगे जो हमारे देश वासियों ने देश को आज़ाद कराने के लिए दी थी. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? 
•    हर वो इंसान जो इंडिया के फ्रीडम स्ट्रगल के बारे में जानना चाहता है 
•    हर वो इंसान जिसे हिस्ट्री और पोलिटिक्स में इंटरेस्ट है 

ऑथर के बारे में (About the Author)

हिंडोल सेनगुप्ता एक अवार्ड विनिंग ऑथर, एक हिस्टोरियन और जर्नलिस्ट है. वो फार्च्यून मैगजीन के एडिटर एट लार्ज है और साथ ही ऐस्पन इटालिया के कोलुम्निस्ट भी है. 2017 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने सेनगुप्ता यंग ग्लोबल लीडर सेलेक्ट किया था. 
 

(hindi) Success Through a Positive Mental Attitude

(hindi) Success Through a Positive Mental Attitude

“आप अपनी लाइफ में ख़ुशी और सक्सेस कैसे हासिल कर सकते हैं? आप किसी भी बुरे सिचुएशन को अच्छे में कैसे बदल सकते हैं? ये बुक आपके सभी सवालों का जवाब देगी. जब आप पॉजिटिव मेंटल ऐटिट्यूड चुनते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है कि आप लाइफ में क्या क्या अचीव कर सकते हैं. सिर्फ़ अपनी सोच के ज़रिए किसी भी चुनौती का सामना करना और सक्सेस हासिल करने के लिए ये एक ज़बरदस्त technique है. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    यंग प्रोफेशनल्स 
•    रेगुलर एम्प्लाइज 
•    सभी प्रोफेशन के लोगों को 
•    जिन्हें भी इंस्पिरेशन और मोटिवेशन की ज़रुरत है 

ऑथर के बारे में 
नेपोलियन हिल अब तक के सबसे महान सेल्फ़-हेल्प ऑथर्स में से एक हैं. वो “Think and Grow Rich, The Laws of Success” के साथ-साथ कई बेस्ट सेलिंग बुक्स के ऑथर हैं. नेपोलियन एक बहुत बेहतरीन और उम्दा स्टोरी-टेलर हैं जिन्होंने अपने शब्दों के जादू से अनगिनत लोगों को इंस्पायर किया है.                  
 

(hindi) Rising Strong

(hindi) Rising Strong

“हारना किसी को भी अच्छा नहीं लगता. फेलियर आपके सेल्फ़-कांफिडेंस को चकनाचूर कर सकता है और आपके द्वारा लिए गए छोटे से छोटे फ़ैसले पर डाउट क्रिएट कर सकता है. अगर ये आपके साथ हो रहा है या हो चुका है तो आपकी मदद करने के लिए ये बुक आपकी सबसे अच्छी दोस्त साबित होगी. ये आपको फेलियर के बावजूद फ़िर से ट्राय करने के लिए encourage करेगी. ये आपको मज़बूती से दोबारा खड़ा होना सिखाएगी. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स 
•    यंग प्रोफेशनल्स
•    जो भी अपनी फीलिंग्स को शेयर करने से डरते हैं 

ऑथर के बारे में 
ब्रेने ब्राउन एक ऑथर, प्रोफेसर और रिसर्चर हैं. उन्होंने सोशल वर्क में पीएचडी की है. उन्होंने अपना पूरा जीवन सहानुभूति, बहादुरी और वल्नेरेबिलिटी को स्टडी करने में समर्पित कर दिया. ब्रेने ने पांच बेस्ट सेलिंग बुक्स लिखीं हैं. YouTube पर उसकी TED Talk 12 मिलियन से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है. आज भी वो अपनी वेबसाइट, पॉडकास्ट और लेक्चर के ज़रिए लोगों की मदद करने में लगी हुई हैं.                 
 

(hindi) Better than Before

(hindi) Better than Before

“बात चाहे किसी नई स्टडी टेक्नीक की हो या वर्क आउट रूटीन की या फिर एक डिफरेंट माइंडसेट अडॉप्ट करने की हो, हर नई चीज़ को अपनाने में थोड़ा वक्त तो जरूर लगता है. दरअसल हम अपनी ओल्ड हैबिट्स के इतने आदी हो जाते है कि कोई नई हैबिट्स मेंटेन करना हमे मुश्किल लगता है. लेकिन इस बुक से आप सीखेंगे कि खुद से और दूसरो से एक्स्पेटेशन रखना आपकी लाइफ चेंज करने में हेल्प कर सकता है. इस बुक को पढकर आप सीखेंगे कि न्यू हैबिट्स अडॉप्ट करने के लिए टाइमिंग और स्ट्रेटेज़ी का यूज़ एक पॉवरफुल टूल की तरह है. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? 
•    हर वो इंसान जो अपनी बेड हैबिट्स दूर करके बदले गुड हैबिट्स स्टार्ट करना चाहता है.

ऑथर के बारे में 
ग्रेटचेन रुबिन एक बेस्टसेलिंग ऑथर है जिनकी बुक्स 30 से भी ऊपर लेंगुएजेस में ट्रांसलेट हो चुकी है. अपनी बुक्स के अलावा ग्रेटचेन की अपनी एक ऐप भी है जिसका नाम है” बैटर” और उनका “हैप्पीयर विद ग्रेटचेन” नाम से एक पोडकास्ट भी है जिसमे कुछ ऐसी स्ट्रेटेज़ी, इनसाइट्स और स्टोरीज़ होती है जो किसी को भी एक हैप्पी लाइफ जीने में हेल्प कर सकती है. 
 

(hindi) Goals!: How to Get Everything You Want — Faster Than You Ever Thought Possible

(hindi) Goals!: How to Get Everything You Want — Faster Than You Ever Thought Possible

“गोल सेटिंग सिर्फ एक वेग आईडिया नहीं है, आप इसे बिजनेस बुक में भी देखेंगे। ये कांसेप्ट सिर्फ हाई लेवल मैनेजर या एग्जीक्यूटिव के लिए नहीं है। गोल सेट करना सक्सेस का मेन इनग्रेडिएंट होताहै। यह बुक आपको सिखाएगी कि क्लियर गोल कैसे सेट करते हैं, और कैसे अचीव करते हैं। आप सक्सेसफुल, वेल्थी, खुश इंसान बन सकते हैं, सिर्फ अगर आपके पास गोल है।

इस समरी से कौन सीख पाएगा?

•    वे लोग जो ज़िन्दगी मे ज्यादा प्रोडक्टिव, इफेक्टिव और पॉज़िटिव बनना चाहते हैं।
•    जो भी गोल ओरिएंटेड हैं और हाई अचीवर बनना सीखना चाहते हैं।

ऑथर के बारे में

ब्रायन ट्रेसी एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और ऑथर हैं। उन्होंने सेल्फ हेल्प के ऊपर 70 से ज्यादा किताबें लिखी हैं। वे ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल के फाउंडर और सीईओ हैं, ये कंपनी लीडरशिप, सेल्स, पर्सनल डेवलपमेंट और अन्य चीजों की ट्रेनिंग देती है। ब्रायन के पास पब्लिक स्पीकिंग और लोगों को मोटिवेट करने का, 40 साल का एक्सपीरियंस है। 
 

(hindi) BUSINESS @ SPEED OF THOUGHT

(hindi) BUSINESS @ SPEED OF THOUGHT

“अब पेपरवर्क का ज़माना चला गया है. हर इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी ने अपनी एक ख़ास जगह बना ली है. तो इस तेज़ी से बदलती हुई दुनिया में आप अपने बिज़नेस को कैसे ढालेंगे? दुनिया की लीडिंग कम्पनीज को एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस कैसे मिली? इस बुक में आप सीखेंगे कि अपनी कंपनी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टार्ट-अप फाउंडर्स
•    छोटे बिज़नेस ओनर्स
•    जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं 
•    बिज़नेस managers 

ऑथर के बारे में 
बिलियनेयर, समाज-सेवी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर होने के अलावा बिल गेट्स एक ऑथर और ब्लॉगर भी हैं. उन्होंने दो किताबें लिखी हैं जिनके नाम हैं The Road Ahead और Business @ Speed of Thought.उनकी नई किताब 2021 में पब्लिश होने वाली है.GatesNotes.com उनका पर्सनल ब्लॉग है जहां वो पब्लिक हेल्थ, क्लाइमेट चेंज, एजुकेशनके साथ-साथ कई और चीज़ों के बारे में लिखते हैं.
 

(hindi) The Test of My Life

(hindi) The Test of My Life

“क्या आप क्रिकेट के फैन है? तो युवराज सिंह की ये इंस्पायरिंग बुक पढ़िए जो स्टोरी है एक यंग क्रिकेटर की जिसे अपने करियर के पीक टाइम में कैसंर जैसी बिमारी का शिकार होकर क्रिकेट छोड़ना पड़ा लेकिन युवी एक सच्चे फाइटर की तरह कैसंर को हराकर वापस क्रिकेट की दुनिया में लौट कर आये और अपने लाखो फैन्स को मैसेज दिया कि हमे चेलेजेस से भागना नहीं है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना है. इस में युवी ने अपनी लाइफ की कई फनी और हार्ट ब्रेकिंग स्टोरीज़ शेयर की है. युवी की लाइफ में कई सारे अप-डाउन्स आये फिर भी उन्होंने हमेशा खुद को स्ट्रोंग बनाये रखा और कभी गिव अप नही किया. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
•    क्रिकेट फैन्स को 
•    जो लोग किसी सिरियस बिमारी से लड़ रहे है 
•    जो लाइफ में कोई इन्सिपिरेशन चाहते है 

ऑथर के बारे (About the Author)
युवराज सिंह एक इंडियन बैट्समेन है. वो चंडीगढ़ में पैदा हुए और पले बढे है. 19 साल की उम्र में युवी ने टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था. साल 2001 में उन्हें अपनी कैसंर की बीमारी का पता चला और इस बिमारी से पूरी तरह ठीक होने के बाद युवी क्रिकेट की दुनिया में वापस आये. साल 2009 में युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया और अब कैसंर पेशेंट्स की हेल्प करने के लिए अपना एक फाउंडेशन यूवीकैन चलाते है.
 

(hindi) WHY DON’T STUDENTS LIKE SCHOOL

(hindi) WHY DON’T STUDENTS LIKE SCHOOL

“अगर आप एक टीचर हैं तो यकीनन आप अपने स्टूडेंट्स को समझाने और अपनी क्लास कोपसंद करवाने के लिए स्ट्रगल कर रहे होंगे. अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्या किया जाए कि स्टूडेंट्स स्कूल आना, आपकी क्लास अटेंड करना पसंद करने लगें? ऐसा क्या किया जाए कि स्टूडेंट्स जो सीखते हैं उस कांसेप्ट को उनके माइंडमें बैठा दिया जाए? आपके इन सभी सवालों का जवाब ये बुक देगी. ये बुक यंग प्रोफेशनल्स के लिए भी बड़े काम की बुक है क्योंकि ये आपको आपके माइंड के लर्निंग प्रोसेस के बारे में समझाएगी.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को 
•    यंग एडल्ट्स और प्रोफेशनल्स को 

ऑथर के बारे में 
डैनियल विलिंघम एक साइकोलोजिस्ट और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं. उनका फोकस हमेशा एजुकेशन में साइकोलॉजी के एप्लीकेशन पर रहा है. उन्हें क्लासरूम और एजुकेशन policy में साइंटिफिक नॉलेज को introduce करने के लिए जाना जाता है. डैनियल ने “Why Don't Students like School” इसलिए लिखी क्योंकि वो टीचर्स को ये समझने में मदद करना चाहते थे कि स्टूडेंट्सकिस तरह सोचते हैं.
 

(hindi) THE MAN WHO MISTOOK HIS WIFE FOR A HAT

(hindi) THE MAN WHO MISTOOK HIS WIFE FOR A HAT

“इस बुक में आपको ऐसे स्पेशल लोगो की लाइफ स्टोरीज़ पढने को मिलेगी जो एक्स्ट्राओर्डीनरी कंडीशंन के साथ जी रहे है. ये उन लोगो की कहानियाँ है जो स्ट्रोक, ट्यूमर या सर पे गहरी चोट की वजह से ब्रेन डैमेज के शिकार हो चुके है. डॉक्टर सैकएक एक्सपर्ट न्यूरोलोजिस्ट है. उन्होंने इस बुक में इन पेशेंट्स की स्टोरीज़ कलेक्ट की है ताकि रीडर्स इन पेशेंट्स को और उनकी परेशानी को समझ सके. इस बुक को एक बार पढ़ के देखो, ये बुक आपको काफी हैरान कर देगी. 

ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
•    जो लोग साइकोलोजी में इंटरेस्ट रखते है 
•    जिन्हें ह्यूमन ब्रेन की मिस्ट्री समझने में इंटरेस्ट है 

ऑथर के बारे में (About the Author)

ओलिवर सैकएक एक्सपर्ट न्यूरोलोजिस्ट है. वो कहते है कि ह्यूमन ब्रेन यूनिवर्स की सबसे अमेजिंग चीज़ है जिसे साइंटिस्ट अभी तक समझने की कोशिश कर रहे है. डॉक्टर ओलिवर काफी फेमस है और उन्हें अपने काम के लिए कई सारे भी अवार्ड्स मिल भी चुके है. इसके अलावा वो कई बेस्ट सेलर बुक्स के ऑथर भी है. इन बुक्स में उन्होंने ज्यादातर अपने पेशेंट्स की केस स्टडीज़ की स्टोरीज़ शेयर की है. 
 

(hindi) So Good They Can’t Ignore You: Why Skills Trump Passion in the Quest for Work You Love

(hindi) So Good They Can’t Ignore You: Why Skills Trump Passion in the Quest for Work You Love

“क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि दुनिया के  सबसे सफल इंसान ने अपने पैशन को फॉलो  नहीं किया? क्या आप इस पर भरोसा करेंगे? इस बुक में, आप सीखेंगे कि पैशन के बजाय अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना ज़्यादा  जरूरी होता है। एक्सीलेंट स्किल्स से ज्यादा सेटिस्फेक्शन वाली जॉब  और ज्यादा सक्सेस मिलती  है। आपनेअपने जॉब  को अपने लाइफ के  कॉलिंग में कैसे बदलना है यह सीखा ।

इस समरी से कौन सीखेगा?
• कॉलेज के स्टूडेंट्स
• एंट्री लेवल एम्पलॉइज
• जो लोग अपने पैशन को फॉलो करना चाहते हैं
• जिस किसी के पास काम में मोटिवेशन की कमी है

ऑथर  के बारे में
कैल न्यूपोर्ट एक प्रोफेसर, ब्लॉगर और ऑथर हैं। उन्होंने MIT से  कंप्यूटर साइंस  में पीएचडी की डिग्री ली है। वह अभी जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। कैल ने बेस्ट-सेलर्स Deep Work और  Digital Minimalism के साथ 6 और बुक्स लिखी हैं। वह स्टडी हैक्स नाम का एक पॉप्युलर ब्लॉग भी चलाते हैं जो एकेडमिक और प्रोफेशनल सक्सेस कैसे पाया जाए इस बात पर फोकस करता है ।
 

(hindi) Rich Dad’s Increase Your Financial IQ: Get Smarter with Your Money

(hindi) Rich Dad’s Increase Your Financial IQ: Get Smarter with Your Money

“पैसा हर सब चीज बदल सकता है। आप अपने उधार चुका सकते हैं, आराम की जिंदगी जी सकते हैं, और जिंदगी में सक्सेसफुल होने के लिए अनगिनत मौके पा सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह पता नहीं है कि अपने पैसे को कैसे हैंडल करें, तो वह आपकी उंगलियों के बीच से फिसल जाएगा। अपने पैसे को कैसे मैनेज करना है यह जानना आपको फाइनेंशली स्मार्ट और अमीर बनाता है। यह बुक आपको बिल्कुल वैसा ही बनने के लिए टिप्स देगी।

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
•    बिजनेसमैन
•    एम्प्लाइज
•    हर प्रोफेशन के लोगों को 

ऑथर के बारे मे

रॉबर्ट कियोसाकी एक ऑथर और बिजनेसमैन हैं। वो रीच डैड कंपनी के फाउंडर हैं, जो बहुत से लोगों को बुक,  वीडियो और सेमिनार के जरिए फाइनेंशियल एजुकेशन देती है। कियोसाकी की रीच डैड पुअर डैड बुक सीरीज की दुनिया भर में 4 करोड़ कॉपीज़ बिकीं हैं।
 

(hindi) The Diary Of a Young Girl

(hindi) The Diary Of a Young Girl

“””The Diary of a Young Girl”” ऐन फ्रैंक के जीवन की कहानी है.अगर आप किसी विध्वंस या सर्वनाश के बारे में एक ऐसे इंसान के नज़रिए से जानना चाहते है जिसने उसे करीब से देखा हो तो इस बुक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.इस बुक में आप ऐन और उसके परिवार के बारे में जानेंगे जो नाज़ियों से जान बचाने के लिए छुप रहे थे. ये बुक आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या अलग होना अपराध है? क्या किसी को जाती या धर्म के नाम पर जज करना सही है?

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स और एडल्ट्स को 
•    जिन्हें भी इंस्पिरेशन की ज़रुरत है 

ऑथर के बारे में 
ऐन फ्रैंक एक हँसमुख और स्मार्ट जूइश लड़की थी जिसे लिखना बेहद पसंद था. उसका परिवार एक बड़े विध्वंस का शिकार हुआ था. उन्हें दो साल तक छुपकर रहना पड़ा. 15 साल की उम्र में ऐन की मृत्यु एक कंसंट्रेशन कैंप में हुई. उसके पिता ओटो फ्रैंक ने ऐन की डायरी को पब्लिश कराने में अपना बाकी का जीवन समर्पित कर दिया था.