(hindi) The Charisma Myth: How Anyone Can Master the Art and Science of Personal Magnetism

(hindi) The Charisma Myth: How Anyone Can Master the Art and Science of Personal Magnetism

“चाहे आप अपने बॉस को इम्प्रेस करना चाहते हों या अपने पार्टनर के पेरेंट्स के सामने ख़ुद को अच्छे से प्रेजेंट करना चाहते हों, चार्मिंग और charismatic बनना सीखा जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातें सुनने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करें और आपको फॉलो करें तो ये बुक आपको सिखाएगी कि ये कैसे करना है. आप इसमें ऐसे टेक्निक्स भी सीखेंगे जो आपके कांफिडेंस और सहानुभूति को बढ़ाने में मदद करेगी. तो क्या आप एक charismatic इंसान बनने के लिए तैयार हैं? 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग लीडर बनना चाहते हैं 
•    कॉलेज स्टूडेंट्स
•    एम्प्लाइज और managers 
•    जो भी अपनी पर्सनालिटी में चार्म और करिज़्मा को बढ़ाना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
ओलिविया फ़ॉक्स कैबेन एक ऑथर और स्पीकर हैं. वो KindEarth.Tech, जो एक फ़ूड कंपनी है, की को-फाउंडर भी हैं. उनकी बुक “The Charisma Myth” को 32 लैंग्वेज में ट्रांसलेट किया गया है. वो पहले Forbes और The Huffington Post की columnist भी रह चुकी हैं. उनके काम को कई पब्लिकेशन जैसे The New York Times ने पब्लिश किया है. 
 

(hindi) TED Talks : The Official TED Guide for Public Speaking

(hindi) TED Talks : The Official TED Guide for Public Speaking

“इस बुक को पढकर आप सीखोगे कि क्राउड के सामने बिना डरे, बिना झिझके अपनी बात कैसे रख सकते है. आप इस बुक से सीखोगे कि अपने आईडियाज़ इफेक्टिवली कैसे शेयर करे जिससे कि लोग आपकी बातो को पूरे इंटरेस्ट के साथ सुने फिर चाहे आप कितने ही कॉम्पलेक्स पर क्यों ना बोल रहे हो. इस बुक के ऑथर ने टेड टॉक के अपने एक्सपीरिएंसे को अपनी इस बुक के थ्रू रीडर्स के साथ शेयर किया है. और हमे पूरा यकीन है कि इस बुक को पढने के बाद आप भी एक प्रो की तरह पब्लिक स्पीकिंग में एक्सपर्ट हो जाओगे. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? Who will learn from this summary?
●    स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स Students and young professionals
●    हर वो इंसान जिसे पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता है Anyone who has fear of public speaking

ऑथर के बारे में (About the Author)
क्रिस एंडरसन टेड के हेड क्यूरेटर है. टेड एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जो दुनिया भर में रिमार्केबल आईडियाज़ शेयर करने के लिए डेडीकेटेड है. क्रिस ऑक्सफोर्ड यूनिवरसिटी से ग्रेजुएटे है और उन्होंने खुद का बिजनेस एस्टेबिलिश किया  है और साथ ही वो टेक्नोलोजी, एंटरटेनमेंट और डिजाईन की फील्ड्स के एक्सपर्ट के साथ हर साल एक मीटिंग भी करते है. ऑनलाइन टेड टॉक्स एक पोपुलर प्लेटफॉर्म है जो अभी तक काफी सक्सेसफूली चल रहा है. 
 

(hindi) Nonviolent Communication: A Language of Life

(hindi) Nonviolent Communication: A Language of Life

“एक ऐसे वर्ल्ड में जहाँ मार धाड़, क्रिटिसिज़म और नफ़रत आम बातें हो गई हैं, लोग अपने दयालु और हमदर्दी से रूप को खो रहे हैं। क्या लोगों को बदलने और एक दूसरे के प्रति दयालु   होने की उम्मीद है? इसका जवाब है, हाँ। इस बुक से, आप सीखेंगे कि नॉन वायलेंस कम्युनिकेशन (NVC) की प्रोसेस के ज़रिए खुद की ओर और दूसरों की ओर दयालु कैसे बनें।

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    यंग प्रोफेशनल्स
•    माता पिता
•    टीचर्स
•    जिनके पास अथॉरिटी है (जैसे मैनेजर्स, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स, पुलिस ऑफिसर्स)
•    मेंटल हेल्थ वर्कर (जैसे थैरेपिस्ट्स, साइकिएट्रिस्ट्स, नर्सेस)

ऑथर के बारे में
मार्शल बी. रोसेनबर्ग पीएचडी, “सेंटर ऑफ नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन”, जोकि इंटरनेशनल शांति को बढ़ावा देने वाली ऑर्गेनाइजेशन है, के फाउंडर और डायरेक्टर थे। डॉक्टर रोसेनबर्ग ने अपनी ज्यादातर ज़िन्दगी लोकल कम्युनिटीज़, नेशनल कॉंफ्रेंस, और दुनिया के सबसे खराब, जंग से बर्बाद हो चुके स्टेट्स में NVC को पढ़ाने के लिए दुनिया भर मे ट्रेवल करते हुए बिताई है। 2015 में 80 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई और वो पीछे अपनी विरासत छोड़ गए।
 

(hindi) The First 20 Hours: How to Learn Anything … Fast

(hindi) The First 20 Hours: How to Learn Anything … Fast

“क्या आप एक नई स्किल सीखना चाहते हैं? क्या आप वायलिन बजाना, फ्रेंच बोलना या गार्डनिंग करना सीखना चाहते हैं? आप जो भी चाहे वह सीख सकते हैं. ये बुक आपको सिखाएगी कि ये कैसे करना है. जब आप अपने लिए क्लियर गोल्स बना लेंगे, सारे  distractions को हटा लेंगे और डिसिप्लिन के साथ प्रैक्टिस करेंगे तो 20 घंटे लगाना भी काफ़ी है.

इस समरी से कौन सीख सकता है ? 

•  नौजवान और बड़े 
• जो भी नई हॉबी या स्किल सीखना चाहते हैं.

ऑथर के बारे में 
जॉश कॉफ़मैन तीन बेस्ट-सेलिंग किताबों के ऑथर हैं. उनकी तीन किताबें हैं – Personal M.B.A , The First 20 Hours और How to Fight a Hydra . The First 20 Hours किताब के ऊपर उनका टेड टॉक यूट्यूब पर 22 मिलियन बार देखा गया है.  कॉफ़मैन लोगों को अपनी शर्तों पर कोई भी स्किल सीखने के लिए मोटीवेट करते हैं.
 

(hindi) THE INNOVATORS DILEMMA

(hindi) THE INNOVATORS DILEMMA

“IBM, Honda, Novo Nordisk – ये उन कंपनियों के नाम हैं जो disruptive टेक्नोलॉजी के आने के बावजूद भी सक्सेसफुल रही हैं. ये कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बैठाने में और मार्केट की डिमांड को पूरा करने वाले नए प्रोडक्ट बनाने में काबिल थी. टेक्नोलॉजी की दुनिया बड़ी तेज़ी से बदल रही है. अब इनोवेशन एक लगातार चलने वाला प्रोसेस होना चाहिए. ये बुक आपको सिखाएगी कि पहले से प्लान कैसे बनाएं, नए इनोवेशन कैसे करें और एक छोटी कंपनी के रूप में भी कैसे सक्सेसफुल हों.  

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टार्ट अप फाउंडर्स 
•    एग्जीक्यूटिव और मैनेजर 
•    बिजनेसमैन 

ऑथर के बारे में 
क्लेटन क्रिस्चंसन एक ऑथर, प्रोफेसर और बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं. वो पहले हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में पढ़ाया करते थे और उन्होंने इनोवेशन पर कई किताबें लिखी हैं जिसे लोगों की बहुत वाहवाही मिली. क्लेटन एक इंवेस्टमेंट फर्म “Rose Park Advisors” और एक मैनेजमेंट कंसल्टेंसी “Innosight” के को-फाउंडर भी हैं. उन्हें “disruptive इनोवेशन के गुरु” के रूप में जाना जाता है. 
 

(hindi) JUST LISTEN : Discover The Secret To Getting Through To Absolutely Anyone

(hindi) JUST LISTEN : Discover The Secret To Getting Through To Absolutely Anyone

“जो लोग ज्यादा बाते नही करते, उन तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है. ऐसी सिचुएशन आप दोनों के लिए काफी स्ट्रेसफुल हो सकती है. और उन तक पहुँचने के लिए आपको इफेक्टिव ढंग से कम्यूनिकेट का तरीका सीखना होगा. अब क्योंकि दो लोगो के कन्वेर्सेशन में आप हाफ यानी 50% है तो आपके लिए ये समझना बड़ा इम्पोर्टेंट है कि हमारा ब्रेन कैसे काम करता है और कैसे आप अपने इमोशंस को मैनेज कर सकते हो. ये बुक पढ़िए जिसमे आपको सामने वाले की बात सुनने और बैटर रिलेशनशिप्स बनाने की इम्पोर्टेंस बताई जायेगी जोकि आपको दूसरो तक पहुँचने में काफी हेल्प करेगी. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? Who will learn from this summary?

    एम्प्लोईज़ और मैनेजर्स 
    एंटप्रेन्योर्स एंड सेल्स एजेंट्स 
    पेरेंट्स एंड टीचर्स 

ऑथर के बारे में (About the Author)
मार्क गौल्सटोन (Mark Goulston) एक साइकेट्रिस्ट, कन्सल्टेंट है और साथ ही एक ऑथर भी है. गौल्सटोन ने कई पोपुलर पब्लिकेशन्स जैसे न्यू यॉर्क टाइम्स, फोर्ब्स और वाल स्ट्रीट जर्नल के लिए आर्टिकल्स लिखे है और इन पब्लिकेशंस ने उनके कई सारे इंटरव्यूज़ भी लिए है. इसके अलावा वो हार्टफेल्ट लीडरशिप के को-फाउंडर भी है जिसका मिशन वर्क प्लेस में और ज्यादा एम्पैथी और अंडरस्टैंडिंग लेकर आना है. 
 

(hindi) How to Think Like Leonardo da Vinci..

(hindi) How to Think Like Leonardo da Vinci..

“लियोनार्डो डा विंची हिस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध और विवादों से घिरे आर्टिस्ट और थिंकर रहे हैं. इस बुक में आपको उनके दिमाग में झाँकने का मौका मिलेगा. उन्होंने अपनी जिंदगी में किन प्रिंसिपल्स को अपनाया था ? वो किन बातों पर सच में यकीन करते थे? ये बुक आपको सिखाएगी कि आप कैसे उनकी तरह एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जीनियस बन सकते हैं. 

 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    जो लोग आर्टिस्ट और साइंटिस्ट बनने की इच्छा रखते हैं 
•    यंग एडल्ट्स को 

 

 

ऑथर के बारे में 

माइकल गेल्ब एक एग्जीक्यूटिव कोच और मैनेजमेंट कंसलटेंट हैं. वो आर्गेनाइजेशन और लोगों को क्रिएटिविटी, लीडरशिप और इनोवेशन के बारे में सिखाते हैं. माइकल ने 17 नॉन-फिक्शन किताबें भी लिखी हैं. वो अपने कीनोट स्पीच और सेमीनार के ज़रिए लोगों को मोटीवेट भी करते हैं. 
 

(hindi) HOW TO HAVE CONFIDENCE AND POWER IN DEALING WITH PEOPLE

(hindi) HOW TO HAVE CONFIDENCE AND POWER IN DEALING WITH PEOPLE

“आज के मॉडर्न वर्ल्ड में जहाँ टेक्नोलोजी का बोलबाला है, वहां कई बार इंसान का दुसरे इंसान से उतना इंटरएक्शन नही हो पाता जितना कि होना चाहिए. मॉडर्न लाइफ की भागदौड़ में हम ये भूल ही चुके है कि एक सिंपल कम्यूनिकेशन भी बेसिक ह्यूमन रिलेशंस का एक हिस्सा है. लेकिन कई बार हमे समझ नहीं आता कि लोगो के साथ एक इफेक्टिव कम्यूनिकेशन कैसे स्टार्ट किया जाए ? और कैसे एक कॉंफिडेंट के साथ अनजान लोगो से बात की जाए? लेकिन आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको इस बुक में मिलेंगे जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे. इस बुक से आपको काफी इन्फोर्मेटिव टिप्स मिलेंगी जो आपको लोगो से कम्यूनिकेट करने में हेल्प मिलेगी और आप अपनी कम्यूनिकेशन को काफी हद तक इफेक्टिव बना पाओगे. 

ये समरी किस-किसको पढनी चाहिए ? Who will learn from this summary?
•    एम्प्लोईज़ 
•    सेल्समेन 
•    लॉयर्स 
•    स्पीकर्स 
•    बिजनेस ओनर्स 
•    इन्फ्लुएशर्स 
•    हर कोई जो लोगो से डील करते वक्त अपना एटीट्यूड इम्प्रूव करना चाहता है 

ऑथर के बारे में About the Author
लेस गिब्लिन 1912 में आईवोआ (Iowa) में पैदा हुए थे. पहले वो मिलिट्री में थे पर उसके बाद उन्होंने 1946 में सेल्स में जॉब करनी स्टार्ट कर दी थी.  वो एक सक्सेसफुल डोर टू ड़ोर सेल्समेन थे जिसकी वजह से उन्हें कई लोगो से मिलना पड़ता था और उन्हें ह्यूमन नैचर को अच्छे से समझने का मौका मिला. उन्हें दो टाईटल्स मिले है, एक नेशनल सेल्समेन ऑफ़ द ईयर और उसके बाद उन्होंने अपनी बेस्ट सेलिंग बुक्स भी लिखी. वो अब तक हजारों कंपनीज़ के लिए सेमिनार्स कंडक्ट कर चुके है जिनमे केटरपिलर, जॉनसन एंड जॉनसन और मोबिल जैसी कंपनीज़ शामिल है. 
 

(hindi) THE SLIGHT EDGE -Turning Simple Disciplines into Massive Success and Happiness

(hindi) THE SLIGHT EDGE -Turning Simple Disciplines into Massive Success and Happiness

“हर दिन किए गए छोटे-छोटे काम आपके लिए सक्सेस का दरवाज़ा खोलते हैं. इस बुक में आप सीखेंगे कि पॉजिटिव नज़रिया कैसे अपनाएं, हर दिन किए गए छोटे-छोटे काम की अहमियत को समझकर कैसे ख़ुद में बदलाव लेकर आएं. सक्सेस रातों रात नहीं मिलती. आप सिंपल स्टेप्स से शुरुआत कर उसे अपनी हैबिट बना सकते हैं. समय के साथ, ये छोटे-छोटे एफर्ट आपको बड़ा रिजल्ट देंगे. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए? 
•    स्टूडेंट्स 
•    यंग प्रोफेशनल्स 
•    जो भी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव करना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
जेफ़ ओल्सेन एक ऑथर और ट्रेनर हैं. वो Neora नाम की कंपनी के सीईओ भी हैं जो हाई क्लास स्किन केयर और वेलनेस प्रोडक्ट बनाती है. ओल्सेन ने 100 से ज़्यादा टीवी प्रोग्राम भी produce किए हैं जिनका फोकस सेल्फ़-डेवलपमेंट पर था. उन्होंने हाल ही में एक लाइफस्टाइल कंपनी Live Happy को लॉन्च किया था जिसका मकसद था एजुकेशन और कम्युनिटी को साथ लाकर असली ख़ुशी को एक दूसरे के साथ शेयर करना.  
 

(hindi) MINDSET – The New Psychology of Success

(hindi) MINDSET – The New Psychology of Success

“आप अपने बारे में क्या सोचते हैं, इस बात पर गौर करना अपने माइंडसेट को बदलने का पहला क़दम है. हो सकता है कि ये सुनने में बेतुका लगे लेकिन आप अपने बारे में क्या सोचते हैं उसका आपकी जिंदगी के हर पहलू पर गहरा असर होता है. जब आप लगातार निराश और दुखी महसूस करते हैं तो समझ जाइए कि अपना नज़रिया बदलने का समय आ गया है और इसमें आपकी मदद करने के लिए इस बुक से बेहतर गाइड नहीं हो सकती.  

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स, यंग एडल्ट्स
•    पेरेंट्स, टीचर्स, कोच 

ऑथर के बारे में 
कैरल एस. ड्वेक एक अमेरिकन साइकोलोजिस्ट और ऑथर हैं. उन्होंने पर्सनालिटी और सोशल डेवलपमेंट के फील्ड में बहुत योगदान दिया है ख़ासकर माइंडसेट के ऊपर उनकी थ्योरी ने. 2011 में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन ने उन्हें “Distinguished Scientific Contribution Award”  से नवाज़ा था. 
 

(hindi) Tools of Titans

(hindi) Tools of Titans

“इस बुक में कई सक्सेसफुल लोगों की सच्ची कहानियों बताई गई हैं कि वो कैसे healthy, अमीर और समझदार बनें. टिम फ़ेरिस ने अलग-अलग फील्ड के प्रभावशाली लोगों का इंटरव्यू लिया और उनसे healthy बॉडी, अपार दौलत और शार्प माइंड के रहस्यों के बारे में पूछा. उन्होंने उनसे सीखे हुए सभी टिप्स के बारे में इस बुक में बताया है. आपको भी इनमें ऐसी कोई ना कोई technique मिल सकती है जिन्हें आप अपनी लाइफ में अप्लाई कर उसे बेहतर बना सकते हैं. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    सभी लोगों को 
•    जिसे भी इंस्पिरेशन और मोटिवेशन की ज़रुरत है 

ऑथर के बारे में 
टिम फ़ेरिस एक बिजनेसमैन और स्टार्ट अप इंवेस्टर हैं. वो टीवी शो Tim Ferris Experiment और Fearless with Tim Ferris के होस्ट भी हैं. इस बुक के अलावा, टिम ने “The Four-Hour Workweek” भी लिखी है जो न्यू यॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर लिस्ट में शामिल था. 
 

(hindi) The Effective Executive

(hindi) The Effective Executive

“आज कंपनियां तेज़ी से फेल हो रही हैं. क्यों? क्योंकि executives अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. वो उन्हीं घिसी पिटी पुरानी स्ट्रेटेजीज को यूज़ कर रहे हैं जिन्हें उनके पहले कई लोगों ने इस्तेमाल किया था और यही सिलसिला चला जा रहा है. तो आप एक इफेक्टिव एग्जीक्यूटिव कैसे बन सकते हैं? आपके सवाल का जवाब इस बुक में छुपा है.  

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    Executives 
•    नीचे लेवल पर काम करने वाले एम्प्लाइज 
•    टॉप मैनेजमेंट ऑफिसर्स 
•    बिजनेसमैन 

ऑथर के बारे में 
पीटर ऍफ़. ड्रकर एक टीचर, कंसलटेंट और ऑथर हैं जिन्होंने कई किताबें लिखी हैं. उन्हें “Father of management Thinking” कहा जाता है. उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट पर कई इनोवेटिव आईडिया इंवेंट किए हैं. बिज़नेस कम्युनिटी के कई एग्जीक्यूटिव आज भी गाइडेंस के लिए पीटर की किताबें पढ़ते हैं.  
       
 

(hindi) Freakonomics: A Rogue Economist Explores the Hidden Side of Everything

(hindi) Freakonomics: A Rogue Economist Explores the Hidden Side of Everything

“ड्रग डीलर्स और बढ़ते हुए क्राइम रेट के बारे में आप जो कुछ भी जानते हैं उसे अपने दिमाग से निकाल दें क्योंकि आजकल बड़ी आसानी से इनफार्मेशन में हेरफेर की जा सकती है और जो आपने सोचा था कि सच है अक्सर वही गलत साबित हो जाता है. किसी भी चीज़ का सिर्फ़ एक पहलू नहीं होता, जिंदगी में हर चीज़ का सिक्के की तरह दो पहलू होते हैं. इस बुक में आप इतिहास के कुछ घटनाओं पर नज़र डालेंगे और आप उसे बिलकुल नए नज़रिए से देखने लगेंगे. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए? 
•    पेरेंट्स, टीचर्स 
•    जो लीडर बनने की इच्छा रखते हैं 
•    जिन लोगों के पास अधिकार (अथॉरिटी) है और जिनके फ़ैसले दूसरों पर गहरा असर डालते हैं 

ऑथर के बारे में 
स्टीवन डेविड लेविट एक ऑथर और इकोनॉमिस्ट हैं. 2006 में वो टाइम मैगज़ीन के “100 People Who Shape Our World” की लिस्ट में शामिल किए गए थे. 2011 में एक सर्वे से ये पता चला कि लेविट 60 साल से कम उम्र के चौथे जीवित सबसे पसंद किए जाने वाले इकोनॉमिस्ट हैं. 
स्टीफेन जे. डबनर एक अमेरिकन ऑथर, जर्नलिस्ट और पॉडकास्ट होस्ट हैं. वो फ़्रीकोनोमिक्स रेडियो के होस्ट भी हैं. डबनर के काम को जाने माने न्यूज़पेपर जैसे New York Times और The New Yorker ने पब्लिश किया है.     
  

(hindi) E-Myth Mastery

(hindi) E-Myth Mastery

“आन्ट्रप्रनर बनना उन सभी का सपना है जो फाइनेंशियल आज़ादी खोज रहे हैं। अगर आप आज़ाद होना चाहते हैं, तो आपको एक सक्सेसफुल कंपनी बनाने की ज़रूरत है। यह बुक उन गलतियों के बारे में बताएगी, जिससे आपको एक आन्ट्रप्रनर के रूप में बचना चाहिए और उन को स्किल्स सिखाएगी जिसकी आपको वर्ल्ड क्लास कंपनी बनाने के लिए ज़रुरत है।

इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
आन्ट्रप्रनर, कंपनी ओनर्स, मैनेजर फाइनेंशियल एक्सपर्ट और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव्स के लिए। और ऐसे किसी के लिए भी जिसके पास वर्ल्ड क्लास सक्सेस का विजन है.   

ऑथर के बारे में
माइकल गर्बर ई-मिथ बुक सीरीज के बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। वह माइकल ई. गर्बर कंपनी के फाउंडर है जोकि एस्पायरिंग आन्ट्रप्रनर को एक्सपर्ट ट्रेनिंग और वर्कशॉप ऑफर करती है। माइकल का मिशन है दुनिया भर के छोटे बिजनेस ओनर्स को सक्सेस पाने में मदद करना।
 

(hindi) Built to Last : Successful Habits of Visionary Companies

(hindi) Built to Last : Successful Habits of Visionary Companies

“हर कोई नंबर 1 बनने की कोशिश कर रहा है पर सिर्फ कुछ ही इसमें कामयाब हो पाती है. और आज ये कंपनीज ना सिर्फ टॉप पर है बल्कि इन्होने अपनी पोजीशन को नंबर 1 पर मेंटेन करके रखा है. इस बुक के ऑथर्स ने 6 साल तक स्टडी विज़नरी कंपनीज को स्टडी करने के बाद इनकी लोंग टर्म सस्केस का सीक्रेट अपनी इस बुक में शेयर किया है. इस बुक में आप सीखोगे कि इन बड़ी कंपनीज़ में ऐसी कौन सी चीज़ कॉमन है और उनकी सक्सेस का सीक्रेट फार्मूला क्या है. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? Who will learn from this summary?

    स्टार्ट अप फाउंडर्स Start-up founders
    एंटप्रेन्योर्स Entrepreneurs
    मैनेजर्स और एम्प्लोईज़ Managers and employees
    कॉलेज स्टूडेंट्स College Students

ऑथर के बारे में About the author

जिम कॉलिंस ने 6 बुक्स लिखी है जिनकी दुनिया भर में 10 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज़ की सेल हुई है. जिम एक रीसर्चर, स्पीकर, और कंसलटेंट भी है. जेरी पोर्रस एक ऑर्गेनाइज्ड थ्योरिस्ट और स्टैंडफोर्ड यूनिवरसिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिजनेस में ओर्गेनाइजेश्नल बिहेवियर के प्रोफेसर एमेरिटस है.