(hindi) HOW TO BE A HIGH SCHOOL SUPERSTAR- A Revolutionary Plan to Get into College by Standing Out Without Burning Out

(hindi) HOW TO BE A HIGH SCHOOL SUPERSTAR- A Revolutionary Plan to Get into College by Standing Out Without Burning Out

“क्या आप एक हाई स्कूल स्टूडेंट हैं? क्या आप सबसे बेस्ट कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में चिंतित हैं? क्या आप अपने टाइम टेबल को ढेर सारे एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज से भरते हैं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है. इस बुक में आप सीखेंगे कि आपको multi टास्क करने की या स्ट्रेस लेने की कोई ज़रुरत नहीं है. आपको बस फोकस करने की और अपना नज़रिया बदलने की ज़रुरत है. अगर आप अब teenager नहीं हैं, तब भी यह बुक आपको उन एक्टिविटीज को अचीव करने के बारे में सिखाएगी जो सच में आपके लिए मायने रखती हैं. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    हाई स्कूल स्टूडेंट्स 
•    teachers 
•    पेरेंट्स 
•    teenagers 

ऑथर के बारे में 
कैल न्यूपोर्ट एक प्रोफेसर, ब्लॉगर और ऑथर हैं. उन्होंने MIT से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की डिग्री की है. फ़िलहाल वो जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं. कैल ने बेस्ट-सेलर किताबें डीप वर्क और डिजिटल मिनिमलिज्म के साथ-साथ छह किताबें लिखी हैं. वह स्टडी हैक्स नाम का एक popular ब्लॉग भी चलाते हैं जो academic और प्रोफेशनल सक्सेस अचीव  करने पर फोकस करता है. 
 

(hindi) Strengths Finder 2.0

(hindi) Strengths Finder 2.0

“बड़े दुःख की बात है कि लोगों को अपनी ताकत और टैलेंट पहचानने में मुश्किल होती है। वो ज्यादा कुछ अचीव नहीं कर पाते क्योंकि वो ऐसे रोल्स ले लेते हैं जिसमें वो कमजोर हैं। लेकिन रिसर्च से पता चला कि जो लोग ऐसे रोल्स मे काम करते हैं जिसमें वो बहुत अच्छे हैं, वो ज्यादा सक्सेसफुल और अचीवर्स होते हैं। क्या आपको पता है कि आपकी ताकत क्या है? याद रखिए, आपको जिस चीज की भी ज़रूरत है, वो सब आपके पास है। यह बुक आपको पहला कदम लेने में मदद करेगी। 

यह बुक किसे पढ़नी चाहिए?
•    कॉलेज स्टूडेंट्स 
•    यंग एडल्ट्स
•    एम्प्लॉइज़ और बिजनेसमैन 
•    मेनेजर्स 
•    पेरेंट्स और टीचर्स

ऑथर के बारे में
टॉम रैथ एक अमेरिकन कंसलटेंट और कई बेस्ट सेलिंग बुक्स के ऑथर हैं। पिछले दो दशकों से, वो यह रिसर्च कर रहे हैं कि किस तरह काम इंसान के हेल्थ और ख़ुशियों को इंप्रूव करने में मदद करता है। उनकी बुक्स की 10 मिलियन से ज्यादा कॉपीज़ बिक चुकीं हैं और कई भाषाओं में ट्रांसलेट की गई हैं। टॉम रैथ इंवेस्टर, एडवाइजर और कई स्टार्ट अप मे पार्टनर भी हैं।                
 

(hindi) Shatranj ke Khiladi

(hindi) Shatranj ke Khiladi

“वाजिदअली शाह का समय था। लखनऊ ऐयाशी के रंग में डूबा हुआ था। छोटे-बड़े, गरीब-अमीर सभी भोग विलास में डूबे  थे। कोई नाच गाने की महफ़िल सजाता था, तो कोई अफीम के नशे में मजे लेता था। जीवन के हर डिपार्टमेंट में मौज मस्ती सबसे ज़रूरी काम बन गया था। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में, लिटरेचर के फील्ड में, सोशल स्टेट में, आर्ट में, काम धंधे में, खान पान -व्यवहार में हर जगह ऐयाशी फ़ैली हुई थी। राजा के नौकर वासना में, कवि प्रेम और जुदाई की भावनाओं में, कारीगर कलाबत्तू और चिकन बनाने में, बिजनेसमैन सुरमे, इत्र , मिस्सी और उबटन का बिज़नेस करने में मगन थे। सभी की आँखों में ऐयाशी का नशा छाया हुआ था। दुनिया में क्या हो रहा है, इसकी किसी को खबर नहीं थी। कहीं लूडो का खेल चल रहा था ; पौ-बारह का शोर मचा हुआ था। कही शतरंज की जंग छिड़ी हुई थी।

Puri Kahani Sune

(hindi) Bade Bhai Sahab

(hindi) Bade Bhai Sahab

“मेरे भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े थे, लेकिन मुझसे सिर्फ़ तीन क्लास आगे थे । उन्होंने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था जब मैने शुरू किया था; लेकिन पढाई के मामले में वह जल्दबाजी से काम लेना पसंद नहीं करते थे। इसकी बुनियाद इतनी मजबूत डालना चाहते थे कि जिस पर एक आलीशान महल बन सके। वो एक साल का काम दो साल में करते थे यानी एक क्लास को पास करने में दो साल लगाते थे । कभी-कभी तो तीन साल भी लग जाते थे। उनका कहना था कि अगर बुनियाद ही मज़बूत नहीं होगा, तो मकान कैसे मज़बूत बनेगा!

Puri Kahani Sune

(hindi) 18 Minutes: Find Your Focus, Master Distraction, and Get the Right Things Done

(hindi) 18 Minutes: Find Your Focus, Master Distraction, and Get the Right Things Done

“क्या आपके पास बहुत सारे टास्क हैं और आप इन्हें करने के बारें में सोचकर जम जाते हैं. तो, इसका जवाब हमारे पास हैं. आज के मॉडर्न ज़माने में, हम जितना संभाल सकते हैं उससे कहीं ज़्यादा काम करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हमारे आसपास करने को बहुत कुछ हैं. ये बुक आपको सिखाएगी कि कुछ चीज़ों को हम कैसे छोड़ सकते हैं , अपने लाइफ की पांच कैटेगरीज पर अपना फोकस कैसे रख सकते हैं और ऐसा टाइम-मैनेजमेंट रूटीन कैसे बना सकते हैं जो वाकई में काम करता हैं . आपको इसके लिए बस रोज़ 18 मिनट चाहिए. 

इसे किसे पढ़ना चाहिए?

•    स्टूडेंट्स
•    बिजनेसमैन 
•    कोई भी जिनका रूटीन बहुत बिजी है

ऑथर के बारें में 
पीटर ब्रैगमैन सीनियर बिज़नेस लीडर्स के एग्जीक्यूटिव कोच हैं. वो “ब्रैगमैन पार्टनर्स”, जो प्रोफेशनल्स के लिए एक कोचिंग फर्म हैं, के फाउंडर और सीईओ भी हैं. पीटर सीईओ और सीनियर मैनेजर्स को बेस्ट परफॉरमेंस देने में उनकी हेल्प करते हैं. वे 16 किताबों के बेस्ट-सेलिंग ऑथर भी हैं.
 

(hindi) THE DIP-A Little Book That Teaches You When to Quit and When to Stick

(hindi) THE DIP-A Little Book That Teaches You When to Quit and When to Stick

“क्या मुझे हार मान लेनी चाहिए या नहीं? आप अपनी जिंदगी में कम से कम हज़ार बार इस सवाल का सामना करते हैं. आप एक साइन की उम्मीद करते रहते हैं जो आपको बताए कि क्या करना चाहिए लेकिन ज़्यादातर समय ये आता ही नहीं. क्या आप चाहते हैं कि आपको पहले से ही पता हो कि जो आप करना चाहते हैं वो करने के लायक है भी या नहीं? क्या आप 100% sure होना चाहते हैं कि आपको quit करना चाहिए या नहीं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए एक गाइड का काम करेगी. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    स्टूडेंट्स
•    यंग और मिडिल age के एडल्ट
•    एम्प्लोई 
•    हर प्रोफेशन के लोगों के लिए 

ऑथर के बारे में 
सेथ गोडिन एक ऑथर, ब्लॉगर, लेक्चरर और बिजनेसमैन हैं. वो Akimbo के फाउंडर भी हैं. ये एक कंपनी है जो लीडरशिप और मैनेजमेंट स्किल के लिए वर्कशॉप ऑफर करती है. सथ ने 19 बेस्ट सेलिंग बिज़नेस बुक्स लिखी हैं. 2018 में, उन्हें अमेरिकन मार्केटिंग एसोसिएशन के मार्केटिंग हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था. 
 

(Hindi) The God Delusion

(Hindi) The God Delusion

“क्या आपने कभी सोचा है कि लाखों लोग भगवान् पर क्यों विश्वास करते हैं जिसे उन्होंने कभी देखा भी नहीं है? धार्मिक लोग दावा करते हैं कि भगवान ने सब कुछ बनाया है, लेकिन फ़िर evolution का क्या मतलब हुआ? इसका जवाब आपको इस बुक में मिलेगा. जब तक आप इसे पढ़कर ख़त्म करेंगे तब तक आप पूरे विश्वास के साथ कह सकेंगे कि भगवान् सच में नहीं होते. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    christians
•    Non-practising Christians
•    धार्मिक लोग 
•    जिनके मन में डाउट है कि भगवान् हैं या नहीं 

ऑथर के बारे में 
रिचर्ड डॉकिंस एक ब्रिटिश evolutionary बायोलॉजिस्ट और ऑथर हैं. रिचर्ड डॉकिंस फाउंडेशन फॉर रीज़न एंड साइंस की स्थापना 2006 में खुद डॉकिंस ने की थी. 2016 में उन्हें स्ट्रोक आया था लेकिन वो ज़्यादा गंभीर नहीं था और उस साल वो पूरी तरह ठीक भी हो गए थे. डॉकिंस को अपने काम के लिए कई अवार्ड और मान्यता मिल चुकी है.  
 

(Hindi) The Brain that Changes Itself

(Hindi) The Brain that Changes Itself

” क्या होगा अगर आपको कोई ये बोले कि आप अपनी  सोच और एक्शन से अपने ब्रेन का स्ट्रक्चर बदल सकते हैं ? इस बुक में आप न्यूरोप्लास्टिसिटी के कांसेप्ट के बारे में जानेंगे। साइंटिस्ट ने पता लगाया है की ब्रेन एक जीता-जागता ऑर्गन है। बचपन से बुढ़ापे तक हमारा ब्रेन बदलता रहता है। बुरी आदतें , स्ट्रोक और लर्निंग डिसेबिलिटी जैसी दिक्कतों को हम न्यूरोप्लास्टिसिटी से ठीक कर सकते हैं। 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
 
 ·        स्ट्रोक,सेरिब्रल पाल्सी या ब्रेन इंजरी के पेशेंट के परिवार के लोगों को  
·        लर्निंग डिसेबिलिटी के शिकार बच्चों के माता पिता को 
·        बुरी आदतों या लत से ग्रस्त लोगों को 
·        जो एक नई लैंग्वेज सीखना चाहते हैं या किसी काम में एक्सपर्ट होना चाहते हैं
 
ऑथर के बारे में 
नार्मन डोईज एक साइकेट्रिस्ट , प्रोफेसर ,रिसर्चर और ऑथर हैं। उन्होंने टोरंटो यूनिवर्सिटी में 30 साल तक साइकाइट्री पढ़ाई है। उन्होंने न्यूरोप्लास्टिसिटी पर 170 आर्टिकल लिखे हैं। “The Brain that Changes itself” उनकी  सबसे फ़ेमस बुक है। 2008 में  इस पर  एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई गयी थी। 
 

(Hindi) Poos Ki Raat

(Hindi) Poos Ki Raat

“हल्कू ने आकर अपनी पत्नी से कहा- “सहना आया है, लाओ, जो रुपये रखे हैं, उसे दे दूं, किसी तरह पिंड तो छूटे.”
मुन्नी झाड़ू लगा रही थी, पीछे घूमकर बोली- “थोड़े ही तो रुपये हैं, दे दोगे तो कम्बल कहां से आएगा? माघ-पूस की रात खेत में कैसे कटेगी? उससे कह दो, फसल होने पर दे देंगे. अभी नहीं.”

हल्कू सोच में पड़ गया, वैसे ही खड़ा रहा. पूस का महीना सिर पर आ गया था, कम्बल के बिना खेत में रात को वो कैसे जा पाएगा. मगर सहना मानेगा नहीं, बातें सुनाएगा, गालियां देगा. ठण्ड में मरेंगे तो देखा जाएगा लेकिन अभी तो बला सिर से टल जाएगी. यह सोचता हुआ वह अपना भारी- भरकम शरीर लिए (जो उसके नाम को झूठ साबित करता था) पत्नी के पास आ गया और खुशामद करके बोला- “ला दे दे, पिंड तो छूटे. कम्बल के लिए कोई दूसरा उपाय सोचूंगा.”

Puri Kahani Padhe

(Hindi) Nasha

(Hindi) Nasha

“ईश्वरी एक बड़े जमींदार का लड़का था और मैं एक गरीब क्लर्क का, जिसके पास मेहनत-मज़दूरी के सिवा और कोई जायदाद नहीं थी। हम दोनों में आपस में बहस चलती रहती थीं। मैं जमींदारी की बुराई करता, उन्हें ख़तरनाक जानवर और खून चूसने वाले जोंक और पेड़ों की चोटी पर फूलने वाला बंजर फूल कहता। वह जमींदारों का पक्ष लेता, पर नैचुरली उसका पहलू कुछ कमजोर होता था, क्योंकि उसके पास जमींदारों के लिए कोई तर्क नहीं होता था। वह कहता कि सभी इंसान एक जैसे नहीं होते, छोटे-बड़े हमेशा होते हैं और होते रहेंगे, मगर बेकार की बात थी ये।

Puri kahani sune

(Hindi) Thakur ka kuan

(Hindi) Thakur ka kuan

“जोखू ने लोटा मुँह से लगाया तो पानी से सख्त बदबू आ रही थी । वो गंगी से बोला- “यह कैसा पानी है ? इसमें इतनी बदबू है कि पिया नहीं जाता । मारे प्यास के गला सूखा जा रहा है और तू सड़ा हुआ पानी पिला रही है!”

गंगी हर रोज़ शाम को पानी भर लिया करती थी । कुआँ दूर था इसलिए बार-बार जाना मुश्किल था । कल जब वो पानी लायी थी, तो उसमें बदबू बिलकुल नहीं थी, आज पानी में बदबू कैसी ! उसने लोटा नाक से लगाया, तो सचमुच बदबू थी । जरुर कोई जानवर कुएँ में गिरकर मर गया होगा, मगर अब दूसरा पानी कहाँ से आएगा?

ठाकुर के कुएँ पर कौन चढ़ने देगा ? दूर से ही लोग डाँटकर भगा देंगे। साहू का कुआँ गाँव के दूसरे हिस्से में है, लेकिन वहाँ भी कौन पानी भरने देगा ? कोई तीसरा कुआँ गाँव में तो है ही नहीं।

Puri kahani bane…

(Hindi) Eidgah

(Hindi) Eidgah

“रमजान के पूरे तीस रोजों के बाद ईद आ गई। कितना ख़ूबसूरत और सुहाना एहसास था। पेड़ों पर अजीब सी हरियाली थी, खेतों में रौनक, आसमान पर दिल लुभाने वाली लालिमा छायी थी। आज का सूरज तो देखो, कितना प्यारा, कितना ठंडा है, जैसे दुनिया को ईद की मुबारक दे रहा हो। गॉंव में कितनी हलचल है। ईदगाह जाने की तैयारियॉँ हो रही हैं। किसी के कुरते में बटन नहीं है, तो वो पड़ोस के घर में सुई-धागा लेने दौड़ा जा रहा है। किसी के जूते कड़े हो गए हैं, तो वो उनमें तेल डालने के लिए तेली के घर पर भागा जा रहा है। सब जल्दी-जल्दी बैलों को चारा-पानी दे रहे हैं। ईदगाह से लौटते-लौटते दोपहर हो जाएगी। तीन कोस का पैदल रास्ता, फिर कई आदमियों से मिलना-जुलना, दोपहर के पहले लौटना नामुमकिन है।

Puri Kahani Sune

(Hindi) Boodhi Kaki

(Hindi) Boodhi Kaki

“कहते हैं कि बुढ़ापा एक बार फ़िर से बचपन का दौर लेकर आता है। बूढ़ी काकी के साथ भी ऐसा ही कुछ था, वो अपने जीभ के स्वाद से बंध गई थीं, उन्हें और किसी बात की परवाह ही नहीं थी. इसके साथ-साथ रोने के अलावा उनकी ओर से कोई दूसरा सहारा भी नहीं था। उनके पाँचों सेंस organ, आँखें, हाथ और पैर जवाब दे चुके थे। वो ज़मीन पर पड़ी रहतीं और अगर घर वाले उनकी मर्ज़ी के खिलाफ़ कोई काम करते या खाना परोसने में थोड़ी देर हो जाती या बाज़ार से मंगवाया हुआ कोई सामान नहीं मिलता तो वो रोने लगती। उनका रोना-सिसकना आम रोना धोना नहीं था, वो गला फाड़-फाड़कर रोती थीं।…… Puri story sune GIGL Par…”

(hindi) The Black Cat

(hindi) The Black Cat

“जो मै लिखने जा रहा हूँ, अजीब सी पर थोड़ी घरेलू कहानी है और ये जिस बारे में है, उन चीजों पर ना तो मुझे बिलीव है और ना ही उनके होने की उम्मीद. बल्कि इसे मै पागलपन ही करार दूंगा अगर मै इन सब पर यकीन करूँ तो जहाँ मेरा दिमाग मेरा साथ छोड़ने लगे. लेकिन मै आपको बता दूँ कि मै पागल नही हूँ.—और ना ही सपना देख रहा हूँ. कल मै मरने वाला हूँ, और आज मै अपने दिल का बोझ हल्का कर लेना चाहता हूँ. अभी मेरा बस एक ही फोकस है, दुनिया के सामने बिना किसी कमेन्ट के एकदम क्लियर तरीके से उन सारी इवेंट्स की डिटेल्स रखूं जो एक नॉर्मल हाउसहोल्ड में होती है. लेकिन अगर इन इवेंट्स को एक-एक करके देखा जाए तो मै कहूँगा कि इन्होने मुझे काफी डरा दिया है. मै इन्हें बढ़ा-चढ़ा कर बिलकुल नही कहूँगा बल्कि जो जैसा है वही बताऊंगा. क्योंकि सच कहूँ जो मेरे लिए डरवाना हो सकता है वो किसी और को बेहद मामूली बात लगे. 

Puri Kahani Sune