(hindi) The Adventure of the Noble Bachelor
“लॉर्ड सेंट साइमन की शादी और उसका अचानक से टूट जाना लंबे समय से उन बड़े और रईसों की महफ़िलों में रुचि का विषय बनना बंद हो गया था, जिसमें उस बदकिस्मत दुल्हे का उठाना बैठना था. ताजा घोटालों ने जैसे उस पर ग्रहण लगा दिया हो, और उनके ज़्यादा मसालेदार अफ़वाहों ने इस चार साल पुराने नाटक से सबका ध्यान हटाकर अपनी-अपनी ओर खींच लिया था. जैसा कि मैं जानता हूँ कि हालाँकि इस मामले का पूरा सच कभी भी आम जनता के सामने नहीं आया है लेकिन मेरे दोस्त शर्लाक होम्स का इस मामले को सुलझाने में बहुत बड़ा हाथ रहा था इसलिए मुझे लगता है कि उसके जीवन की कहानी इस दिलचस्प वाक्ये को सुनाए बिना अधूरी रह जाएगी.
ये मेरी शादी के कुछ हफ्तों पहले की बात है, जब मै होम्स के साथ बेकर स्ट्रीट में एक ही घर में रह रहा था. . एक दिन दोपहर को जब वो बाहर से घूमकर आया तो टेबल पर उसके लिए एक लैटर रखा था. बेमौसम बारिश होने की वजह से मै भी सारा दिन घर में ही था. बाहर ज़ोरो की हवा चल रही थी. मेरी टांग में अफगान कैंपेन के दौरान जो गोली लगी थी, वो रह-रह कर दर्द देती थी. मै एक कुर्सी पर बैठा था और दूसरी कुर्सी पर मैंने अपने पैर रखे हुए थे. मेरे चारो तरफ न्यूज़पेपर के ढेर लगे थे, पूरा दिन मै अखबार ही पढ़ता रहा और अब पढ़ते-पढ़ते बोर हो गया था. मैंने न्यूज़ पेपर उठाकर एक तरफ फेंके और कुछ देर यूं ही चुपचाप पड़ा रहा, तभी मेरी नज़र टेबल पर रखे उस लिफ़ाफ़े पर पड़ी जिस पर बड़ा सा क्रेस्ट और मोनोग्राम बना हुआ था, लिफाफे को देखकर मुझे यही ख्याल आ रहा था कि वो कौन नोबल होगा जिसने मेरे दोस्त होम्स को ये लैटर भेजा है. तभी होम्स कमरे में आया. मैंने उससे कहा:
“तुम्हारे लिए बड़ा फैशनेबल लैटर आया है. वैसे तुम्हारे मोर्निंग लैटर जहाँ तक मुझे याद है एक फिश मोंगर के और एक कस्टम ऑफिसर के भी आये है”
“हाँ, मुझे हर टाइप के लोग लैटर लिखते है.‘और जो जितने सिंपल होते है, उतने ही इंट्रेस्टिंग होते है” होम्स मुस्कुराते हुए बोला. फिर उसने टेबल पर रखा वो फैंसी लिफाफा उठाया.
“ लगता है किसी सोशल पार्टी का इनविटेशन है जहाँ या तो बोरियत होती है या झूठी बाते बनानी पडती है”
उसने लिफाफे की सील तोड़ी और लैटर निकाला.
“ओह! ये तो कोई इंट्रेस्टिंग लैटर लग रहा है”
“तो पार्टी का इनविटेशन नहीं है क्या?
नहीं, एकदम प्रोफेशनल है”
“और किसी नोबल क्लाइंट का है?
“इंग्लैण्ड के सबसे नोबल आदमी का”
“वाह! फिर तो मै तुम्हे मुबारक देता हूँ”
“मै तुम्हे यकीन दिलाता हूँ वॉटसन कि मेरे लिए मेरे क्लाइंट के स्टेटस से ज्यादा उसका केस मायने रखता है. और वैसे ये भी पॉसिबल है कि इस नई इन्वेस्टिगेशन में उसकी भी जरूरत ना पड़े. खैर, तुम सुबह से पेपर पढ़ रहे हो ना?’
“ऐसा लगता तो है, मैंने एक कोने में पड़े पेपरों के बंडल की तरफ इशारा करते हुए कहा” आज मेरे पास करने को कुछ ख़ास नहीं था”
“चलो, मेरे लिए तो अच्छा है, शायद तुम ही मुझे अपडेट देते रहो, मै तो सारा दिन क्रिमिनल न्यूज़ पढ़-पढ़के पक गया हूँ. तुम्हे शायद आजकल की खबरे पता होंगी. लोर्ड सेंट साइमन और उसकी शादी की खबर सुनी तुमने?
“ओह हाँ! काफी इंट्रेस्टिंग है”
“फिर तो अच्छी बात है. ये लैटर मुझे लोर्ड सेंट साइमन ने ही भेजा है. तुम्हे पढ के सुनाता हूँ पर इसके बदले में तुम्हे मुझे न्यूज़पेपर की सारी खास खबरे बतानी होंगी. देखो क्या लिखा है उसने:
“‘माई डियर मिस्टर sherlock होम्स- लोर्ड बैकवाटर ने मुझे कहा है कि आपकी सूझ-बूझ और जजमेंट पर मै आँखे मूँद कर भरोसा कर सकता हूँ. इसलिए मै बड़ी उम्मीद के साथ आपको ये लैटर लिख रहा हूँ. मामला मेरी शादी से जुड़ा हुआ है. वैसे स्कॉटलैंड यार्ड के मिस्टर लेस्ट्रेड ( Mr. Lestrade,) पहले से ही मामले की तहकीकात कर रहे है, पर उन्होंने मुझे कहा है कि मै चाहे तो आपकी हेल्प ले सकता हूँ, उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नही है बल्कि शायद उन्हें मामले को सुलझाने में आसानी हो. मै आपको दोपहर के चार बजे कॉल करूंगा. मेरा केस बहुत अर्जेंट है इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि किसी और केस से पहले मेरे केस को प्रायोरिटी दीजिये.
आपका अपना
“‘रोबर्ट सेंट साइमन (ROBERT ST. SIMON.’
“ये लैटर ग्रोसवेनर मेन्शन से भेजा गया है, क्विल पेन की लिखावट लगती है और देखने से पता चलता है कि लिखते वक्त लोर्ड साइमन की दायें हाथ की छोटी अंगुली में बाहरी तरफ से स्याही लग गई है” होम्स ने लैटर को फोल्ड करके अपनी जेब में रखते हुए कमेंट किया.
“उसने कहा चार बजे. अभी तीन बजे है, एक घंटे में उसका फोन आता होगा”
“तब तो मेरे पास टाइम है. तुम्हारी हेल्प से मै मामले की जानकारी ले लूं. वो पेपर लाओ और उन्हें डेट के हिसाब से अरेंज करो. तब तक मै देखता हूँ कि हमारा ये क्लाइंट आखिर है कौन” और ये कहते हुए होम्स ने मेंटलपीस के पास रखी किताबों में से एक रेड कवर वाली बुक निकाली.
“ये रहा” उसने कुर्सी पर बैठते हुए बुक को अपने घुटनों पर रखा.
“लोर्ड रोबर्ट वालसिंघम डी वेरे सेंट साइमन, ड्यूक ऑफ़ बालमोरल के दूसरे बेटे! हम्म! आर्म्स: एज़्योर थ्री कैलट्रोप इन चीफ. 1846 में पैदा हुए. अभी वो 41 के है जोकि शादी के लिए थोडी़ ज्यादा उम्र है. पहले वो कोलोनिएस के एडमिनिस्ट्रेशन में अंडर-सेक्रेटरी थे. उनके फादर ड्यूक किसी टाइम में फॉरेन अफेयर्स में सेक्रेटरी थे. ये लोग प्लैंटेगनेट खानदान से है और माँ की तरफ से टुडोर खानदान के है. हा! वेल, इसमें ऐसी तो कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली, मुझे लगता है वॉटसन कि तुम ही कोई सॉलिड इन्फोर्मेशन निकालो”
“मै जो ढूंढ रहा था, बड़े आराम से मिल गया. ये देखो! अभी की खबर है और तुरंत मेरी नज़र पड़ी. मै तुम्हे बताने की सोच ही रहा था फिर सोचा तुम शायद दूसरे केस में बिजी होगे”
“”ओह, कहीं तुम ग्रोसवेनर स्क्वायर फर्नीचर वैन वाली प्रोब्लम की बात तो नहीं कर रहे. अब तक तो सब साफ है-मतलब शुरू में ऐसा ही कुछ लग रहा था. ज़रा बताना मुझे, तुम्हे कौन-कौन सी न्यूज़ मिली है?””
“ये फर्स्ट नोटिस है जो मुझे मिला. ये मोर्निंग पोस्ट का पर्सनल कॉलम है और ये देखो! ये डेट कुछ हफ्ते पहले की है. हेडलाइन है: ‘शादी पक्की हुई. और इसमें लिखा है: अगर अफवाहों की माने तो ड्यूक ऑफ़ बालमोरल के दूसरे बेटे लोर्ड रोबर्ट सेंट साइमन और अलॉयसियस फ्रांसिस्को, काल, यू.एस.ए की इकलौती बेटी मिस हैटी डोरन की शादी तय हो गयी है.
Puri Kahani Sune..
“