(hindi) The Adventure of the Noble Bachelor

(hindi) The Adventure of the Noble Bachelor

“लॉर्ड सेंट साइमन की शादी और उसका अचानक से टूट जाना लंबे समय से उन बड़े और रईसों की महफ़िलों में रुचि का विषय बनना बंद हो गया था, जिसमें उस बदकिस्मत दुल्हे का उठाना बैठना था. ताजा घोटालों ने जैसे उस पर ग्रहण लगा दिया हो, और उनके ज़्यादा मसालेदार अफ़वाहों ने इस चार साल पुराने नाटक से सबका ध्यान हटाकर अपनी-अपनी ओर खींच लिया था. जैसा कि मैं जानता हूँ कि हालाँकि इस मामले का पूरा सच कभी भी आम जनता के सामने नहीं आया है लेकिन मेरे दोस्त शर्लाक होम्स का इस मामले को सुलझाने में बहुत बड़ा हाथ रहा था इसलिए मुझे लगता है कि उसके जीवन की कहानी इस दिलचस्प वाक्ये को सुनाए बिना अधूरी रह जाएगी.
ये मेरी शादी के कुछ हफ्तों पहले की बात है, जब मै होम्स के साथ बेकर स्ट्रीट में एक ही घर में रह रहा था. . एक दिन दोपहर को जब वो बाहर से घूमकर आया तो टेबल पर उसके लिए एक लैटर रखा था. बेमौसम बारिश होने की वजह से मै भी सारा दिन घर में ही था. बाहर ज़ोरो की हवा चल रही थी. मेरी टांग में अफगान कैंपेन के दौरान जो गोली लगी थी, वो रह-रह कर दर्द देती थी. मै एक कुर्सी पर बैठा था और दूसरी कुर्सी पर मैंने अपने पैर रखे हुए थे. मेरे चारो तरफ न्यूज़पेपर के ढेर लगे थे, पूरा दिन मै अखबार ही पढ़ता रहा और अब पढ़ते-पढ़ते बोर हो गया था. मैंने न्यूज़ पेपर उठाकर एक तरफ फेंके और कुछ देर यूं ही चुपचाप पड़ा रहा, तभी मेरी नज़र टेबल पर रखे उस लिफ़ाफ़े पर पड़ी जिस पर बड़ा सा क्रेस्ट और मोनोग्राम बना हुआ था, लिफाफे को देखकर मुझे यही ख्याल आ रहा था कि वो कौन नोबल होगा जिसने मेरे दोस्त होम्स को ये लैटर भेजा है. तभी होम्स कमरे में आया. मैंने उससे कहा:
“तुम्हारे लिए बड़ा फैशनेबल लैटर आया है. वैसे तुम्हारे मोर्निंग लैटर जहाँ तक मुझे याद है एक फिश मोंगर के और एक कस्टम ऑफिसर के भी आये है”
“हाँ, मुझे हर टाइप के लोग लैटर लिखते है.‘और जो जितने सिंपल होते है, उतने ही इंट्रेस्टिंग होते है” होम्स मुस्कुराते हुए बोला. फिर उसने टेबल पर रखा वो फैंसी लिफाफा उठाया.
“ लगता है किसी सोशल पार्टी का इनविटेशन है जहाँ या तो बोरियत होती है या झूठी बाते बनानी पडती है”
उसने लिफाफे की सील तोड़ी और लैटर निकाला.

“ओह! ये तो कोई इंट्रेस्टिंग लैटर लग रहा है”
“तो पार्टी का इनविटेशन नहीं है क्या?

नहीं, एकदम प्रोफेशनल है”
“और किसी नोबल क्लाइंट का है?
“इंग्लैण्ड के सबसे नोबल आदमी का”
“वाह! फिर तो मै तुम्हे मुबारक देता हूँ”
“मै तुम्हे यकीन दिलाता हूँ वॉटसन कि मेरे लिए मेरे क्लाइंट के स्टेटस से ज्यादा उसका केस मायने रखता है. और वैसे ये भी पॉसिबल है कि इस नई इन्वेस्टिगेशन में उसकी भी जरूरत ना पड़े. खैर, तुम सुबह से पेपर पढ़ रहे हो ना?’
“ऐसा लगता तो है, मैंने एक कोने में पड़े पेपरों के बंडल की तरफ इशारा करते हुए कहा” आज मेरे पास करने को कुछ ख़ास नहीं था”
“चलो, मेरे लिए तो अच्छा है, शायद तुम ही मुझे अपडेट देते रहो, मै तो सारा दिन क्रिमिनल न्यूज़ पढ़-पढ़के पक गया हूँ. तुम्हे शायद आजकल की खबरे पता होंगी. लोर्ड सेंट साइमन और उसकी शादी की खबर सुनी तुमने?

“ओह हाँ! काफी इंट्रेस्टिंग है”
“फिर तो अच्छी बात है. ये लैटर मुझे लोर्ड सेंट साइमन ने ही भेजा है. तुम्हे पढ के सुनाता हूँ पर इसके बदले में तुम्हे मुझे न्यूज़पेपर की सारी खास खबरे बतानी होंगी. देखो क्या लिखा है उसने:
“‘माई डियर मिस्टर sherlock होम्स- लोर्ड बैकवाटर ने मुझे कहा है कि आपकी सूझ-बूझ और जजमेंट पर मै आँखे मूँद कर भरोसा कर सकता हूँ. इसलिए मै बड़ी उम्मीद के साथ आपको ये लैटर लिख रहा हूँ. मामला मेरी शादी से जुड़ा हुआ है. वैसे स्कॉटलैंड यार्ड के मिस्टर लेस्ट्रेड ( Mr. Lestrade,) पहले से ही मामले की तहकीकात कर रहे है, पर उन्होंने मुझे कहा है कि मै चाहे तो आपकी हेल्प ले सकता हूँ, उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नही है बल्कि शायद उन्हें मामले को सुलझाने में आसानी हो. मै आपको दोपहर के चार बजे कॉल करूंगा. मेरा केस बहुत अर्जेंट है इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि किसी और केस से पहले मेरे केस को प्रायोरिटी दीजिये.
आपका अपना
“‘रोबर्ट सेंट साइमन (ROBERT ST. SIMON.’

“ये लैटर ग्रोसवेनर मेन्शन से भेजा गया है, क्विल पेन की लिखावट लगती है और देखने से पता चलता है कि लिखते वक्त लोर्ड साइमन की दायें हाथ की छोटी अंगुली में बाहरी तरफ से स्याही लग गई है” होम्स ने लैटर को फोल्ड करके अपनी जेब में रखते हुए कमेंट किया.
“उसने कहा चार बजे. अभी तीन बजे है, एक घंटे में उसका फोन आता होगा”
“तब तो मेरे पास टाइम है. तुम्हारी हेल्प से मै मामले की जानकारी ले लूं. वो पेपर लाओ और उन्हें डेट के हिसाब से अरेंज करो. तब तक मै देखता हूँ कि हमारा ये क्लाइंट आखिर है कौन” और ये कहते हुए होम्स ने मेंटलपीस के पास रखी किताबों में से एक रेड कवर वाली बुक निकाली.
“ये रहा” उसने कुर्सी पर बैठते हुए बुक को अपने घुटनों पर रखा.
“लोर्ड रोबर्ट  वालसिंघम  डी वेरे सेंट साइमन, ड्यूक ऑफ़ बालमोरल के दूसरे बेटे! हम्म! आर्म्स: एज़्योर थ्री कैलट्रोप इन चीफ. 1846 में पैदा हुए. अभी वो 41 के है जोकि शादी के लिए थोडी़ ज्यादा उम्र है. पहले वो कोलोनिएस के एडमिनिस्ट्रेशन में अंडर-सेक्रेटरी थे. उनके फादर ड्यूक किसी टाइम में फॉरेन अफेयर्स में सेक्रेटरी थे. ये लोग प्लैंटेगनेट खानदान से है और माँ की तरफ से टुडोर खानदान के है. हा! वेल, इसमें ऐसी तो कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली, मुझे लगता है वॉटसन कि तुम ही कोई सॉलिड इन्फोर्मेशन निकालो”
“मै जो ढूंढ रहा था, बड़े आराम से मिल गया. ये देखो! अभी की खबर है और तुरंत मेरी नज़र पड़ी. मै तुम्हे बताने की सोच ही रहा था फिर सोचा तुम शायद दूसरे केस में बिजी होगे”  
“”ओह, कहीं तुम ग्रोसवेनर स्क्वायर फर्नीचर वैन वाली प्रोब्लम की बात तो नहीं कर रहे. अब तक तो सब साफ है-मतलब शुरू में ऐसा ही कुछ लग रहा था. ज़रा बताना मुझे, तुम्हे कौन-कौन सी न्यूज़ मिली है?””
“ये फर्स्ट नोटिस है जो मुझे मिला. ये मोर्निंग पोस्ट का पर्सनल कॉलम है और ये देखो! ये डेट कुछ हफ्ते पहले की है. हेडलाइन है: ‘शादी पक्की हुई. और इसमें लिखा है: अगर अफवाहों की माने तो ड्यूक ऑफ़ बालमोरल के दूसरे बेटे लोर्ड रोबर्ट सेंट साइमन और  अलॉयसियस फ्रांसिस्को, काल, यू.एस.ए की इकलौती बेटी मिस हैटी डोरन की शादी तय हो गयी है.

 

Puri Kahani Sune..

(hindi) Difficult Conversations: How to Discuss What Matters Most

(hindi) Difficult Conversations: How to Discuss What Matters Most

“जैसे कि टाइटल बताता है , यह बुक Summary आपको सिखाएगी की कठिन बातचीत कैसे करें । ऐसी बातों का सामना करने के लिए आप अब परेशान नहीं होंगे । आप आपके जीवन की सबसे मुश्किल बातों को आसानी से कह पाएंगे । इस बुक  की मदद से आपको समझ में आने लगेगा कि क्या कहना है और कब कहना है ।

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
•    जो  लोग अपनी बातचीत के तरीके में सुधार लाना चाहते है।
•     ओरेटर /वक्ता को  

ऑथर के बारे में
हावर्ड लॉ स्कूल के लेक्चरर  डग्लस स्टोन ,  Triad Consulting Group के पार्टनर हैं । फिलहाल वे ‘ ट्रॉमा’ और ‘माफी’ इस बीच के बातचीत के मार्गदर्शन का काम कर रहे है ।हावर्ड नेगोसिएशन प्रोजेक्ट के डेप्युटी डायरेक्टर ब्रूस पैटन, CMI/ Vantage  Partners LCC के पार्टनर हैं । उन्होंने  “Getting to Yes ” भी लिखा है । शीला हीन हावर्ड लॉ स्कूल में लेक्चरर हैं और वहाँ  नेगोशिएशन के बारे में सिखाती हैं । वह अपने पति और बेटे के साथ कैंब्रिज में रहती हैं।
 

(hindi) The Boscombe Valley Mystery

(hindi) The Boscombe Valley Mystery

“एक दिन मैं और मेरी पत्नी ब्रेकफास्ट कर रहे थे, तभी हमारी मेड एक टेलीग्राम लेकर आयी। यह शरलॉक होम्स की तरफ से था और उसमे लिखा था  –
 
“क्या तुम कुछ दिनों के लिए खाली हो? मैं वेस्ट ऑफ़ इंग्लैंड से बॉसकॉम्ब वैली जा रहा हूँ। मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर तुम भी मेरे साथ चलोगे। वहाँ की हवा और नज़ारे बहुत  खूबसूरत  हैं। 11:15 तक पैडिंगटन छोड़ देना हैं। “

 मुझे देखते हुए मेरी पत्नी बोली “”क्या कहते हो? तुम जाओगे?””

“मुझे सच में नहीं पता कि क्या बोलूं। मुझे फ़िलहाल बहुत काम है।”

 “”आन्स्ट्रुथर (Anstruther) तुम्हारा काम कर लेगा। तुम आज कल काम की वजह से बहुत कमज़ोर लगने लगे हो। मुझे लगता है वहाँ जाने से एक चेंज मिल जायेगा और वैसे भी तुम्हें शरलॉक के केस में हमेशा इंट्रस्ट  रहा है। “”

 मैंने जवाब दिया “” अगर मैं नहीं गया तो मैं एहसान फरामोश लगूंगा क्योंकि मैंने उससे बहुत कुछ पाया है। लेकिन अगर मैं गया तो मुझे अभी सारी पैकिंग करनी होगी क्योंकि मेरे पास बस आधा घंटा है। “

अफग़ानिस्तान की कैंप लाइफ का एक्सपीरियंस मुझे कम समय में ट्रैवल करने के लिए तुरंत तैयार कर ही देता है। मुझे ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं होती इसलिए मैं कम से कम टाइम में अपने सूटकेस के साथ पैडिंगटन स्टेशन जाने के लिए कैब में बैठ गया था। शरलॉक प्लेटफॉर्म पर घूम रहा था , उसकी लंबी ग्रे ट्रैवेलिंग क्लॉक और क्लॉथ कैप से वो और भी लंबा और पतला  लग रहा था ।  

उसने कहा “”वॉटसन, अच्छा हुआ जो तुम आ गए। यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है कि एक ऐसा इंसान मेरे साथ है जिसपे मैं पूरा भरोसा कर सकता हूँ। लोकल लोगों की हेल्प या तो बिलकुल बेकार होती है या फिर एक तरफ़ा होती है। अगर तुम  कोने की दो सीट ले लें तो मैं टिकट लेकर आता हूँ।” 

पूरे डिब्बे में हम दो ही लोग थे और कागज़ों का ढेर जो होम्स अपने साथ लाया था । उन्हीं के बीच वह कुछ ढूंढता, पढ़ता, नोट्स बनाता और मेडिटेट करता रहा। तभी उसने अचानक उसे  मोड़ कर एक बड़ी बॉल बनायीं और ऊपर रैक में फेंक दी। 

 उसने  पूछा “क्या तुमने केस के बारे में कुछ सुना ?”

“नहीं एक शब्द भी नहीं। मैंने कुछ दिनों से अखबार भी नहीं पढ़ा। “

“लंदन प्रेस के पास भी पूरी डिटेल नहीं हैं। मैं इस बारे में जानने के लिए आज कल सारे अखबार पढ़ रहा हूँ। जो भी मैंने पढ़ा उससे ऐसा लगता है कि ये उन आसान केस में से एक है जो बहुत मुश्किल होते हैं। “

 “ ये थोड़ा बेतुका लग रहा है।” 

“लेकिन देखा जाये तो यह वाकई सच है । क्राइम का अलग और अनोखा होना भी एक क्लू होता है। क्राइम जितना मामूली और कॉमन होता है उसे सॉल्व करना उतना ही मुश्किल होता है। हालांकि इस केस में उन्होंने मारे गए आदमी के बेटे के खिलाफ एक अच्छा केस बनाया है।”

“तो क्या यह एक मर्डर है ?”

“”हाँ, अनुमान तो यही लगाया जा रहा है। लेकिन मैं किसी भी बात को तब तक नहीं मानूँगा जब तक मैं वहां जाकर खुद छानबीन नहीं कर लेता।इस केस के बारे में जो भी मैं जान पाया हूँ , बहुत कम शब्दों में तुम्हें बताता हूँ।” 

“”बॉसकॉम्ब वैली एक कंट्री डिस्ट्रिक्ट है जो रॉस, हेरेफोर्डशिर (Ross, in Herefordshire) से ज्यादा दूर नहीं है। जॉन टर्नर वहां के एक बड़े जमींदार हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पैसे कमाये है और कुछ साल पहले ही वापस लौटे थे। हैदर्ली Hatherley) फार्म उनके कईं फार्म्स में से एक है जिसे चार्ल्स मैकार्थी  को दिया गया था। चार्ल्स मैकार्थी भी पहले ऑस्ट्रेलिया में रहते थे। वो दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे इसलिए जब वो दोनों सेटल हुए तो एक दूसरे के पास ही घर लेना कोई अजीब बात नहीं थी।

उन दोनों में  टर्नर ज्यादा अमीर थे, इसलिए मैकार्थी उनके किरायेदार बन गए, उनके हमेशा साथ होने पर ऐसा लगता था कि उनके रिश्ते अच्छे हैं और मैकार्थी अभी भी उनके किरायेदार हैं। मैकार्थी का 18 साल का एक बेटा है और टर्नर की उसी उम्र की एक बेटी है, लेकिन दोनों में से किसी की भी पत्नी जिंदा नहीं है। अपनी रिटायर्ड जिंदगी शांति से जीने के लिए उन्होंने पड़ोस की इंग्लिश फैमिली की सोसाइटी से दूरी बनाए राखी , हालांकि दोनों मैकार्थी खेल के शौकीन थे और अक्सर आस पास की रेस मीटिंग्स में दिखते थे। 

मैकार्थी के पास दो नौकर थे, एक आदमी और एक औरत। टर्नर के पास लगभग 6 -7 नौकर थे। मैं अभी तक उनकी फैमिली के बारे में यही पता कर पाया। अब फैक्ट्स की बात करते है।”” 

“3 जून यानि पिछले सोमवार को दिन में मैकार्थी लगभग तीन बजे अपने हैदर्ली फार्म के घर से निकले और बॉसकॉम्ब पूल की तरफ गए, बॉसकॉम्ब पूल एक छोटी सी लेक है जो बॉसकॉम्ब वैली से नीचे गिरने वाले झरने से बना है। सुबह वो अपने नौकर के साथ रॉस में थे और उन्होंने कहा की वह जल्दी में हैं  क्योंकि तीन बजे उनकी एक जरूरी मीटिंग है। उस मीटिंग से वह जिंदा लौट कर नहीं आये।

“”हैदर्ली फार्महाउस से बॉसकॉम्ब पूल ज्यादा दूर नहीं है और दो लोगो ने उन्हें वहां से जाते हुए भी देखा। उनमें से एक बूढ़ी औरत थी जिसका नाम नहीं दिया है और दूसरा विलियम क्रोडर थे जो टर्नर के यहाँ गेम-कीपर है। इन दोनों ही गवाहों ने बताया की मैकार्थी अकेले चल रहे थे। गेम कीपर ने ये भी बताया कि मैकार्थी के जाने के कुछ ही मिनटों के बाद उन्होंने उनके बेटे जेम्स मैकार्थी को भी उसी रास्ते से जाते हुए देखा था और उसके हाथ में एक गन थी। जहाँ तक वह समझ पाया है, पिता आगे चल रहे थे और बेटा उनका पीछा कर रहा था। उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जब तक कि शाम को उसे हादसे के बारे में पता नहीं चला।”” 

“”दोनों मैकार्थी को उसके बाद भी देखा गया जब वो विलियम क्रोडर की नज़रों से दूर हो गए थे। बॉसकॉम्ब पूल थोड़ी बहुत घास और घने जंगल से घिरा हुआ है। चौदह साल की एक लड़की जिसका नाम पेशेंस मोरान (Patience Moran) है और जो बॉसकॉम्ब वैली एस्टेट के लॉज कीपर की बेटी है, वो उस वक़्त वहाँ फूल तोड़ने गयी थी। उसने बताया की वो वहीँ थी, और उसने लेक के पास और जंगल के कोने पर मैकार्थी और उनके बेटे को देखा और वे दोनों लड़ रहे थे।

उसने सुना की मैकार्थी अपने बेटे से बहुत कड़े शब्दों में बोल रहे थे और देखा की बेटे ने अपना हाथ उठाया था जैसे की वह अपने बाप को मारने वाला हो। यह देख कर वह इतनी डर गयी कि वहां से भाग गयी और घर पहुंच कर उसने अपनी माँ को बताया कि उसने दोनों मैकार्थी बाप-बेटे को बॉसकॉम्ब पूल के पास झगड़ा करते हुए देखा था और उसे डर है की वह एक दूसरे को मारने वाले है। उसने इतना कहा ही था की तभी वहाँ मैकार्थी का बेटा भागता हुआ आया और बोला की उसने अपने बाप को जंगल के पास मरा हुआ देखा और उसे लॉज कीपर की मदद चाहिए। वह घबराया हुआ था और उसके पास अपनी गन और हैट नहीं थी, उसके राईट हाथ पर ताजा खून लगा हुआ देखा गया। उसके साथ जाकर देखा तो पूल के पास घास पर लाश पड़ी हुई थी।

उनके सर को किसी भारी चीज से बहुत बार मारा गया था। उनकी चोट देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे उनके बेटे की गन के पिछले हिस्से से मारा गया हो, जो की बॉडी से कुछ ही दूर घास पर पड़ी हुई थी। इन परिस्थितियों में लड़के को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर 'जानबूझकर मर्डर’ करने का चार्ज मंगलवार की पूछताछ के बाद लगा दिया गया, उसे बुधवार को रॉस के मजिस्ट्रेट के सामने लाया गया, जिन्होंने मामले को अगले कोर्ट में भेज दिया। ये केस के मेन फैक्ट्स हैं क्योंकि ये कोरोनर और पुलिस-अदालत से सामने आए थे। ”

मैंने कहा “मैं शायद ही इससे ज्यादा आसान केस की कल्पना कर सकता था।” “ अपराधी सामने हैं और घटना की जगह के सबूत उसकी तरफ इशारा कर रहे हैं।””

होम्स ने सोच कर जवाब दिया, “”घटना की जगह के सबूत बहुत ट्रिकी होते है। ऐसा लगता है कि वह एक ओर इशारा कर रहे हैं  लेकिन जैसे ही आप देखने का नज़रिया बदलते हैं तो वह एकदम अलग और दूसरी ओर इशारा करने लगते हैं। हालांकि ये मानना पड़ेगा की इस केस में सारे सबूत बेटे के खिलाफ है और हो भी सकता है की वही ख़ूनी हो। वैसे बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो ये मानते है कि उनके बेटे ने ये खून नहीं किया, ऐसे लोगों में एक ज़मींदार टर्नर की बेटी है, जिसे मैकार्थी के निर्दोष होने पर भरोसा है, इसीलिए उसने इस केस के लिए लेस्ट्रेड (Lestrade) को रखा है जिसे तुम स्कारलेट की स्टडी के दिनों से जानते हो। लेस्ट्रेड ने उलझनों में फंसने से पहले ये केस मुझे दे दिया और इसलिए दो अधेड़ उम्र के आदमी घर पर चुपचाप अपना ब्रेकफास्ट पचाने की जगह इतनी दूर वेस्ट की ओर जा रहे है।”

 मैंने कहा “मुझे लगता है कि फैक्ट्स इतने साफ़ और क्लियर हैं कि इस केस में तुम्हें शायद ही कोई क्रेडिट मिले।”
“एक क्लियर फैक्ट से ज्यादा धोखा देने वाला कुछ नहीं होता” उसने हँसते हुए जवाब दिया। “और हो सकता है कुछ और साफ फैक्ट्स हमारे हाथ लग जाएं जो लेस्ट्रेड के लिए बिलकुल क्लियर ना रहे हों। तुम मुझे अच्छी तरह जानते हो इसलिए तुम यह नहीं सोचोगे की मैं अपनी बढ़ाई कर रहा हूँ जब मैं कहता हूँ कि मैं इस तरह से उसकी थ्योरी को कन्फर्म या डिस्ट्रॉय करुंगा की वह इसे समझ भी नहीं पायेगा। ये पहला example ही ले लो, मैं बहुत अच्छे से देख सकता हूँ कि तुम्हारे बेडरूम में खिड़की राइट साइड में हैं, फिर भी यह सवाल मेरे मन में है की क्या मिस्टर लेस्ट्रेड ने इतनी जाहिर सी बात को नोट किया होगा।”

“तुम्हें कैसे पता चला -”

“मेरे दोस्त, मैं तुम्हें अच्छे से जनता हूँ। मैं मिलिट्री की साफ़ सफाई के बारे में जनता हूँ जो तुम्हारी पहचान है। तुम रोज सुबह शेव करते हो और इस मौसम में तुम धूप में शेव करते हो; लेकिन जैसे जैसे मुँह की लेफ्ट साइड में पीछे की तरफ जाते हो, वहां पर शेव पूरी तरह नहीं हुई है और जबड़े तक पहुंचते -पहुंचते थोड़ी गंदी भी दिखती है , यह बिल्कुल साफ़ है कि यह साइड दूसरी साइड से कम चमक रही है। में सोच नहीं पा रहा हूँ कि तुम्हारे जैसे आदतों वाला इंसान पूरी लाइट में खुद को देख रहा है और फिर भी ऐसी शेव से संतुष्ट है। मैं यह सिर्फ गौर करने और किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए एक छोटे से example के तौर पर कह रहा हूँ। यही मेरा काम है और शायद इससे इन्वेस्टीगेशन में कुछ मदद मिल जाये। पूछताछ में एक दो मामूली पॉइंट सामने आए हैं, और जो गौर करने लायक हैं। 

“ वो क्या हैं?”

“ऐसा लगता है की उसकी गिरफ़्तारी उसी वक्त नहीं हुई बल्कि हैदर्ली फार्म लौटने के बाद हुई। जब इंस्पेक्टर ने  बताया की उसे गिरफ्तार किया जा रहा है तो वह बिलकुल भी हैरान नहीं हुआ और उसने कहा की उसे अपने किये की सजा मिल रही है। उसकी इस बात से जूरी के दिमाग में कोई भी शक नहीं रहा होगा।”

मैंने एकदम से कहा “तो यह कबूलनामा था”। 

“नहीं, इसके बाद उसने अपने बेगुनाह होने पर जोर दिया।”

 “जिस तरह यह घटना हुई उसके बाद यह बात सबसे ज्यादा शक पैदा करने वाली है।”

होम्स ने कहा “वैसे देखा जाए तो काले बादलों के बीच यही एक उम्मीद की किरण लगती है। हालांकि वह कितना भी मासूम क्यों ना हो, वह इतना मूर्ख नहीं हो सकता कि देख ना सके की हालात पूरी तरह उसके खिलाफ हैं। अगर वह अपने गिरफ्तार होने पर हैरान या गुस्सा हुआ होता तो मैं इसे बड़े शक की नजर से देखता क्योंकि उन हालातों में ऐसे चौंकना या नाराज़ होना एक आम बात नहीं होती, पर एक झूठे आदमी को यही रास्ता सबसे सही लगता है।

उसका सीधा जुर्म कबूल करना बताता है कि या तो वह बेगुनाह है या फिर बहुत सुलझा हुआ और शांत इंसान है। जहां तक बात कर्मो के फल की है, यह भी कुछ अजीब नहीं है अगर आप सोचें कि वह अपने मरे हुए बाप के बगल में खड़ा था, और उस दिन उसने अपने बेटे होने का फर्ज भूल कर अपने पिता से बहस की थी, और वह छोटी बच्ची जिसकी गवाही बहुत अहम् है, बताती है की उसने हाथ उठाया था जैसे कि वह अपने पिता को मारने वाला हो। मुझे उसकी बातों में खुद पर धिक्कार और लानत वाले भाव नजर आते है जो की एक अच्छा इंसान होने की निशानी है ना कि एक गुनहगार होने की।  

Puri Kahani Sune…

(hindi) The Five Orange Pips

(hindi) The Five Orange Pips

“जब मै अपने नोट्स और सन 82 से 90 के दौरान शर्लाक होम्स के केसों का रिकार्ड्स देखता हूँ, तो मेरे माइंड में ऐसे कई केस आते है जो अपने आप में बेहद अजीबो-गरीब और इतने दिलचस्प थे कि किसे याद रखे और किसे छोड़े, ये डिसाइड करना मुश्किल हो जाता है. हालाँकि कुछ केसेस ऐसे थे जिन्हें न्यूज़पेपर के थ्रू काफी पब्लिसिटी मिली थी जबकि कुछ ऐसे भी थे जिन्हें सोल्व करने के लिए उस लेवल का दिमाग नहीं चाहिए था जिस लेवल का इंटेलीजेन्स मेरे फ्रेंड होम्स के अंदर है,

हाँ ये और बात है कि पेपर्स में इन किस्सों की भी बढ़-चढ़के चर्चा हुई थी. वैसे होम्स के सामने ऐसे भी केसेस आये थे जिसने उसका दिमाग हिला रख दिया था, जो बिना किसी कन्क्ल्यूजन के ही खत्म हो गये थे जबकि कुछ केसेस एकदम क्रिस्टल क्लियर की तरह साफ़ थे, उनके बारे में कोई भी शक और अंदाजा लगा सकता था, उनमे ना किसी लोजिकल प्रूफ की जरूरत थी और ना ही ज्यादा दिमाग खपाई की जोकि मेरे फ्रेंड को बड़ी पसंद थी. खैर, इनमे से एक लास्ट केस ऐसा भी था जो बेहद अनोखा और आखिर में इतना चौंकाने वाला था कि मै इसके बारे में बताने से खुद को रोक नही पा रहा, बावजूद इसके कि इस केस में कुछ ऐसे पॉइंट्स थे जो ना तो कभी क्लियर हो पाये थे और शायद ना ही कभी होंगे. 

साल 87 की बात है, इस साल हमारे पास एक के बाद एक कई केसेस आये थे, कोई कम तो कोई ज्यादा दिलचस्प. मैंने इन सब केसेस का रिकॉर्ड बना रखा है. इन बारह महीनो के रिकार्डेड केसों में से एडवेंचर पाराडोळ चैम्बर के केस अमेटर मेंडीकेंट सोसाईटी (Paradol Chamber, of the Amateur Mendicant Society) का केस जिनका फर्नीचर वेयरहाउस के ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा ही शानदार क्लब है, जहाज कंपनी ब्रिटिश बर्कुए सोफी एंडरसन जोकि उफ्फा आईलैंड के ग्रिचे पैटरसंस के अपने पहले ही एडवेंचर में हादसे का शिकार हो गयी थी, और आखिर में केम्बरवेल पोइजनिंग केस काफी हैरान करने वाले रहे थे.

  लास्ट वाले में खासकर शेर्लोक होम्स ने डेड मेन की घड़ी से ही पता लगा लिया था कि उसकी मौत दो घंटे पहले हो चुकी है, जिसका मतलब था कि विक्टिम उसी दौरान सोने के लिए गया था- दरअसल इस केस को सोल्व करने में टाइम का सही अंदाजा लगाना काफी इम्पोर्टेंट था. ये सब शायद मै कभी फ्यूचर में डिटेल्स के साथ शेयर करूं पर इनमे से कोई भी उतना स्ट्रेंज नहीं लगा जितना कि ये वाला है, जिसके बारे में अब मै डिसक्राइब करने जा रहा हूँ. 

ये सितम्बर के आखिरी दिनों की बात थी. समुंद्र में जोरो का तूफ़ान आया हुआ था.   दिनभर जोरो की हवा चलती थी. और खिडकियों पर बारिश की बूंदे बड़ी तेज़ आवाज़ के साथ गिरती थी. मौसम इतना खराब था कि हम लंदन जैसी ग्रेट सिटी में रहते हुए हमे ये एहसास होता है कि जिंदगी में रोजमर्रा के अलावा भी कई और ऐसी चीज़े है जो हमारे कण्ट्रोल के बाहर है. कुदरत इंसान से कहीं ज्यादा ताकतवर है और कई बार उसे इस कदर हैरान और परेशान कर देती है जैसे पिंजरे में बंद कोई जंगली जानवर जो आसानी से काबू में नही आता.

 जैसे-जैसे शाम हो रही थी, तूफ़ान और भी खतरनाक और तेज़ होता जा रहा था. हवा की आवाज़ ऐसे लगती थी जैसे रात के वक्त कोई बच्चा सुबक-सुबक कर रो रहा हो. शर्लाक होम्स फायरप्लेस के पास    एक कोने में बैठा अपने रिकार्ड्स ऑफ़ क्राइम पर क्रोस इंडेक्स कर रहा था जबकि मै दुसरे कोने में बैठा क्लार्क रुस्सेल की बेस्ट सी स्टोरीज़ पढ़ रहा था कि तभी तूफ़ान के गरजने की आवाज़ मेरे कानो से टकराई और झमाझम बारिश की बूंदे गिरने लगी. मेरी वाइफ अपनी माँ के घर गयी हुई थी इसलिए कुछ दिनों के लिए मै अपने बेकर स्ट्रीट वाले पुराने घर में एकदम अकेला था. 

“क्यों”? मैने अपने साथी यानी होम्स की तरफ देखते हुए पूछा” लगता है किसी ने बैल बजाई है. रात के वक्त कौन हो सकता है? तुम्हारा कोई फ्रेंड तो नहीं आया?’ 

“तुम्हारे सिवा मेरा कोई और दोस्त नही है, और मेहमानो से मै दूर ही रहता हूँ” होम्स ने जवाब दिया. 
“तो फिर कोई क्लाइंट होगा?’ 

“ऐसी बात है तो फिर कोई सिरियस केस होगा. वर्ना इतनी रात गए कौन आएगा? पर मुझे लगता है शायद मकान मालकिन का कोई खास दोस्त होगा. 

पर शेर्लोक होम्स का अंदाजा गलत निकला. पैसेज में किसी के कदमो की आहट सुनाई दे रही थी और दरवाजा खटखटाने की आवाज़ भी आ रही थी. उसने अपना हाथ बढ़ाकर लैंप की रौशनी खाली चेयर पर डाली जिस पर मेहमान बैठने वाला था. 

“आ जाओ!” होम्स ने जवाब दिया. 

एक हैण्डसम और गुडलुकिंग बीस-बाईस साल का दिखने वाला नौजवान अंदर आया जो अपने कपड़ो और हाव-भाव से अच्छे घर का लग रहा था. उसने हाथ में एक छाता पकड़ा हुआ था जिससे बारिश का पानी बह रहा था, और उसके लंबे वाटरफ्रूफ कोट की हालत देखकर साफ पता चलता था कि बाहर का मौसम किस कदर खराब था. उसने थोड़ी उत्सुकता से लैंप की रौशनी में होम्स की तरफ देखा. मैंने उस लड़के की तरफ गौर से देखा. उसके चेहरे के पीलेपन और आँखों की बैचेनी देखकर लगता था जैसे वो किसी बड़ी मुसीबत में है. 

“मै आपसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ” उसने अपना गोल्डन चश्मा आँखों पर रखते हुए होम्स से कहा. “इस वक्त आकर मैंने आपको तंग तो नहीं किया, देखिए ना मेरे कपड़े एकदम भीगे हुए है, आपके रूम में पानी-पानी हो गया’
”  
“कोई बात नहीं, लाइए मुझे अपना कोट और छाता दे दीजिए” होम्स बोला. “मैं इन्हें यहाँ टांग देता हूँ, थोड़ी देर में खुद सूख जाएंगे. आप साउथ वेस्ट की तरफ से आये है ना?’ 

“हाँ, होर्श्म से” (Horsham.” ) उसने जवाब दिया. 

“दरअसल आपकी कैप में मिट्टी और चाक दूर से ही दिख रही है इसलिए मैंने अंदाजा लगाया”
“मै आपके पास एक एडवाइस लेने आया हूँ” 

“वो तो आपको आराम से मिल जायेगी” होम्स बोला 

“और मदद?’ 

“वो हमेशा इतनी ईजीली नहीं मिलती” 

“पर मैंने आपका काफी नाम सुना है मिस्टर होम्स. मैंने मेजर प्रेंडरगास्ट (Major Prendergast ) से आपकी बड़ी तारीफ सुनी है कि कैसे आपने उन्हें टैंकर विले क्लब स्कैंडल में बचाया था” 

“आह, याद आया, उन्हें कार्ड्स की चीटिंग में गलत फंसाया गया था” 

“उनका कहना है कि आप कोई भी केस सोल्व कर सकते हो.” 

“अरे नहीं! वो कुछ ज्यादा ही बोल रहे है” 

“और उन्होंने ये भी कहा कि आपको कोई हरा नही सकता” 

“ऐसा नहीं है, मै चार बार हारा हूँ- तीन बार आदमियो से और एक बार एक औरत से” I 

“लेकिन जिस हिसाब से आपने केस सोल्व किये है, इतना तो चलता है” 

“हाँ ये बात सच है कि मैंने ज्यादातर केस सोल्व किये है” 

Puri Kahaani Sune…..

(hindi) A Case of Identity

(hindi) A Case of Identity

“जब हम बेकर स्ट्रीट के घर में, फायरप्लेस के दोनों ओर बैठे हुए थे, शेरलॉक होम्स ने मुझसे कहा,  “ मेरे प्यारे दोस्त,  ये ज़िन्दगी भी बड़ी अजीब चीज़ हैं, इंसान चाहे कितना भी आगे की सोच लें लेकिन हमारी ज़िन्दगी उससे एक कदम आगे ही चलती हैं. हम रोज़मर्रा के आसान बातों को गहराई से नहीं सोचते. ज़रा सोचो, अगर हम दोनों हाथ में हाथ डालकर, उस खिड़की से निकलकर उड़ सकते, इस बड़े शहर के ऊपर मंडरा सकते, सबके घरों के छतों को धीरे से खोलते और झांककर अंदर चल रहे अजीब-अजीब वाकयों को देखते, कुछ संजोग की बातें, कुछ लोगों के इरादें और उनके टकरावों के बारे में जानते, जो सालों के बाद हमें कहानियाँ देते, जिनका अंत तो वही घिसा पीटा, बासी होता और कोई फायदा भी नहीं मिलता पर बहुत ही मज़ेदार फिक्शन कहानियाँ बनती.”

“ मैं इस बात को नहीं मानता,” मैंने कहा. “ न्यूज़पेपर में जितने भी केस आते है वो बेकार और अश्लील किस्म के होते है. पुलिस रिपोर्ट्स से जो भी कहानियाँ सुनने को मिलती है , उनमें भी सच्चाई कूट-कूट कर भरे होते है लेकिन फिर भी हमें मानना पड़ेगा कि ये सच्ची कहानियाँ न मज़ेदार होती है और न ही आर्टिस्टिक.”

“”इन कहानियों को सच दिखाने के लिए, तुम्हें थोड़ा selective होना पड़ेगा और कुछ अपनी समझ बुझ का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा. पुलिस रिपोर्ट्स में इसी बात की तो कमी हैं . इन रिपोर्ट्स में मजिस्ट्रेट की बोरिंग और उबाऊ बातें ही होती है , न कि कोई डिटेल. कहानी सुनने और देखने वालों के लिए यही पार्ट तो ज़रूरी होता हैं.  सिंपल कहानी  में वैसा कुछ भी नहीं होता जैसा आप अंदाज़ा लगाकर बैठते हैं.”

इस बात पर मैं हँस दिया और अपना सिर हिलाते हुए कहा-“” मैं तुम्हारी बातों को समझता हूँ, बेशक तुम्हारे जैसा शख्स जो तीनों continents में प्राइवेट एडवाइज़र की तरह,  हैरान परेशान लोगों की मदद करता फिरता है, उसे सब कुछ अजीबोगरीब ही लगता हैं. लेकिन, ये देखो, आज का न्यूज़पेपर,” मैंने सुबह का पेपर उठाते हुए कहा. “चलो एक प्रैक्टिकल टेस्ट कर लेते है. ये फर्स्ट हैडिंग पढ़ता हूँ, 'एक पति द्वारा पत्नी का शोषण',  यहां आधा कॉलम इसके बारे में लिखा हुआ है, पर बिना पढ़े ही बता सकता हूँ कि इसमें क्या- क्या लिखा होगा. ऑफ़ कोर्स, इसमें होगा एक दूसरी औरत, शराब, धक्का-मुक्की, फिर घूंसा , चोट, बहन या लैंडलेडी मदद को पहुंची, वगैरह-वगैरह. लगता हैं, इस आम से राइटर को इससे ज़्यादा आम लिखने को कुछ नहीं मिला.”

“” वॉटसन , तुमने अपने बहस के लिए बहुत ही गलत एग्जाम्पल लिया है.” होम्स ने मेरे हाथ से पेपर लेकर उसे ऊपर से नीचे नज़र मारते हुए कहा. “ ये डंडास सेपरेशन (Dundas separation ) केस के बारे में है और जैसा कि ज़ाहिर है, मैंने ही इससे जुड़ी कुछ बातों को सुलझाया है. इस केस में पति बिलकुल शराब नहीं पीता, उसका दूसरी औरत से कोई लेना-देना नहीं है और शिकायत में ये था कि इस शख्स को रोज़ खाना खाने के बाद , अपने नकली दांत को निकालकर अपने पत्नी के ऊपर फैंकने की आदत थी. अब तो तुम मानोगे कि ये कहानी लिखने वाला एक आम सोच वाला नहीं है. ये लो नसवार सूंघ लो और मान लो डॉक्टर, तुम्हारे एग्जाम्पल में मेरी ही जीत हुई है.”

शर्लाक होम्स ने नसवार का एक पुराना सुनहरा डब्बा जिसके ढक्कन में एमेथिस्ट पत्थर जड़ा था, उसे निकाला और मेरी तरफ बढ़ाया. ये शान उसके साधारण और सिंपल लाइफ से बिलकुल मेल नहीं खाती थी जिसे देखकर मैं बिना कुछ कहे नहीं रह पाया. 

उसने कहा- “” आह, मैं भूल ही गया कि तुमसे कई हफ़्तों से मेरी मुलाकात नहीं हुई. ये डिब्बा बोहेमिया के किंग ने आइरिन एडलर केस में मेरी मदद के बदले एक यादगार के रूप में दी थी.””

“” और ये रिंग?”” उसकी ऊँगली में चमकते हीरे की तरफ देखते हुए मैंने पूछा.

“” ये हॉलैंड के राजघराने की तरफ़ से है जिनका बहुत ही नाज़ुक सा केस था जिसके बारे में तुम्हें भी नहीं बता सकता, जबकि तुमने एकाध केस में मेरे छोटे-मोटे प्रॉब्लम्स को लिखकर मेरी मदद की हैं.””

“” क्या अभी तुम्हारे हाथ में कोई केस है?”” मैंने बहुत दिलचस्पी लेते हुए पूछा.

“” कुछ दस-बारह केस है लेकिन किसी में भी कोई बात ऐसी नहीं जो मुझे दिलचस्प लगे. तुम तो समझते हो , ये सब इम्पोर्टेन्ट तो है पर बिलकुल इंटरेस्टिंग नहीं. ये बात ज़ाहिर हो गई है कि जो मामले मामूली होते है उनमें ही कुछ सोचने और जांचने का मौका होता है . इन से ही तो इन्वेस्टीगेशन मज़ेदार बनते हैं. बड़े क्राइम्स बहुत आसान होते है क्योंकि रूल के मुताबिक जितना बड़ा क्राइम, उतना ही उसके पीछे का कारण साफ़ होता है. मार्सेलस (Marseilles) ने रेफर किया हुआ एक नाज़ुक मामले को छोड़कर, मेरे पास आये इन सारे केसेस में कोई भी मज़ेदार बात नहीं है. लेकिन हो सकता है कि अगले कुछ मिनटों में मेरे पास इनसे बेहतर कुछ आने वाला है, क्योंकि ये जो इस तरफ आ रही हैं, मुझे मेरी नई क्लाइंट लग रही हैं, या फिर मेरा अंदाज़ा गलत भी हो सकता हैं.”

वो अपने चेयर से उठकर, खिड़की के पर्दों के बीच से, नीचे की ओर हलके रोशनी से सजी लंदन की सड़क को देख रहा था. उसके कन्धों के ऊपर से झांककर मैंने देखा कि दूसरी तरफ के फुटपाथ पर एक लम्बी चौड़ी औरत खड़ी थी. उसने अपने गर्दन पर फर से बना भारी सा स्कार्फ़ पहना था, उसकी टोपी पर घुंगराले लाल पंख लगे थे जो डेवोनशैर की राजकुमारी के फैशन की नक़ल करते , लुभावने अंदाज़ में, अपनी टोपी को अपने कान के ऊपर थोड़ा सा झुकाकर पहना हुआ था. इस ताम झाम के बीच वो बहुत नर्वस होते हुए और झिझक के साथ हमारे खिड़की की तरफ देख रही थी. वो कभी आगे आती और कभी पीछे वापस जाती . उसकी उँगलियाँ उसके ग्लव्स के बटन के साथ खेल रही थी. फिर, अचानक से कूद कर उसने सड़क को ऐसे पार किया जैसे एक स्विमर किनारे से पानी में डुबकी मारता है, और फिर हमने दरवाज़े पर ज़ोर से खटखटाने की आवाज़ सुनी.

“” ऐसे हाव-भाव और तौर-तरीके मैंने पहले भी देखे है,”  होम्स ने अपने सिगरेट को आग में झोंकते हुए कहा. “” रास्ते के बीच इधर-उधर करने का मतलब हमेशा एक लव-अफेयर होता है. इन्हें एडवाइस तो चाहिए पर इन्हें ये नहीं पता कि इनका मामला किसी से पूछने लायक है भी कि नहीं. कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे हम दूर से अंदाज़ा लगा सकते हैं और मामलों के बीच के अंतर को पहचान सकते हैं. जैसे कि, अगर एक औरत के साथ किसी शख्स ने बुरा बर्ताव किया है तो वो कभी इस तरह इधर-उधर करते हुए उलझन में नहीं दिखेगी , वो तो दरवाज़े की घंटी के तार को ही उखाड़ फेंकेगी. लेकिन अभी ये सब नहीं हुआ, इसका मतलब है कि ये प्यार का ही मामला है. पर, ये औरत इतने गुस्से में नहीं लग रही जितना उसके चेहरे में परेशानी और हैरानी दिख रही है. चलो, हमारे सवालों और शक का जवाब देने ये आ ही गई.”

जैसे ही उसने अपनी बात ख़त्म की, दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ आई, और नौकर ने मिस मैरी सदरलैंड के आने की खबर दी जो उस नौकर के ही काले छोटे फिगर के पीछे ऐसे खड़ी थी जैसे मानो एक छोटी सी नाव के पीछे चौड़ा सा जहाज़ का व्यापारी खड़ा है. शर्लाक होम्स ने बड़े खूबी से उनका स्वागत किया, दरवाज़ा खुद बंद किया और झुककर अपने मेहमान को आर्मचेयर पर बैठने का इशारा किया. उसने मिस सदरलैंड को एक मिनट के लिए देखा लेकिन उनके फैशन पर कोई ध्यान नहीं दिया,  ऐसा सिर्फ होम्स ही कर सकता था, ये तो उसकी आदत थी.

Puri Kahani Sune…

EGO IS THE ENEMY (English)

EGO IS THE ENEMY (English)

“Don't we all feel ego at some point? Ego is your greatest enemy, and this book will teach you how to cure it. You will learn about different techniques to overcome ego. You can win the fight and succeed.

 

Who will learn from this summary?

 

●    to young adults and aspiring leaders
●    to anyone who is struggling with ego

 

About the author

 

Ryan Holiday is a speaker, author, blogger and entrepreneur. He wrote best-selling books such as Obstacle is the Way, Ego is the Enemy and Stillness is the Key. Ryan dropped out of school at 19 years old and began to work as a writer. He is also the founder of Brass Check, which is a creative advisory firm.
 

(hindi) The Adventure of the Copper Beeches

(hindi) The Adventure of the Copper Beeches

“शर्लाक होम्स ने द डेली टेलीग्राफ के एडवरटाइस्मेंट के पन्नों को अलग करते हुए मुझसे कहा- “” पता है वॉटसन, जो लोग आर्ट को आर्ट समझ कर प्यार करते है, वे इसके साधारण और कमज़ोर पहलूओं में भी अपना मनोरंजन ढूंढ लेते है. मुझे ये देखकर ख़ुशी होती है कि तुम भी इस सच्च्चाई को मान चुके हो. हमारे छोटे-मोटे मामलों के बारे में तुमने बहुत बढ़िया ढंग से लिखा है, कुछ को तो काफी सजा-सँवार कर भी लिखा है. ख़ास और फेमस मामलों से ज़्यादा तुमने उन केसस को इम्पोर्टेंस दी है जो थे तो छोटे पर जिनमें काफी सोचने-समझने की और दिमाग लगाने की ज़रूरत पड़ी, जो मेरे काम की खासियत हैं.””

“” फिर भी, इन सब मामलों को सनसनीखेज़ बनाने के दोष से मैं खुद को दूर नहीं कर सकता, “” मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

“” शायद तुमसे गलती हुई है,”” शर्लाक ने चिमटे से सुलगते हुए राख के टुकड़े को उठाया और चेरी की लकड़ी से बने पाइप को सुलगाया. जब भी वो शांत रहकर ध्यान और गहरी सोच में डूबने के बजाय बहस करने के मूड में होता है, तब वो मिट्टी के पाइप को बदल कर इस पाइप का इस्तेमाल करता है. “” तुम्हारी गलती ये है कि अपनी कहानी में जान और रंग भरने की कोशिश में तुमने अपने आपको उस काम तक सीमित नहीं रखा जिसका मकसद होता है रीजनिंग और लॉजिक रिकॉर्ड करना, जो असल में किसी भी चीज़ के बारे में गौर करने लायक बात होती है.”

“” मुझे तो लगता है मैंने इस मामले में पूरा न्याय किया है,”” मैंने शेरलॉक को ठन्डे अंदाज़ में जवाब दिया. मैं अपने दोस्त के घमंड भरी बातों से खीझ गया था. उसके ऐसी बातों को मैंने काफी बार नोटिस किया है और उसका घमंड उसके केरैक्टर का अहम् हिस्सा है. 

“” नहीं, ये खुदगर्ज़ी या घमंडी होने की बात नहीं है,”” शर्लाक ने मुझसे कहा. जवाब देना तो उसकी आदत थी, मेरे कही गई बातों से ज़्यादा मेरे दिमाग में चल रही बातों का. “” अगर मैं अपने आर्ट के लिए पूरे न्याय का दावा करता हूँ तो ये इसलिए है क्योंकि ये पर्सनल नहीं बल्कि एक impersonal चीज़ है, मुझसे भी परे है. क्राइम या अपराध होना तो आम बात है लेकिन लॉजिक मुश्किल से ही मिलती है. इसलिए, तुम्हें लॉजिक पर ध्यान देना चाहिए , न कि क्राइम पर. जो एक पूरा बयान होना चाहिए था तुमने उसे सिर्फ मज़ेदार कहानियाँ बना दी हैं जिससे इनकी इज्ज़त और अहमियत कम हो गई.””

स्प्रिंग सीजन शुरू ही हुआ था. एक ठंडी सुबह की बात थी.  नाश्ते के बाद, हम बेकर स्ट्रीट के पुराने कमरे में आग के दोनों ओर बैठे हुए थे. दूर लाइन से खड़े हलके ब्राउन घरों के चारों ओर धुंध छा गया था. हमारे टेबल पर अब भी कप्स और प्लेटें पड़ी थी. शर्लाक सुबह से चुप था और न्यूज़पेपर्स के एडवरटाइस्मेंट को एक के बाद एक खंगाल रहा था. उसकी खोज तब ख़त्म हुई जब उसने पेपर में मेरे आर्टिकल को देखा और खामियाँ निकालना शुरू किया. फिर, उसने मुझे बहुत ही कड़वा लेक्चर पिलाया.

फायरप्लेस के आग को ताकते हुए वो अपनी लम्बी सी पाइप को फूंकता रहा, कुछ देर चुप रहने के बाद कहा-“” तुम पर उन मामलों को सनसनीखेज़ बना देने का आरोप लगाने पर भी तुम बदलते नहीं हो. जिन मामलों में तुमने इंटरेस्ट दिखाया था, वे ऐसे मामले थे जो क़ानून के नज़रों में जुर्म साबित भी नहीं होते. और, कुछ छोटे मामले जैसे बोहेमिया के किंग का केस, मिस सदरलैंड का वो अजीब केस, उस टेड़े-मेढे होठ वाले शख्स का मामला और वो वाक़या जिसमें मैंने एक अमीर नौजवान की मदद की थी, ये सब ऐसी घटनाएँ थीं जो क़ानून के दायरे में नहीं आते. अब, इन मामलों को लिखते हुए तुम्हें डर था कि ये सनसनी न फैला दें इसलिए तुमने इन्हें बहुत साधारण कहानी जैसा बना दिया.

“”कहानी का अंत शायद साधारण बन गए पर मैंने जिन पैंतरों और तरीकों का इस्तेमाल किया है, पढ़ने वालों को वो सब बहुत ही मज़ेदार लगेंगे,”” मैंने जवाब दिया.

“” मेरे प्यारे दोस्त, पब्लिक को इन छोटी-छोटी बातों से क्या मतलब, किसी मामले में कैसे छानबीन हुई, एनालिसिस की बारीकियां और नतीजों पर कैसे पहुंचा गया, इन सब बातों से पब्लिक को कोई लेना देना नहीं है. लेकिन, तुम भी इन ज़रूरी बातों को छोटी और बेकार बात मानते हो तो मैं तुम्हें दोष नहीं दे सकता क्योंकि अब दिलचस्प केस आना तो जैसे अतीत की बात हो गई है . लगता है आदमियों ने खासकर क्रिमिनल्स ने गुनाह करने की ओरिजिनालिटी ही खो दी है. और, जहां तक मेरी इस छोटी सी प्रैक्टिस की बात है, लगता है ये घटकर एक ऐसी एजेंसी बन गई है जो  गुम हुए पेंसिल्स को ढूंढने के काम और बोर्डिंग स्कूल की लड़कियों को एडवाइस देने वाली एजेंसी बन कर रह गई है. मुझे लगता है मेरा बहुत ही बुरा वक़्त चल रहा है. आज सुबह मुझे जो लेटर आया है, उससे तो लगता है इससे ज़्यादा बुरा मेरे साथ और कुछ नहीं हो सकता, लो ख़ुद ही पढ़ लो.””  ये कहकर उसने मुझे एक कुचला हुआ लेटर पकड़ाया.

ये लेटर मोंटेग्यू प्लेस से पिछले ही शाम को लिखी गई थी. इसमें लिखा था –

“” डियर मिस्टर होम्स, मुझे गवर्नेस की जॉब मिली है.  मुझे इसे एक्सेप्ट करना चाहिए या नहीं, इसके लिए मैं आपसे सलाह लेना चाहती हूँ. अगर आपको कोई तकलीफ न हो तो मैं कल साढ़े-दस बजे आपसे मिलूंगी. 

“”वायलेट हंटर”” 

“” क्या तुम इस औरत को पहचानते हो? मैंने शर्लाक से पूछा.

 “” मैं ? नहीं,”” शर्लाक ने जवाब दिया.

“” अभी साढ़े-दस तो बज चुके हैं.”” 

“” हाँ, मुझे लग रहा है कि ये घंटी उसी की है.””

“” क्या पता, ये केस हमारे अंदाज़े से ज़्यादा इंटरेस्टिंग निकले. क्या तुम्हें अफेयर ऑफ़ द ब्लू कारबंकल का केस याद है? शुरू में तो ऐसा लग रहा था कि वो केस गंभीर नहीं है पर बाद में वो एक सीरियस इन्वेस्टीगेशन बन गया था. हो सकता है इस केस में भी ऐसा ही हो””  .

“” वेल, उम्मीद तो यही है. हमारा शक अभी ख़त्म हो जाएगा. अगर मैं गलत नहीं हूँ तो वो शायद पहुँच गई है,”” शर्लाक ने कहा.

जैसे ही उसने अपनी बात ख़त्म की, दरवाज़ा खुला और एक यंग औरत अंदर आई .उन्होंने एक सिंपल और साफ़-सुथरी ड्रेस पहन रखी थी. उनके चेहरे पर प्लोवर पक्षी के अंडे जैसे काली झाइयाँ भरी थी और उनकी तेज़ चाल को देखकर ऐसा लगता था जैसे वो दुनिया में अपना रास्ता बनाना जानती है.
“” आशा करती हूँ, मेरा इस तरह आकर डिस्टर्ब करना आपको बुरा नहीं लगा होगा,”” उन्होंने शर्लाक से कहा. शर्लाक उनका स्वागत करने के लिए खड़ा हुआ. “” मेरे साथ बहुत अजीब वाक़या हुआ. मेरा इस दुनिया में कोई भी नहीं है, न मेरे माता-पिता है न ही कोई रिश्तेदार जिनसे मैं कोई सलाह ले सकती. मुझे लगा कि शायद आप ही मुझे इस मुश्किल से निकाल सकते है.””

“” प्लीज आप यहां बैठ जाइये, मिस हंटर. अगर मैं आपके किसी भी काम आ सकूँ तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी.”

मैं देख सकता था कि होम्स मिस हंटर के तौर- तरीके से अच्छा ख़ासा इम्प्रेस हुआ था. उसने मिस हंटर के पहनावे को इस तरह देखा जैसे कुछ ढूंढ रहा हो, फिर शांत होकर नज़रों को नीचे किया . कहानी सुनने को तैयार शर्लाक अपनी उँगलियों को एक दूसरे से जोड़कर बैठ गया.
“” मैं पिछले पांच साल से कर्नल स्पेंस मुनरो के यहाँ गवर्नेस का काम कर रही थी, लेकिन दो महीने पहले नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में उन्हें काम की वजह से जाना पड़ा और वे अपने बच्चों को लेकर अमेरिका चले गए. उस वजह से मेरी जॉब छूट गई. मैंने नौकरी के लिए कई एडवरटाइस्मेंट भी दिए और कई के जवाब भी दिए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मैंने जो भी थोड़े बहुत पैसे जमा किए थे, वो भी धीरे-धीरे ख़त्म होने लगे हैं, मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूँ?””

“” वेस्ट एन्ड में गवर्नेस के जॉब के लिए एक जानी मानी एजेंसी- वेस्टवेस है, जहां मैं हफ्ते में एक बार ये देखने जाती थी कि कहीं मेरे लायक कोई जॉब तो नहीं निकली. मिस्टर वेस्टवे इस बिज़नेस के फाउंडर थे लेकिन इसकी पूरी देखरेख मिस स्टॉपर के हाथों में हैं. मिस स्टॉपर का खुद का एक छोटा सा ऑफिस हैं जहाँ वो बैठती हैं. ऑफिस के गलियारे में नौकरी ढूंढ़ने वाली औरतें  इंतज़ार करती हैं और फिर उन्हें एक-एक करके मिस स्टॉपर के ऑफिस में भेजा जाता है.  फिर मिस स्टॉपर अपने रजिस्टर को चेक करके बताती है कि उनके लायक कोई जॉब निकली हैं या नहीं.””

“” पिछले हफ्ते जब मैं फिर से वहां गई तो उन्होंने मुझे हमेशा की तरह छोटी ऑफिस के अंदर भेजा लेकिन इस बार मिस स्टॉपर वहाँ अकेली नहीं थी. वहाँ एक छोटे और हट्टे-कट्टे शख्स भी थे जिनका चेहरा हंसमुख सा था. उनकी ठुड्डी भारी सी थी जिसमें इतनी सिलवटें बनी थी कि वो गर्दन के पास लटक रहा था. वो शख्स नाक पर चश्मा पहन कर अंदर आने वाली औरतों को ध्यान से देख रहे थे. जैसे ही मैं कमरे के अंदर गई, वो अपने चेयर में उछल पड़े और फ़ौरन मिस स्टॉपर की तरफ मुड़े. 

“” यही काफी हैं, इनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकती.”” उस शख्स ने कहा. वो अपने हाथों को मलते हुए बड़े खुश नज़र आ रहे थे. उनकी शख्सियत ऐसी थी कि उन्हें देखकर मुझे ख़ुशी ही हुई थी.   

“” मिस, क्या आप जॉब की तलाश में है?””

“” यस सर.””

“” गवर्नेस की ?””

“” यस सर.””

“” आपको कितनी सैलरी की उम्मीद है?””

“” मेरी पिछली जॉब कर्नल स्पेंस मुनरो के यहाँ थी जहाँ एक महीने की सैलरी चार पाउंड थी.””

“” कौन इतनी लायक और काबिल औरत को इतने काम पैसे देता है?”” उस शख्स ने अपने मोटे-मोटे हाथ को हवा में घुमाते हुए गुस्से में कहा.

“” आप जैसा सोच रहे है, मेरी शख्सियत उतनी बड़ी नहीं है सर. मुझे बस थोड़ी सी जर्मन और कुछ फ्रेंच आती है. कुछ म्यूजिक और ड्राइंग भी.”” मैंने उस शख्स को कहा.

उन्होंने जवाब दिया- “”  ये मेरा मुद्दा नहीं हैं. मेरा पॉइंट है कि क्या आपकी आदतें और तौर-तरीकें एक तमीज़दार औरत के जैसे हैं या नहीं? कम शब्दों में कहूं तो, अगर आपमें ये गुण नहीं हैं तो आप एक बच्चे की देखभाल करने के लिए फिट नहीं हैं जो शायद बड़ा होकर देश की हिस्ट्री में एक अहम् रोल निभाए. लेकिन, अगर आप लायक है तो कोई भी जेंटलमैन आपको सौ पाउंड की सैलरी से कम कैसे ऑफर कर सकता है? मैडम, मेरे साथ आपकी सैलरी साल के एक सौ पाउंड से शुरू होगी.“

“” आप सोच सकते हैं मिस्टर होम्स, मेरे जैसे ज़रूरतमंद को ऐसा ऑफर मिलना इतनी बड़ी बात थी कि मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. वो शायद मेरे चेहरे पर ताज्जुब और अविश्वास के भाव को पढ़ चुके थे  इसलिए उन्होंने एक पॉकेट बुक निकाला और उसमें से एक नोट लिखा.”

“” मेरी आदत ये भी है कि मैं अपने यहां काम करने वाली औरतों को एडवांस में उनकी आधी सैलरी दे देता हूँ ताकि वे अपने आने-जाने और कपड़ों के खर्चे उठा सके””, उसने मुस्कुराते हुए कहा, उसकी आखें चमक रही थीं. 

फिर, मिस हंटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाया.

 “” मुझे लगा मैं उनके जैसे दयालु और दिलचस्प शख्स से पहले कभी नहीं मिली हूँ. वैसे भी, मैंने कुछ उधार ले रखे थे और इस तरह से एडवांस मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. लेकिन, मुझे इस डील में कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था जिस वजह से मैं हाँ कहने से पहले उनके बारे में कुछ जानकारी हासिल करन चाहती थी.””

इसलिए मैंने उस शख्स से पूछा,”” क्या मैं जान सकती हूँ आप कहाँ रहते है सर?””

“” हैम्पशायर. बहुत ही खूबसूरत गांव का इलाका है कॉपर बीचेस. ये विंचेस्टर के दूसरे छोर से पांच मील की दुरी पर है. ये बहुत ही प्यारा गांव हैं, माई यंग लेडी. यहाँ मेरा एक खूबसूरत सा घर है.

“” और मेरी ड्यूटी क्या होगी सर? मुझे आप बता सके तो बड़ी ख़ुशी होगी.””

“” एक प्यारा सा छ: साल का बच्चा. अगर आप उसे चप्पलों से कॉकरोच को मारते हुए देखेंगीं  तो_ , आँख झपकने से पहले ही वो तीन तो मार ही देता है,”” ऐसा कहकर वो शख्स हँसते-हँसते अपने चेयर पर बैठ गए. 

Puri Kahani Sune….

(hindi) FOOLED BY RANDOMNESS -The Hidden Role of Chance in Life and in the Markets

(hindi) FOOLED BY RANDOMNESS -The Hidden Role of Chance in Life and in the Markets

“क्या आपने ये मशहूर कहावत सुनी है कि “अगर जिंदगी के बारे में पहले से सब कुछ बताया जा सकता तो जिंदगी इतनी दिलचस्प ना होती”? स्टॉक ट्रेडिंग से लेकर सक्सेस तक, evolution और खुशी तक, रैंडमनेस हमारी दुनिया को एक शेप देती है. यह बुक हमें  बताती है कि हमारा जीवन कितना रैंडम है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. यहां तक कि यह भी कहा जाता है कि अंत में, रैंडमनेस ही हर पहलू में जीतता है. क्या यह अजीब नहीं है?

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स और बिज़नेस के फील्ड में हैं 
•    जो लोग फ्यूचर को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं 
•    जो लोग हर चीज़ को बहुत ज़्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं 

ऑथर के बारे में 
नसिम निकोलस टैलेब एक स्कॉलर, statistician, ट्रेड एनालिस्ट और ऑथर हैं. टैलेब ने कई किताबें लिखी हैं जो probability, uncertainty और randomness के बारे में है. “”ब्लैक स्वान””, जो उन्होंने 2007 में लिखी थी, को द संडे टाइम्स द्वारा सबसे प्रभावशाली किताबों में से एक का ख़िताब दिया गया है. टैलेब ने 50 से ज़्यादा स्कॉलर के पेपर पब्लिश किए हैं. 

(hindi) An Astronaut’s Guide to Life on Earth: What Going to Space Taught Me About Ingenuity, Determination, and Being Prepared for Anything

(hindi) An Astronaut’s Guide to Life on Earth: What Going to Space Taught Me About Ingenuity, Determination, and Being Prepared for Anything

“क्या आपने कभी एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखा है? क्या आपको स्पेस और रॉकेट साइंस की बातें दिलचस्प लगती हैं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है. क्रिस हैडफील्ड आज के ज़माने के जाने माने एस्ट्रोनॉट्स में से एक हैं. वो कई वायरल विडियो के स्टार हैं जैसे स्पेस में ब्रश कैसे करें या पीनट बटर सैंडविच कैसे बनाएं. क्रिस ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदर उड़ते हुए Space Oddity, गाने का म्यूजिक विडियो भी शूट किया है. यहां आप जानेंगे कि वह एस्ट्रोनॉट कैसे बने और वे कौन से प्रिंसिप्ल हैं जो उन्होंने स्पेस और अर्थ पर रहते हुए फॉलो किए. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    हाई स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स 
•    जो लोग साइंटिस्ट और एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं 
•    यंग लोगों के लिए और वो जो दिल से जवान हैं 

ऑथर के बारे में 
क्रिस हैडफील्ड एक कैनेडियन एस्ट्रोनॉट हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मिलिट्री स्कूल गए. उसके बाद वो एक फाइटर पायलट और टेस्ट पायलट बने. फि़र कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने उन्हें हायर किया. क्रिस तीन स्पेस मिशन पर जा चुके हैं. वो स्पेस में जाने वाले पहले कैनेडियन थे और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पहले कैनेडियन कमांडर भी. क्रिस 2013 में रिटायर हुए और अब एक ऑथर, लेक्चरर, मोटिवेशनल स्पीकर, म्यूजिशियन और सोशल मीडिया स्टार के रूप में अपना समय बिताते हैं. 

 

Grit: The Power of Passion and Perseverance (English)

Grit: The Power of Passion and Perseverance (English)

“It isn’t magic. It isn’t a mystery. It isn’t inborn talent. The secret to becoming world-class at anything is grit. In this book, you will learn what grit is and how you can become the best. If you haven’t found your true calling yet, this book will help you. Anyone can have grit. Anyone can become world-class. This book will teach you how. 

Who should read this summary?
•    For people who haven’t found their true calling in life.
•    For anyone who wants to become world-class.
•    For anyone who needs inspiration and motivation.
•    For aspiring athletes, performers, entrepreneurs, professionals, etc. 

About the Author
Angela Duckworth is an author, professor, and psychologist. She received her PhD in psychology at the University of Pennsylvania. She currently teaches there. Angela is, also, the CEO and founder of Character Lab, a non-profit organization with the core mission of helping children thrive. 
 

(hindi) GIGL MESSAGE

(hindi) GIGL MESSAGE

“हैलो दोस्तों  आज  आपसे  हमें  कुछ  special बात  शेयर  करनी  है . पिछले  कुछ  दिनों  में  हमने  और  हमारी  टीम  ने  GIGL पर  एक  नया  Section start किया  है  जिसको  हमने  नाम  दिया  GIGL Stories..

 

अब  हम  में  से  कई  लोगो  को  ये  confusion हो  रही  थी  की  हम  पहले  तो  सिर्फ  business, self improvement, psychology, history , productivity जैसे  टॉपिक  पर …बेस्ट  लोगो की बुक्स  कवर  करते  थे ..जो  की  साड़ी  non-fictional books थी  लेकिन  अब  हम  fiction क्यों  कवर  कर  रहे  है …कई  लोगो  को  ऐसा  feel हुआ  की  कही  GIGL अपना standard तो  नहीं  काम  कर  रहा  ये  इन  सब  topics को  cover कर  के .

 

तो  सबसे  पहला  point हम  बुक  summaries को  ख़त्म  नहीं  कर  रहे  बल्कि जो  पहले  हम  summaries  डाल  रहे  थे उसमें  हम  क्वांटिटी  और  quality  दोनों  इनक्रीस  कर  रहे  है  और  ये   book summaries आती  ही  रहेगी . लेकिन  हुआ  ये  की  कई  अपने  family members को  हमने  जब  ये  app. use  करने  को  बोला तो उन्हें  लगा  की  इसमें  तो बुहत ही  educative content है जो  की  उन्हें  नहीं  चाहिए ..उन्हें  तो  बस लाईट सी स्टोरीज सुननी है.

 

तो  हमने  सोचा  क्यों  न  हम  ऐसी  stories cover करे  जिस  में  बेस्ट  आइडियाज  को  रखा  जाए   लेकिन स्टोरी की फॉर्म में बहुत ही  subtle way में ताकि  maximum audience को  लगे  ये स्टोरीज ही है  But उनमे  लाइफ  learning messages भी  हो .. इसलिये हमने  Summaries  कवर  करना स्टार्ट किया, Summaries  जैसे  की महान William Shakesppear  की कुछ  stories –Taming of the shrew, Romeo Juliet etc.

 

Noble prize विजेता  Rabindra nath Tagore की  stories cover की Munshi Premchand ki stories cover की इवन हिन्दी और अग्रेजी लिटरेचर की स्टोरीज कवर की जो  हमें  स्कूल  या  कॉलेजेस  में  भी  पढ़ाते  है 

 

GIGL stories add करने  के  दो  फायदे  है …हम  इन  amazing knowledgeable summaries की  वजह  से  GIGL app में  ज़ादा  टाइम  इन्वेस्ट  करेंगे  जो  हम  और  जगह  waste  करते  है ..और  साथ  में  हमारे  वो  friends या family members जिन्हे  self development बुक्स  पसंद  नहीं  है …वो  जब  इन  stories को  सुन  रहे  होंगे  तो  वो  भी  दूसरी  amazing book summaries को  सुन  पाएंगे  और अपनी लाईफ को positive direction में  ले  जाएंगे , या  फिर  इन्ही  stories में  अमेजिंग  कॉन्सेप्ट्स समझ पायेगें..ताकि  उनका  ध्यान  life की  नेगेटिव  चीज़ो  में  न  जाए .
 

इसके  इलावा  हमने  योंग्सटर्स  के  लिए  Sherlock holmes series भी  स्टार्ट  की  जिस  से .. obviously हम  एंटरटेन  तो  होंगे  ही  लेकिन  अगर  हम  sherlock holmes के  arguments सुने  तो  वो  हमें  “”Science of observation, deduction और logical reasoning “” की क्वालिटीज़  भी  हम में पैदा करेगा  .. 

 

तो  हम  सब  होप  करते  है  की  आप  इस  सेक्शन  को  भी  उतना  ही  प्यार  देंगे  जितना  की  बाकी  सेक्शंस  को  दिया  है . . . जहा  पर  हम  education को  Entertainment के  साथ  ले  के  आना  चाहते  है  ताकि  learnings को  कोई  बोरिंग  न  समझे .

 

बाकी  आप  अपने  genuine reviews और comments हमसे  शेयर  कीजिये .. या  कोई  ऐसी  story का  नाम  बताइये  जिस  से  आप  कभी   बहुत  Inspire  हुए  थे ..ताकि  उसे  हम  cover करे  ताकि  बाकी  GIGLers भी अपनी  लाइफ  में  inspire हो  कुछ  बड़ा   करने  के  लिए . 

Laws of Success (English)

Laws of Success (English)

“A few people in this world are laser-focused on their goals. These are the most successful people on the planet. This book will teach you how to set a goal, how to save money, how to be confident, and how to be a great leader. This book can make you a millionaire in six months!

Who should read this summary?
•    To anyone who has a great idea, 
•    To anyone who dreams of having extraordinary success, 
•    To anyone who wants a complete change of his or her life

About the author
Napoleon Hill is one of the most popular self-help authors. He is known for his great works, such as Think and Grow Rich, which is one of the 10 bestselling books of all time. His books are all focused on achieving success. Napoleon Hill believed that when you have high expectations, your life will always be great as well.