(hindi) The Attention Revolution: Unlocking the Power of the Focused Mind

(hindi) The Attention Revolution: Unlocking the Power of the Focused Mind

“क्या आप ऐसे लोगों को देखकर चकित हो जाते हैं जो घंटों तक meditate कर सकते हैं? क्या आप ये जानकार हैरान होंगे कि meditate करने से फोकस करने में मदद मिलती है? इस बुक में आप मन की शांति कैसे पाई जा सकती है उसके 7 स्टेज के बारे में जानेंगे. आप सीखेंगे कि कैसे ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से छुटकारा पाएं और जब भी आप चाहें तब आसानी से अपना फोकस बना सकें. बेहद इफेक्टिव तरीके ख़ुद buddhist monks से जानें. इसे पढ़ने के बाद आप कहेंगे “काश ये बुक मुझे पहले मिल गई होती”. 

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
•    जो लोग मैडिटेशन सीखना चाहते हैं 
•    जो लोग अपने अटेंशन बनाए रखने के समय को बढ़ाना चाहते हैं 
•    जो लोग अपने overall डेवलपमेंट के लिए कोई एक्टिविटी करना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
बी. ऐलन वॉलेस एक अमेरिकन ऑथर हैं जिनकी expertise का फील्ड Tibetan बौद्ध धर्म है. उन्होंने इस topic पर 10 से ज़्यादा किताबें लिखी हैं, और उन्होंने सफलतापूर्वक Shamtha भी हासिल की है. वॉलेस एक monk हैं, और उन्हें महान दलाई लामा ने ख़ुद दीक्षा दी थी. वॉलेस को अपने समय के सबसे महान मैडिटेशन गुरुओं में से एक माना जाता है.  
 

(hindi) Against the Gods: The Remarkable Story of Risk

(hindi) Against the Gods: The Remarkable Story of Risk

“क्या ये बात आपको पता थी कि गैंबलिंग की शुरुवात जानवरों की हड्डियों से बने डाइस से हुई थी ? और क्या आप ये भी जानते है कि ग्रीक्स लोग इस बात पे यकीन करते थे कि इन्सान की किस्मत का फैसला भगवान् के हाथो में है, और यही वजह थी कि ग्रीक्स कभी फ्यूचर की टेंशन नहीं लेते थे. इस बुक में आप प्रोबबीलीटीज़ और रिस्क के बारे में पढोगे. और साथ ही आप इसमें बर्नोली पोइंकेयर (Bernoulli and Poincare) जैसे मैथमेटीशियन के बारे में पढ़ेंगे और साथ ही रिग्रेशन टू द मीन जैसे मज़ेदार कॉन्सेप्ट्स भी आपको पढने को मिलेंगे.  

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? 
•    जो लोग statistician बनना चाहते है 
•    जो लोग मैथमेटीशियन बनना चाहते है 
•    प्रोबबीलीटीज़ और लक के गेम में रुचि रखने वाले लोग
•    
ऑथर के बारे में 
पीटर बर्नस्टीन (Peter Bernstein ) एक इकोनोमिस्ट, एजुकेटर और राइटर थे. इन्वेस्टमेंट इकोनोमिक्स के मामलो में वो अपने समय के बेस्ट एक्सपर्ट माने जाते थे. बर्नस्टीन ने इकोनोमिक्स और फाईनेंस पर 10 किताबे लिखी और साथ ही उनके कई आर्टिकल्स बड़े-बड़े पब्लिकेशन जैसे द वाल स्ट्रीट जर्नल और हार्वर्ड बिजनेस रीव्यू में भी छप चुके है.  
 

(hindi) The Total Money Makeover

(hindi) The Total Money Makeover

“क्या आप लोन से मुक्त होना चाहते हैं? क्या आप अपनी फ़ैमिली के लिए एक कंफर्टेबल लाइफ़ चाहते हैं? अगर हाँ तो यह बुक आपके लिए है। यहां पर आप सीखेंगे अपने डेब्ट या कर्ज़ चुकाने के 7 बेबी स्टेप्स (baby steps), इमर्जेंसी के लिए तैयार होने के तरीके, और अपने ख़ुद के घर के, आपकी डेली लाइफ़ के और अपने बच्चों के कॉलेज के ख़र्च को कैसे मैनेज किया जाए, इस बारे में। आप अपने पैसों को सही जगह ख़र्च और इन्वेस्ट करना भी सीखेंगे।

इस समरी से कौन कौन सीख ले सकता है?
•    एम्पलॉइज
•    परिवार के earning मेंबर्स 
•    फ़ैमिली के head 
•    पे-चेक से पे-चेक तक जीने वाले लोग

ऑथर के बारे में
डेव रामसे ऑथर, रेडियो होस्ट, टीवी होस्ट, और एक एंटरप्रेन्योर हैं। “”द डेव रामसे शो”” रेडियो पर लंबे समय से चलता आ रहा शो है, जिसे 500 से भी ज़्यादा स्टेशन  पर सुना जाता है। वहां डेव अपने लाखों सब्सक्राइबर्स को हर हफ्ते फाइनेंशियल एडवाइस देते हैं। वे “रामसे सॉल्यूशंस” नाम की कंपनी के फाउंडर भी हैं। यह कंपनी कई लोगों औरआर्गेनाइजेशन, को फाइनेंशियल एजुकेशन, क्लास और सेमिनार ऑफर करती है।
 

(hindi) Bhikharin

(hindi) Bhikharin

“अन्धी हर रोज़ मन्दिर के दरवाजे पर जाकर खड़ी होती, दर्शन करने वाले बाहर निकलते तो वह अपना हाथ फैला देती और नम्रता से कहती- “बाबूजी, अन्धी पर दया हो जाए”।

वह जानती थी कि मन्दिर में आने वाले दयावान और भगवान् के भक्त होते हैं। उसका यह अनुमान गलत न था। आने-जाने वाले दो-चार पैसे उसके हाथ पर रख ही देते। अन्धी उन्हें  दुआएं देती और उनकी दया और करुणा को सराहती। औरतें भी उसके पल्ले में थोड़ा-बहुत अनाज डाल जाया करती थीं।

सुबह से शाम तक वह इसी तरह हाथ फैलाए खड़ी रहती। उसके बाद मन-ही-मन भगवान को प्रणाम करती और अपनी लाठी के सहारे झोंपड़ी की ओर चली जाती। उसकी झोंपड़ी नगर से बाहर थी। रास्ते में भी विनती करती जाती लेकिन राहगीरों में ज्यादा संख्या सफे़द कपड़े वालों की होती, जो पैसे देने के बजाय तानें और झिड़कियां दिया करते हैं। तब भी अन्धी निराश न होती और उसकी विनती बराबर जारी रहती। झोंपड़ी तक पहुंचते-पहुंचते उसे दो-चार पैसे और मिल जाते।

झोंपड़ी के पास पहुंचते ही एक दस साल का लड़का उछलता-कूदता आता और उससे चिपट जाता। अन्धी टटोलकर उसके माथे को चूमती।

बच्चा कौन है? किसका है? कहां से आया? इस बात से कोई मतलब नहीं था। पांच साल हुए पास-पड़ोस वालों ने उसे अकेला देखा था। इन्हीं दिनों एक दिन शाम के समय लोगों ने उसकी गोद में एक बच्चा देखा, वह रो रहा था, अन्धी उसका चेहरा चूम-चूमकर उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थी। वह कोई आम घटना न थी, इसलिए किसी ने भी न पूछा कि बच्चा किसका है। उसी दिन से यह बच्चा अन्धी के पास था और खुश था। उसे वह ख़ुद से भी अच्छा खिलाती और पहनाती।

अन्धी ने अपनी झोंपड़ी में एक हांडी गाड़ रखी थी। शाम के समय जो कुछ मांगकर लाती उसमें डाल देती और उसे किसी सामान से ढक देती ताकि लोगों की नज़र उस पर न पड़े। खाने के लिए अन्न काफी मिल जाता था। उससे काम चलाती। पहले बच्चे को पेट भरकर खिलाती फिर खु़द खाती। रात को बच्चे को अपने गले से लगाकर वहीं पड़ रहती। सुबह होते ही उसे खिला-पिलाकर फिर मन्दिर के दरवाजे़ पर जा खड़ी होती।

Puri Kahaani Sune…

(hindi) The Wealthy Barber, Updated 3rd Edition: Everyone’s Commonsense Guide to Becoming Financially Independent

(hindi) The Wealthy Barber, Updated 3rd Edition: Everyone’s Commonsense Guide to Becoming Financially Independent

“Financial प्लानिंग आपको मुश्किल लग सकता है। लोग mortgage, investment portfolio और लाइफ इंश्योरेंस के नाम से डरते हैं। उन्हें लगता है की इसके लिए उन्हें finance से रिलेटेड सारी चीजों में एक्सपर्ट होना चाहिए। लेकिन अपने और अपने परिवार की financial प्लानिंग के लिए आपको expert होने की जरूरत नहीं है। ये बुक आपको आसान और असरदार तरीकों से financial सिक्योरिटी हासिल करने में मदद करेगी। 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
•    नौजवान लोग
•    घरेलु लोग
•    नौजवान कपल्स
•    वे लोग जो अपनी आज की financial सिचुएशन बदलना चाहते है

ऑथर के बारे में
David Chilton, एक राइटर, स्पीकर और एक कम्पनी के प्रेजिडेंट हैं। उन्होंने बहुत सारी बेस्ट सेलिंग बुक लिखी है, जैसे की The Wealthy Barber. Chilton financial मामलो में कई TV शोज में एक गेस्ट और स्पीकर की तरह दिखे हैं। वे एक ऐसी कंसल्टिंग कंपनी के प्रेजिडेंट है जो कई लोगों और कंपनियों को financial प्लानिंग पर सलाह देती है। 
 

(hindi) Loving What Is: Four Questions That Can Change Your Life

(hindi) Loving What Is: Four Questions That Can Change Your Life

“क्या आप खुद को इम्प्रूव करना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं जानते कि शुरुवात कहाँ से करें? ये बुक आपको सेल्फ-इम्प्रूवमेंट की एक सफर पर ले जाएगी, जो ज़रा हटके हैं. इस बुक में, आप दूसरे लोगों के बारे में अपने नेगेटिव सोच को एक ऐसी राह में बदल देंगे जिससे आप एक बेहतर शख्स बनेंगे. साथ ही, आपको उन चार सवालों के बारे में पता चलेगा, जिसने हज़ारों लोगों के लाइफ को बदल दिया हैं.

इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?

•    साइकोलॉजिस्ट 
•    साइकोलॉजी के फील्ड के लोगों को 
•    जो लोग खुद को इम्प्रूव करना चाहते हैं
•    जो लोग सेल्फ-लव प्रैक्टिस करना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में
बायरन केटी एक ऑथर और स्पीकर हैं जो पॉपुलारली उन लेडी के तौर पर जानी जाती हैं जिन्होंने 'द वर्क' का इज़ाद किया हैं. ये उन स्टेप्स की एक सीरीज हैं जो लोगों को नेगेटिव सोच के साथ-साथ बुरी आदतों को छोड़ने में हेल्प करती हैं. केटी को टाइम मैगज़ीन ने 21st सेंचुरी की स्पिरिचुअल इन्नोवेटर कहा हैं.
 

Man’s Search for Meaning (English)

Man’s Search for Meaning (English)

“Why you should read this book

 

You should read this book if you feel like you are in the weakest point in your life. Viktor Frankl lost everything in the war – his family, his identity and his profession. All he had is his inner self. Frankl will teach you how to find meaning in life. He will make you see that as long as you're alive, there's still hope.

 

Who should read this

 

For people who have lost their loved one; for people who experienced tragedy; for people who need new purpose in life

 

About the author

 

Viktor Frankl is a psychotherapist and a neurologist. He is a survivor of the Holocaust. He is the founder of logotheraphy and existensial analysis school of thought. Man's Search for Meaning is the record of his experiences inside the concentration camp and how he developed logotheraphy.

Crush It!: Why NOW Is the Time to Cash In on Your Passion (English)

Crush It!: Why NOW Is the Time to Cash In on Your Passion (English)

“What will you learn from this summary?

 

What's your favorite YouTube channel? Are you a big fan of a social media personality? You can become an influencer too. This book will teach you how to turn your passion into a successful online business. Why keep watching on the sidelines when you can create your own content and earn money doing what you love?

 

Who will learn from this summary?

 

•    Students and young professionals
•    People from all occupations

 

About the Author

 

Gary Vaynerchuck is an entrepreneur and internet personality. He started as a wine expert on YouTube. Now, he offers digital marketing and social media services through VaynerX and VaynerMedia. Gary is also the owner of Gallery Media Group. His biggest dream is to own the superstar football team, New York Jets. 
 

Linchpin: Are You Indispensable? (English)

Linchpin: Are You Indispensable? (English)

“What will you learn from this summary?

 

What if one day, you were laid off from work? It’s because the company found someone who can do the exact same job you do, except cheaper. What would you do? You need to become indispensable. This book will teach you how to become a valuable individual in your company, someone who cannot be easily replaced.

 

Who will learn from this summary?

 

•    Entry-level employees, mid-level employees
•    Anyone who needs motivation on the job

 

About the Author

 

Seth Godin is a best-selling author, blogger, trainer, and entrepreneur. He used to be in the book packaging and dot com business. Now, he is the proud author of 19 business books. Seth also offers marketing workshops and online courses. He continues to educate people through his blogs.

(hindi) 21 Days of Effective Communication: Everyday Habits and Exercises to Improve Your Communication Skills and Social Intelligence

(hindi) 21 Days of Effective Communication: Everyday Habits and Exercises to Improve Your Communication Skills and Social Intelligence

“कम्युनिकेशन हमारी लाइफ़ की हर उस अच्छी चीज़ की शुरुआत है जिसे हम एन्जॉय करते हैं। अच्छे रिलेशनशिप अच्छे कम्युनिकेशन पर बेस्ड होते हैं। कोई भी इंसान असरदार या इफेक्टिव तरीके से कम्युनिकेट कर सकता है, हमारे अंदर यह काबिलियत पैदा होने से ही मौजूद है। यह समरी आपको सिखाएगी कि आप किस तरह अपने कम्युनिकेशन को बदल कर बाकी लोगों के साथ अपने रिश्तों को और बेहतर बना सकते हैं। इस समरी की मदद से आप एक मज़बूत और हेल्दी रिलेशनशिप बना कर इसे लंबे समय तक टिकाए रख सकते हैं।

इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
मैनेजर्स
लीडर्स
एंटरप्रेन्योर्स
कॉलेज स्टूडेंट्स
एम्पलॉइज
प्रोफेशनल्स
ह्यूमन रिसोर्स पर काम करने वाले लोग

ऑथर के बारे में
इयन टूहोवस्की (Ian Tuhovsky) मेडिटेशन, साइकोलॉजी, टाइम मैनेजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस और कम्युनिकेशन स्किल्स पर लिखी बुक्स के ऑथर हैं। वे यूरोप के कई कंपनीज़ में बतौर एंटरप्रेनयोर और ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट काम करते हैं। इयन का एक ब्लॉग भी है जिसका नाम “”माइंडफुलनेस ऑफ सक्सेस”” है जहाँ वे अपने आप को बेहतर बनाने और एक बढ़िया लाइफ़ जीने के बारे में कई आइडियास शेयर करते हैं।
 

(hindi) The Presentation Secrets of Steve Jobs: How to Be Insanely Great in Front of Any Audience

(hindi) The Presentation Secrets of Steve Jobs: How to Be Insanely Great in Front of Any Audience

“प्रेजेंटेशन हमारे लाइफ का एक ज़रूरी स्किल बन गया हैं. दुनिया के हर शख्स को प्रेजेंटेशन आना चाहिए. तो क्यों न इसे स्टाइल के साथ करें? आप जो भी प्रोडक्ट या बातें समझाना चाहते हैं, उससे लोगों का दिल क्यों न जीतें? इस समरी में, आप बिल्कुल स्टीव जॉब्स की तरह ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचना सीखेंगे.

इस समरी से कौन सीख सकता हैं?

•    एम्पलॉईस
•    सीईओ
•    स्टूडेंट्स 
•    प्रोफेसर
•    टीचर 
•    जो लोग लीडर बनना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में 
कारमाइन गैलो एक अमेरिकन ऑथर हैं. वो बिज़नेस कम्युनिकेशन और लीडरशिप स्किल्स के एक्सपर्ट माने जाते हैं. गैलो ने 9 किताबें लिखी हैं जिसमें से सारे किताबों की बहुत ज़बरदस्त सेल हुई है. गैलो सिर्फ़ ऑथर ही नहीं बल्कि एक columnist, न्यूज़ एंकर और कीनोट स्पीकर भी हैं.
 

(hindi) A Whole New Mind: Moving from the Information Age to the Conceptual Age

(hindi) A Whole New Mind: Moving from the Information Age to the Conceptual Age

“आपके हिसाब से ज्यादा पावरफुल, लॉजिकल लेफ्ट ब्रेन है या क्रिएटिव राईट ब्रेन है? इस बुक  में, आप सीखेंगे कि डिजिटल युग में दुनिया कैसे बदल गई है। लेफ्ट ब्रेन के थिंकर्स का काम अब कंप्यूटर के ज़रिए ज्यादा इफेक्टिवली किया जा सकता है। यही कारण है कि राईट ब्रेन के थिंकर्स भविष्य को रूल करेंगे। अगर आप अपनी ज़िन्दगी में ज्यादा क्रिएटिविटी, सिम्फनी, एम्पथी, मीनिंग और अच्छी स्टोरीज़ चाहते हैं, तो इस बुक  को पढ़ें।

इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?

•    एंप्लाइज और मैनेजर
•    एडवरटाइजर और बिजनेसमैन 
•    डॉक्टर और लॉयर
•    आर्टिस्ट, राइटर, फिल्ममेकर और क्रिएटिव लोगों को  

ऑथर के बारे में
डैनियल पिंक बिजनेस और ह्यूमन बिहेवियर पर लिखी गई कई किताबों के बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। वह नेशनल जियोग्राफिक टीवी शो “”क्राउड कंट्रोल”” के होस्ट और को प्रोड्यूसर भी हैं। उनके आर्टिकल और essay द न्यूयॉर्क टाइम्स और हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू जैसे बड़े पब्लिकेशन में पब्लिश हुए हैं।
 

Emotional Intelligence 2.0 (English)

Emotional Intelligence 2.0 (English)

“Why should you read this summary?

 

Imagine a magic potion that can help increase your chances of landing a job or attaining a life-long goal. Of course, you’d take it, right? The bad news is that there’s no such thing as a magic potion. But, the good news is that you can have something more effective i.e. emotional intelligence. In this book, you will learn why understanding your feelings and those of other people, as well as expressing your emotions in a healthy way, can lead to success. 

 

 

Who will learn from the summary?

 

    Employees and managers.
    People from all occupations.

 

 

About the Authors

Travis Bradberry and Jean Greaves are the co-authors of Emotional Intelligence 2.0 and Leadership 2.0. They are, also, co-founders of Talent Smart, a consulting agency which provides emotional intelligence tests and training to Fortune 500 companies. Both of them have PhD in industrial-organizational psychology. 
 

(hindi) Rewire: Change Your Brain to Break Bad Habits, Overcome Addictions, Conquer Self-Destructive Behavior

(hindi) Rewire: Change Your Brain to Break Bad Habits, Overcome Addictions, Conquer Self-Destructive Behavior

“क्या आप अपनी बुरी आदतों को  बदलना चाहते हैं? हमारे डिस्ट्रक्टिव बिहेवियर में हमारे ब्रेन और बचपन का क्या रोल है? अच्छी आदतें डालने का बेस्ट तरीका क्या है? इस बुक में आप यह सब और बहुत कुछ सीखेंगे।आप में अपने दिमाग को री-वायर करने की और एडिक्शन से लड़ने की ताकत है। यह बुक आपको बताएगी कि इसे कैसे हासिल करना है.

यह समरी किसे  पढ़नी चाहिए? 
1.    जो लोग अपने गोल्स को पाना चाहते हैं
2.    वे लोग जिन्हें बुरी आदतें हैं
3.    वे लोग जो किसी एडिक्शन का शिकार है
4.     साइकॉलजी के स्टूडेंट 
 
 ऑथर के बारे में
 रिचर्ड ओ'कॉनर ने साइकॉलजी पर 5 से ज्यादा बुक लिखी हैं। वह नॉर्थ वेस्ट सेंटर, जो एक non-profit हेल्थ क्लीनिक है, उसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। रिचर्ड एक साइकोथैरेपिस्ट हैं और उनके ऑफिस कनेक्टिकट और न्यूयॉर्क में हैं।