(Hindi) The Taming of the Shrew
कैथरीन,एक झगड़ालू औरत, पैडुआ के एक अमीर आदमी बैप्टिस्टा (Baptista) की सबसे बड़ी बेटी थी. वो एक बेकाबू, गुस्सैल नेचर की और बहुत ही तेज़ ज़बान वाली औरत थी जो अपने शहर पडुआ में और किसी नाम से नहीं बल्कि झगड़ालू कैथरीन “द श्रू” के नाम से जानी जाती थी. ये लगता नहीं था, असल में असंभव सा था , कि कोई भी जेंटलमैन इस औरत से शादी के लिए आगे आएगा. इसलिए बपतिस्ता को इस बात के लिए दोष दिया गया कि वे कैथरीन की बहन, प्यारी बियांका के लिए आए हुए बढ़िया ऑफर को टालता हैं . वे बियांका के लिए आए लड़कों को बहाने से मना कर देते थे और कहते थे कि जैसे ही वे अपनी बड़ी बेटी के जिम्मेदारी को ख़त्म करेंगे, तभी अपनी छोटी बेटी के बारे में सोचेंगे.
पर एक बार ऐसा हुआ कि एक जेंटलमैन जिनका नाम पेट्रोकियो था, एक पत्नी की खोज में पैडुआ शहर आया . वो कैथरीन के गुस्से के बारे सुनकर भी पीछे नहीं हटा और जब ये भी सुना कि वो अमीर और सुन्दर थी, उसने उस झगड़ालू औरत से शादी करने का सोचा और उसे एक नरमदिल पत्नी में बदलने की ठान ली. असल में इस मुश्किल काम के लिए पेट्रोकियो के अलावा कोई भी लायक नहीं था जो कैथरीन की एनर्जी की बराबरी कर पाता. वो हंसमुख, खुश मिज़ाज़ और मज़ाकिया होने के साथ साथ समझदार और सही जजमेंट करने वाला आदमी था. उसे अच्छी तरह पता था कि कैसे एक पैशन और तेज़ से भरे हुए आदमी का दिखावा करना है जबकि वो अंदर से शांत था, वो गुस्से के नाटक को देखकर खुद पर ही हंस सकता था, क्योंकि उसका अपना स्वभाव लापरवाह और सीधे-सादे आदमी जैसा था. उसने उस माहौल के बारे मैं इमेजिन किया जब उसकी शादी कैथरीन से होगी . अपने फैसले को सही मानते हुए उसने सोचा कि गुस्सैल कैथरीन को हासिल करने के लिए उसे कैथरीन के तरीकों को ही अपनाना होगा.
पेट्रोकियो कैथरीन के पास गया पर उससे पहले वो बैप्टिस्टा के पास जाकर उनके कोमल सी बेटी कैथरीन को शादी के लिए मनाने कि इज़ाज़त मांगी. हाँ उसने जान बूझकर कैथरीन को कोमल कहा था और बड़े ही चतुराई से कहा कि वो वेरोना से इतनी दूर कैथरीन की अच्छी आदतों और नरमदिल स्वभाव के बारे में सुनकर उसका प्यार पाने आए है. कैथरीन के पिता, बैप्टिस्टा चाहते तो थे कि उनके बेटी की शादी हो पर उनको पेट्रोकियो को सच बताना पड़ा कि कैथरीन उसके ऑफर को बुरे तरीके से ठुकरा देगी. जल्दी ही उनके सामने कैथरीन के कोमल नेचर का भी नमूना सामने आ गया जब कैथरीन के म्यूजिक टीचर भागते हुए कमरे में आए और शिकायत की कि कैथरीन ने उनका सर फोड़ दिया क्योकि उन्होंने उसके परफॉरमेंस में कुछ गलती निकाली थी. इस बात को सुनते ही पेट्रोकियो ने कहा-” ये तो बहादुर लड़की है और मुझे इससे और भी ज़्यादा प्यार हो गया है, मुझे इससे बात करने का इंतज़ार है”.
पेट्रोकियो ने बैप्टिस्टा से कहा -” मुझे अपने काम की जल्दी है और मैं रोज़ कैथरीन को मनाने नहीं आ सकता. आपको पता ही है कि मेरे पिता नहीं है और उन्होंने मुझे ही अपने सारी जायदाद दी है. तो , बताइये कि अगर मैं आपकी बेटी से शादी कर लूँ तो आप मुझे दहेज़ में क्या देंगे?” बैप्टिस्टा ने सोचा कि उसका तरीका कुछ हद तक मुँहफट था पर कैथरीन से शादी के ऑफर से खुश होकर, उन्होंने कहा कि वे दहेज में बीस हज़ार क्राउन देंगे और मरने के बाद अपनी आधी जायदाद भी. इसके बाद, इस अजीब सी जोड़ी को इज़ाज़त मिल गई और बैप्टिस्टा ने जाकर अपनी बेटी को इस बारे मैं बताया ताकि वो आकर , पेट्रोकियो के ऑफर को सुने.
पेट्रोकियो खुद को सेटल करते हुए सोच रहे थे कि कैसे उन्हें कैथरीन से अपने प्यार का इज़हार करना चाहिए. उसने सोचा कि जब वो आएगी तो मैं उसे अपनी बातों से लुभाऊँगा. अगर वो मुझे गलत कहेगी तो मैं उसे कहूंगा कि वो एक कोयल की तरह गाती है, अगर वो मुझ पर गुस्सा होगी तो मैं कहूंगा कि वो ओस कि बूंदो से भीगे गुलाब की तरह दिखती है, अगर वो मुझसे कुछ नहीं बोलेगी तो मैं उसके बात करने के तरीको की तारीफ़ करूँगा और अगर उसने मुझे चले जाने को कहा तो मैं उसे इस तरह से थैंक यू कहूंगा जैसे उसने मुझे वहाँ रुकने के लिए कहा हो.
फिर शाही तरीके से कैथरीन कमरे के अंदर आई. पेट्रोकियो ने उसे कहा- ” गुड मॉर्निंग कैट, मैंने सुना कि यही आपका नाम है”. कैथरीन को ये बात पसंद नहीं आई और उसने कहा- ” मेरे जानने वाले मुझे कैथरीन के नाम से बुलाते है.” पेट्रोकियो ने कहा- ” तुम झूठी हो क्योंकि तुम्हारा नाम सिर्फ कैट ही है , सुन्दर कैट और कभी -कभी झगड़ालू कैट भी, लेकिन तुम इस पुरे शहर में सबसे सुन्दर हो और सब शहरों में तुम्हारी तारीफ़ सुनकर ही मैं तुम्हें अपनी पत्नी बनाने के लिए मनाने आया हूँ”.
ये कोर्टशिप बड़ा अजीब हो चला था. कैथरीन अपने गुस्से से जता रही थी कि वाकई में उसे “श्रू” नाम सही में मिला है जबकि पेट्रोकियो उसकी बातों को प्यारा और विनम्र कहकर तारीफ़ करता रहा जब उसने उसके पिता को वहाँ आते सुना. पेट्रोकिओ ने जल्दी से कैथरीन का दिल जितने के लिए कहा – ” प्यारी कैथरीन, हमें इस बेकार की बातों को छोड़ देना चाहिए, तुम्हारे पिता ने हम दोनों की शादी के लिए इज़ाज़त दे दी है , तुम्हारे दहेज़ के लिए भी मान गए है, और तुम चाहो या न चाहो, मैं तुमसे शादी करूँगा.”
जब बैप्टिस्टा कमरे में घुसे, पेट्रोकियो ने उनसे कहा कि उनकी बेटी उससे बड़े ही अच्छे से मिली और उसने अगले संडे तक शादी का वादा किया है. शादी की बात से कैथरीन ने इंकार किया और कहा कि शादी से बेहतर है कि वो संडे को पेट्रोकियो को फांसी से झूलते हुए देखना चाहेगी. कैथरीन ने अपने पिता को डांटा कि वे उसकी शादी पेट्रोकियो जैसे पागल और हिंसक आदमी से करवाने की सोच रहे है.
पेट्रोकियो ने उसके पिता से कहा कि वे कैथरीन की बातों पर ध्यान न दें क्योंकि वो अपने पिता के सामने कबूलने में हिचकिचा रही है पर जब वे दोनों अकेले थे , उसे कैथरीन बहुत ही प्यारी लगी और उसने कैथरीन से कहा -” कैट , मुझे अपना हाथ दो, मैं वेनिस शहर जाकर तुम्हारे लिए शादी के कीमती कपडे लाऊंगा. शादी की दावत देंगे, और शादी में आए मेहमानों को अलविदा कहेंगे. मैं अंगूठियां ज़रूर लाऊंगा और साथ ही महंगे कपडे भी जो मेरी कैथरीन को पसंद आएंगे. मुझे किस करो कैट क्योंकि हम संडे को शादी करने वाले है . ”
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
संडे को, शादी में आए सारे मेहमानों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी, पर पेट्रोकियो के पहुँचने तक उनको काफी इंतज़ार करना पड़ा. कैथरीन निराश होकर रो पड़ी और उसने सोचा कि पेट्रोकियो अभी तक उसका मज़ाक ही बना रहे थे. आखिर में , पेट्रोकियो पहुंच ही गया लेकिन वो अपने साथ कैथरीन से वादा किया हुआ कोई भी कीमती सामान नहीं लाया और न ही उसने दूल्हे के के कपडे पहने थे, बल्कि अजीब अतरंगी कपड़े पहने हुए थे जिससे लगता था कि वो इतने ज़रूरी काम का मज़ाक बनाने आया है. पेट्रोकियो के नौकर और घोड़े जिसपर वे चढ़कर आए थे, वे अच्छे कपड़े पहने हुए थे.
पेट्रोकियो को कपड़े बदलने के लिए कोई मना नहीं पाया, उसने कहा-” कैथरीन को मुझसे शादी करना है, मेरे कपड़ों से नहीं”. ये देखकर कि पेट्रोकियो किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं था, वे चर्च की तरफ चल पड़े , पर पेट्रोकियो अब भी पागल जैसा बना हुआ था. जब चर्च के father ने उससे पुछा कि क्या वो कैथरीन को अपनी पत्नी मानते है, इसपर वो बहुत ज़ोर से चिल्लाया जिससे वहाँ सभी चकित हो गए, father के हाथ से किताब भी गिर गई थी और जैसे ही father किताब उठाने के लिए झुके, पागल दूल्हे ने उन्हें ज़ोर से मारा जिससे father और उनकी किताब दोनों ही नीचे गिर पड़े. पूरी शादी के दौरान पेट्रोकियो अपने पैरों को पटकता रहा और बकता ही रहा जिससे कैथरीन जैसी औरत भी डर और घबरा गई थी.
शादी की रसम ख़त्म होने के बाद जब वे चर्च में ही थे, उसने वाइन मंगवाई और सबके हेल्थ के नाम पर पिया , फिर एक भरी हुए गिलास के अंदर पड़ी सोप को चर्च में काम करने वाले ऑफिसर के मुंह पर दे मारा. इस अजीब से बर्ताव का जवाब देते हुए पेट्रोकियो ने कहा कि जिस तरह से ऑफिसर की दाढ़ी हिली उससे लगा जैसे वो भूखा है और वो सोप मांग रहा है. ये तो ज़ाहिर था कि ऐसे पागलपन से भरी शादी पहले कभी नहीं हुई थी पर पेट्रोकियो ने इस जंगलीपन को इसलिए अपनाया था क्योंकि ये उसका अपनी झगड़ालू बीवी कैथरीन को काबू करने की चाल थी.
बैप्टिस्टा ने शादी की एक शानदार दावत दी थी, लेकिन जब वे सब चर्च से वापस आये, तब पेट्रोकियो ने कैथरीन को पकड़कर अपने इरादे की घोषणा करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी को तुरंत घर ले जाना चाहता है. उसके ससुर बैप्टिस्टा की कोई भी आपत्ति या रोक-टोक, या फिर कैथरीन के गुस्से से भरी बातें उसके इरादों को बदल नहीं सकती थी. अपने पति होने के अधिकार का दावा करते हुए वो अपनी पत्नी को अपनी इच्छा से ले जाना चाहता था और जल्दी-जल्दी कैथरीन को लेकर चल पड़ा. उसकी अटलता और हिम्मत के कारण किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.
पेट्रोकियो ने अपनी पत्नी को एक दुबले पतले बेचारे घोड़े पर चढ़ाया जिसे उसने जानबूझकर इस काम के लिए चुना था. वो और उसका नौकर भी ढंग से सवारी नहीं कर पाए और उबड़ -खाबड़ रास्तों से होते हुए सफर किया . जब कैथरीन का घोड़ा लड़खड़ाकर गिरा तो पेट्रोकियो भागता हुआ जाता और बेचारे थके जानवर पर चिल्लाता जिससे वो जानवर और भी अपने बोझ के निचे डरकर खुद को घसीटने लगता. ऐसा लगता मानो वो दुनिया का सबसे प्यार करने वाला पति है.
काफी देर तक एक थका देने वाली लम्बी सी यात्रा के बाद, जिसके दौरान कैथरीन ने बस पेट्रोकियो को अपने घोड़ों और नौकर पर चिल्लाते ही सुना था, अब वे पेट्रोकियो के घर पहुंच गए थे. पेट्रोकियो ने कैथरीन का स्वागत किया पर उसने ठाना कि उस रात कैथरीन को न ही आराम मिलेगा और न कोई खाना. वहाँ टेबल पर खाना परोसा गया पर पेट्रोकियो ने उन सब में नुक्स निकालने का नाटक किया, मीट को नीचे फेंका और अपने नौकरों से सबकुछ हटा देने के लिए कहा. उसने ये कहा कि ये सब उसने कैथरीन के प्यार में किया क्योंकि उसे लगा कि कैथरीन इस तरह का बना हुआ मीट नहीं खा सकती जो अच्छे से ना बना हो.
इसके बाद जब थकी हारी और भूखी कैथरीन आराम करने गई तो पेट्रोकियो ने बिस्तर में भी नुक्स निकाला, चद्दर और तकिये को कमरे में बिखेर दिया ताकि कैथरीन मजबूर होकर कुर्सी पर बैठ जाए. इस कुर्सी पर अगर कैथरीन सो भी जाती तो पति पेट्रोकियो की ऊँची आवाज़ में चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उठ जाती. वो अपने नौकरों पर सही बिस्तर न बनाने के कारण चिल्ला रहा था.
अगले दिन भी पेट्रोकियो ने वही बात दोहराई. वो कैथरीन से प्यार से बात तो करता था पर जैसे ही कैथरीन कुछ खाने की कोशिश करती , वो खाने में नुक्स निकाल कर उसे फिंकवा देता. घमंडी कैथरीन ने ऐसे माहौल से मजबूर होकर नौकरों से चुपके से खाना लाने को कहा पर नौकरों ने कहा कि मालिक ने उन्हें बिना पूछे कैथरीन को कुछ भी देने से मना किया है. ये सुनकर कैथरीन बोली- ” क्या उसने मुझे भूखा मारने के लिए शादी की है?
मेरे पिता के घर में भिखारियों को भी खाना मिलता है. मैंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया और यहाँ मैं खाने के लिए भूखी हूँ , न सोने के कारण मेरा सर चकरा रहा है क्योंकि मैं झगड़ों के कारण उठ जाती हूँ और सबसे बड़ी बात जिसने मुझे सबसे ज़्यादा तंग किया है वो ये है कि वो कहता है कि ये सब वो मेरे प्यार में कर रहा है जैसे अगर मैं खाना खा लूंगी और सो जाउंगी तो मैं मर जाउंगी . “इसी दौरान , पेट्रोकियो वहाँ आता है और ये साबित करने के लिए कि वो उसे भूखा नहीं रखना चाहता था, थोड़ा सा खाना लाता है और कहता है-” प्यारी कैट कैसी हो? देखो मैं तुम्हारा कितना ख़याल रखता हूँ , मैंने खुद तुम्हारे लिए मीट तैयार किया है. मुझे यकीन है कि मेरे इस काम को तुम धन्यवाद कहोगी. क्या हुआ? क्यों कुछ नहीं कह रही. अच्छा, तुम्हें मीट नहीं पसंद, मेरी सारी मेहनत बेकार चली गई.” ये कहते हुए उसने अपने नौकर से खाना वापस ले जाने को कहा. बहुत ज़्यादा भूख ने कैथरीन के घमंड को कुछ कम कर दिया था और वो मन में ही गुस्से को दबाते हुए बोली- मै हाथ जोड़ती हूँ कि इस खाने को यहीं रहने दीजिये.
पेट्रोकियो कैथरीन को और भी झुकाना चाहता था , उसने कहा- ” एक बेकार सर्विस को भी थैंक्स मिलता है ,तो इस मीट को हाथ लगाने से पहले मुझे भी थैंक्स मिलना चाहिए.” इसको सुनकर, कैथरीन ने हिचकिचाते हुए कहा- “थैंक यू सर.” अब, पेट्रोकियो ने उसे तंग करने के लिए ज़्यादा देर खाने नहीं दिया और कहा- “इस खाने को खाकर तुम्हारे कोमल से दिल को तसल्ली मिले कैट, जल्दी से खाओ , हमें तुम्हारे पिता के घर वापस जाना है , कीमती कपड़े और गहनों के साथ जश्न मनाएंगे .” इस बात का भरोसा दिलाने के लिए कि वो ये सारी चीज़ें कैथरीन को देना चाहता है, उसने एक टेलर और व्यापारी को बुलाया जो अपने साथ कैथरीन के लिए मंगाए गए कुछ कपड़े लाये थे.