(hindi) The Purpose Driven Life: What on Earth Am I Here For?
परिचय (Introduction)
क्या आप जानते है आप इस दुनिया में किसलिए आये हो? आपका पर्पज क्या है ? जब मरने के बाद आपसे पुछा जाएगा कि आपने अपनी लाइफ में क्या अचीव किया तो आप क्या जवाब दोगे ?
दुनिया में बहुत सारे इंटेलिजेंट लोगो ने इस क्वेश्चन का आंसर ढूँढने की बहुत कोशिश की है. हमे डेवलप हुए बहुत साल हो चुके है लेकिन हमे अभी तक इस सवाल का जवाब नही मिला है. वैसे हर इंसान इस सवाल का अलग जवाब देगा कि आखिर वो इस दुनिया में क्यों आया है ?
हम इस दुनिया में क्यों आये है? ये एक ऐसा टॉपिक है जिस पर सदियों से बहस होती रही है और आज भी हो रही है. दुनिया में ना जाने कितने ही फिलोसफर्स और थिंकर्स इस सवाल का जवाब ढूढने की कोशिश कर चुके है पर कोई नतीज़ा नहीं निकला. इस बुक में हम ये भी पढेंगे कि कैसे गॉड भी सदियों पुरानी चली आ रही इस बहस का एक हिस्सा है. लेकिन साथ ही ये बुक हमे हमारे रियल पर्पज को समझने में हेल्प करती है. इसके अलावा इस बुक को पढ़कर हमे एक पर्पजफुल लाइफ जीने के तरीकों के बारे में पता चलेगा. “एक पर्पजफुल लाइफ क्या है” अगर आपको इस सवाल का जवाब मालूम है तो भी ये बुक आपको एक बार तो जरूर पढ़नी चाहिए. क्या पता ये आपके चीजों को देखने का पर्सपेक्टिव ही चेंज कर दे.
तो क्या अब आप रेडी है एक पर्पज ड्राइवन लाइफ जीने के लिए ?
हर चीज़ भगवान् से शुरू होती है
शायद आप सोचते हो कि आपकी लाइफ का पर्पज सिर्फ खुश रहना है या सक्सेसफुल बनना है तो आप गलत सोच रहे हो. दरअसल जब हम एक सेल्फिश पर्सपेक्टिव से सोचने लगते है तो हम अपना लाइफ पर्पज भी गलत चूज़ कर लेते है. फिर हम खुद से पूछते रहते है कि” मुझे लाइफ में क्या करना है,क्या बनना है?’ और यही कन्फ्यूजन हमे कहीं का नही छोड़ती. जो लोग सिर्फ और सिर्फ खुद के बारे में सोचते है, उन्हें अपनी लाइफ का ट्रू पर्पज कभी नही मिलता. इसलिए सबसे पहले तो अपना पर्सपेक्टिव चेंज करो. ये सोचो कि आखिर हमे किसने बनाया है और क्यों बनाया है? आखिर उसका कोई पर्पज तो होगा हमे बनाने का?
तो ये समझ लो कि आप सिर्फ ऊपरवाला की मर्ज़ी से इस दुनिया में आए हो. क्योंकि उसने आपको बनाया है तो इस दुनिया में आपको लाने वाला भी सिर्फ वो है.
अपने पेरेंट्स के डिसाइड करने से पहले ही भगवान् ने आपको क्रिएट कर लिया था. आज अगर आप जिंदा हो, साँस ले रहे हो तो ये आपका प्योर लक नही है और ना ही कोई कोइंसिडेंस. वो ऊपरवाला ही है जिसने आपको बनाया, और उसके रुल में चांस की कोई जगह ही नहीं है. उसने आपको बनाया है तो आपके लिए एक पर्पज भी डिसाइड किया है. और यही बात दुनिया के हर इन्सान पर अप्लाई होती है.
भगवान् ने हम सबको इसलिए बनाया है क्योंकि वो हमे प्यार करता है, अपने बनाये इंसानों की उसे बेहद कद्र है. यहाँ तक कि उसने अपने प्यारे इंसानों के लिए ये दुनिया बनाई और दुनिया भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि एक बेहद ख़ूबसूरत दुनिया जहाँ हम आराम से रह सके और सर्वाइव कर सके. इस दुनिया में जो कुछ भी हमे हासिल है, सब उसी का दिया हुआ है. तो अगर हम कहे कि भगवान हमसे प्यार करता है और प्यार का दूसरा नाम ही भगवान् है तो कुछ गलत नही होगा. उसका प्यार ही हमारी लाइफ का मकसद है.
तो ऐसा क्या है आपकी लाइफ में जो आपको जीने के लिए इंस्पायर करता है ? कई लोग डर, गुस्से या नफरत से जीते है पर ये हमारे जीने का पर्पज नहीं होना चाहिए. अगर पर्पज ना हो तो लाइफ बेकार है. ठीक ऐसे ही जैसे हमे पता नही कि जाना कहाँ है और हम चले जा रहे है. इसलिए हर इन्सान की लाइफ का कोई पर्पज तो होना ही चाहिए. पर्पज हमे एक ख़ुशी देती है, एक उम्मीद देती है. याद रखो, भगवान् ने अगर आपके लिए प्लान बनाया है तो वो आपको इतना देगा जितना आप सोच भी नहीं सकते. लाइफ में एक पर्पज होना लाइफ को और भी सिंपल बना देता है. फिर आप वही करते हो जो गॉड का पर्पज पूरा करे. पर अगर हमारे किसी काम से गॉड का पर्पज पूरा नही होता तो हमें वो काम नहीं करना है.
जब आप गुस्से या नफरत भरी लाइफ जीते हो तो आप बेकार की चीजों में अपना टाइम ईजिली वेस्ट कर सकते हो. लेकिन गुस्से और नफरत में जीने वाले हमेशा स्ट्रेस में भी रहते है. जिसकी लाइफ में पर्पज है वो पूरे पैशन के साथ अपना सारा फोकस अपनी लाइफ में रखता है. और आप ये भी जानते हो कि लाइफ में आपको क्या करना है, क्योंकि आपको गॉड का पर्पज पता है जो उसने आपके लिए चूज़ किया है.
जो लोग पर्पजफुल लाइफ जीते है वही गॉड के सामने खड़े भी हो सकते है. तब गॉड आपसे पूछेगा” क्या तुमने मुझे अपनी लाइफ में एक्स्पेट किया?’ और वो आपसे ये भी पूछेगा कि जो कुछ उसने आपको दिया, लाइफ में आपने उसका क्या किया”? तब आप क्या जवाब दोगे ?’ लेकिन हमे उम्मीद है कि बुक के एंड तक शायद आपको जवाब भी मिल जाएगा.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
तो आप अपनी लाइफ को कैसे देखते हो ? क्या आपको ये लाइफ एक रेस लगती है जहाँ हमे सबको पीछे छोड़कर आगे जाना है? जब आपकी लाइफ में कोई पर्पज होता है तब लाइफ आपके लिए एक टेस्ट बन जाती है, गॉड हमारा बार-बार टेस्ट लेते है, ये देखने के लिए कि हम लाइफ के चेलेंजेस, फेलर्स और सक्सेस को कैसे हैंडल करते है. वो देखना चाहता है कि क्या आपके अंदर वो मैच्योरिटी है या नही और सबसे बड़ी बात कि गॉड देखना चाहता है कि आप उसे हर मुसीबत में याद करते हो या नहीं.
ये दुनिया ट्रस्ट पे चलती है. गॉड ने हमे जो दिया है हम उसकी केयर करते है और गॉड भी हम पर इस बात के लिए ट्रस्ट करता है. गॉड इन्सान से यही एक्स्पेक्ट करता है कि वो उसके ट्रस्ट के काबिल बने. इन्सान इस दुनिया में कुछ टाइम के लिए ही आया है. ऐसा कोई नहीं जो यहाँ हमेशा के लिए रहेगा. ये दुनिया ऊपरवाले की है इसलिए हम यहाँ सिर्फ कुछ दिनों के मेहमान है. इसलिए जितना हो सके खुद को डीटेच्ड रखो यानी दुनियादारी में ज्यादा उलझो मत. इंसान मरने के बाद सबकुछ यही छोड जाता है. मरने के बाद इन्सान का फाइनल टेस्ट होता है जहाँ ऊपरवाला कर्मो का हिसाब करता है. फिर वही फैसला लेता है कि इन्सान जीते जी कितना ट्रस्टवर्थी था.
तो ये बात समझ लो कि दुनिया की हर चीज़ ऊपरवाले की महिमा है. पर उसकी महिमा क्या है? उसकी महिमा है उसके होने का एहसास, उसकी पॉवर और उसकी इम्पोर्टेंस. भगवान् हम सबके अंदर और हर जगह मौजूद है. हमारी सबसे बड़ी अचीवमेंट यही है कि हम उसकी ग्लोरी के लिए जिए. लेकिन हम ये कैसे कर सकते है? तो हम बताते है, हम अपने इन पांच तरीको से उसे ग्लोरीफाई कर सकते है.
हमारी लाइफ का पहला पर्पज है : गॉड को वर्शिप करना यानी उसकी पूजा. पूजा करने से हमारा ये मतलब नहीं कि आप हर वक्त हाथ बांधे उसके सामने सर झुका कर बैठे. नहीं ऐसा नही है. गॉड हमे खुश देखना चाहता है तो इसलिए वो चाहता है हम ख़ुशी से गाएं, नाचे, और खुद को उसके हवाले कर दे.
हमारी लाइफ का सेकंड पर्पज है : हम उन सबसे प्यार करे जो गॉड को मानते है. हम सबके गॉड के बच्चे है तो हमे उसके हर बच्चे से उतना ही प्यार करना है जितना हम गॉड से करते है.
थर्ड पर्पज है: हम उसकी तरह बने. जीसस क्राइस्ट के बताये रास्ते पर चलकर और उनकी जैसी लाइफ जी कर हम उन्हें ग्लोरीफाइड कर सकते है.
फोर्थ पर्पज है: हमे ऊपरवाले ने जो कुछ भी दिया है उसे हम दूसरों की सेवा में लगा दे. हमारे पस जो टेलेंट और काबिलियत है, वो सिर्फ हमारे लिए नहीं है बल्कि दूसरों की हेल्प करने के लिए है. हमे सेल्फिश नहीं बनना बल्कि सबके काम आना होगा.
फिफ्थ पर्पज है: सबको गॉड की महिमा के बारे में बताना हमारी ड्यूटी है, जो नहीं जानते उन्हें उसकी ग्लोरी के बारे में बताओ.
आपका जन्म गॉड की ख़ुशी के लिए हुआ है
ऐसे पॉवरफुल और महान गॉड को भला हमे बनाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? लेकिन उसने हमे अपनी खुद की ख़ुशी के लिए बनाया है. और हमारे पैदा होने का भी मेन पर्पज यही है कि हम उसे ख़ुशी दे. हम अपने आप में यूनीक है क्योंकि ऊपरवाले ने हमे खुद बनाया है और उसे सिर्फ हम ही खुश कर सकते है कोई और नही. भगवान् को खुश करना भी एक तरह से उनकी पूजा है. पूजा करने का मतलब सिर्फ भजन गाने से नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है. गॉड को वरशिप करना लाइफस्टाइल का एक पार्ट है.
और हमें अपनी ये गलतफहमी भी दूर करनी होगी कि भगवान को पूजने के लिए हमे एक खास टाइप के गाने गाना चाहिए या म्यूजिक बजाना चाहिए. जी नहीं! ऐसा नही है. गॉड को हर तरह का म्यूजिक पसंद है, चाहे फ़ास्ट म्यूजिक हो या स्लो, न्यू, ओल्ड, सॉफ्ट या लाउड कुछ भी हो पर पूरे डिवोशन और ईमानदारी से गाओ.
हमे ये भी याद रखना है कि हम सिर्फ उसे खुश करने के लिए गाए. हमारा गोल उसे खुश करना है, उसकी महिमा के गीत गाना है. भगवान की पूजा एक डेली रूटीन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का मकसद होना चाहिए. बाइबल में लिखा है कि लोग गॉड को हर मौके पर प्रेज़ करते थे. चाहे वो अपने बिस्तर पर सोए हो या काम पर हो, या फिर लड़ाई के मैदान में हो, हर वक्त लोग गॉड को याद करते थे. और यही हमे भी करना है, अपने हर वक्त में गॉड को याद रखना है, उसकी महिमा के गीत गाने है.