(Hindi) Jonathan Livingston Seagull
परिचय (Introduction)
क्या स्वर्ग है? क्या एक पॉसिबल है कि पलक झपकते ही एक जगह से दूसरी जगह पहूँचा जा सके? क्या परफेक्शन जैसी कोई चीज़ है या कोई ऐसी दुनिया जिसकी कोई लिमिट्स ना हो? जोनाथन लिविंगस्टोन एक समुंद्री पंछी है जिसे उड़ना बेहद पसंद है, और उनकी स्टोरी ने बहुत से लोगो को इंस्पायर किया है. उनका ये बेस्टसेलर आपको कई सारी बाते सिखाने वाला है, लव के बारे में,परफेक्शन और हार्डशिप के बारे में और सबसे बढकर ये बुक आपको उड़ना सिखा देगी.
पार्ट वन (Part One)
जोनाथन लिविंगस्टोन कोई मामूली सीगुल नहीं था. अब तक तो आप समझ गए होंगे सीगुल यानी समुंद्री पंछी. जब उसके झुंड के बाकि पंछी खाने की तलाश में इधर से उधर घूम रहे होते थे तो जोनाथन उड़ने की कोशिश में लगा रहता था. बाकि सीगुल्स सिर्फ इसलिए उड़ते थे क्योंकि उन्हें अपना खाना ढूढना था लेकिन जोनाथन को ऊपर और ऊपर उड़ना था. वो देखना चाहता था कि उसके पंख उसे कितनी दूर तक ले जा सकते है. वो अक्सर किनारे से बहुत दूर जाकर अपनी प्रेक्टिस में लगा रहता. और यही वजह थी कि वो हमेशा औरो से अलग-थलग पड़ जाता था. अपने ख्यालो में गुम जोनाथन सिर्फ दूर तक उड़ने का सपना देखता था.
एक दिन उसकी माँ ने पुछा “जॉन, तुम बाकियों की तरह क्यों नहीं हो? तुम कुछ खाते नहीं हो, ज़रा देखो खुद को. एकदम हड्डी और पंखो का ढांचा बनके रह गए हो”! इस बात पे जोनाथन बोला” मोम, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मै कितना कमज़ोर हूँ. मै तो बस यही जानना चाहता हूँ कि मै ऊपर हवा में क्या कर सकता हूँ और क्या नहीं” उसके फादर ने उससे कहा” विंटर सीजन बस आने ही वाला है. अब बोट्स कम दिखेंगी और मछलियाँ भी पानी के बहुत अंदर चली जाएँगी. ये मत भूलो को तुम सिर्फ खाने के लिए उड़ते हो” जोनाथन ने अपने पेरेंट्स को बात मान ली और कुछ दिनों तक वही किया जो बाकि सीगुल्स करते थे,. वो पानी के ऊपर बने पुल और फिशिंग बोट्स में घुसा रहता, खाने के लिए दुसरे सीगुल्स के साथ मारामारी करता. लेकिन कहीं अंदर से उसे यही लगता था कि वो ये सब करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. वो यहाँ पर बस अपन टाइम वेस्ट कर रहा है. जोनाथन समुंद्र में कहीं दूर तक उड़ गया. वो बाकि सीगुल्स जैसा फैटी नहीं था लेकिन वो बड़ा खुश और एक्साइटेड था कि वो इतनी दूर तक उड़ सकता है. उसे अब अपनी स्पीड का पता चल चूका था.
जोनाथन हवा में 1000 फीट ऊपर उड़ रहा था, उसने एक डीप डाइव ली. उसकी स्पीड 70 माइल्स पर आवर थी. जोनाथन लिविंगस्टोन शायद पहला सीगुल था जो इतनी रफ़्तार से उड़ सकता था. लेकिन एक पॉइंट ऐसा आया जब विंग्स पर उसका कण्ट्रोल छूटने लगा लेकिन वो बार-बार कोशिश कर रहा था. वो करीब थाऊजेंड फीट तक उड़ा फिर उसने एक डाइव मारी. बस एक चूक हो गयी थी, उसके विंग्स का एंगल जरा सा गलत मुड़ गया और वो जाकर सीधे समुन्द्र से टकरा गया. और जब उसकी आँख खुली तो उसने खुद को समुंद्र पर फ्लोट करते पाया, चाँद की चांदनी से पूरा समुंद्र रोशन था. जोनाथन बुरी तरह थका हुआ था और उसके पंख भी बड़े भारी हो गए थे. उसके दिल से एक आवाज़ आई” यहाँ दूर-दूर तक बचने का कोई रास्ता नहीं है. मै एक सीगुल हूँ अगर मै उड़ने के लिए पैदा हुआ था तो मेरे भी फाल्कन जैसे छोटे विंग्स होते. मेरे फादर सही बोलते है, मुझे ये बेवकूफी नहीं करनी चाहिए” किसी तरह उडकर जोनाथन वापस किनारे तक पंहुचा,उसने देखा चारो तरफ अँधेरा फैला हुआ था.. “बैठ जाओ ! उसके अंदर से फिर आवाज़ आई, “सीगुल्स अँधेरे में नहीं उड़ते!
अगर तुम अँधेरे में उड़ने के लिए बने होते तो तुम्हे उल्लू जैसी आँखे होती और फाल्कन की तरह शोर्ट विंग्स भी”. तभी जोनाथन लिविंगस्टोन को एक यूरेका मोमेंट आया. और तभी उसका सारा दर्द और सेडनेस गायब हो गया. “शोर्ट विंग्स!एक फाल्कन के जैसे शोर्ट विंग्स! उसने खुद से कहा“ मै अपने हाफ विंग्स फोल्ड करके अपने फीदर्स की टिप्स पर उड़ सकता हूँ. इस तरह मेरी स्पीड भी बढ़ जायेगी. जोनाथन ने एक बार फिर से अपने विंग्स फ्लैप किये. वो 2000 फीट तक हवा में उड़ता चला गया, उसे पता था कि ये चीज़ डेंजरस है लेकिन वो डीटरमाइन था. जोनाथन ने अपने फॉरविंग्स बॉडी से चिपका कर रखे थे और सिर्फ अपने विंग्स के टिप्स पर उड़ रहा था. फिर उस ब्रेव सीगुल ने एक वर्टिकल डाइव लिया. वो बड़ी स्पीड से नीचे आ रहा था, पहले 70 माइल्स, फिर 90 और फिर 120 माइल्स पर आवर. यहाँ तक कि जोनाथन 140 पर भी गया.
और जब वो समुंद्र के ऊपर उड़ रहा था तो उसने बड़े केयरफूली अपने विंग्स मूव किये और फिर हर चीज़ उसके कण्ट्रोल में थी. जब जोनाथन पानी के ऊपर स्मूथली उड़ान भर रहा थे तो उसे ख्याल आया “140! अगर मै 5000 फीट की हाईट पर फ्लाई करूँ तो मै कितना फास्ट डाइव कर पाऊंगा ?’ वो अभी क्विट करने ही जा रहा था कि उसे याद आया वो ओर्डीनेरी नहीं है, वो तो कुछ स्पेशल करने के लिए बना है. जोनाथन की प्रेक्टिस चलती रही, उसे खुद पे कांफिडेंस था और लाइफ में फर्स्ट टाइम उसने फील किया कि वो अपनी फ्लाईट कण्ट्रोल कर सकता है. 5000 फीट से उसका घर एक टाइनी सा घोंसला लग रहा था, उसने फिर से एक बार अपने विंग्स फोल्ड किये और एक डाइव ली. और फिर तभी एक अमेजिंग चीज़ हुई. उसकी स्पीड 240 माइल्स पर आवर थी. कोई भी सीगुल आज तक इस स्पीड में नहीं उड़ा था. उसके अपने झुंड से भी नहीं. अगर वो अपने विंग्स फैलाता तो पक्का नीचे गिर जाता. लेकिन उसने अपने विंग्सटिप्स को हल्के से मूव करना सीख लिया था.
जोनाथन हवा में बड़ी खूबसूरती से कलाबाजिया खा रहा था. उसने लूप लिया, फिर स्लो रोल हुआ और फिर पिनव्हील, जितने भी मूव्स उसने किये सबका एक नाम रखा. स्पीड पॉवर थी, स्पीड में मज़ा था कुल मिलाकर स्पीड अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत चीज़ थी. और जोनाथन का झुंड उस पर ज़रूर प्राउड फील करेगा. वो सनसेट के बाद भी उड़ता रहा. जब वो घर पंहुचा तो असामना में तारे चमक रहे थे. आज जोनाथन बहुत थक गया था लेकिन वो बेहद खुश था. उसका वही पुराना झुंड था लेकिन जोनाथन चेंज हो चूका था, क्योंकि उसे पता चल चूका था कि फिशिंग बोट्स के ऊपर उडकर स्क्रेप्स ढूढने के अलावा उसकी लाइफ में और भी काफी कुछ है. जोनाथन का बस चलता तो वो जोरो से शाउट करता” लाइफ मीनिंगलेस नहीं है, हम खुद को इग्नोरेंस से बाहर निकाल कर खुद के लिए कोई गोल सेट कर सकते है. हम अपनी लाइफ में इंटेलीजेन्स और एकसीलेंस अचीव कर सकते है और न्यू स्किल्स सीख सकत है. हम फ्री है ! हम उड़ना सीख सकते है!
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
और फाइनलो उसके जालीदार पैर किनारे पे आ लगे. उसने देखा वहां एक काउंसिल मीटिंग चल रही थी. झुंड के बूढ़े और बाकी लोग उसका ही वेट कर रहे थे. “जोनाथन लिविंगस्टोन! यहाँ आकर बीच में खड़े हो जाओ! “एक बूढा चिल्लाया. जब एक सीगुल को सेंटर में आके खड़े होने को बोला जाता है तो इसका मतलब या तो ग्रेट ऑनर होता है या ग्रेट शेम. क्या पता झुंड के बड़े लोगो ने आज उसका ये कारनामा देख लिया हो. क्या पता उन्हें लगता हो कि उसे अब झुंड का लीडर होना चहिये. लेकिन जोनाथन को कोई हाई पोजीशन नहीं चाहिए थी उसे तो बस अपने साधियों के साथ वो सब शेयर करना था जो उसने आज सीखा था. वो चाहता था कि उसका झुंड वो सब देखे जो उसने आज देखा. धीरे से जोनाथन आगे आया.
जोनाथन लिविंगस्टोन सीगुल, एक बड़े सीगुल ने डिक्लेयर किया” शेम के लिए सेंटर में खड़े हो जाओ!” जोनाथन को अपने कानो पर यकीन नहीं हुआ. उसे सेंटर में ऑनर के लिए नहीं बल्कि शेम के लिए बुलाया जा रहा था. “मुझे सेंटर में शेम के लिए खड़े होना है ?इम्पोसिबल! और मेरे ब्रेकथू का क्या ? ये नहीं हो सकता.” जोनाथन ने अपने दिल में सोचा. लेकिन उसे उस एल्डर की आवाज़ फिर से सुनाई दी” इस रेकलेस इररिस्पोंसेबिलिटी के लिए…गुल फेमिली की डिग्निटी और ट्रेडिशन को तोड़ने के लिए..” “ शेम के लिए सेंटर में खड़े होने का मतलब था कि उसे फ्लोक से निकाला जा रहा है, उसे कास्ट आउट किया जा रहा था. अब जोनाथन को अकेले रहना होगा, कहीं दूर जहाँ वो किसी और सीगुल से ना मिल सके. “…एक दिन जोनाथन लिविंगस्टोन सीगुल, तुम्हे पता चलेगा कि इररिसपोंसेबिलिटी का अंजाम क्या होता है, लाइफ में क्या होगा कोई नहीं जानता लेकिन हमे इतना पता होना चाहिए कि जब तक जान है हमे खाना है और जिंदा रहना है.
इररिस्पोंसेबिलिटी ? मेरे भाइयो! ‘ जोनाथन ने रिक्वेस्ट की. हज़ारो सालो से हम लोग फिश हेड्स खाकर जी रहे है लेकिन अब हमें लाइफ में लेर्न करने और डिस्कवर करने का रीजन मिला है! मुझे एक चांस दे दो. मै तुम्हे बताता हूँ मुझे क्या मिला है” जोनाथन ने कहा लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. झुंड के बडो ने उसकी बात इग्नोर करते हुए मीटिंग फिनिश कर दी. बाकि के सीगुल्स भी वहां से चले गए. जोनाथन ने आसमान की तरफ देखा और कहीं दूर उड़ गया. वो क्लिफस के पास चला गया. लेकिन उसने अपने अकेलेपन का बेनिफिट लिया,उसे बहुत कुछ सीखने को मिला. जोनाथन ने हवा में सोना सीख लिया था, वो अब अँधेरे में भी उड़ सकता था. और उसने एक बड़ी इम्पोर्टेंट चीज़ भी सीखी जो उसके बहुत काम आ सकती थी. उसने देखा कि अगर वो हाई स्पीड से समुंद्र के अंदर डाइव करे तो वो सर्फेस से 10 फीट नीचे भी फिश पकड़ सकता है.
अब फिशिंग बोट्स के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं थी. जोनाथन को अपने डिसीजन पर ज़रा भी रिग्रेट नहीं था. वो समझ चूका था कि हमारा गुस्सा, बोरडम और फियर लाइफ को शोर्ट बनाते है. सारी नेगेटिव फीलिंग्स पीछे छोडकर वो अपने लिए एक लॉन्ग हैप्पी लाइफ के सपने देख सकता था. एक रात हमेशा की तरह शांती छाई थी कि तभी आसमान से कुछ आया, दो चमकीले सीगुल्स क्लाउड्स से गिरे, जोनाथन ने उनके विंग्स की ग्रेसफुल फ्लिप देखी. उनके फीदर की हर मूवमेंट गिनी जा सकती थी. दोनों सीगुल्स के उड़ने का तरीका एकदम जोनाथन जैसा था बल्कि उससे थोडा बैटर.. “तुम कौन हो? उसने पुछा. “हम तुम्हारे फ्लोक से आये है, जोनाथन.हम तुम्हारे ब्रदर्स है. हम तुम्हे बहुत ऊपर, तुम्हारे घर ले जाने आये है. दोनों शाइनिंग सीगुल्स ने बड़ी शांति से जवाब दिया. “ मेरा कोई घर नहीं है. मै आउट कास्ट हूँ, क्या ग्रेट माउन्टेन विंड से भी ऊँची कोई जगह है?” “जोनाथन, जब एक स्कूल फिनिश्ड हो जाता है तो हमे नया ढूंढना पड़ता है” दोनों ने कहा. अब जोनाथन सब कुछ समझ गया. उसने ऊपर आसमान की तरफ देखा जिसने उसे इतना कुछ सिखाया था. ठंडी हवा में उसने एक डीप ब्रीथ ली और बोला” येस, आई ऍम रेडी” और फिर तीनो बदलो में कहीं गायब हो गए.