(Hindi) F.U. Money: Make As Much Money As You Damn Well Want And Live Your LIfe As YOu Damn Well Please!

(Hindi) F.U. Money: Make As Much Money As You Damn Well Want And Live Your LIfe As YOu Damn Well Please!

ऍफ़ यू मनी

पार्ट 1: द एफ यू मनी लाइफ स्टाइल

आपको ये बुक क्यों पढनी चाहिए ?

आपको ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए ताकि आप ये सीख सके की उस लेवल तक कैसे पहुंचा जाए जहाँ बिना प्राइस टैग देखे ही आप चीज़े खरीद रहे हो या फिर आपने ऐसे ही किसी बेघर इंसान को $100 दे दिए. ऍफ़. यू. मनी एक एक्सप्रेशन है और फ्रीडम का एक मेटाफर जो आपको एक फाइनेंशियल फ्रीडम, स्ट्रेस फ्री और डेब्ट फ्री लाइफ देता है. आप शायद ये बोलेंगे कि ऐसी बहुत सारी बुक्स आती है जो फाईनेंश की बाते और अमीर कैसे बने, इस बारे में बताती है. मगर सच तो ये है कि इनमे से ज़्यादातर बुक्स बोगस है जिनके ऑथर बाते तो वेल्थ की करते है लेकिन खुद गरीबी में जी रहे होते है. और बाकी कुछ बुक्स के ऑथर अमीर होने के टिप्स बताते है और खुद भी अमीर होते है लेकिन ये वो लोग है जिन्होंने पैसा खुद नहीं कमाया होता है बल्कि ये लोग खानदानी अमीर होते है. तो भला उनकी बुक्स पढकर हमें क्या फायदा होगा?

लेकिन ये जो बुक आप पढेंगे उसके ऑथर ने लाइफ में जीरो से स्टार्ट किया और जब वे यू.एस. आया था तो उसकी जेब में एक फूटी कौडी भी नहीं थी और ना ही उसे ढंग से इंग्लिश बोलनी आती थी. लेकिन फिर कैसे वो एक मल्टी मिलेनियर बना ये इस बुक को पढ़कर पता चलेगा.

ऍफ़.यू. मनी क्या है?

इसका मतलब है कि आप दुनिया घूम सकते है, नयी लेंगुयेजेस सीख सकते है, इसका मतलब है आप लोगो को हायर कर सकते है ताकि वो आपके लिए काम करे और आप अपना मेक्सिम टाइम अपनी हॉबी या स्किल्स को इम्प्रूव करने में लगा सके. ऍफ़. यू. मनी का बेसिक मीनिंग है पूरी फ्रीडम. इनफ, इनफ कब होता है ? व्हेन इज इनफ, इनफ ? अगर आप मनी को ड्रग की तरह ट्रीट करते है तो ये पक्का है कि आप एडिक्ट बन सकते है मगर ये याद रखे कि पैसे के पीछे भाग कर अपनी फेमिली लाइफ को बर्बाद ना होने दे. ये एक ट्रेप है, इससे आपका मन कभी नहीं भरेगा, आपको कभी भी नहीं लगेगा कि इतना पैसा बहुत है. लेकिन आप ढेर सारा पैसा कमाने के साथ अपनी लाइफ भी अपने तरीके से जी सकते है. तो फ्रीडम के बारे में सोचिये पैसे के बारे में नहीं. बेशक मनी इम्पोर्टेन्ट है लेकिन इतना ही कि ये आपको फ्रीडम देता है. अगर आप खूब पैसे कमा रहे है लेकिन एक डेड एंड जॉब में फंस कर रह गए है तो मेरे फ्रेंड आप एक गलत रास्ता पकड़ रहे है.
फेमस या वेल्दी नहीं है तो फिर भी कैसे हालीवुड स्टार जैसी शानदार लाइफ जिए? हाउ टू लिव योर लाइफ एज़ ए होलीवुड स्टार इवन इफ यू आर नोट फेमस ओर वेल्दी ?

ऑथर का एक फ्रेंड जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है, उसके पास 8 लक्ज़री कारे है जिनके लिए उसने घर के अंदर ही एक गैराज बना रखा है. लेकिन सच तो ये है कि वो उन गाड़ीयों में घूम ही नहीं पाता क्योंकि उसके पास टाइम नहीं है. उन सारी गाड़ियों में से कई तो 5,000 किलोमीटर से भी कम चली है. बेशक वो काफी रिच है मगर फ्री तो नहीं है ना? फ्री होने का मतलब है कि आप जब जो चाहे, जब चाहे वो कर सके और उसके लिए आपके पास इतना पैसा तो होना चाहिए. इसलिए पैसे को अपना मेन गोल मत बनाओ लेकिन फ्रीडम के लिए ये एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप है जिससे आप भी किसी होलीवुड सेलेब्रिटी स्टार के जैसे जी सकेगे. मेरे साथ बने रहे क्योंकि मै आपको ये एक्सप्लेन करूँगा फोलोविंग टोपिक में.

किसी टारगेट को हिट करने से पहले क्या उसे गौर से देखना ज़रूरी नहीं है ? टू हिट अ टारगेट, डोंट यू थिंक देट यू हेव टू सी इट फर्स्ट ?

हाँ जी, आपको सबसे पहले कोई एक गोल सेट करना ही पड़ेगा, आप एक्चुअली चाहते क्या है पहले ये डिसाइड कर ले. सिर्फ ये कहने से काम नहीं चलेगा कि मुझे मिलियन डॉलर कमाने है, श्पेसीफाई करे कि आपको एक्जेक्टली करना क्या है. उन मेटेरिलियेस्टिक चीजों की एक लिस्ट बनाओ जो आप चाहते है, जिनके बारे में आप अक्सर सोचते है. उन चीजो को टिक लगाकर उनकी कोस्ट को लिस्ट करे. अब एक सिम्पल से क्वेश्चन का आंसर दे. आपकी एनुअल इनकम क्या हो कि आप अपनी लिस्ट में शामिल उन चीजों को खरीद सके. ये करने के दो तरीके है . पहला वाला तरीका थोडा स्लो है जिसमे आप थोडा-थोडा करके पैसा सेव करते रहते है और जब तक आप रिटायर होंगे आपके पास एक बड़ा अमाउंट होगा.

जैसे मान लो 10 मिलियन डॉलर नेट वर्थ, 10% की एनुअल इनकम के साथ जोकि 1 मिलियन डॉलर है. इसमें से 35% टैक्स निकाल दो तो आपके पास बचते है 650,000$ जिनसे आप जो चाहे वो कर सकते है. हालांकि हम ये बस अज्यूम कर रहे कि आपके रिटायर के टाइम तक आपके पास 10 मिलियन डॉलर होंगे, क्योंकि ज़्यादातर लोग तो इतने क्लोज तक नहीं आते, उनके पास तो बस 1 मिलियन डॉलर ही होगा जो साल में सिर्फ 65,000$ तक जेनरेट कर पायेगा. अब ये इतनी भी बड़ी रकम नहीं है कि पूरी फेमिली का गुज़ारा आराम से हो जाए.और दूसरा तरीका है फ़ास्ट वाला जो ऑथर ने चूज़ किया है. इसमें ट्रिक ये है कि एक ऑटोमेटेड इनकम क्रियेट की जाए जो आपकी मनपसन्द लाइफ स्टाइल को सपोर्ट कर सके. दुसरे वर्ड्स में बोल सकते है कि अगर आप आज क्विट करते है तो भी आपकी ऑटोमेटेड इनकम आपकी लाइफस्टाइल के खर्चे आराम से कवर कर लेगी.

इसे एक्सप्लेन करते है, अब मान लो आप एक वेबसाईट बनाकर अपना कोई प्रोडक्ट्स सेल कर रहे है. ये प्रोडक्ट आप 100$ के प्रॉफिट के साथ 200$ में बेच रहे है. और मान लो कि आपकी डिजायर्ड लाइफ स्टाइल जीने के लिए आपको एनुअली 2 मीलियन डॉलर चाहिए. अब इसे 365 डेज़ से डिवाइड करते है तो आएगा 5,479$ जो आपको पर डे कमाना होगा. जिसके लिए आपको 55 सेल्स पर डे करनी होगी. ये काम इतना इम्पोसिबल भी नहीं है, यानी अचीव किया जा सकता है. ये फ़ास्ट तरीका है जिसमे आपको कितना कमाना है और कितनी जल्दी कामना है, ये चीज़ आपके हाथ में है. और हमारी बाकी की समरी भी इसी चीज़ पर फोकस करेगी.

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

पार्ट 2: द ऍफ़. यू. मनी मिथ्स

1.    मनी कांट बाई हेप्पीनेस

सच तो ये है कि ये एक बकवास है अगर आपको लगता है कि मनी कांट बाई हैप्पीनेस. इसका असल मतलब है कि आपको वो दूकान ही नहीं पता जहाँ से आपको शौपिंग करनी है. पैसा आपको फ्रीडम देता है, आपको पॉवर और कण्ट्रोल देता है.

ऑथर को एक दिन एक लाइफ चेंजिंग फोन कॉल आया, वो नीद में था जब उसका फोन बजा . फोन पे उसकी आंटी ने बताया कि उसके फादर को स्ट्रोक आया है और इस वक्त वो हॉस्पिटल में थे जहाँ उनकी सर्जरी होनी थी. उसे ये सब बताकर आंटी ने फोन रख दिया और दुबारा 7 घंटे बाद फोन करके बताया कि ऑथर के फादर अब ठीक है. उसने ऑथर से पुछा कि क्या वो उन्हें देखने आना चाहेगा? लेकिन बदकिस्मती से ऑथर के पास इतने पैसे नहीं थे. उसका खुद का गुज़ारा बड़ी मुश्किल से होता था, यहाँ तक कि उसने कुछ उधार भी लिया हुआ था. उसी वक्त ऑथर ने डिसाइड कर लिया कि बस अब बहुत हो चूका. अब वो पैसे को खुद पर कण्ट्रोल नहीं करने देगा. वो क्या कर सकता है क्या नहीं, ये उसके लिए अब से पैसा डिसाइड नहीं करेगा. हो सकता है मनी इतनी इम्पोर्टेन्ट चीज़ नहीं हो मगर देखा जाए तो सच में इम्पोर्टेन्ट है.इतनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट कि आप देख सकते है गरीब कंट्रीज में कैसी लाइफ होती है? मै बताता हूँ, वहां क्राइम ज्यादा होते है, ज्यादा बीमारियाँ फैलती है और लोग ज्यादा परेशान और दुखी रहते है.

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

रिच पीपल आर एसहोल्स (Rich people are assholes)

ये मिडिया की उड़ाई हुई बात है जो आपको यकीन दिलाना चाहते है. ताकि आपको खुद के बारे में थोडा अच्छा फील हो. लेकिन असल बात पता है? मिडिया की कही हर बात पे यकीन ना करे हां, बेशक कुछ रिच लोग है जो वाकई बुरे है लेकिन इसका उनके अमीर होने से कोई लेना देना नहीं है, ये तो उनकी पर्सनेलिटी है. जैसे कुछ गरीब लोग बुरे होते है वैसे ही अमीर लोग भी बुरे हो सकते है. अब जैसे एक्जाम्पल के लिए बिल गेट्स दुनिया के अमीर आदमियों में से है लेकिन ये क्या आप जानते है कि वो कितना पैसा चैरिटी में देते है? वो अपनी नेट वर्थ का बिलियन डॉलर दे देते है! मै चैलेंज करता हूँ अगर आपको कोई और इतना चैरिटेबल मिले वारेन बफे के अलावा जो अपनी नेट वर्थ का 97% चैरिटी करते है. फिर भी लोग इन्हें जज करते है ये बोलकर कि ये लोग इतने रिच है तो इनका फर्ज़ है कुछ पैसे चैरिटी में देने का. अगर आप भी यही सोचते है तो मै आपको यहाँ टोकना चाहूँगा. मुझे बताये ज़रा गरीबो ने सोसाइटी को क्या दिया है ? कुछ भी नहीं, क्योंकि वे अफोर्ड ही नहीं कर सकते.

मनी आपको बदलती नहीं है, ये एक कागज़ का टुकड़ा भर है जिसका आपकी पर्सनेलिटी पे कोई कण्ट्रोल नहीं है. एक आदमी की स्टोरी है जो एक बार में एक औरत के पास जाता है. वो उससे पूछता है” क्या आप एक डॉलर के बदले एक रात मेरे साथ बिताना पसंद करेंगी? उस औरत को गुस्सा आ जाता है, वो बोलती है” कभी भी नहीं” फिर वो आदमी पूछता है” क्या आप एक मिलियन डॉलर के बदले मेरे साथ एक रात गुजारेंगी? इस पर वो औरत कहती है” हाँ, क्यों नहीं ! फिर वो आदमी कहता है” 20 डॉलर कैसे रहेंगे? औरत फिर से गुस्सा हो जाती है” बिलकुल नहीं, तुम मुझे कैसी औरत समझते हो” इस पर वो आदमी कहता है” आप किस तरह की औरत है, ये तो पता चल गया है, हम तो बस प्राइस नेगोशियेट कर रहे है”

यू केन अफोर्ड टू वेट.

प्रॉब्लम तो ये है कि हमें लगता है हमारे पास टाइम है, मगर सच तो ये है कि हमारे पास टाइम नही है. आप बीस साल के है फिर भी अपने पेरेंट्स के साथ बच्चे बनकर रह रहे है. आपके पास उस टाइम ज्यादा चॉइस नहीं थी इसलिए वो टाइम आपके हाथ से निकल चूका है. अब आपके पास 50 साल की लाइफ बची है, अगर सोच के चले कि आप 70 साल जियेंगे तो इस 50 साल में से 1/3 सोने में चला जाएगा, दूसरा 1/3 एंटरटेनमेंट में, टीवी देखने या घूमने में निकल जाएगा. तो देखा जाए तो असली में आपके पास सिर्फ 10-15 साल ही बचते है और वो काफी नहीं है अगर आप अभी भी वेट करने के बारे में सोच रहे है तो.

2.    यू हेव टू बी लकी एंड ए चीपस्केट

लॉटरीज़, इस दुनिया की सबसे बेवकूफी भरी चीज़ है जो बनाई गयी है. दरअसल ये लेज़ी और स्टुपिड लोगो को खींचने का एक मेग्नेट है और कुछ नहीं. ये तो पैसे चोरी होने से भी बुरा है.
ज़रा देखो उनको जिनकी लॉटरी लगी थी, उनमे से कितने अभी भी रिच है? देखा जाए तो कोई भी नही, मगर क्यों? क्योंकि उनके पास पैसा तो बहुत आया मगर उन्होंने उस पैसे को संभालना नहीं सीखा. तो उनके पास लॉटरी से चाहे कितना पैसा भी क्यों ना आ जाये, आज नहीं तो कल खत्म हो जाएगा. और फिर से वो पहले जैसी हालत में होंगे. पैसा कम खर्च करने से ज्यादा आसान है ज्यादा पैसा कमाना. तो बजट में क्यों रहना ? जी भर कर खर्च करो, आप बचा ही क्यों रहे हो? ऑथर के एक फ्रेंड को हमेशा पैसे की दिक्कत रहती थी और हर महीने उसे बिल्स भरना बड़ा भारी लगता था. तो वे एक फाईनेनिशियल वर्क शॉप पे गए और वहां के सो-काल्ड एक्सपर्ट ने उन्हें बताया कि इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन यही है कि वो अपने खर्चे कम कर दे.

लेकिन ऑथर का फ्रेंड ये नहीं कर सकता था, वो अपनी पूरी लाइफ ऐसे चीपनेस में नहीं गुज़ार सकता था. तो वो डिसाइड ही नहीं कर पाया कि करे तो क्या करे. फिर एक दिन उसके एक रेस्ट्रोरेन्ट कस्टमर के साथ उसकी बात हुई. उस कस्टमर ने उसे एक आडियोटेप दिया जिसे सुनकर ऑथर के उस फ्रेंड की लाइफ ही चेंज हो गयी. ये आडियोटेप एक आदमी के बारे में था जो एक मार्केटिंग एक्सपर्ट था और उसके पास एक नयी स्ट्रेटीज़ थी जिससे ज्यादा कस्टमर्स को अट्रेक्ट किया जा सकता था. उसने वो टेप 10 से भी ज्यादा बार सुना क्योंकि उसमे एकदम नयी और अमेजिंग इन्फोर्मेशन थी. आज तीन साल बाद उनके पास टाउन का सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रेस्ट्रोरेन्ट है.

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

SHARE
Subscribe
Notify of
Or
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments