(Hindi) Chicken Soup for the Unsinkable Soul
परिचय (Introduction)
क्या आप ओर्डीनेरी लोगो की इंस्पायरिंग स्टोरीज़ जानना चाहते है? क्या आप जानना चाहते है कि इन लोगो ने अपनी लाइफ में कैसे-कैसे डिफरेंट चेलेन्जेस लिए? अनसिंकेबल सोल वो होता है जो होप और पर्ज्र्ववेंस (perseverance) के साथ ये सारे चेलेंजेस फेस करता है. अपनी गरीबी, सिकनेस और डिसएबिलिटी के बावजूद इन लोगो ने हर मुश्किल का सामना किया और जीत हासिल की. अनसिंकेबल सोल एक्सट्रीम सिचुएशन में भी अपनी हैप्पीनेस ढूंढ ही लेता है. हो सकता है, आप भी अपनी लाइफ की किसी प्रोब्लम से गुज़र रहे हो, ऐसा वक्त सबके साथ आता है जब हम बेहद होपलेस हो जाते है. लेकिन आप इन स्टोरीज से काफी कुछ सीख सकते है. ये स्टोरीज़ आपको एक स्ट्रोंग पर्सन बनने में हेल्प करेंगी.
ये स्टोरीज़ हमें सिखाती है कि लाइफ बहुत ब्यूटीफुल है और बेशक हम कितने भी दुखी क्यों ना हो लेकिन कुछ ना कुछ हमारी लाइफ में ऐसा ज़रूर होगा जो हमारे फेस में स्माइल ले आता है. और यही चीज़ हमें ढूढनी है, जो हमें खुश होने के लिए, सपने देखने के लिए और जीने के लिए इंस्पायर करे. चिकेन सूप फॉर द सोल काफी पोपुलर बुक सीरीज है. ऑथर्स ने इन बुक्स के थ्रू सोसाइटी के हर एज और हर क्लास के करोडो लोगो की ऐसी स्टोरीज़ हमे सुनाई है जो ना सिर्फ इंस्पायर करती है बल्कि लोगो को सोच को एक नयू डायरेक्शन देती है. चिकेन सूप आज भी उसी तरह करोडो लोगो की लाइफ को इंस्पायर और चेंज करती आ रही है.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
अ न्यू डे फॉर डोरोथी (A New Day for Dorothy)
डोरोथी 8 साल की एक छोटी लडकी है. उसकी मदर उसे एक थेरेपिस्ट के पास लेके जाती है जिसका नाम फ्रांसिस है. डॉक्टर बोलता है कि डोरोथी मेंटली रीटारेड है (mentally retarded) और उसका केश एकदम होपलेस है. छोटी सी डोरोथी बोल नहीं सकती है, उसकी माँ ने आजतक उसके मुंह से एक वर्ड तक नहीं सुना. इतने साल स्पेशल चिल्ड्रन का ट्रीटमेंट करते हुए फ्रांसिस ने एक बात सीखी कि लोगो को अपनी कमियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. इम्पोर्टेंट चीज़ ये है कि हमे इन स्पेशल चिल्ड्रन की स्पेशल क्वालिटीज़को देखना चाहिए और उन्हें भरपूर प्यार देना चाहिए. फ्रांसिस का मानना था कि हर स्पेशल बच्चे की कोई न कोई स्पेशल स्ट्रेंग्थ ज़रूर होती है. डोरोथी ने पहली मीटिंग में ही फ्रांसिस का दिल जीत लिया था.
उसके बाल एकदम गोल्डन थे और बड़ी-बड़ी ब्लू आइज़ थी. फर्स्ट टाइम जब फ्रांसिस उसे मिली तो डोरोथी उससे काफी शर्मा रही थी. डोरोथी की माँ ने बताया” कभी-कभी तो ये बड़ी शांत रहती है, और कई बार तो इतनी शैतानी करती है कि इसे कण्ट्रोल करना मुश्किल होता है”. लेकिन फ्रांसिस को ऐसा नहीं लगता था, उसे लगा डोरोथी अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही है. वो डोरोथी को एक मन्थ के ट्रायल पर ओब्ज़ेर्व करना चाहती थी. शुरुवात में उसे काफी प्रोब्लम्स हुई, उसने डोरोथी को रीटार्टेड बच्चो की स्पेशल क्लास में ले जाना स्टार्ट किया. डोरोथी वहां एक चेयर में चुपचाप बैठी रहती. सबसे अलग-थलग, उसे बाकी बच्चो के साथ खेलना पसंद नहीं था. टीचर बोलती” ये बिलकुल भी रिस्पोंस नहीं करती, पता नहीं उसके पेरेंट्स उसे यहाँ क्यों भेजते है”.
फ्रांसिस ने क्लास के बाकि बच्चो को देखा. बच्चे वुडन शेप्स से खले रहे थे. एक बच्चा एक स्कवायर होल में एक स्क्वायर ब्लाक फिट करने की कोशिश कर रहा था. फ्रांसिस समझ गयी कि डोरोथी को क्लास में इंटरेस्ट क्यों नहीं आ रहा. क्योंकि उसके लिए खेलना उतना मजेदार और चेलेंजिंग नहीं था. उसने डोरोथी के पेरेंट्स को कहा कि वो उसे स्कूल भेजना बंद कर दे. डोरोथी की प्रोब्लम ये थी कि कोई भी उसकी स्ट्रेंथ को नहीं समझ पा रहा था और ये बात फ्रांसिस समझ गयी थी. क्योंकि कोई भी एक्स्पेक्ट नहीं करता था कि डोरोथी कुछ कर सकती है. फ्रांसिस ने देखा कि डोरोथी को अगर सीखने और खुद कुछ करने का चांस मिल जाए तो वो काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है.
एक दिन डोरोथी अपने सिब्लिंग्स के साथ ब्रेकफ़ास्ट कर रही थी उसने अपना सीरियल नहीं खाया, बस वहां बैठी बाकि बच्चो को देख रही थी. “इसे स्पून से खिलाओ” नर्स बोली लेकिन फ्रांसिस ने कहा” वो खुद से खा सकती है, लेकिन वो बाकियों को खाते हुए देख रही है” नर्स को ये बात समझ नहीं आई. उसके लिए तो डोरोथी एक होपलेस और रीटारडेड चाइल्ड थी. लेकिन फ्रांसिस जानती थी कि भले ही डोरोथी एक वर्ड भी ना बोले लेकिन उसे अच्छे से पता है कि आस-पास क्या हो रहा है. एक दिन सुबह फ्रांसिस डोरोथी को सेंट्रल पार्क लेकर गयी. काफी सुहावना दिन था. दोनों पार्क के घूम रहे थे कि फ्रांसिस कुछ गाने लगी. डोरोथी गाने के बोल पर सर हिलाने लगी और पैरो से थाप देने लगी तो फ्रांसिस समझ गयी कि उसे सिंगिंग पसंद है.
एक बेंच पर बैठ कर उन्होंने क्रेयोंस और स्केच पेड निकाले. फ्रांसिस ने डोरोथी की ड्राइंग देखी. वो ज़्यादातर वेविंग और फ्लोविंग लाइन्स ड्रा करती थी. फ्रांसिस समझ नहीं पाई कि इन लाइंस का क्या मीनिंग है. नर्स बोली ये मीनिंगलेस लाइंस है. पार्क में बैठ कर फ्रांसिस पेड़ो की, लोगो की और आसमान की ड्राइंग बनाने लगी क्योंकि उसे ये अच्छे लगते थे. तभी डोरोथी बेंच से उठी. उसने अपने आर्म स्ट्रेच किये और किसी बर्ड की तरह उड़ने की नकल करने लगी. वो यहाँ- से वहां किसी बर्ड की तरह घूमती हुई डांस कर रही थी. ऑटम आ चूका था, फ्रांसिस और डोरोथी घर के अंदर पियानो की प्रैक्टिस करते थे. फ्रांसिस ने वही सोंग प्ले किया जो उसने पार्क में गाया था. उसने वो सारे हैप्पी सोंग प्ले किये जो डोरोथी को पसंद थे. और उसने देखा कि डोरोथी उसके साथ गा रही है, उसकी स्लो वौइस् रूम में गूँज रही थी.
फ्रांसिस सोंग्स प्ले करती रही. उसे हैरानी इस बात की थी कि डोरोथी को सोंग का हर वर्ड याद था. और फिर उसने दरवाजे के पास किसी को रोते हुए सुना. डोरोथी की मदर जो इतनी देर से उसे गाते हुए सुन रही थी, वो रूम में आई और उसने डोरोथी को अपनी बाहों में भर लिया. उस दिन से डोरोथी की लाइफ ही चेंज हो गयी थी. फ्रानिस एक मंथ और उनके साथ रही. इस टाइम के दौरान डोरोथी ने एलफाबेट सीखे. फ्रांसिस जब गयी तो डोरोथी 13 साल की हो चुकी थी. अब वो कई सारे काम खुद कर सकती थी. और डोरोथी फाइनली बोल सकती थी. फ्रांसिस ने जब उससे पुछा कि तुम्हारी ड्राइंग का मीनिंग क्या है तो डोरोथी बोली” “ये हवा की ड्राइंग है”. वो छोटी सी लड़की अब इस दुनिया में अपने पंख फैलाकर उड़ सकती थी.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
इसके बाद हमारे पास नेक्सट स्टोरी आती है जिसका नाम है – स्माल सोल्जेर्स (Small Soldiers) (Rachel ) राचेल 4 बच्चो की एक सिंगल मदर है. वो 27 साल की है. राचेल और उसके स्माल सोल्जेर्स न्यू जर्सी के एक ओल्ड अपार्टमेंट में रहते है. वो अपने बच्चो को पालने के लिए काफी हार्ड वर्क करती है. वो उन्हें लक्जरी प्रोवाइड नहीं करा सकती लेकिन उन्हें इतना प्यार देना चाहती है कि बच्चे हमेशा खुश रहे. जब बच्चे सो जाते है तो रचेल (Rachel ) अपनी लाइफस्टाइल इम्प्रूव करने के बारे में सोचती रहती. एक रात उसे एक अच्छा सा अपार्टमेंट मिला जिसमे 5 बेडरूम थे और एक बैकयार्ड भी था. यहाँ उसके बच्चे आराम से खेल सकते थे. राचेल ने लैंडलेडी से बात की. लैंडलेडी ने उसे बोला कि वो वन मन्थ ही सब रिपेयर्स वगैरह करवा कर रेडी कर देगी.
राचेल ने उसे फर्स्ट मन्थ का रेंट एडवांस में पे कर दिया. राचेल के बच्चे उस नए घर में जाने के लिए बड़े एक्साइटेड थे. उन्होंने पैकिंग भी स्टार्ट कर दी थी. राचेल भी बच्चो को खुश देख के खुश थी लेकिन एक प्रोब्लम हो गयी. राचेल न्यू हाउस की चाबियां लेना भूल गयी थी और लैंडलेडी फोन नहीं उठा रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे राचेल को उसने धोखा किया है. बड़े हेवी हार्ट से राचेल ने अपने बच्चो को ये न्यूज़ सुनाई. वो बहुत सेड थी लेकिन कुछ इससे भी बुरा बाकि था. वो लोग अपने ओल्ड घर भी वापस नहीं जा सकते थे क्योंकि पुराने घर को किसी ओर को किराये पर दे दिया गया था राचेल के पास एक पैसा भी नहीं बचा था. उसकी मदर उन सबको अपने घर बुलाना चाहती थी लेकिन बच्चे वहां अलाउड नहीं थे.
राचेल अपनी फ्रेंड के पास गयी जो खुद 5 बच्चो वाली एक सिंगल मदर थी. उसकी फ्रेंड ने उन्हें अपने घर कुछ दिन रहने परमिशन दे दी. फिर लास्ट में राचेल को अपने स्माल सोल्जर्स के साथ कार में कैंप करना पड़ा. “हम ग्रैंडमा के घर क्यों नहीं जा सकते?” उसके 10 साल के बेटे ने पुछा. “लोगो की भी अपनी लाइफ है हनी, हमे अपनी प्रोब्लम खुद सोल्व करनी है और हम करेंगे” राचेल बोली. वो अपने बच्चो के आगे स्ट्रोंग रहना चाहती थी, आफ्टरआल उसके बच्चे ही उसकी स्ट्रेंग्थ थे. फिर नेक्स्ट कुछ वीक्स वो लोग कार में रहे. वो लोग ग्रैंडमा के घर नहाने जाते थे और फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरोरेंट्स में खाते थे. बच्चो ने स्कूल जाना छोड़ा नहीं था इन्फेक्ट उन्होंने एक दिन भी मिस नहीं किया.
उनका रूटीन बड़ा ओड सा था लेकिन बच्चे किसी तरह मैनेज कर रहे थे. हर रात राचेल किसी पार्किंग लोट के नीचे एक स्पॉट लाइट वाली जगह ढूढंती थी ताकि वे लोग वहां कार पार्क करके रात गुज़ार सके. जब ठंड लगती तो बच्चे बैकसीट पे जाके एक दुसरे से चिपक के सो जाते थे. राचेल ड्राईवर की सीट पे सोती और बच्चो पर नजर रखती. कुछ टाइम बाद राचेल के पास एक घर रेंट पे लेने जितना पैसा सेव हो गया था. लेकिन कोई भी 4 बच्चो के साथ उसे घर रेंट करने को रेडी नहीं था. कोई ऑप्शन नहीं मिला तो राचेल बच्चो के साथ एक सस्ते से होटल में शिफ्ट हो गयी. बच्चे खुश हो गए,
आफ्टरआल यहाँ पर एक वार्म बेड था सोने के लिए और नहाने के लिए बात टब. ये लोग छोटी से कीटल मे खाना बनाके खाते कई मंथ्स ऐसे ही निकल गए. लैंड लेडी ने एक दिन राचेल को कॉल किया. उसने अपनी गलती के लिए सोर्री बोला और राचेल को प्रोमिस किया कि वो उसे सारा पैसा रीफंड कर देगी. अब 13 साल बाद राचेल और उसके बच्चे एक बड़े से घर में रह रहे है. राचेल को अपने स्माल सोल्जेर्स पर बड़ा प्राउड था. उन्होंने टफ सिचुएशन में ब्रेवनेस दिखाई और अपनी माँ के साथ मिलकर हर प्रोब्लम को फेस किया.