Browsed by
Category: GIGL Technical

THE MAN WHO KNEW INFINITY (English)

THE MAN WHO KNEW INFINITY (English)

“Why should you read this summary?

 

Srinivasa Ramanujan is one of the greatest mathematicians in the past century. . Several important concepts of mathematics were named after him. From the Port of Madras to Trinity College in Cambridge, he proved that India was home to an extraordinary and unforgettable genius. This book tells the incredible life story of Ramanujan.

 

Who should you read this summary?

 

•    Students who love math and also those who hate it
•    Young adults, so that they may be inspired to follow their passion
•    Every Indian, to remember the genius of Ramanujan

 

About the Author

 

Robert Kanigel is a writer, professor and biographer. He has written seven books and more than 400 articles. Robert has written for the New York Times, Washington Post, and many other publications. His book “The Man Who Knew Infinity” was adapted into a film in 2015, starring Dev Patel. 
 
“”Introduction

 

Who was Srinivasa Ramanujan? He was a genius mathematician, the second Indian to become Fellow of the Royal Society and the first Indian to become Fellow of the Trinity College at Cambridge University, UK.In this book, you will learn more about Ramanujan.You will learn about the man behind the theorems celebrated by mathematicians all over the world. While Ramanujan was a humble man and he died at a young age, he left many great achievements for which India can be proud.

 

A Brahmin Boyhood

 

Srinivasa Ramanujan was born on December 22, 1887. His father, Srinivasa, was a clerk at a sari shop. His mother, Komalatammal, was a housewife and a singer at a local temple. Ramanujan mostly grew up in the village of Kumbakonam in South India.He was a stubborn but sensitive little boy. When Ramanujan was a toddler, he refused to eat except at the temple. If he didn’t get the food he wanted, he would roll in the mud in frustration. Young Ramanujan was quiet and reflective. He asked questions like “How far is it from here to the clouds?” or “Who was the first man in the world?” He liked to be alone and often stayed at home while other children played outside.

 

Ramanujan was not interested in sports or being active, and for most of his life, Ramanujan was fat. He inherited the body type of his mother. He used to say that if he got into a fight with another kid, all he had to do is to fall on him, and the other boy would be crushed into pieces.Ramanujan studied at Kangayan Primary School. There he learned to speak English at an early age. When he was ten years old, he passed the national primary examinations. Ramanujan scored number one in the district.After that, he enrolled in Town High School, where  Ramanujan studied for six years. It was his most satisfying academic experience. He aced all his subjects, especially mathematics.

 

One day, the math teacher lectured that if you divide any number by itself, the answer would always be one. If there are one thousand fruits and they are divided into one thousand people, each of them will get one fruit each.Ramanujan suddenly spoke,  “But if you divide zero by zero, is the answer still one? If you divide no fruits among no one, will each still get one?” This is just one example of the mathematical mind of Ramanujan.Ramanujan’s family was always short on finances,  which was why they accepted borders in their home. When he was eleven, two Brahmin boys lived with his family as boarders. They were students at the nearby Government College.

 

The college students noticed that Ramanujan was interested in mathematics, so they taught him what they knew. But within a few short months, Ramanujan had exhausted all their knowledge. He always asked them for more math books from the college library.One time, the college boys gave him a book in advanced trigonometry. By thirteen years old, Ramanujan had already mastered it. He also learned cubic equations and the complex concepts of infinite series. He was fascinated by the numerical values of π and e.

 

Ramanujan became a minor celebrity at school.His teachers and fellow students rarely understood him, but most of them treated him with respect. Ramanujan received many certificates and recognition for his academic excellence.At Ramanujan’s graduation ceremony, the school headmaster awarded him the highest prize for mathematics. He introduced Ramanujan to the audience and explained that the boy deserved much more than 100% or an A-plus grade and that his math skills were off the scale.

SHARE
(hindi) 50 Positive Habits: Transform you Life

(hindi) 50 Positive Habits: Transform you Life

“”” पॉजिटिव सोचें””
“”कंट्रोल लें””
“”पहले से प्लान करें और लाइफ में जीतें”” 

हमने ये सब पहले से ही सुन रखे हैं. ये हमारे दिमाग में बैठ जाते हैं. लेकिन इन बातों का तब तक कोई मतलब नहीं जब तक हम इनका मतलब नहीं समझ सकते. 

ये समरी आपको पॉजिटिव हैबिट्स के बारे में बताएगी जिन्हें आप अपनी लाइफ में शामिल कर सकते हैं. आप मैक्स जोंस की कहानी जान सकते हैं और आप भी अपनी लाइफ को मैक्स की ही तरह बदल सकते हैं. 

इस समरी से कौन सीख सकता हैं?
•    जो लोग लाइफ में स्ट्रगल कर रहे हैं.
•    एम्पलॉईस
•    पेरेंट्स 
•    जो लोग जॉब करते हैं 

ऑथर के बारे में 
माइकल चैपमैन उन ऑथर्स में से एक हैं जो लोगों की लाइफ में बदलाव लाना चाहते हैं ताकि लोगों को अपनी लाइफ से बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले. वो लोगों को पोज़िटिव तरीके से सोचने और नेगेटिविटी से पाजिटिविटी तक के सफर में गाइड करके सबकी हेल्प करना चाहते हैं. माइकल खुद भी इस रास्ते चले थे और उनके लिए ये एक बहुत बढ़िया सफर रहा.
 
 

SHARE
(hindi) The Psychology of Money: Timeless Lessons on Wealth, Greed, and Happiness

(hindi) The Psychology of Money: Timeless Lessons on Wealth, Greed, and Happiness

“क्या आप बिलेनियर बनना चाहते है? कैसा रहे अगर आप एक दिन में $3 बिलियन कमाए ? अगर आपकी कमाई $8 बिलियन हो जाये तो क्या आपको ख़ुशी होगी? इस बुक से आप सीखोगे कि अमीर कैसे बना जाये और अपनी वेल्थ को कैसे बरकरार रखा जाये. ये बुक आपको पैसे की सच्ची वैल्यू करना सिखाएगी. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
–    एम्प्लोईज़ को
–    एंटप्रेन्योर को 
–    स्टॉक ट्रेडर्स को 
–    ब्रोकर्स को 
–    मैनेजर्स को

ऑथर के बारे में 
मॉर्गन हौसेल एक इन्वेस्टर और ऑथर है. मॉर्गन एक इन्वेस्टमेंट फण्ड ‘द कोलाबोरेटिव फण्ड” के पार्टनर भी है जिसे 14 लोगो ने मिलकर शुरू किया था. उन्होंने wall स्ट्रीट जर्नल के लिए भी कई आर्टिकल लिखे थे और वो तीन किताबों के ऑथर भी है. 

SHARE
(hindi) Great by Choice

(hindi) Great by Choice

“क्या आप जानना चाहते है कि जब साउथवेस्ट एयरलाइन को मार्किट में टफ कॉम्पटीशन का सामना करना पड़ा तो उन्होंने क्या किया? क्या आप ये जानना चाहेंगे कि इंटेल के सीईओ ने कैंसर होने के बावजूद कैसे सर्वाइव किया? और क्या आप जानना चाहेंगे कैसे एमजेन दुनिया की पहली बायोइंजीनीयरिंग कंपनी बनी? इन सारी कंपनीज़ में एक चीज़ कॉमन है, वो ये कि ये हमारी दुनिया की 10X कंपनीज़ है. तो अगर आप भी उनकी तरह 10X बनना चाहते है, अगर आप भी मुश्किलों और परेशानियों के बावजूद सफल होना चाहते है तो ये समरी आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?

•    एम्प्लोईज़
•    सीईओ 
•    मैनेजर
•    एंटप्रेन्योर 
•    कॉलेज स्टूडेंट्स 

ऑथर के बारे में 

जिम कॉलिंस एक स्पीकर, रिसर्चर और ऑथर है. कॉलिंस ने अपनी जिंदगी का ज़्यादातर वक्त ग्रेट कंपनीज़ की सफलता के रहस्य को जानने और समझने के लिए उन पर रिसर्च करने में गुज़ारा है. उन्होंने पूरे 9 साल रिसर्च करने के बाद” ग्रेट बाई चॉइस” किताब लिखी. 2017 में फ़ोर्ब्स मैगजीन ने जिम कॉलिंस का नाम दुनिया के ग्रेटेस्ट 100 जिंदा लोगो की लिस्ट में शामिल किया था. 
 

SHARE
(hindi) All Marketers Are Liars

(hindi) All Marketers Are Liars

“क्या आप एक मार्केटर हैं? क्या आपके पास भी कोई आईडिया है जो आप दुनिया तक पहुंचाना चाहते हो? आप भी एक मार्केटर हो जब आप कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हो या किसी पोलिटिकल कैंडिडेट को प्रोमोट करना चाहते हो, या लोगो को अपने नॉन-प्रॉफिट बिजनेस के बारे में बताना चाहते हो या फिर अपनी किसी ओर्गेनाइजेशन या चर्च में और लोगो को जोड़ना चाहते हो. इस किताब में सेथ  गोडिन आपको मार्केटिंग से जुड़ी वो सारी बाते बता रहे है जो आपको सीखनी चाहिए. ये किताब आपको बताएगी कि कैसे अपनी कहानी लोगो तक पहुंचाए ताकि लोग उसे पंसद करे. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
•    एंटप्रेन्योर्स को 
•    सेल्स एजेंट्स को 
•    मार्केटिंग स्टूडेंट्स को 
•    मार्केटिंग स्टाफ को 
•    वो लोग जो एडवरटाईजिंग में काम करते हैं

ऑथर के बारे में 
सेथ  गोडिन एक ऑथर, ब्लॉगर, ट्रेनर और एंटप्रेन्योर है. पहले वो बुक पैकेजिंग और डॉट.कॉम बिजनेस में थे. लेकिन अब वो एक ग्रेट राईटर है जिन्होंने बिजनेस पर 19 किताबे लिखी है. सेथ  मार्केट वर्कशॉप और ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर करते है. अपने ब्लोग के जरिये वो लाखो लोगो को एजुकेट और इंस्पायर करते है.  

SHARE
The Bet (English)

The Bet (English)

“Why you should read this book

 

Which would you rather choose? A death sentence or a life in prison? There was once a banker and a lawyer who made a bet. One of them would be locked inside a room for 15 years. Who will win the 2 million rubles? If you love literature, you should definitely read this book. The Bet is one of Anton Chekhov's greatest works.

 

Who should read this

 

students; teachers; aspiring writers, playwrights or poets;

 

About the author

 

Anton Chekhov is a Russian doctor, playwright and short story writer. He once said that medicine is his wife and literature is his mistress. Chekhov's plays and short stories are considered masterpieces.

SHARE
THINGS MENTALLY STRONG PEOPLE DON’T DO (English)

THINGS MENTALLY STRONG PEOPLE DON’T DO (English)

“What will you learn from this summary?

 

Do you want to become a mentally strong person? This book will teach you how to manage your emotions and become more resilient against life’s challenges.

 

Who will learn from this summary?

 

●    Anyone who is feeling sadness, fear, anxiety or anger
●    Anyone seeking peace of mind
●    Anyone who wants to become a mentally strong person

 

About the Author

 

Amy Morin is a psychotherapist. She is also a college lecturer and best-selling author. Morin offers workshops and coaching services to help people reach their full potential. Her TEDx Talk about mental strength has already reached 14 million views on Youtube. 
 

SHARE
The Parable of the Pipeline: How Anyone Can Build a Pipeline of Ongoing Residual Income in the New Economy (English)

The Parable of the Pipeline: How Anyone Can Build a Pipeline of Ongoing Residual Income in the New Economy (English)

“What will you learn from this summary?

 

Is working a typical 9-5 job really stable? Does a monthly salary make you financially secure? In this book, you will learn the story of two best friends who dreamed of being rich. One of them succeeded while the other failed. You will learn how to earn money 24/7. You will know how to make money flow continuously into your life.

 

Who will learn from this summary?

 

●    All kinds of employees
●    College students
●    Breadwinners of the family

 

About the Author

 

Burke Hedges is a successful entrepreneur, marketing trainer and best-selling author. He used to be a minimum wage earner, but Burke read a book that changed his life. From there, he became a top salesman and then started his own company. Burke now offers marketing training to help people succeed just like he did. 
 

SHARE
Jonathan Livingston Seagull (English)

Jonathan Livingston Seagull (English)

“Why you should read this book

 

Jonathan Livinston Seagull is a best-selling classic. It is a unique story of a seagull who dared to be different and became an inspiration to others. If you want to learn how to be a leader, how to be strong against challenges or how to rise against discrimination, you should read this book. Jonathan Livingston Seagull is definitely inspiring and memorable.

 

Who should read this

 

People who feel discouraged; Those who experience criticism and judgement; People who need hope and faith in one's self

 

About the author

 

Richard Bach is an aviator and best-selling author. His experiences in flying are often the subjects of his books. Jonathan Livingston Seagull was in the New York Times Bestseller list for two years. Bach has touched many people through his books on philosophy, wisdom and inspiration.

SHARE
(hindi) THE MINDFUL PATH TO SELF-COMPASSION-Freeing Yourself from Destructive Thoughts and Emotions

(hindi) THE MINDFUL PATH TO SELF-COMPASSION-Freeing Yourself from Destructive Thoughts and Emotions

“अपने ईमोशंस को इग्नोर करना एक गलत अप्रोच है. इससे फायदा कम नुकसान ही ज्यादा होगा. इसलिए अपने ईमोशंस को जाने, उन्हें समझे और एक्सेप्ट करे. जो चीज़े हमारे बस में नही है, उन्हें जाने दें, आप सौ गुना बेहतर महसूस करोगे और सुकून से जी पाओगे. और ये सब करने का तरीका हमे ये किताब बताती है. इस किताब को पढ़ने के बाद ना सिर्फ आपके सोचने का नजरिया बदल जायेगा बल्कि आपकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव भी आयेगा. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
    उन लोगो को जिनका अपने गुस्से पर का़बू नहीं रहता 
    जो लोग सिर्फ अपनी नाकामयाबियों के बारे में सोचते रहते है. 
    जो लोग योगा और मेडीटेशन सिखाते है

ऑथर के बारे में 
क्रिस्टोफर के. गर्मर लेक्चरर और साइकोलोजिस्ट है. गर्मर माइंडफुलनेस के सब्जेक्ट में एक एक्सपर्ट है और वो अपना ज़्यादातर वक्त इस सब्जेक्ट पर ही लेक्चर देने में बिताते है. 2007 में अपने एक साथी साइकोलोजिस्ट क्रिस्टिन नेफ के साथ मिलकर उन्होंने एक ट्रेनिंग प्रोग्राम डेवलप किया जिसमे सेल्फ-कम्पैशन पर फोकस रखा गया था. इस प्रोग्राम को 1000 से भी ज्यादा एजुकेटर्स ने अटैंड किया और इससे फायदा उठाया. 
 

SHARE
(hindi) Haar Ki Jeet

(hindi) Haar Ki Jeet

“केशव से मेरी पुरानी अनबन थी। लिखना और पढ़ना, हंसी और मजाक सभी जगहों में मुझसे कोसों आगे था। उसके गुणों की चाँद की रोशनी में मेरे दीए की रोशनी कभी न दीखती। एक बार उसे नीचा दिखाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी इच्छा थी। उस समय मैं कभी नहीं माना। अपनी गलतियां कौन मानता है पर असल में मुझे भगवान ने उसके जैसा दिमाग नहीं दिया था। अगर मुझे कुछ तसल्ली थी तो यह कि पढ़ाई में चाहे मुझे उनसे कंधा मिलाना कभी नसीब न हो, पर दुनियादारी के मामले में मैं जीत ही जाऊँगा।

लेकिन बदकिस्मती से जब हम दोनों की शादी एक ही समय में हुई और वह जीतता हुआ नजर आया तो मैं परेशान हो गया। हम दोनों ने ही एम.ए. के लिए साम्यवाद यानि communism (सभी चीजों में सबके लिए समान अधिकार का principle) का विषय लिया था। हम दोनों ही साम्यवादी थे। केशव के बारे में तो यह स्वाभाविक बात थी। वह ऊँचे खानदान से न था, न वह अमीरी ही थी जो इस कमी को पूरा कर देती। मेरी हालत इसके उल्टे थी। मैं खानदान का जमींदार और अमीर था। मेरी साम्यवादिता पर लोगों को आश्चर्य होता था। हमारे साम्यवाद के प्रोफेसर बाबू हरिदास भाटिया साम्यवाद के सिद्धांतों को मानने वाले थे, लेकिन शायद पैसे को नजरअंदाज न कर सकते थे। अपनी लज्जावती के लिए उन्होंने तेज दिमाग केशव को नहीं, मुझे पसंद किया।

एक दिन शाम के समय वह मेरे कमरे में आये और परेशान होकर बोले- “”शारदाचरण, मैं महीनों से एक बड़ी चिंता में पड़ा हुआ हूँ। मुझे उम्मीद है कि तुम उसका हल निकाल सकते हो ! मेरा कोई बेटा नहीं है। मैंने तुम्हें और केशव दोनों ही को बेटे जैसा समझा है। हालांकि केशव तुमसे चालाक है, पर मुझे भरोसा है कि आज की दुनिया में तुम्हें जो सफलता मिलेगी, वह उसे नहीं मिल सकती। इसलिए मैंने तुम्हीं को अपनी लज्जा के लिए चुना है। क्या मैं उम्मीद करूँ कि मेरी मन की इच्छा पूरी होगी।””

Puri Kahaani Sune..

SHARE
(hindi) Daftari

(hindi) Daftari

“रफाकत हुसैन मेरे दफ्तर का दफ्तरी था। 10 रु. महीना तनख्वाह पाता था। दो-तीन रुपये बाहर के छोटे मोटे काम से मिल जाते थे। यही उसकी जीविका थी, पर वह अपनी हालत से संतुष्ट था। उसकी अंदर की हालात का तो पता नहीं, पर वह हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनता और खुश मिजाज रहता। कर्ज इस वर्ग के लोगों का गहना है। रफाकत पर इसका जादू न चलता था। उसकी बातों में नकली शिष्टाचार की झलक भी न होती। 

बेलगाम और खरी कहता था। कर्मचारियों में जो बुराइयाँ देखता, साफ कह देता। इसी साफ बोलने के कारण लोग उसकी इज्जत हैसियत से ज्यादा करते थे। उसे जानवरों से खास प्यार था। एक घोड़ी, एक गाय, कई बकरियाँ, एक बिल्ली और एक कुत्ता और कुछ मुर्गियाँ पाल रखी थीं। इन जानवरों पर जान देता था। बकरियों के लिए पत्तियाँ तोड़ लाता, घोड़ी के लिए घास छील लाता।

हालांकि उसे आये दिन जानवर खाने के दर्शन करने पड़ते थे, और अक्सर लोग उसके जानवर के प्यार की हँसी उड़ाते थे, पर वह किसी की न सुनता था और उसके इस प्यार मे स्वार्थ न था। किसी ने उसे मुर्गियों के अंडे बेचते नहीं देखा। उसकी बकरियों के बच्चे कभी कसाई की छुरी के नीचे नहीं गये और उसकी घोड़ी ने कभी लगाम का मुँह नहीं देखा। गाय का दूध कुत्ता पीता था। बकरी का दूध बिल्ली के हिस्से में आता था। जो कुछ बचा रहता, वह आप पीता था।

किस्मत से उसकी पत्नी भी अच्छी थी। हालांकि उसका घर बहुत छोटा था, पर किसी ने दरवाजे पर उसकी आवाज नहीं सुनी। किसी ने उसे दरवाजे पर झाँकते नहीं देखा। वह गहने-कपड़ों की मांगों से पति की नींद हराम न करती थी। दफ्तरी उसकी पूजा करता था। वह गाय का गोबर उठाती, घोड़ों को घास डालती, बिल्ली को अपने साथ बिठा कर खिलाती, यहाँ तक कि कुत्ते को नहलाने से भी उसे परेशानी न होती थी।

बरसात थी, नदियों में बाढ़ आयी हुई थी। दफ्तर के कर्मचारी मछलियों का शिकार खेलने चले। किस्मत का मारा रफाकत भी उनके साथ हो लिया। दिन भर लोग शिकार खेला किये, शाम को मूसलाधार पानी बरसने लगा। कर्मचारियों ने तो एक गाँव में रात काटी, दफ्तरी घर चला, पर अँधेरी रात राह भूल गया और सारी रात भटकता फिरा। सुबह घर पहुँचा तो अभी अँधेरा ही था, लेकिन दोनों दरवाजे-पट खुले हुए थे। उसका कुत्ता पूँछ दबाये दुखी आवाज से कराहता हुआ आकर, उसके पैरों पर लोट गया।

दरवाजे खुले देख कर दफ्तरी का कलेजा सन्न-से हो गया। घर में कदम रखे तो बिलकुल सन्नाटा था। दो-तीन बार बीवी को पुकारा, लेकिन कोई जवाब न मिला। घर भाँय-भाँय कर रहा था। उसने दोनों कोठरियों में जा कर देखा। जब वहाँ भी उसका पता न मिला तो जानवरघर में गया। भीतर जाते हुए अंजान डर हो रहा था जो किसी अँधेरी गुफ में जाते हुए होता है। उसकी बीवी वहीं जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी। मुँह पर मक्खियाँ बैठी हुई थीं, होंठ नीले पड़ गये थे, आँखें पथरा गयी थीं। लक्षणों से अंदाजा होता था कि साँप ने डस लिया है।

दूसरे दिन रफाकत आया तो उसे पहचानना मुश्किल था। लग रहा था, सालों का बीमार है। बिलकुल खोया हुआ, गुम-सुम बैठा रहा मानो किसी दूसरी दुनिया में है। शाम होते ही वह उठा और बीवी की कब्र पर जा कर बैठ गया। अँधेरा हो गया। तीन-चार घड़ी रात बीत गयी, पर दीपक के टिमटिमाते हुए रोशनी में उसी कब्र पर उदासी और दुख की मूर्ति बना बैठा रहा, मानो मौत का इंतजार कर रहा हो।

मालूम नहीं, कब घर आया। अब यही उसका रोज का नियम हो गया। सुबह उठ कर मजार पर जाता, झाडू लगाता, फूलों के हार चढ़ाता, अगरबत्ती जलाता और नौ बजे तक कुरान का पाठ करता, शाम समय फिर यही क्रम शुरू होता। अब यही उसके जीवन का रोज का काम था। अब वह अंअपने अंदर बसी दुनिया में रहता था। बाहरी दुनिया से उसने मुँह मोड़ लिया था। दुख ने सब से उसका मन हटा दिया था।

कई महीने तक यही हाल रहा। कर्मचारियों को दफ्तरी से सहानुभूति हो गयी थी। उसके काम कर लेते, उसे तकलीफ न देते। उसकी पत्नी-भक्ति पर लोगों को आश्चर्य होता था।

Puri Kahaani Sune…

SHARE