Browsed by
Category: GIGL Technical

(hindi) Paltu Bhaloo

(hindi) Paltu Bhaloo

“किसी शहर में एक बनिया रहता था। वह ज़मींदार का कारिंदा यानी एजेंट था और उसका काम था किराएदारों और ठेकेदारों से रुपया वसूल करना।

एक दिन वह किराएदारों से रुपये वसूल करके घर चला। रास्ते में एक नदी पड़ती थी। लेकिन मल्‍लाह यानी नाव चलाने वाले (माँझी) अपना अपना खाना बना रहे थे। कोई उस पार ले जाने पर राजी न हुआ ।

वहां से थोड़ी ही दूर पर एक और नाव बंधी थी। उसमें दो मल्लाह बैठे हुए थे।  एजेंट के हाथ में रुपये की थैली देखकर दोनों आपस में कानाफूसी करने लगे । तब एक ने कहा-“आओ साहबजी, हम उस पार पहुँचा दें” ।

Puri Kahaani Sune…

SHARE
(hindi) Man: King of Mind, Body, and Circumstance

(hindi) Man: King of Mind, Body, and Circumstance

“क्या आपके दिल में भी कभी ये खयाल आता है कि आप जिंदगी में खुश नही है? जैसी जिंदगी आप जीना चाहते थे, वैसी जिंदगी आप नही जी रहे? आप अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देना चाहते है पर शुरुवात कैसे  करें  या मालूम नहीं? 
इन सारे सवालों के बारे में आप इस किताब में पढ़ेंगे. और सिर्फ सवाल ही नही, इस किताब में आपको अपने सवालों के जवाब भी मिलेंगे. तो क्या तैयार है आप अपनी जिंदगी में एक नया ट्विस्ट लाने के लिए? 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 

   मोटीवेशनल स्पीकर्स 
   जो लोग अपनी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे है / जो लोग मिड लाइफ क्राईसिस फेस कर रहे है 
  लाइफ कोच/ मेंटर्स को 

ऑथर के बारे में 
जेम्स एलेन एक ब्रिटिश राईटर थे जिन्होंने कई सेल्फ-हेल्प और इन्स्पिरेशनल किताबें लिखी हैं. उनकी  बेस्ट सेलिंग किताब “As a Man Thinketh” 1903 में पब्लिश हुई थी पर आज इतने सालों बाद भी ये काफी पोपुलर बुक है और इससे इंस्पायर होकर कई सारी दूसरी किताबें और ऑडियोबुक्स लिखी गई है. 

SHARE
(hindi) Factfulness

(hindi) Factfulness

“क्या दुनिया हर दिन बदतर होते जा रही है? क्या ज्यादातर लोग बहुत गरीबी से जूझ रहे हैं? क्या जनसंख्या दर हमेशा बढ़ती ही रहेगी? इस बुक में आप इन् सभी सवालों के जवाब और बहुत कुछ जानेंगे. दुनिया को देखने का हमारा नजरिया पहले से ही पुराना है.  हैंस  रॉसलिंग ने साबित कर दिया कि दुनिया अब एक सुरक्षित और बेहतर जगह बनती जा रही है. सटीक आंकड़ों और मजेदार डेटा के साथ यह बुक आपको हैरान कर देगी.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

•    नौजवान इंजिनियर और आर्किटेक्ट को   

•    जो डॉक्टर बनना चाहते हैं

•    जो टीचर बनाना चाहते हैं

•    जो आगे चलकर नेता बनना चाहते हैं 

•     कॉलेज स्टूडेंट 

•    नर्स

•    माँ को 

     

ऑथर के बारे में 
हैंस रॉसलिंग एक प्रोफेसर और मेडिकल डॉक्टर हैं. उन्होंने अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर गैपमाइंडर फाउंडेशन की स्थापना की. हैंस वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) और यूनिसेफ (UNICEF) के लिए सलाहकार (Adviser) भी रहे हैं. उनके टेड टॉक (TED Talk) वाले विडियो को 35 मिलियन बार देखा जा चुका है.  हैंस  रॉसलिंग की 2017 में मौत हो गयी थी लेकिन उनके महान विचार आज भी दुनिया भर में लोगों को एजुकेट करते आ रहे हैं.
 

SHARE
(hindi) Aadarsh Virodh

(hindi) Aadarsh Virodh

“महाशय दयाकृष्ण मेहता के पाँव जमीन पर न पड़ते थे। उनकी वह इच्छा पूरी हो गयी थी जो उनके जीवन का सुंदर सपना था। उन्हें वह राज्याधिकार मिल गया था जो भारत  में रहने वालों के लिए जीवन-स्वर्ग है। वाइसराय ने उन्हें अपनी कामकारिणी सभा (executive assembly) का मेम्बर बना दिया था।

दोस्त उन्हें बधाइयाँ दे रहे थे। चारों ओर खुशियाँ मनाई जा रही थी, कहीं दावतें होती थीं, कहीं आश्वासन-पत्र दिये जाते थे। वह उनका अकेले का सम्मान नहीं, देश का सम्मान समझा जाता था।अंग्रेज़ अधिकारी भी उन्हें हाथों-हाथ लिये फिरता था।

महाशय दयाकृष्ण लखनऊ के एक मशहूर बैरिस्टर थे। बड़े उदार दिल, राजनीति में कुशल और लोगों के लिए काम करने वाले। हमेशा सामाजिक कामों में लगे रहते। पूरे देश में शासन का ऐसा निडर जानकार, बिना पक्ष लिए बात करने वाला न था और न लोगों को इतनी बारीकी से समझने वाला, ऐसा भरोसेमंद और अच्छे दिल का दोस्त था।

अखबारों में इस नियुक्ति पर खूब बातें हो रही थीं। एक ओर से आवाज आ रही थी हम गवर्नमेंट को इस चुनाव पर बधाई नहीं दे सकते। दूसरी ओर के लोग कहते थे, यह सरकार की दयालुता और लोगों के फायदे के लिए सोचने का सबसे बड़ा उदाहरण है। तीसरा दल भी था, जो दबी जबान से कहता था कि देश का एक और आधार, बुनियाद गिर गया।

शाम का समय था। कैसर पार्क में लिबरल लोगों की ओर से महाशय मेहता को पार्टी दी गयी ! प्रान्त भर के खास आदमी इकट्ठा थे। खाने के बाद सभापति ने अपने भाषण में कहा- “”हमें पूरा यकीन है कि आपका मेंबर बनना लोगों के लिए फायदेमंद होगा, और आपकी कोशिशों से उन धाराओं में बदलाव हो जायगा, जो हमारे देश में परेशानी बनी हुई हैं।””

महाशय मेहता ने जवाब देते हुए कहा- “”देश का कानून हालातों के कारण होते हैं। जब तक हालातों में बदलाव न हो, कानून में अच्छी व्यवस्था की उम्मीद करना बेकार है।””

सभा ख़त्म हो गयी। एक दल ने कहा- “”कितना अच्छा और इंसाफ वाला राजनैतिक कायदा है।”” 

दूसरा पक्ष बोला- “”आ गये जाल में।”” 

तीसरे दल ने निराशा से सिर हिला दिया, पर मुँह से कुछ न कहा।

मि. दयाकृष्ण को दिल्ली आये हुए एक महीना हो गया। फागुन का महीना था। शाम हो रही थी। वे अपने बगीचे में तालाब के किनारे एक मखमली आरामकुर्सी पर बैठे थे। मिसेज रामेश्वरी मेहता सामने बैठी हुई पियानो बजाना सीख रही थीं और मिस मनोरमा तालाब की मछलियों को बिस्कुट के टुकड़े खिला रही थीं। सहसा उसने पिता से पूछा- “”यह अभी कौन साहब आये थे।””

मेहता- “”कौंसिल के सैनिक मेम्बर हैं।””

मनोरमा- “”वाइसराय के नीचे यही होंगे ?””

मेहता- “”वाइसराय के नीचे तो सभी हैं। तनख्वाह भी सबकी बराबर है, लेकिन इनकी काबिलियत तक कोई नहीं पहुँचता। क्यों राजेश्वरी, तुमने देखा, अंग्रेज़ लोग कितने अच्छे और शांत होते हैं।””

राजेश्वरी- “”मैं तो उन्हें शांति का पुतला कहती हूँ। इस गुण में भी ये हमसे आगे  हैं। उनकी पत्नी मुझसे कितने प्यार से गले मिलीं।””

मनोरमा- “”मेरा तो जी चाहता था, उनके पैरों पर गिर पडूँ।””

मेहता- “”मैंने ऐसे दयालु, सभ्य, ईमानदार और लोगों को समझने वाला इंसान नहीं देखे। हमारा दया-धर्म कहने ही को है। मुझे इसका बहुत दुख है कि अब तक क्यों इनके बारे में हमारी सोच गलत रही। आमतौर पर इनसे हम लोगों को जो शिकायतें हैं उनका कारण आपस में जान पहचान ना होना है। एक दूसरे के स्वभाव और व्यवहार को नहीं जानना है ।””

राजेश्वरी- “”एक यूनियन क्लब की बड़ी जरूरत है जहाँ दोनों जातियों के लोग एक साथ होने का सुख उठा पाएँ। आपस की दुश्मनी मिटाने का बस यही तरीका है !””

मेहता- “”मेरा भी यही सोचना है। (घड़ी देख कर) 7 बज रहे हैं, व्यवसाय मंडल (board of business) के जलसे का समय आ गया। भारत में रहने वालों की अजीब हालत है। ये समझते हैं कि हिंदुस्तानी मेम्बर काउंसिल   में आते ही हिंदुस्तान के मालिक हो जाते हैं और जो चाहें आजादी से कर सकते हैं। उम्मीद की जाती है कि वे सरकारी कानून को पलट दें, नया आकाश और नया सूरज बना दें। उन सीमाओं के बारे में नहीं सोचा जाता है जिनके अंदर मेम्बरों को काम करना पड़ता है।””

Puri Kahaani Sune….

SHARE
The Four Agreements: A Practical Guide to Personal Freedom (English)

The Four Agreements: A Practical Guide to Personal Freedom (English)

“What will you learn from this summary?

 

Did you know that your dreams aren’t truly yours? We have lived a life that was dictated by our parents and our society. We think that we are true to who we are, but we are under the rules of society. This book will teach you how to break free of your old habits so that you can live your own truth and create your own new dreams.

 

Who should read this summary?

 

●    Anyone who is looking for permanent change,
●    Anyone who is questioning his or her own reality
●    Anyone who is looking for true happiness and wants to live in total freedom

 

About the Author

 

Don Miguel Ruiz is a Mexican author. He is best known for being an influential member of the New Thought movement. This movement introduces the power of the human mind in the creation of our reality. The Four Agreements is Ruiz' most popular work. It sold over 8 million copies, and it has been translated into more than 45 languages.

SHARE
The Laws of Human Nature (English)

The Laws of Human Nature (English)

“Why should you read this summary?

 

If you want to learn the stories of famous people like Coco Chanel, Anton Chekhov and Martin Luther King Jr., you should read this book. The Laws of Human Nature are the flaws that we cannot avoid having. Humans are imperfect. But we have the free will to choose what is right. This book will teach you to rise above human nature so that you will lead a better life.

 

Who should read this summary?

 

People of all occupations, so that they will not be taken advantage of by others, and they will not be defeated by their own weaknesses 

 

About the Author

 

Robert Greene is an international best-selling author. Among his books are The 48 Laws of Power, The Art of Seduction, and Mastery. His topics revolve around human nature, seduction, war, self-improvement, strategy and power. His books are full of stories, lessons and accurate research. They are a source of great motivation and inspiration to his readers. 
  

SHARE
The Millionaire Fastlane: Crack the Code to Wealth and Live Rich for a Lifetime! (English)

The Millionaire Fastlane: Crack the Code to Wealth and Live Rich for a Lifetime! (English)

“What will you learn from this summary?

In this summary, you will learn that true wealth lies in the freedom to make your own choices. Family, health, and freedom is true wealth. You will learn that wealth earned in old age is of no use. Wealth is best enjoyed in the, and, therefore, you should take the Fastlane to become rich young and retire early.

 

Who should read this summary?

 

•    People who are tired of their 9 to 5 job 
•    People who want to learn how to handle their finances well
•    Students and young job-seekers so that they will learn how to get rich young

 

About the author

 

MJ DeMarco is an entrepreneur, advisor, investor, and best-selling author. He is the founder of The Fastlane Forum, which is an online community for over 50,000 startup entrepreneurs. MJ used to work in a 9 to 5 job. But, he was able to retire in his thirties. Now, he spends his time dining, travelling, writing, working out, and playing softball.
 

SHARE
The Purpose Driven Life: What on Earth Am I Here For? (English)

The Purpose Driven Life: What on Earth Am I Here For? (English)

“What will you learn from the summary?

 

Life holds a lot of mysteries, don’t you think? One of its mysteries is why we are here in the first place. Yes, it's a tough question, but once you know the answer, it will be such an eye-opener. If you’re interested in finding out, read this book.

 

Who will learn from this summary?

 

    People from all walks of life
    Anyone who needs inspiration

 

About the Author

 

Rick Warren is an American pastor and author. He is the founder of Saddleback Church, the 6th largest megachurch in the United States. He is also the New York Times bestselling author of The Purpose Driven Life, which has sold over 30 million copies worldwide. 
 

SHARE
(hindi) The Adventure of the Dancing Men

(hindi) The Adventure of the Dancing Men

“होम्स कई घंटों से अपनी लम्बी, पतली कमर एक केमिकल बनाने वाले बर्तन पर मोड़े शांत बैठा था, जिसमे वह एक अजीब बदबूदार चीज तैयार कर रहा था. उसका सिर, छाती से चिपका हुआ था, और मेरी नजर में  वह एक अजीब, दुबले पतले पक्षी जैसा लग रहा था जिसके पंख फ़ीके, सुस्त और स्लेटी रंग के थे और सिर पर काले रंग की गांठ थी। 
“तो, वॉटसन,” उसने अचानक कहा, “तुम साउथ अफ्रीका की सिक्योरिटी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हो?”
मैंने उसे आश्चर्य से देखा. मैं होम्स की उत्सुक सोच का आदी हूँ, लेकिन उसका अचानक से मेरे बेहद निजी विचारों में घुसपैठ करना बिलकुल बयान नहीं किया जा सकता.
“लेकिन तुम्हें ये बात कैसे पता?” मैंने पूछा.

अपने हाथ में भांप निकलती हुई टेस्ट-ट्यूब पकड़े और अपनी गहरी आँखों में ख़ुशी की चमक लिए, उसने अपनी कुर्सी को घुमाया.
“अब, वॉटसन सच-सच बताना कि तुम ये सुनकर बिलकुल हक्के बक्के हो गए हो, है ना” उसने कहा.
“हाँ, बिलकुल.”
“मुझे तुमसे पेपर पर साइन करवा लेने चाहिए.”
“क्यों?”

“क्योंकि अगले पांच मिनट के अंदर तुम कहोगे कि ये सब कितना बेतुका और आसान है.”
“मुझे यकीन है कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहूंगा.”

“देखो, मेरे प्यारे दोस्त वॉटसन”—उसने अपनी टेस्ट-ट्यूब रैक में रख दी और इस तरह समझाने लगा जैसे कोई प्रोफेसर अपनी क्लास को समझाता है— “अंदाज़ा लगाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है, अगर कई अंदाज़े एक साथ लगाए जाएं तो, हर अंदाजा, पहले वाले अंदाज़े से जुड़ा होता है और खुद में आसान होता है. ऐसा करने के बाद, अगर बीच के सारे अंदाज़े हटा दे और दूसरे के सामने सिर्फ़ शुरुआत और आखरी अंदाजा पेश करें , तो एक चौंका देने वाली , हालांकि एक असरदार बात मिल सकती है. अब, तुम्हारे बाएं हाथ की पहली ऊँगली और अंगूठे के बीच के गड्ढे को देखकर ये बताना इतना भी मुश्किल नहीं था, कि तुम अपना पैसा गोल्डफील्ड में नहीं लगाना चाहते.”

“मुझे इनके बीच कोई संबंध नहीं दिखता.” 
“बिलकुल नहीं दिखा होगा; लेकिन मैं फटाफट एक गहरा संबंध दिखा सकता हूँ. इस आसान सी बात की कुछ लापता कड़ियाँ हैं. 1. जब कल रात तुम क्लब से वापस आये तो तुम्हारे बायें हाथ के अंगूठे और बायीं ऊँगली के बीच में चॉक लगी हुई थी. 2. बिलियर्ड खेलते वक़्त cue को स्थिर करने के लिए तुम चॉक लागते हो 3. तुम हमेशा सिर्फ़ थर्स्टन के साथ ही बिलियर्ड खेलते हो. 4. तुमने मुझे चार हफ्ते पहले बताया था कि थर्स्टन के पास कुछ साउथ अफ्रीका की प्रॉपर्टी है, जिनका फॉर्म एक महीने में एक्सपायर होने वाला था और उसकी इच्छा थी कि तुम भी उसमें इंवेस्ट करो 5. तुम्हारी चेक बुक मेरी दराज में बंद है, और तुमने चाबी नहीं मांगी. 6. इसलिए तुम इसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हो.
“ये कितना आसान था!” मैंने कहा.

“बेशक!” उसने थोड़ा चिढ़ते हुए कहा. “हर मुश्किल बात समझा दिए जाने के बाद तुम्हें आसान ही लगती है. तो यहाँ एक अनसुलझी समस्या है. देखते है तुम इसका क्या हल निकाल सकते हो, मेरे दोस्त वॉटसन.” उसने टेबल पर एक कागज़ रखा और एक बार फिर अपने केमिकल जांच की तरफ मुड़ गया. 
मैंने कागज पर बने अजीब सी तस्वीरों को आश्चर्य के साथ देखा.
“होम्स, ये तो किसी बच्चे की ड्राइंग लगती है,” मैंने कहा. 
“आह, तुम्हें ऐसा लगता है!”

“तो और क्या हो सकता है?”
“यही तो Riding Thorpe Manor, Norfolk  के रहने वाले मिस्टर हिल्टन क्यूबिट  जानना चाहते है. ये छोटी सी पहेली सुबह आई है और वो पहुंच रहे है अगली ट्रैन से. दरवाजे की घंटी बजी है, वॉटसन. मुझे  आश्चर्य नहीं होगा अगर वो ही आये हो तो.”

सीढ़ियों पर किसी के चढ़ने की भारी आवाज आने लगी, और कुछ ही पलों बाद एक लम्बा, तंदरुस्त, बिना दाढ़ी का एक आदमी अंदर आया जिसकी साफ़ और चमकदार आँखे बता रही थी कि वह बेकर स्ट्रीट के कोहरे से कही दूर रहता है. वह अपने साथ आते हुए एक मज़बूत, ताज़ी, हौसला देने वाली हवा अंदर लेकर आये थे. हमसे हाथ मिलाकर, चेयर पर बैठने से पहले उनकी नजर उस अजीब से दिखने वाली ड्राइंग पर पड़ी, जिसे मैं कुछ देर पहले ही देख रहा था और वहीं टेबल पर छोड़ दिया था.

“हाँ तो मिस्टर. होम्स, इससे आपको क्या समझ आया? उसने कहा. “उन्होंने मुझे बताया था कि आपको अजीबोगरीब रहस्य पसंद हैं, और मुझे नहीं लगता जो मैंने भेजी थी उससे ज्यादा अजीब आपको कोई और मिलेगी. मैंने इस कागज को अपने आने से पहले ही भेज दिया था, ताकि आपको इसे समझने का वक़्त मिल जाये.”
“वाकई ये एक अजीब चीज है,” होम्स ने कहा. पहली नजर में देखने पर मुझे लगा किसी बच्चे का काम होगा. कागज़ पर नाचते हुए लोगों की कुछ अजीब सी तस्वीरें है. आप इतनी छोटी सी चीज को इतनी अहमियत क्यों दे रहे हैं?

“मैं कभी नहीं देता, मिस्टर. होम्स. लेकिन मेरी पत्नी दे रही है. इसने उसे बहुत डरा दिया है. वो कुछ कहती नहीं है, लेकिन मैं उसकी आँखों में डर देख सकता हूँ. इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप इस मामले की जड़ तक पहुंचे.”
होम्स ने उसे ऐसे पकड़ा जिससे सूरज की तेज रौशनी उस पर पड़ सके. ये किसी किताब का फटा हुआ पन्ना था. ये ड्राइंग पेंसिल से बनाई गयी थी, और लिखा था:—
GRAPHIC
होम्स ने कुछ देर तक उसकी जांच की और फिर उसे ध्यान से मोड़ते हुए अपनी पॉकेट बुक में रख दिया. 

“ये एक बहुत ही मज़ेदार और अलग केस है,” उसने कहा. “आपने अपने खत में कुछ बाते बताई थी, मिस्टर हिल्टन लेकिन मैं आपका आभारी रहूँगा अगर मेरे दोस्त वॉटसन के फायदे के लिए आप वो सब फिर से बता दे.”

“मैं कहानी बताने में माहिर नहीं हूँ,” हमारे मेहमान ने बेचैनी से अपने मजबूत हाथ मलते हुए कहा. “आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते है जो मैं आपको समझा नहीं पाया. पिछले साल हुई हमारी शादी से शुरुआत करते हैं; लेकिन सबसे पहले मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि हालांकि मैं एक अमीर आदमी नहीं हूँ, लेकिन हम पिछली पाँच पीढ़ियों से Ridling Thorpe में रह रहे हैं, और Norfolk देश में हमारे परिवार से ज्यादा जाना माना परिवार और कोई नहीं है। पिछले साल मैं जुबली के लिए लंदन आया था, और मैं रसल square में एक बोर्डिंग हाउस में रुका था, क्योंकि पार्कर , पैरिश के विक्टर वहां रुके हुए थे.

वहां अमेरिका की एक नौजवान लड़की रहती थी—जिसका नाम पैट्रिक था—एल्सी पैट्रिक. हम दोनों दोस्त बन गए, लेकिन जब तक मुझे समझ आया मैं उससे बेइंतिहां प्यार करने लगा था. हमने कोर्ट में जाकर चुपचाप शादी कर ली, और एक शादीशुदा जोड़े की तरह Norfolk वापस आ गए. आप मुझे पागल समझ रहे होंगे, मिस्टर. होम्स, कि क्या एक अच्छे परिवार के लड़के को इस तरह से शादी करनी चाहिए, बिना उसके अतीत या फैमिली को जाने ; लेकिन अगर आप उससे मिले और उसे जानते, तो आपको इसे समझने में मदद मिलती. 

“वह इस बात को लेकर काफी साफ़ थी, हाँ एल्सी ऐसी थी. अगर में चाहता तो इससे बाहर निकल सकता था, मैं यह नहीं कह सकता की उसने मुझे इसका मौका नहीं दिया। ‘मेरी जिंदगी में कुछ बहुत ही बुरी घटनाएँ हुई हैं,’ उसने कहा; ‘मैं उन सभी घटनाओं को भूलना चाहती हूँ. मैं कभी भी अपने अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहती, क्योंकि वो मेरे लिए बहुत दर्दनाक है. अगर हमारी शादी हो जाती है, Hilton, तो तुम ऐसी औरत को लेकर जाओगे जो तुम्हें कभी शर्मिंदा नहीं करेगी; लेकिन तुम्हें मुझ पर यकीन करना होगा, और तुम मुझसे कभी ये नहीं पूछोगे कि तुमसे मिलने से पहले मेरी जिंदगी क्या थी. अगर ये शर्तें कुछ ज्यादा है तो, तुम Norfolk वापस चले जाओ और मुझे अपने उसी अकेलेपन के साथ यहाँ छोड़ जाओ जहाँ तुम्हें मैं मिली थी.’ ये सारी बातें उसने हमारी शादी से सिर्फ एक ही दिन पहले कही थी। मैंने उसे कहा कि मैं उसे उसकी शर्तों के साथ अपनाने के लिए तैयार हूँ, और मैं अपनी बात पर कायम रहा.

“खैर, हमारी शादी को अब एक साल हो चुका है, और हम बेहद खुश रहे हैं. लेकिन करीब एक महीना पहले, जून महीने के अंत में, मैंने पहली बार मुसीबत के काले बादल देखे. एक दिन मेरी पत्नी के लिए अमेरिका से एक लैटर आया. मैंने उस पर अमेरिका की स्टैम्प देखी. उसका रंग सफ़ेद पड़ गया, उसने लैटर पढ़ा, और उसे आग में फेक दिया. उसने बाद में इसका जिक्र भी नहीं किया, और मैंने भी नहीं किया, क्योंकि एक वादा आखिर वादा होता है; लेकिन उस पल से अब तक वह बहुत ही तनाव में है।

उसके चेहरे पर हमेशा डर बना रहता है—जैसे की उसे पता था ये सब होगा और वह इसका इंतज़ार कर रही थी. काश कि वह मुझ पर भरोसा करती. वह जान पाती कि मैं उसका सबसे अच्छा दोस्त था. लेकिन जब तक वह नहीं बताएगी, मैं कुछ नहीं कर सकता. आप ध्यान रखें मिस्टर होम्स, वो एक ईमानदार औरत है, और उसकी पिछली जिंदगी में जो भी परेशानियाँ आयीं, उसमे उसकी कोई गलती नहीं है. मैं Norfolk का एक साधारण सा जमींदार हूँ, लेकिन पुरे इंग्लैंड में ऐसा एक भी आदमी नहीं होगा जो अपने परिवार को इतनी इज़्ज़त देता होगा जितनी मैं देता हूँ. वह भी ये जानती है, और मुझसे शादी करने से पहले से वह ये जानती थी. वह इस पर कभी भी कोई दाग नहीं लगने देगी— मुझे पूरा भरोसा है.

“खैर, अब मैं अपनी अजीब कहानी के बारे में बताता हूँ। करीब एक हफ्ता पहले —पिछले हफ्ते के मंगलवार की बात है —मैंने एक खिड़की की दीवार पर एक बेतुकी छोटी नाचती हुई तस्वीरें देखीं, जैसे की इन कागजों पर बनी हैं. जिन्हें chalk से बनाया गया था. मुझे लगा ये अस्तबल के लड़के का काम है, लेकिन उस लड़के ने कसम खाई कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. वो किसी तरह रात को वहाँ आये। मैंने उनको बाहर निकलवा दिया, और मैंने बाद में अपनी पत्नी के सामने इस बात का सिर्फ जिक्र किया. मुझे ये जानकार आश्चर्य हुआ कि उसने इस बात को बहुत गंभीरता से लिया, और मुझे कहने लगी कि अगर फिर कोई आया तो उसे उन्हें देखने दूँ। एक हफ्ते तक कोई नहीं आया, और फिर कल सुबह मैंने इस कागज़ को गार्डन में बने sun-dial के पास पड़े हुए देखा.

मैंने इसे एल्सी को दिखाया, और उसने उसे डर के मारे नीचे गिरा दिया। तभी से वह एक ऐसी औरत की तरह लग रही है जो खोयी हुई है, घबराई हुई है, और जिसकी आँखों में हमेशा डर बना हुआ हो. बस उसी वक़्त मैंने आपको खत लिखा और वो कागज़ आपके पास भेज दिया, मिस्टर होम्स. ये कोई ऐसी बात नहीं है जिसे मैं पुलिस के पास ले जाता, क्योंकि वो मेरे ऊपर हँसते, लेकिन आप मुझे बताएं कि अब क्या करना चाहिए. मैं एक बहुत अमीर आदमी नहीं हूँ; लेकिन अगर मेरी पत्नी पर कोई भी खतरा आएगा तो मैं अपने सारे पैसे उसे बचाने में लगा दूँगा.” 

Puri Kahaani Sune….

SHARE
(hindi) Sajjanta Ka Dand

(hindi) Sajjanta Ka Dand

“साधारण इंसान की तरह शाहजहाँपुर के डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर सरदार शिवसिंह में भी भलाइयाँ और बुराइयाँ दोनों ही थीं। भलाई यह थी कि उनके यहाँ इंसाफ और दया में कोई न था। बुराई यह थी किभेदभाव  उनमें कोई लालच या स्वार्थ नहीं था। भलाई ने उनके नीचे काम करने वालों को निडर और आलसी बना दिया था, बुराई के कारण उस विभाग के सभी अधिकारी उनकी जान के दुश्मन बन गये थे।

सुबह का समय था। वे किसी पुल की निगरानी के लिए तैयार खड़े थे। मगर घोड़ागाड़ी वाला अभी तक मीठी नींद ले रहा था। रात को उसे अच्छी तरह बता दिया था कि सुबह होने से पहले गाड़ी तैयार कर लेना। लेकिन सुबह भी हुई, सूरज भी निकल आया, ठंडी किरणों में गरमी भी आयी, पर घोड़ागाड़ी वाला की नींद अभी तक नहीं टूटी।

सरदार साहब खड़े-खड़े थक कर एक कुर्सी पर बैठ गये। घोड़ागाड़ी वाला तो किसी तरह जागा, लेकिन चपरासियों का पता नहीं। जो महाशय चिठ्ठी लेने गये थे वे एक मंदिर में खड़े चरणामृत की परीक्षा कर रहे थे। जो ठेकेदार को बुलाने गये थे वे बाबा रामदास की सेवा में बैठे गाँजे का दम लगा रहे थे। धूप तेज होती जाती थी। सरदार साहब झुँझला कर मकान में चले गये और अपनी पत्नी से बोले- “”इतना दिन चढ़ आया, अभी तक एक चपरासी का भी पता नहीं। इनके मारे तो मेरे नाक में दम आ गया है।””

पत्नी ने दीवार की ओर देख कर दीवार से कहा- “”यह सब उन्हें सिर चढ़ाने का फल है।””

सरदार साहब चिढ़ कर बोले- “”क्या करूँ, उन्हें फाँसी दे दूँ ?””

सरदार साहब के पास मोटरकार का तो कहना ही क्या, कोई छोटी गाड़ी भी न थी। वे अपने घोड़ा गाड़ी से ही खुश थे, जिसे उनके नौकर-चाकर अपनी भाषा में उड़नखटोला कहते थे। शहर के लोग उसे इतना इज्जतदार नाम न देकर छकड़ा कहना ही ठीक समझते थे। इस तरह सरदार साहब और काम में भी बड़े पैसे बचाने वाले थे। उनके दो भाई इलाहाबाद में पढ़ते थे। विधवा माँ बनारस में रहती थीं। एक विधवा बहन भी उन्हीं के सहारे थी। इनके सिवा कई गरीब लड़कों को पढ़ाई का खर्च भी देते थे।

इन्हीं कारणों से वे हमेशा खाली हाथ रहते ! यहाँ तक कि उनके कपड़ों पर भी इस आर्थिक दशा का असर दिखायी देता था ! लेकिन यह सब तकलीफ सह कर भी वे लालच को अपने पास फटकने न देते थे ! जो लोगों ने पसंद करते थे वे उनकी सज्जनता की तारीफ करते थे और उन्हें देवता समझते थे। उनकी सज्जनता से उन्हें कोई नुकसान न होता था, लेकिन जिन लोगों से उनके व्यावसायिक सम्बन्ध थे वे उनकी अच्छाई पसंद नकरते थे, क्योंकि उन्हें नुकसान होता था। यहाँ तक कि उन्हें अपनी बीवी से भी कभी-कभी खराब बातें सुननी पड़ती थीं।
एक दिन वे दफ्तर से आये तो उनकी पत्नी ने प्यार से कहा- “”तुम्हारी यह सज्जनता किस काम की, जब सारी दुनिया तुम्हें बुरा कह रही है।””

सरदार साहब ने दृढ़ता से जवाब दिया- “”दुनिया जो चाहे कहे भगवान तो देखता है।””

रामा ने यह जवाब पहले ही सोच लिया। वह बोली- “”मैं तुमसे बहस तो करती नहीं, मगर जरा अपने दिल से सोच कर देखो कि तुम्हारी इस सच्चाई का दूसरों पर क्या असर पड़ता है ? तुम तो अच्छी तनख्वाह पाते हो। तुम अगर हाथ न बढ़ाओ तो तुम्हारा गुजारा हो सकता है ? रूखी रोटियाँ मिल ही जायँगी, मगर ये दस-दस पाँच-पाँच रुपये के चपरासी, दफ्तरी बेचारे कैसे गुज़ारा करें। उनके भी बाल-बच्चे हैं। उनके भी घर-परिवार हैं। शादी-गमी, तिथि-त्योहार यह सब उनके पास लगे हुए हैं। अच्छे बने रहने से काम नहीं चलता। बताओ उनका गुजर कैसे हो ? अभी रामदीन चपरासी की घरवाली आयी थी। रोते-रोते उसका आँचल भीग रहा था। लड़की सयानी हो गयी है। अब उसकी शादी करनी पड़ेगी। ब्राह्मण की जाति हजारों का खर्च। बताओ उसके आँसू का इल्जाम किसके सर आएगा ?”” 

ये सब बातें सच थीं। इनसे सरदार साहब को इनकार नहीं हो सकता था। उन्होंने खुद इस बारे में बहुत कुछ सोचा था। यही कारण था कि वह अपने नीचे काम करने वालों के साथ बड़ी नरमी का व्यवहार करते थे। लेकिन सच्चाई और अच्छाई से मिलने वाली खुशी चाहे जो हो, उनका पैसे में मोल बहुत कम है। 

वे बोले- “”तुम्हारी बातें सब सच हैं, लेकिन मैं मजबूर हूँ। अपने नियमों को कैसे तोडूँ ? अगर मेरा वश चले तो मैं उन लोगों की तनख्वाह बढ़ा दूँ। लेकिन यह नहीं हो सकता कि मैं खुद लूट मचाऊँ और उन्हें लूटने दूँ।””

रामा ने ताना मारते हुए कहा- “”तो यह हत्या का इल्जाम किस पर आएगा ?””

सरदार साहब ने गुस्से से जवाब दिया- “”यह उन लोगों पर पड़ेगी जो अपनी हैसियत और कमाई से ज्यादा खर्च करना चाहते हैं। चपरासी बनकर क्यों वकील के लड़के से लड़की की शादी करना चाहते हैं। दफ्तरी को अगर नौकर की जरूरत हो तो यह किसी पाप से कम नहीं। मेरे घोड़ागाड़ी वाले की बीवी अगर चाँदी की माला गले में डालना चाहे तो यह उसकी बेवकूफी है। इस झूठे दिखावे का भागीदार मैं नहीं बन सकता।””

Puri Kahaani Sune…

SHARE
(hindi) SKINNY BITCH- A no-nonsense, tough-love guide for savvy girls who want to stop eating crap and start looking fabulous!

(hindi) SKINNY BITCH- A no-nonsense, tough-love guide for savvy girls who want to stop eating crap and start looking fabulous!

“क्या आप वज़न कम करने के लिए दुनिया भर की एक्सरसाइज़ करते है? क्या आप फिर से अपने पुराने कपड़ो में फिट होना चाहते है? बल्कि यूं कहे कि क्या आप सेक्सी दिखने की ख्वाहिश रखते है? अगर आप इन सारे सवालों का जवाब ढूंढ रहे है तो ये किताब पढ़िये, ये बुक आपको बताएगी कि वज़न घटाने के लिए आपको सिर्फ अपना दिमाग यूज़ करना है. ये बुक हमे बताती है कि पतले होने के लिए हमे सिर्फ एक स्ट्रोंग कमिटमेंट की जरूरत है जो हमे अपने-आप से करना है. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 

    जो लोग काफी वक्त से वज़न कम करने की कोशिश कर रहे हैं 
    जो लोग खुद को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं 

ऑथर के बारे में     
रोरी फ्रीडमेन पहले एक मॉडल हुआ करती थी. वो वेजीटेरियन डाइट फॉलो करती हैं. वो वेगानिस्म यानी शाकाहार की वकालत करती है क्योंकि उनका मानना है कि जानवरों के खिलाफ होने वाले किसी भी अत्याचार पर एकदम रोक लगनी चाहिए. 
इस बुक की को-ऑथर किम बार्नौइन भी एक मॉडल रह चुकी है. किम ने नैचुरल हेल्थ में बैचलर्स डिग्री ली है और होलिस्टिक न्यूट्रीशियन में मास्टर्स किया है. 
रोरी और किम बेस्ट फ्रेंड्स तो है ही साथ ही स्किनी बिच बुक सीरीज की को-ऑथर भी है. उनकी इस बुक सिरीज़ की एक मिलियन से भी ज़्यादा कॉपी बिक चुकी है. 
 

SHARE
(hindi) The Seven Principles for Making Marriage Work

(hindi) The Seven Principles for Making Marriage Work

“क्या आपको अपने शादीशुदा जीवन में मदद की जरुरत है. क्या आपको अपनी पत्नी या अपने पति से कोई समस्या है? तो फिर यह बुक आपके लिए बहुत बड़ी मदद हो सकती है. जो प्रिंसिपल आप इसमें सीखेंगे वह प्रैक्टिकल और काफी आसान हैं. आप इसे आजमा सकते हैं और देख सकते हैं कि यह आपके शादीशुदा जीवन में क्या बदलाव लाते है. उम्मीद न छोड़ें. जिन भी परेशानियों का सामना आप कर रहे हैं, आप और आपका पार्टनर मिलकर इससे बाहर आ सकते हैं. इस बुक को पढ़ें और सीखें कि कैसे यह हो सकता है.

यह समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?

 ●    शादीशुदा कपल्स
● जो कपल अभी रिश्ते में है.

ऑथर  के बारे  में
John M. Gottman एक clinician और researcher हैं. वह कई बुक्स के author हैं, एक अवार्ड विजेता स्पीकर, और Psychology के बड़े प्रोफेसर हैं. उन्होंने और उनकी पत्नी, Julie ने एक थेरपिस्ट ट्रेनिंग और काउन्सलिंग कंपनी की स्थापना की जिसका नाम ‘The Gottman Institute’ है.
 

SHARE
(hindi) Salt Sugar Fat: How the Food Giants Hooked Us

(hindi) Salt Sugar Fat: How the Food Giants Hooked Us

“क्या आप मानोगे कि नमक, चीनी और फैट हमें चलाते हैं? इनका यूज़ फ़ूड इंडस्ट्रीज अपने फायदे के लिए हमें उनके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए करते हैं. हम इन खानों के लिए और भी ज़्यादा तरसते रहते हैं जबकि फ़ूड इंडस्ट्रीस अमीर होते रहते हैं. रिसर्च और डेटा के बेसिस पर ये बुक उन फ़ूड प्रोडक्ट्स के अंदर की बातें बताती हैं, जिन प्रोडक्ट्स के लिए हम तरसते हैं.

इस समरी से कौन सीख सकता हैं?

•    पेरेंट्स 
•    यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स 
•    यंग प्रोफेशनल 
•    प्रोसेस्ड फूड खाना पसंद करने वाले लोग

ऑथर के बारे में
माइकल मॉस एक ऑथर और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट  हैं. उन्हें Explanatory रिपोर्टिंग के लिए 2010 में पुलित्जर प्राइज से सम्मानित किया गया था. मॉस मुख्य रूप से फ़ूड इंडस्ट्री के बारे में लिखते हैं. उनका गोल लोगों को शिक्षित करना हैं कि कैसे कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए लोगों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ करते हैं. मॉस ब्रुकलिन में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

SHARE
Copycat Marketing 101 (English)

Copycat Marketing 101 (English)

“What will you learn from this summary?

 

You will learn Copycat Marketing strategies from this summary. You will learn how to create wealth by working smarter, not harder and leveraging your way to the top by franchising and investing. Finally, you will learn about the “pyramid system” to create wealth without investing a lot of money.

 

Who will learn from this summary?

 

–    Employees and Self-employed persons
–    Anyone seeking to increase their wealth and become financially independent

 

About the Author

 

Burke Hedges is a successful entrepreneur, marketing trainer and best-selling author. He used to be a minimum wage earner, but Burke read a book that changed his life. From there, he became a top salesman and then started his own company. Burke now offers marketing training to help people succeed just like he did. 

 
“”Why should I read this?

 

Once, there was a business manager in his 40s who was struggling with money. He made an appointment with a financial advisor to give him some advice. He went to the financial advisor’s office only to find two doors, a door that had “Employed” written on it and another door that had “Self-employed” written on it. He opened the door that said “Employed” because he was employed. When he opened it, he was greeted by another two doors, one was marked “makes less than $40,000 a year” and another door that was marked “makes more than $40,000 a year”, he made less than $40,000 a year, so he opened that door only to find another two doors, one marked “saves more than $2,000 a year” and the other one was marked “saves less than $2,000 a year”, he opened the latter since he only had $1,000 in his savings account. After opening that door, he found himself right back outside the office from where he first started!

 

The moral of the story is if you keep choosing the same choices that lead you back where you started, you’ll never move forward, you’ll always find yourself going right back to your first step. The only way to move forward is to choose different doors to get different results. Do you want to know how to do that? Then read this summary.

 

Chapter 1:
We Live in a World of Copycats:

 

If there’s one thing we’re all good at, it’s copycatting. The question is, since we copycat almost everything, why haven’t we found a way to copycat creating wealth?Copycatting starts from the day we’re born, we copycat the language of our parents, then we copy their moves, and their lifestyle, after that, we go to the school where we learn to write by copying letters. When we want to learn how to drive, we pay an instructor to teach us how to copycat him, and the better we copycat our instructor, the better we are at driving. However, like anything in life, copycatting has its downside: just because we all copycat something doesn’t necessarily mean it’s a good thing, take that into consideration when you find yourself copycatting a bad habit –   what if the person you’re copying is not right?
Look at this story: a man had a shop where he sold clocks.

 

Every day an old man would pass by the man’s store and look at the clocks, take out his pocket watch and then leave. The store owner got curious, so one day he went out and asked the old man what he was doing. The old man replied, “I blow the quitting whistle at 5:00 each day, and I want to be sure it goes off exactly on time.” The store owner laughed -he couldn’t help it -after he stopped laughing, he told the old man that actually he was the one setting his clocks every day at 5:00 to the old man’s whistle!They both were copycatting each other, they both thought the other person was right, their assumption was wrong.

 

So, the answer to the question, “Why haven’t we found a way to copycat creating wealth?” is because we have been copycatting the job track, not the wealth creation track. Why is that? Because most people assume that a job is the only way to make their financial dreams come true. Do you really want to copycat the 95% of people who are on the job track and probably get broke by the age of 65? Or, do you want to copycat the 5% of people who are on the wealth creation track and will become financially independent or even wealthy by the time they’re 65?

SHARE