Browsed by
Category: GIGL Technical

(hindi) Hooked: How to Build Habit-Forming Products

(hindi) Hooked: How to Build Habit-Forming Products

“आप रोज़ाना तकरीबन कितनी देर फ़ोन का इस्तेमाल करते हो? क्या सोशल मिडिया आपकी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा है ? वो इसलिए क्योंकि शायद आपकी लाइफ में कोई डिस प्लीन नहीं है या फिर इसके पीछे कोई गहरा कारण है? लेकिन अगर हम आपको बोले कि जितने भी एप्स आप यूज़ करते हो, वो आपको हूक्ड करने के लिए ही डिजाईन किये गए है तो क्या आप यकीन करोगे? इस किताब में आपको हम हुक मॉडल के बारे में बताएँगे. आप उन फोर फेसेज़ के बारे में भी पढोगे जो कंपनीज हमे सोशल मिडिया की हैबिट लगाने के लिए और अपने प्रोडक्ट्स को एडिक्टिव और टेम्प्टिंग बनाने के लिए यूज़ करती है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम इन सोशल मिडिया एप्स के खिलाफ जागरूक हो जाए. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? 
–    मिलेनियल्स 
–    कॉलेज स्टूडेंट्स 
–    जो लोग अपने इंटरनेट यूज़ को कम करना चाहते हैं  

ऑथर के बारे में 
नीर  इयाल  एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, कंसलटेंट और लेक्चरर हैं. वो साईंकोलोज़ी, बिजनेस और टेक्नोलोजी की फील्ड के एक्सपर्ट हैं. नीर Stanford Graduate School of Business और Hasso Plattner Institute of Design के डायरेक्टर हैं. उनके आर्टिकल न्यू यॉर्क टाइम्स, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यु के अलावा बाकि कई पब्लिकेशन में भी पब्लिश हो चुके हैं.  

SHARE
(hindi) Tested Advertising method

(hindi) Tested Advertising method

“क्या आपने कभी सोचा है की experts अपना advertisement कैसे बनाते हैं? वे हमेशा brilliant idea कैसे लाते हैं? क्या वे कोई सिस्टम या ट्रिक follow करते हैं? आपको इस समरी में Advertising के कई  tip and trick मिलेंगे । आप जो कुछ भी यहां सीखेंगे उस पर research किया गया है इसलिए इस बात की guarantee है कि  आप जो बेचने की  कोशिश कर रहे हैं वह successful होगा।

यह  समरी किसे पढ़नी चाहिए?

1 . Marketing और Advertising पढ़ने वाले students को
2 . नए copywriters को
3 . छोटे और medium size के business owners को

 ऑथर के बारे में

जॉन  केपल्स (John Caples) advertising industry में जाना माना नाम थे । वह बहुत ही famous copywriter थे। उनकी सबसे ज्यादा popular advertisement थी,”” जब मैं piano के सामने बैठा तो वे मुझ पर हँस रहे थे, लेकिन जैसे ही मैंने piano बजाना शुरू किया…. “”। यह advertisement इतना hit हुआ था कि इसे बहुत से publications में feature किया गया था। Caples इस industry में 50 साल से भी ज्यादा तक काम करते रहे। Caples को advertising के field में उनके contribution के लिए copywriters Hall of Fame में शामिल किया गया था।
 

SHARE
(Hindi) Vivekananda: A Biography

(Hindi) Vivekananda: A Biography

“पुस्तकाविषयी: 

तुम्ही देवाला पाहिलं आहे का? असेच प्रश्न स्वामी विवेकानंद, लहान असताना विचारत होते. त्यांनी जीवनातल्या प्रत्येक सुख-सुविधा देणाऱ्या गोष्टी सोडून दिल्या होत्या. फक्त एक काठी आणि कटोरी सोबत त्यांनी पूर्ण भारत देशाचा प्रवास केला. ते देवाला पाहू इच्छित होते आणि लवकरच ते त्यात यशस्वीही झाले.

 

या पुस्तकाच्या समरी मध्ये तुम्ही स्वामी विवेकानंदांच्या आयुष्याबद्दल ऐकणार आहात. ते जेव्हा लहान होते तेव्हा कसे होते? ते कसे एवढे महान व्यक्तीमत्व बनले? त्यांच्यामध्ये असं काय होतं की अमेरिकेत त्यांना सर्वजण एवढं पसंत करत होते? काय आहे त्यांची गोष्ट, त्यांचे ध्येय आणि का त्यांची आजही आठवण काढली जाते? तर या पुस्तकाच्या समरी मध्ये तुम्हाला त्या सर्व प्रश्नांची उत्तरं मिळणार आहेत.

 

हे पुस्तक कोणी वाचावे?

हे पुस्तक सगळ्यांनीच वाचायला हवे. कारण हे पुस्तक आपल्याला “सर्व धर्म एक समान” हे तत्व शिकवते. आणि हे देखील सांगते की, आपल्या सगळ्यांचा धर्म 'माणुसकी' हाच आहे. 

 

या पुस्तकाचे लेखक कोण आहेत? 

स्वामी निखिलानंद! त्यांचा जन्म 1895 ला बांगलादेशात दुर्गापुर या गावी झाला होता. जे त्या काळी ब्रिटिश इंडीया च्या साम्राज्यात येत होते. त्यांनी रामकृष्णा विवेकानंद सेन्टर ची सुरूवात 

न्यू यॉर्क मध्ये केली. त्यांना मोठमोठ्या प्रसिद्ध लेखक आणि विचारवंतांच्या यादीत गणले जाते.

SHARE
(hindi) The Most Important Thing: Uncommon Sense for the Thoughtful Investor

(hindi) The Most Important Thing: Uncommon Sense for the Thoughtful Investor

“स्टॉक मार्केट पर अब तक कई सारी किताबें पब्लिश हुई है जो हमे काफी कुछ जानकारी देती है पर कोई भी किताब हमे स्टॉक मार्किट के बारे में इतने सिंपल टर्म्स में नहीं बताती जैसे कि  हावर्ड  मार्क्स बताते है. ज्यादातर लोग स्टॉक मार्किट के बारे में बात करते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग करते है जो आसानी से समझ  नहीं  आती या फिर ऐसे कॉम्प्लीकेटेड वर्ड्स यूज़ करते है जो  लोगों  ने पहले सुने भी नहीं होते, इससे लोग स्टॉक मार्किट को लेकर और ज्यादा कंफ्यूज़ हो जाते है. 

इसीलिए  हावर्ड  मार्क्स ने अपनी ये किताब” द मोस्ट इम्पोर्टेंट थिंग’ लिखी जिसमे उन्होंने  इंवेस्टिंग  के सारे फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स एक्सप्लोर किये है. ये किताब बड़ी ही सिंपल लेंगुएज में लिखी गई है इसलिए इसमें दिए सारे कॉन्सेप्ट्स ईजिली समझ आ जाते है, जो लोग स्टॉक मार्किट में किस्मत आजमाने चाहते है पर इस फील्ड की उन्हें कोई नॉलेज नहीं है तो उनके लिए ये किताब एक बेस्ट गाईड है. यही  नहीं  ये उन  इंवेस्ट र्स के भी बेहद काम आएगी जो फिर से  इंवेस्टिंग  के बेसिक्स सीखना चाहते है. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? Who should read this summary?
●     इंवेस्ट र्स Investors
●    एंटप्रेन्योर्स Entrepreneurs
●    बिजनेस स्टूडेंट्स Business students
●    एसपाईरिंग  इंवेस्ट र्स Aspiring investors

ऑथर के बारे में About the Author
 हावर्ड  मार्क्स ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के चेयरमेन और को-फाउंडर है जोकि $77 बिलियन वर्थ की एक  इंवेस्टमेंट  फर्म है.  हावर्ड  ने व्हार्टन स्कूल से फाईनेंस में डिग्री ली है और यूनीवरसिटी ऑफ़ शिकागो से अकाउंटिंग और मार्केटिंग में एमबीए किया है. उनकी ये किताब” द मोस्ट इम्पोर्टेंट थिंग इल्यूमिनेटेड” 2013 में पब्लिश हुई थी जोकि मार्क की 2011 में पब्लिश किताब का ही एक अपडेटेड वर्ज़न है. 

SHARE
When Breath Becomes Air (Marathi)

When Breath Becomes Air (Marathi)

“कर्करोगासारख्या प्राणघातक आजाराशी झगडणाऱ्या व्यक्तीला शेवटच्या क्षणी काय वाटतं असेल? त्याच्या मनात कोणते विचार येत असतील? त्याला हे शेवटचे क्षण त्याचा जवळच्या लोकांसोबत कसे घालवायचे असतील? या सगळ्या प्रश्नांची उत्तरे केवळ मृत्यूच्या दारात असलेल्या व्यक्तीद्वारेच दिली जाऊ शकतात.

“”व्हेन ब्रीथ बिकम्स एयर”” या पुस्तकात अशाच प्रकारच्या भावनिक प्रश्नांची उत्तरे शोधण्याचा प्रयत्न केला गेला आहे.

 

पुस्तकाविषयी:

ही एक रियल स्टोरी आहे. या पुस्तकात इमोशंस आणि ट्रेजेडीची मिश्रित कथा तुम्हाला पाहायला मिळेल जी प्रत्येक वाचकाच्या हृदयाला स्पर्श करेल.

 

हे पुस्तक कोणी वाचायला हवे?

जर तुम्ही तुमच्या लाईफ मधल्या छोट्या मोठ्या संकटांना घाबरत असाल, तर हे पुस्तक तुम्ही नक्कीच वाचायला हवे. या पुस्तकाच्या लेखकांनी त्यांच्या जीवनाच्या सगळ्यात कठीण काळातील / मृत्यूच्या दारात असताना स्वतःच्या अनुभवांचे कथन केले आहे. 

 

लेखकाबद्दल:

पॉल सुधीर अरुण कलानिथी यांचा जन्म 1 अप्रैल, 1977 मध्ये झाला होता. ते एक इंडो-अमेरिकन न्यूरोसर्जन आणि राइटर होते. ज्यांनी त्यांच्या शेवटच्या श्वासापर्यंत लंग कॅन्सर सोबत लढाई केली. ही खरंच दुर्दैवी घटना आहे की त्यांच्या सारख्या एका कमी वयाच्या टॅलेंटेड न्यूरोसर्जन ला या जगाला निरोप द्यावा लागला. पण त्यांच्या पुस्तकांमधून ते आजदेखील अजरामर आहेत.

SHARE
You Can Heal Your Life (Marathi)

You Can Heal Your Life (Marathi)

“आपल्या सगळ्यांच्याच आयुष्यात असे प्रसंग किंवा अशी वेळ येतंच असते, जेव्हा आपल्याला खूप खचल्या सारखे वाटते, कुठलीही आशा राहतं नाही. जेव्हा आपल्याला कोणतीच गोष्ट मोटीवेट करू शकतं नाही तेव्हा आपल्यातील उत्साह संपायला लागतो.

अशा वेळी असं वाटतं ना, कोणतीतरी यावं आणि मदतीचा हात द्यावा. पण असं खरंच होतं का? कधी कधी आपल्याला एकट्याने या गोष्टींना सामोरे जावे लागते कारण तेव्हा कोणीही आपल्या मदतीसाठी येत नाही. तेव्हा आपणच आपली मदत करत असतो.

हो ना? तुम्हाला सेल्फ हेल्प फिलोसफी आणि होलिस्टिक हेल्थ चे बेसिक टेनेट्स शिकायचे असतील तर याचा बेस्ट वे आहे “”यू केन हील योर लाइफ”” हे पुस्तक! तुम्हाला यात अनेक नवीन गोष्टी शिकायला मिळतील.

 

पुस्तकाविषयी:

आपल्या अनेक प्रोब्लम्स चे महत्वाचे कारण आहे डाईफंक्शनल बीलीफ्स. जे आपल्याला एका लिमिटेड वे मध्ये विचार करण्यास भाग पाडते आणि यामुळे आपण आऊट ऑफ द बॉक्स विचार करू शकत नाही.

आपण खूप वेळा आपल्या चुकांसाठी स्वतःला माफ करू शकत नाही आणि पुन्हा पुन्हा त्याच गोष्टी चा विचार करून आपण रिग्रेट करत राहतो आणि यामुळे आपल्या मनात निगेटिव थिंकिंग यायला लागते. अशाच अनेक गोष्टींची चर्चा आणि त्यांचे उपाय या पुस्तकात सांगितले आहेत.

 

ही समरी कोणी वाचायला हवी?

या पुस्तकाचे काही माइंड ब्लोविंग रीवीलिश्न्स आपले विचार आणि आपला दृष्टिकोन बदलण्यात खूप मदत करतात. यामुळे हे पुस्तक सगळ्यांनीच वाचले पाहिजे. या पुस्तकाचा समावेश त्या पुस्तकांमध्ये होईल, जे तुम्हाला लाइफ चेंजिंग आयडियाज देतात आणि तुमची पर्सनॅलिटीला पॉझिटिव्ह वे मध्ये अफेक्ट करतात.

 

लेखकाविषयी:

8 ऑक्टोंबर 1926 ला अमेरिका मध्ये जन्मास आलेल्या “”लूजी हे”” एक अमेरीकन मोटिवेशनल ऑथर आणि “”हे हॉउस”” च्या फाउंडर होत्या. त्यांच्या लाईफ मध्ये त्यांनी अनेक सेल्फ हेल्प बुक्स लिहिल्या पण एक पब्लिश्ड ऑथर बनवायच्या आधी त्यांनी खूप स्ट्रगल केला.

त्यांच्या बालपणात त्यांना अब्यूज्मेंट आणि वायोलेंस चा सामना करावा लागला तर मोठेपणी त्यांना पैशासाठी अनेक छोटे मोठे काम करावी लागली. “”वाईट परिस्थिती मध्ये देखील कशा पद्धतीने एखाद्या माणसाने पुढे जायला हवे”” याचे एक उत्तम उदाहरण म्हणजे आपल्या लेखिका.

SHARE
(hindi) Rich Dad’s-THE BUSINESS SCHOOL For People Who Like Helping Other People

(hindi) Rich Dad’s-THE BUSINESS SCHOOL For People Who Like Helping Other People

“अमीर बनने के कई सारे तरीके हो सकते है. आप चाहे तो कड़ी मेहनत करके पैसा कमाए या किसी अमीर से शादी कर ले या खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो. लेकिन इस  समरी में आपको पैसे कमाने का एक नया तरीका सीखने को मिलेगा जो ना सिर्फ आपको बल्कि दूसरों को भी ग्रो करने और अमीर होने का मौका देगा. इस  समरी में आप इनकम टाइप्स, बिजनेस एजुकेशन टाइप्स, यहाँ तक कि ये भी पढ़ोगे कि आपको अमीर बनने के लिए किस तरह के लोगो से दोस्ती करनी चाहिए. नेटवर्किंग मार्केटिंग के बारे में सीखकर आप सीखेंगे कि लाइफ में ग्रो कैसे किया जाए और कैसे अपने अंदर कांफिडेंस डेवलप करके एक अमीर  इंसान बना जाए.  
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
●    एंटप्रेन्योर
●    बिजनेस ओनर
●    जो लोग दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं 
●    वो लोग जो अपने साथ-साथ दूसरो की जिंदगी में बदलाव लाने का क्लियर मिशन लेकर बैठे हैं 
●    एम्प्लोई
 

ऑथर के बारे में 
 रॉबर्ट  टी, कियोसाकी बेस्ट सेलिंग किताब  ‘रिच डैड, पूअर डैड’ के ऑथर है. साथ ही  रॉबर्ट  रिच डैड कंपनी के फाउंडर भी हैं. उनकी कंपनी किताबों और वीडियो के मीडियम से लोगो को पर्सनल फाईनेंस के बारे में एजुकेट करने का काम करती है.  रॉबर्ट  फ़ीनिक्स, एरिज़ोना में अपनी पत्नी किम कियोसाकी के साथ रहते हैं.  
 

SHARE
(hindi) Demonstration

(hindi) Demonstration

“महाशय गुरु प्रसादजी मजेदार इंसान हैं, गाने-बजाने के शौक़ीन हैं, खाने-खिलाने और सैर-तमाशे का भी शौक है; पर उसी मात्रा में मेहनत करने का शौक नहीं है। यों तो वह किसी के मोहताज नहीं हैं, भले आदमियों की तरह हैं, और हैं भी भले आदमी; मगर किसी काम में टिक नहीं सकते। गुड़ होकर भी उनमें स्वाद नहीं है। वह कोई ऐसा काम उठाना चाहते हैं, जिसमें चटपट करूँ का खजाना मिल जाय और वो हमेशा के लिए बेफिक्र हो जायँ। बैंक से छ महीने का  इंटरेस्ट चला आये, वो खायें और मजे से पड़े रहें। 

किसी ने सलाह दी नाटक-कम्पनी खोलो। उनके दिल में भी बात जम गई। दोस्तों को लिखा मैं ड्रामा की  कंपनी खोलने जा रहा हूँ, आप लोग ड्रामा  लिखना शुरू कीजिए। कंपनी का prospectus बना, कई महीने उसकी खूब बात हुई , कई बड़े-बड़े आदमियों ने हिस्से खरीदने के वादे किये। लेकिन न हिस्से बिके, न कंपनी खड़ी हुई। हाँ, इसी धुन में गुरु प्रसादजी ने एक नाटक की रचना कर डाली और यह फिक्र हुई कि इसे किसी कंपनी को दिया जाय। लेकिन यह तो मालूम ही था, कि कंपनीवाले एक ही चालाक लोग होते हैं। फिर हरेक कंपनी में उसका एक नाटककार भी होता है। वह कब चाहेगा कि उसकी कंपनी में किसी बाहरी आदमी का आना हो। वह इस रचना में तरह-तरह के ऐब निकालेगा और कंपनी के मालिक को भड़का देगा। इसलिए इंतजाम किया गया, कि मालिकों पर नाटक का कुछ ऐसा प्रभाव जमा दिया जाय कि नाटककार महोदय की कुछ दाल न गल सके। 

पाँच लोगों की एक कमेटी बनाई गई, उसमें सारा प्रोग्राम डिटेल के साथ तय किया गया और दूसरे दिन पाँच लोग गुरुप्रसादजी के साथ नाटक दिखाने चले। तांगे आ गये। हारमोनियम, तबला आदि सब उस पर रख दिये गये; क्योंकि नाटक का डिमॉन्सट्रेशन करना तय हुआ था। 

अचानक विनोद बिहारी ने कहा- “”यार, तांगे पर जाने में तो कुछ बेइज्जती होगी। मालिक सोचेगा, यह महाशय यों ही हैं। इस समय दस-पाँच रुपये का मुँह न देखना चाहिए। मैं तो अंग्रेजों की advertisement की कला का कायल हूँ कि रुपये में पंद्रह आने उसमें लगाकर बाकी एक आने में रोजगार करते हैं। कहीं से दो मोटरें मँगानी चाहिए।””

रसिकलाल बोले- “”लेकिन किराये की मोटरों से वह बात न पैदा होगी, जो आप चाहते हैं। किसी अमीर से दो मोटरें माँगनी चाहिए, मारिस हो या नये चाल की आस्टिन।””

बात सच्ची थी। कपड़ों से भीख मिलती है। सोचा जाने लगा कि किस अमीर से याचना की जाय। 

“”अजी, वह महा खूसट है। सबेरे उसका नाम ले लो तो दिन भर पानी न मिले।”” 

“”अच्छा सेठजी के पास चलें तो कैसा?”” 

“”मुँह धो रखिए, उसकी मोटरें अफसरों के लिए रिजर्व हैं, अपने लड़के तक को कभी बैठने नहीं देता, आपको दिये देता है।””

“”तो फिर कपूर साहब के पास चलें। अभी उन्होंने नई मोटर ली है।”” 

“”अजी, उसका नाम न लो। कोई-न-कोई बहाना करेगा, ड्राइवर नहीं है, मरम्मत में है।””

गुरुप्रसाद ने बेचैन होकर कहा- “”तुम लोगों ने तो बेकार का बखेड़ा कर दिया। तांगों पर चलने में क्या हर्ज था?””

विनोदबिहारी ने कहा- “”आप तो घास खा गये हैं। नाटक लिख लेना दूसरी बात है और मामले को पटाना दूसरी बात है। रुपये हाल सुना देगा, अपना-सा मुँह लेकर रह जाओगे।””

अमरनाथ ने कहा- “”मैं तो समझता हूँ, मोटर के लिए किसी राजा-अमीर की खुशामद करना बेकार है। तारीफ तो जब है कि पाँव-पाँव चलें और वहाँ ऐसा-ऐसा रंग जमायें कि मोटर से भी ज्यादा शान रहे।””

Puri Kahaani Sune..

SHARE
(hindi) THE POWER OF HABIT By Charles Duhigg

(hindi) THE POWER OF HABIT By Charles Duhigg

“शराब और सिगरेट पीना, ओवरईटिंग की हैबिट, बिंज  watching , इंटरनेट की एडिक्शन, नींद पूरी ना होना – क्या आप भी इनमे से किसी बुरी आदत के शिकार है? अगर है तो ये  समरी  एक बार जरूर पढ़िये. इस समरी में आपको अपनी बेड हैबिट छोड़कर उन्हें गुड हैबिट में बदलने का इफेक्टिव तरीका बताया जाएगा और आपको उन  लोगों  की रियल लाइफ कहानियाँ पढने को मिलेंगी जिन्होंने अपनी बेड हैबिट को गुड हैबिट में बदला है.
 
ये  समरी  किस-किसको पढनी चाहिए ?
•    वो लोग जो किसी बुरी आदत का शिकार है और उसे छोड़ना चाहता है. 
•    दोस्त या रिश्तेदारों को जो अपने करीबी  लोगों  की लाइफ सुधारना चाहते हैं और उनकी बुरी आदत छुड़वाना चाहते हैं. 

ऑथर के बारे में 
चार्ल्स  डुहिग एक बेस्ट सेलिंग ऑथर और एक अवार्ड विनिंग जर्नलिस्ट हैं. 2013 में उन्हें Explanatory रिपोर्टिंग के लिए पुलित्ज़र प्राइज भी मिल  चुका है. उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स, लॉस्ट एंजेल्स टाइम्स और न्यू यॉर्क मैगज़ीन के लिए काम किया है. 

SHARE
Man’s Search for Meaning (Marathi)

Man’s Search for Meaning (Marathi)

“पुस्तकाविषयी: 

जर तुम्हाला वाटत असेल की तुम्ही तुमच्या जीवनाच्या सगळ्यात कठीण वेळेतून जात आहात तर हे पुस्तक तुम्ही नक्की वाचायला हवे. विक्टर फ्रैंकल ने वर्ल्ड वॉर मध्ये आपलं सगळं काही गमावल होत – परिवार, स्वतःची ओळख आणि प्रोफेशन देखील. त्यांच्याकडे जे काही उरलं होतं ते होतं केवळ त्यांच अंतर्मन.

फ्रेंकल तुम्हाला तुमच्या लाइफ चा मिनिंग कसा शोधायचा हे शिकवतील कारण जोपर्यंत तुम्ही जिवंत आहात तोपर्यंत कुठे ना कुठे तरी होप देखील जिवंत असतात.

 

हे पुस्तक कोणी वाचायला हवे?

त्या लोकांनी ज्यांनी आपल्या जवळच्या परिजनांना गमावले आहे, त्यांनी ज्यांच्या सोबत कोणती दुर्घटना झालेली असेल, त्यांनी ज्यांना जीवनामध्ये एका ध्येयाची गरज आहे.

 

लेखकाबद्दल: 

विक्टर फ्रैंकल एक साइकोथेरपिस्ट आणि एक न्यूरोलॉजिस्ट आहेत. ते एका मोठ्या संकटातून वाचले होते. ते लॉगोथेरापी और एक्सिस्टेंटिअल एनालिसिस स्कूल ऑफ़ थॉट चे फाउंडर आहेत. मैन'स सर्च फॉर मीनिंग त्यांच्या concentration कैंप मधील अनुभवांचे कथन आहे, तसेच त्यांनी कशाप्रकारे लॉज थेरेपी बनवली हे देखील यात सांगितले आहे.

SHARE
The 80/20 Principle (Marathi)

The 80/20 Principle (Marathi)

“पुस्तकाबद्दल: 

तुम्ही कधी विचार केला आहे का, काही कंपनीज दुसऱ्या कंपनीज पेक्षा जास्त पैसे का कमावतात? हा एक मिलियन डॉलर क्वेश्चन आहे, जो सर्वजण विचारतात. पण सगळेच उत्तर ऐकायला तयार नसतात. तुम्ही आहात का रेडी, त्यांच्या सक्सेसचे उत्तर ऐकायला? जर तुम्हाला याचे उत्तर हवे असेल तर हे पुस्तक नक्की वाचा.

 

हे पुस्तक कोणी वाचायला हवे?

या पुस्तकात तुम्हाला एका टॉप सक्सेसफुल बिझीनेसेसच्या रूल बद्दल शिकायला मिळेल आणि तुम्हाला हेे देखील समजेल की कसे त्यांनी स्वतः ला सक्सेसफुल बनवले. त्यामुळे प्रत्येक बिझनेस मॅन किंवा बिजनेस क्षेत्रात स्वतःला पाहू इच्छिणाऱ्या त्या स्टूडेंट्स ने हे पुस्तक वाचायला हवे.

 

लेखकाविषयी: 

रिचर्ड जॉन कोच यांचा जन्म 28 जुलै 1950 मध्ये झाला. ते एक ब्रिटिश व्यवस्थापन सल्लागार (मॅनेजमेंट कन्सल्टंट), उद्यम भांडवल गुंतवणूकदार (व्हेंचर कॅपिटल इन्वेस्टर) होते आणि त्यांनी आज पर्यंत मॅनेजमेंट मार्केटिंग आणि लाइफस्टाइल या विषयांवर अनेक पुस्तके लिहिली आहेत.

SHARE
The $100 Startup (Marathi)

The $100 Startup (Marathi)

“हे पुस्तकं मी का वाचायला हवं?

विचार करून पहा, तुम्ही एक असं जीवन जगत आहात ज्यात तुम्ही जे मनात येईल व जे तुम्हाला आवडेल ते करताहेत आणि त्यासाठी तुम्हाला पैसे  देखील मिळताहेत.  आता थोड इमॅजिन करा, तुम्ही असं काम करतं आहात, जे काम करण्याची तुम्ही आतुरतेने वाट पाहत होता.

ते काम म्हणजे तुम्हीच मालक आणि तुम्हीच काम करणारे. याला दुसऱ्या शब्दात सांगायचे झाले तर, तुम्ही असं काम करत आहात, जिथे तुम्हाला दुसऱ्यांसाठी काम करून त्यांना खूप जास्त प्रॉफिट कमवून देण्याची गरज नाही, कारण तुम्ही स्वतःसाठी आणि स्वतःला प्रॉफिट कमवून देण्यासाठी काम करताहेत.

मग, कस वाटलं ऐकून? Perfect ना? जर तुमचीही अशीच इच्छा असेल आणि तुम्ही असाच काहीतरी विचार करत असाल, तर हे पुस्तक तुमच्या साठीच लिहीले आहे.

(मित्रांनो)  खरं तर या पुस्तकात तुम्हाला असा कोणताच शॉर्टकट भेटणार नाही, जो तुम्हाला तातडीने पैसे कमविण्याचा सोपा  मार्ग सांगेल.  कारण असा कोणता मार्गच नाही जिथे तुम्ही काम न करता तुम्हाला सक्सेस मिळेल.. पण जर तुम्हाला काही उत्कृष्ट टिप्स हव्या असतील तर हे पुस्तक नक्की वाचा.

SHARE
(hindi) Sawa Ser Gehun

(hindi) Sawa Ser Gehun

“किसी गाँव में शंकर नाम का एक किसान रहता था। सीधा-सादा गरीब आदमी था, अपने काम-से-काम, न किसी के लेने में, न किसी के देने में। जुआ न जानता था, धोखाधड़ी की उसे छूत भी न लगी थी, ठगे जाने की चिन्ता न थी, ठगना न जानता था, खाना मिला, खा लिया, न मिला, चबेने पर काट दी, चबैना भी न मिला, तो पानी पी लिया और राम का नाम लेकर सो रहा। 

लेकिन जब कोई मेहमान दरवाजे पर आ जाता था तो उसे इस बेफिक्री को छोड़ना पड़ता था। खासकर जब साधु-महात्मा आते थे, तो उसे जरूर तौर पर दुनियादारी का सहारा लेना पड़ता था। खुद भूखा सो सकता था, पर साधु को कैसे भूखा सुलाता, भगवान् के भक्त जो ठहरे!

एक दिन शाम के समय एक महात्मा ने आकर उसके दरवाजे पर डेरा जमाया। तेजस्वी मूर्ति थी, पीताम्बर गले में, जटा सिर पर, पीतल का कमंडल हाथ में, खड़ाऊँ पैर में, चश्मा आँखों पर, पूरा पहनावा उन महात्माओं का-सा था जो अमीरों के बंगलों में तपस्या, हवा गाड़ियों पर मंदिरों की परिक्रमा और योग-सिध्दि पाने के लिए अच्छा खाना खाते हैं। घर में जौ का आटा था, वह उन्हें कैसे खिलाता। पुराने समय में जौ का चाहे जो कुछ महत्त्व रहा हो, पर अभी युग में जौ का खाना सिद्ध आदमियों के लिए अच्छा नहीं होता है। बड़ी चिन्ता हुई, महात्माजी को क्या खिलाऊँ।

आखिर तय किया कि कहीं से गेहूँ का आटा उधार लाऊँ, पर गाँव-भर में गेहूँ का आटा न मिला। गाँव में सब इंसान ही इंसान थे, देवता एक भी न था, इसलिए देवताओं के खाने का सामान कैसे मिलता। किस्मत से गाँव के पाँडे महाराज के यहाँ से थोड़ा-सा मिल गए। उनसे सवा सेर गेहूँ उधार लिया और पत्नी से कहा, कि पीस दे। महात्मा ने खाना खाया, लम्बी तानकर सोये। सुबह आशीर्वाद देकर अपनी राह ली।

पाँडे महाराज साल में दो बार खलिहानी लिया करते थे। शंकर ने दिल में कहा, 'सवा सेर गेहूँ इन्हें क्या लौटाऊँ, पाँच सेर के बदले कुछ ज्यादा खलिहानी दे दूँगा, यह भी समझ जायँगे, मैं भी समझ जाऊँगा।' 

चैत में जब पाँडेजी पहुँचे तो उन्हें साढ़े सात सेर के लगभग गेहूँ दे दिया और उधार उतर गया समझकर उसकी कोई बात न की। पाँडेजी ने फिर कभी न माँगा। सरल शंकर को क्या मालूम था कि यह सवा सेर गेहूँ चुकाने के लिए मुझे दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।
सात साल गुजर गये। पाँडेजी पंडित से महाजन हुए, शंकर किसान से मजदूर हो गया। उसका छोटा भाई मंगल उससे अलग हो गया था। एक साथ रहकर दोनों किसान थे, अलग होकर मजदूर हो गये थे। शंकर ने चाहा कि दुश्मनी की आग भड़कने न पाये, लेकिन हालात ने उसे मजबूर कर दिया। 

जिस दिन अलग-अलग चूल्हे जले, वह फूट-फूटकर रोया। आज से भाई-भाई दुश्मन हो जायँगे, एक रोयेगा, दूसरा हँसेगा, एक के घर मातम होगा तो दूसरे के घर गुलगुले पकेंगे, प्यार का बंधन, खून का बंधन, दूध का बंधन आज टूटा जाता है। उसने भगीरथ की मेहनत से घर की इज्जत का पेड़ लगाया था, उसे अपने खून से सींचा था, उसको जड़ से उखड़ता देखकर उसके दिल के टुकड़े हुए जाते थे।

सात दिनों तक उसने खाने की सूरत तक न देखी। दिन-भर जेठ की धूप में काम करता और रात को मुँह लपेटकर सोया रहता। इस गहरे दुख और बड़ी तकलीफ ने खून को जला दिया, मांस और हड्डी को घुला दिया। बीमार पड़ा तो महीनों खाट से न उठा। अब गुजर-बसर कैसे हो?

Puri Kahaani Sune…

SHARE
(hindi) Khuchad

(hindi) Khuchad

“बाबू कुन्दनलाल अदालत से लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी जी एक सब्जी वाली से कुछ साग-भाजी ले रही हैं। सब्जी वाली पालक टके सेर कहती है, वह डेढ़ पैसे दे रही हैं। इस पर कई मिनट तक बहस होती रही। आखिर सब्जी वाली डेढ़ ही पैसे पर राजी हो गई। अब तराजू और बाट का सवाल छिड़ा। दोनों पल्ले बराबर न थे। एक में वजन ज्यादा था। बाट भी पूरे न उतरते थे। पड़ोसिन के घर से सेर आया। साग तुल जाने के बाद अब थोड़ा ज्यादा का सवाल उठा। पत्नीजी और माँगती थीं, सब्जी वाली कहती थी- “”अब क्या सेर-दो-सेर ज्यादा ले लोगी बहूजी।””

खैर, आधे घंटे में वह सौदा पूरा हुआ, और सब्जी वाली फिर कभी न आने की धमकी देकर बिदा हुई। कुन्दनलाल खड़े-खड़े यह तमाशा देखते रहे। सब्जी वाली के जाने के बाद पत्नी जी लोटे में  पानी लाईं तो उन्होंने कहा- “”आज तो तुमने जरा-सी सब्ज़ी लेने में पूरा आधा घंटे लगा दिये। इतनी देर में तो हजार-पाँच का सौदा हो जाता। जरा-जरा से साग के लिए इतनी ठाँय-ठाँय करने से तुम्हारा सिर भी नहीं दुखता?””

रामेश्वरी ने कुछ शर्मिंदा होकर कहा- “”पैसे मुफ्त में तो नहीं आते!””

“”ठीक है लेकिन समय की भी कुछ कीमत है। इतनी देर में तुमने बड़ी मुश्किल से एक धेले की बचत की। सब्जी वाली ने भी दिल में कहा होगा, कहाँ की गँवारिन है। अब शायद भूलकर भी इधर न आये।””

“”तो, फिर मुझसे तो यह नहीं हो सकता कि पैसे की जगह धेले का सौदा लेकर बैठ जाऊँ।””

“”इतनी देर में तो तुमने कम-से-कम 10 पन्ने पढ़ लिए  होते। कल कामवाली से घंटों माथा पच्ची की । परसों दूधवाले के साथ घंटों बहस की। जिन्दगी क्या इन्हीं बातों में खर्च करने को दी गई है?””

कुन्दनलाल अक्सर ही पत्नी को उपदेश देते रहते थे। यह उनकी दूसरी शादी थी। रामेश्वरी को आये अभी दो तीन महीने ही हुए थे। अब तक तो बड़ी ननद जी ऊपर के काम किया करती थीं। रामेश्वरी की उनसे न बनती थी ।

उसको मालूम होता था, यह मेरा सब कुछ ही लुटाये देती हैं। आखिर वह चली गईं। तब से रामेश्वरी घर की मालकिन है; वह बहुत चाहती है कि पति को खुश रखे। उनके इशारों पर चलती है; एक बार जो बात सुन लेती है, गाँठ बाँध लेती है। पर रोज ही कोई नई बात हो जाती है, और कुन्दनलाल को उसे उपदेश देने का मौका मिल जाता है। एक दिन बिल्ली दूध पी गई। रामेश्वरी दूध गर्म करके लाई और पति के सिरहाने रखकर पान बना रही थी कि बिल्ली ने दूध पर अपना भगवान का दिया हुआ हक साबित कर दिया। रामेश्वरी यह सहन न कर सकी। डंडा लेकर बिल्ली को इतनी  जोर से मारा कि वह दो-तीन लुढ़कियाँ खा गई। कुन्दनलाल लेटे-लेटे अखबार पढ़ रहे थे। बोले- “”और जो मर जाती तो ?””

रामेश्वरी ने ढिठाई के साथ कहा- “”तो मेरा दूध क्यों पी गई?””

“”उसे मारने से दूध मिल तो नहीं गया?””

“”जब कोई नुकसान कर देता है, तो उस पर गुस्सा आता ही है।””

“”नहीं  आना चाहिए। जानवर के साथ आदमी भी क्यों जानवर हो जाय? आदमी और जानवर में इसके सिवा और क्या फ़र्क  है?””

कुन्दनलाल कई मिनट तक दया, विवेक और शांति की शिक्षा देते रहे। यहाँ तक कि बेचारी रामेश्वरी मारे ग्लानि के रो पड़ी। इसी तरह एक दिन रामेश्वरी ने एक भिखारी को डाँट दिया, तो बाबू साहब ने फिर उपदेश देना शुरू किया। बोले- “”तुमसे न उठा जाता हो, तो लाओ मैं दे आऊँ। गरीब को यों नहीं  डाँटना चाहिए।””

रामेश्वरी ने त्योरियाँ चढ़ाते हुए कहा- “”दिन भर तो तांता लगा रहता है। कोई कहाँ तक दौड़े। सारा देश भिखमंगों से ही भर गया है शायद।””

कुन्दनलाल ने ताने  के भाव से मुस्कराकर कहा- “”उसी देश में तो तुम भी बसती हो!””

“”इतने भिखमंगे आ कहाँ से जाते हैं? ये सब काम क्यों नहीं करते?””

“”कोई आदमी इतना नीच नहीं होता, जो काम मिलने पर भीख माँगे। हाँ, अपंग हो, तो दूसरी बात है। अपंगों का भीख के सिवा और क्या सहारा हो सकता है?””

“”सरकार इनके लिए अनाथालय क्यों नहीं खुलवाती?””

“”जब आजादी मिल जाएगी, तब शायद खुल जायँ; अभी तो कोई उम्मीद नहीं है मगर आजादी भी धर्म  से ही मिलेगी।””

“”लाखों साधु-संन्यासी, पंडे-पुजारी मुफ्त का माल उड़ाते हैं, क्या इतना धर्म काफी नहीं है? अगर इस धर्म  से आजादी मिलती, तो कब की मिल चुकी होती।””

“”इसी धर्म का प्रसाद है कि हिन्दू-जाति अभी तक जिंदा है, नहीं तो कब की पाताल पहुँच चुकी होती। रोम, यूनान, ईरान, सीरिया किसी का अब निशान भी नहीं है। यह हिन्दू-जाति है, जो अभी तक समय के खतरनाक वारों का सामना करती चली आई है।””

“”आप समझते होंगे; हिन्दू-जाति जिंदा है। मैं तो उसे उसी दिन से मरा हुआ समझती हूँ, जिस दिन से वह गुलाम हो गई थी । जीवन आजादी का नाम है, गुलामी तो मौत है।””

कुन्दनलाल ने अपनी पत्नी  को आश्चर्य भरी आँखों से देखा, ऐसे विद्रोही ख्याल उसमें कहाँ से आ गये? देखने में तो वह बिलकुल भोली लगती थी। समझे, कहीं सुन-सुना लिया होगा। कठोर होकर बोले — “”क्या बेकार की बहस करती हो। शर्म  तो आती नहीं, ऊपर से और बक-बक करती हो।””

Puri Kahaani Sune..

SHARE