(Hindi) Narak Ka Marg

(Hindi) Narak Ka Marg


रात 'भक्तमाल' पढ़ते-पढ़ते न जाने कब नींद आ गयी। कैसे-कैसे महात्मा थे जिनके लिए भगवान का प्रेम  ही सब कुछ था, इसी में लगे रहते थे। ऐसी भक्ति बड़ी तपस्या से मिलती है। क्या मैं यह तपस्या नहीं कर सकती? इस जीवन में और कौन-सा सुख रखा है? गहनों से जिसे प्यार हो वह जाने, यहाँ तो इनको देखकर आँखें फूटती हैं; धन-दौलत पर जो जान देता हो वह जाने, यहाँ तो इसका नाम सुनकर बुखार-सा चढ़ आता है। कल पगली सुशीला ने कितनी उमंगों से मेरा शृंगार किया था, कितने प्यार से बालों में फूल गूँथे थे।

कितना मना करती रही, न मानी। आखिर वही हुआ जिसका मुझे डर था। जितनी देर उसके साथ हँसी थी, उससे कहीं ज्यादा रोयी। दुनिया में ऐसी भी कोई औरत है, जिसका पति उसका शृंगार देख कर सिर से पाँव तक जल उठे? कौन ऐसी औरत है जो अपने पति के मुँह से ये शब्द सुने- “तुम मेरा परलोक बिगाड़ोगी, और कुछ नहीं, तुम्हारे रंग-ढंग कह रहे हैं।” और उसका दिल जहर खा लेने को न चाहे? भगवान्! दुनिया में ऐसे भी इंसान हैं। आखिर मैं नीचे चली गयी और 'भक्तमाल' पढ़ने लगी। अब वृंदावन-बिहारी ही की सेवा करूँगी, उन्हीं को अपना शृंगार दिखाऊँगी, वह तो देखकर न जलेंगे, वह तो मेरे मन का हाल जानते हैं।

भगवान्! मैं अपने मन को कैसे समझाऊँ! तुम अंतर्यामी हो, तुम मेरे रोम-रोम का हाल जानते हो। मैं चाहती हूँ कि उन्हें अपना भगवान समझूँ, उनके पैरों की सेवा करूँ, उनके इशारे पर चलूँ, उन्हें मेरी किसी बात से, किसी व्यवहार से जरा भी दुख न हो। वह बेकसूर हैं, जो कुछ मेरी  किस्मत में था वह हुआ, न उनकी गलती है, न माता-पिता की, सारी गलती मेरे नसीब की ही है।

लेकिन यह सब जानते हुए भी जब उन्हें आते देखती हूँ, तो मेरा दिल बैठ जाता है, मुँह पर मौत-सी छा जाती है, सिर भारी हो जाता है; जी चाहता है इनकी सूरत न देखूँ, बात तक करने को मन नहीं चाहता; शायद दुश्मन को भी देख कर किसी का मन इतना खराब न होता होगा। उनके आने के समय दिल में धड़कन-सी होने लगती है। दो-एक दिन के लिए कहीं चले जाते हैं तो दिल पर से एक बोझ-सा उठ जाता है; हँसती भी हूँ, बोलती भी हूँ, जीवन में कुछ मजा आने लगता है लेकिन उनके आने की खबर पाते ही फिर चारों ओर अंधेरा छा जाता है ! मन की ऐसी हालत क्यों है, यह मैं नहीं कह सकती।

मुझे तो ऐसा जान पड़ता है कि पिछले  जन्म में हम दोनों में दुश्मनी थी, उसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इन्होंने मुझसे शादी की है, वही पुराने संस्कार हमारे मन में बने हुए हैं। नहीं तो वह मुझे देख-देखकर क्यों जलते और मैं उनकी सूरत से क्यों नफरत करती? शादी करने का तो यह मतलब नहीं हुआ करता! मैं अपने घर इससे कहीं सुखी थी। शायद मैं जीवन भर अपने घर में मजे से रह सकती थी। लेकिन इस समाज के नियमों का बुरा हो, जो बदकिस्मत लड़कियों को किसी-न-किसी आदमी के गले में बाँध देना जरूरी समझती है।

वह क्या जानता है कि कितनी लडकियां  उसके नाम को रो रही हैं, कितनी  इच्छाओं से लहराते हुए, कोमल दिल उसके पैरों तले रौंदे जा रहे हैं? लड़की के लिए पति कैसी-कैसी मीठी कल्पनाओं का जरिया होता है। आदमी में जो सबसे अच्छा है, बढ़िया है, उसकी सजीव मूर्ति इस शब्द के ध्यान में आते ही उसकी नजरों के सामने आकर खड़ी हो जाती है। लेकिन मेरे लिए यह शब्द क्या है। दिल में उठने वाला दर्द, कलेजे में खटकनेवाला काँटा, आँखों में गड़ने वाली किरकिरी, आत्मा में चुभनेवाला तानो का तीर!

सुशीला को हमेशा हँसते देखती हूँ। वह कभी अपनी गरीबी की शिकायत नहीं करती; गहने नहीं हैं, कपड़े नहीं हैं, भाड़े के छोटे से मकान में रहती है, अपने हाथ से  घर का सारा काम-काज करती है, फिर भी उसे रोते नहीं देखती। अगर अपने बस की बात होती तो आज अपने पैसों को उसकी गरीबी से बदल लेती। अपने पतिदेव को मुस्कराते हुए घर में आते देखकर उसका सारा दुख और गरीबी गायब हो जाते हैं , छाती चौड़ी हो जाती है। उसकी  बांहों में वह सुख है, जिस पर तीनों लोक का पैसा न्योछावर कर दूँ।

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE


आज मुझसे बरदाश्त न हो सका। मैंने पूछा- “तुमने मुझसे किसलिए शादी की थी? यह सवाल महीनों से मेरे मन में उठता था, पर मन को रोकती चली आती थी। आज प्याला छलक पड़ा। यह सवाल सुनकर कुछ बौखला-से गये, बगलें झाँकने लगे, बोले- “घर सँभालने के लिए, घर का भार उठाने के लिए, और नहीं तो क्या भोग-विलास के लिए?'

पत्नी के बिना यह आपको भूत का डेरा-सा मालूम होता था। नौकर-चाकर घर की सम्पत्ति उड़ाये देते थे। जो चीज जहाँ पड़ी रहती थी, वहीं पड़ी रहती थी। उसको देखने वाला कोई न था। तो अब मालूम हुआ कि मैं इस घर की पहरेदारी करने के लिए लायी गयी हूँ। मुझे इस घर की रक्षा करनी चाहिए और अपने को धन्य समझना चाहिए कि यह सारी दौलत मेरी है। कीमती  चीज तो दौलत है, मैं तो सिर्फ चौकीदार  हूँ।

ऐसे घर में आज ही आग लग जाय! अब तक तो मैं अनजाने  में घर की देखभाल करती थी, जितना वह चाहते हैं उतना न सही, पर अपनी समझ के हिसाब से जरूर करती थी। आज से किसी चीज को भूलकर भी छूने की कसम खाती हूँ। यह मैं जानती हूँ कि कोई आदमी घर की चौकसी के लिए शादी नहीं करता और इन महाशय ने चिढ़कर यह बात मुझसे कही। लेकिन सुशीला ठीक कहती है, इन्हें औरत के बिना घर सूना लगता होगा, उसी तरह जैसे पिंजरे में चिड़िया को न देखकर पिंजरा सूना लगता है। यह है हम औरतों की किस्मत!

मालूम नहीं, इन्हें मुझ पर इतना शक क्यों होता है। जब से नसीब इस घर में लाया है, इन्हें बराबर शक भरी नजरें करते देखती हूँ। क्या कारण है? जरा बाल गुँथवाकर बैठी और यह होंठ चबाने लगे। कहीं जाती नहीं, कहीं आती नहीं, किसी से बोलती नहीं, फिर भी इतना शक! यह अपमान सहन नहीं है। क्या मुझे अपनी इज्जत प्यारी नहीं? यह मुझे इतनी छिछोरी क्यों समझते हैं, इन्हें मुझ पर शक करते शर्म भी नहीं आती? काना आदमी किसी को हँसते देखता है तो समझता है लोग मुझी पर हँस रहे हैं। शायद इन्हें भी यही वहम हो गया है कि मैं इन्हें चिढ़ाती हूँ। अपने हक के बाहर कोई काम कर बैठने से शायद हमारे मन की यही हालत हो जाती है। भिखारी राजा की गद्दी पर बैठकर चैन की नींद नहीं सो सकता। उसे अपने चारों तरफ दुश्मन ही दुश्मन दिखायी देंगे। मैं समझती हूँ, सभी शादी करने वाले बुङ्ढों का यही हाल है।

आज सुशीला के कहने से मैं कृष्ण जी की झाँकी देखने जा रही थी। अब यह साधारण दिमाग का आदमी भी समझ सकता है कि फटेहाल बहू बनकर बाहर निकलना अपनी हँसी उड़ाना है, लेकिन वह उसी समय न-जाने किधर से टपक पड़े और मेरी ओर अपमान भरी आँखों से देख कर बोले- “कहाँ की तैयारी है?”

मैंने कह दिया- “जरा ठाकुरजी की झाँकी देखने जाती हूँ।”

इतना सुनते ही त्योरियाँ चढ़ाकर बोले- “तुम्हारे जाने की कोई जरूरत नहीं है । जो पत्नी अपने पति की सेवा नहीं कर सकती, उसे देवताओं के दर्शन से पुण्य के बदले पाप मिलता है! मुझसे उड़ने चली हो। मैं औरतों की नस-नस पहचानता हूँ।”

मुझे ऐसा गुस्सा आया कि बस अब क्या कहूँ। उसी पल कपड़े बदल डाले और कसम खा ली कि अब कभी दर्शन करने न जाऊँगी। इस शक का भी कुछ ठिकाना है! न-जाने क्या सोचकर रुक गयी। उनकी बात का जवाब तो यही था कि उसी पल घर से चल खड़ी होती, फिर देखती मेरा क्या कर लेते!

इन्हें मेरे उदास और दुखी रहने पर आश्चर्य होता है। मुझे मन में अहसानफरामोश  समझते हैं, अपनी समझ में इन्होंने मेरे साथ शादी करके शायद मुझ पर बड़ा एहसान किया है। इतनी बड़ी जायदाद और इतनी बड़ी दौलत की मालकिन होकर मुझे फूले न समाना चाहिए था, आठों पहर इनका गुणगान करते रहना चाहिए था। मैं यह सब कुछ न करके उल्टे और मुँह लटकाये रहती हूँ। कभी-कभी मुझे बेचारे पर दया आती है। यह नहीं समझते कि नारी जीवन में कोई ऐसी चीज भी है जिसे खोकर उसकी आँखों में खुद भी नरक जैसा हो जाता है!

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

SHARE
Subscribe
Notify of
Or
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments