(hindi) TRIBES-We need you to lead us
इंट्रोडक्शन
क्या आप आज तक सिर्फ एक follower ही रहे है? क्या आपने कभी लीडर बनने का सपना देखा है? शायद आपके पास भी कोई कमाल का आईडिया हो जो आप अपनी कंपनी में शेयर करना तो चाहते हो पर करने से डरते हो. लेकिन इस किताब को पढ़कर आपके अंदर एक नई हिम्मत आ जाएगी. आप जो बोलना चाहते हो, बिना डरे बोल पायेंगे. आप सीखेंगे कि कोई इंसान अगर चाहे तो एक लीडर बन सकता है. अगर आपके पास कोई कमाल का आईडिया है, या आप कोई नया ट्रेंड सेट करना चाहते हो या कोई बड़ा चेंज लाना चाहते हो तो यही सही टाइम है.
मार्केट और सोसईटी नए लीडर्स के इंतज़ार में बैठी है क्योंकि वो पुराने और बोरिंग चीज़ों से थक चुके हैं. ये किताब आपको बताएगी कि कैसे अपना ख़ुद का एक ट्राइब जमा किया जाए, कैसे अपने विचार लोगों तक पहुंचाए जाए और कैसे मार्केट में अपना नाम कमाया जाए.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
दुनिया बदल दो (Change the World)
आखिर ये ट्राइब है क्या? दरअसल ट्राइब लोगों का एक ग्रुप होता है जो किसी एक लीडर और आईडिया से जुड़े होते है. लेकिन हमें ये कैसे पता चलेगा कि कोई ग्रुप एक ट्राइब है? तो हम बताते है, पहली बात तो ये कि ट्राइब में सब लोग एक जैसा इंटरेस्ट शेयर करते है और दूसरी बात उनके पास कम्यूनिकेट करने का एक तरीका होता है.
पर हर ट्राइब को एक लीडर की जरूरत होती है. कई बार सिर्फ एक ही इंसान ट्राइब को लीड करता है और कई बार बहुत से लोग मिलकर. लोगों आपस में कनेक्ट करना चाहते है, ग्रोथ करना चाहते है और एक नया बदलाव चाहते है और उनका लीडर इस बदलाव की शुरुवात करता है.
एक लीडर के बिना आप ट्राइब नहीं बन सकते और ना ही ट्राइब के बिना एक लीडर.
जोएल स्पोलस्की(Joel Spolsky) न्यू यॉर्क के एक स्टार्ट-अप ओनर है. उनकी सॉफ्टवेयर कंपनी पूरी दुनिया में प्रोग्रामर्स की जिदंगी में एक बदलाव् लेकर आई है. जोएल लोगों को सिखाते है कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी कैसे चलाई जाए. उन्होंने लोगों का प्रोग्रामर्स को हायर करने और मोटीवेटिंग करने का नजरिया ही बदल कर रख दिया है.
जोएल ने एक ऐसा एनवायरनमेंट बनाया है जहाँ दुनिया के बेस्ट प्रोग्रामर्स आकर काम करना चाहते है. वो प्रोग्रामिंग की इंडस्ट्री में एक नया बदलाव लेकर आये है जिससे जोएल को ना सिर्फ अपनी लाइफ का पैशन मिला बल्कि उन्होंने अपने लिए एक ट्राइब भी क्रिएट किया है.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
ट्राइब लोकल हुआ करता था (Tribes Used to be Local)
जैकलिन नोवोग्रैत्ज़ (Jacqueline Novogratz) अक्यूमेन फंड (Acumen Fund) की लीडर है लेकिन वो करती क्या है? वो सिर्फ अपने होमटाउन के ही नहीं बल्कि दुनिया के करीब 20 देशों के लोगों को अपना कॉज ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करती है. जैकलिन डेवलपिंग वर्ल्ड के एंटप्रेन्योर्स को मोटीवेट करती है कि वो अपने देश के लोगों की हेल्प करे. जैकलिन लोगों की वेलफेयर से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट्स को लीड भी करती है जैसे जरूरतमंद लोगों तक साफ़ पानी पहुंचाना, उन्हें रीडिंग ग्लासेस और अम्बुलेंस वगैरह प्रोवाइड कराना.
उनके ट्राइब में एम्प्लोईज़, डोनर्स, और सपोर्टर्स शामिल है जो उनकी लीडरशिप में इंस्पायर और मोटीवेट होते है और इसलिए हम कह सकते है कि philanthropy यानी सोशल वेलफेयर की फील्ड में जैकलिन एक नया बदलाव ला रही है.
पहले एक जगह से दूसरी जगह जाना काफी मुश्किल हुआ करता था. किसी ट्राइब का हेडक्वार्टर सिर्फ एक शहर या प्रोविंस तक सीमित रहता था. कारपोरेशन और ओर्गेनाईजेशन अपनी ख़ुद की लोकेलिटी चूज़ करते थे. यही वजह थी कि ट्राइब एक बड़े पैमाने पर नहीं फ़ैल पाती थी.
लेकिन आज इंटरनेट की बदौलत कभी भी और कहीं भी ट्राइब बनाई जा सकती है, इसके अलावा ट्राइब भी कई तरह की हो सकती है. कुछ ऐसी ट्राइब्स भी हैं जिनके बारे में आपने सोचा तक नहीं होगा. आप उस ट्राइब का हिस्सा बन जाते हो जिनके साथ आप ट्रेवल करते हो, काम करते हो या जिनसे कुछ खरीदते हो. और आप उनके साथ भी ट्राइब बना लेते हो जिनके साथ आप एक्सरसाईज करते हो या किताबें पढ़ते हो.
अपनी ट्राइब से जुड़ने और अपने आईडिया शेयर करने के लिए हमारे पास कई सारे टूल्स है जैसे कि Facebook, Twitter, Craigslist वगैरह-वगैरह.
लेकिन एक दूसरे से जुड़ने के ये हजारो तरीके भी बेकार है अगर आप ख़ुद आगे चलकर लीड नहीं करते. इसलिए आगे बढिए और लीड करने की पहल कीजिये क्योंकि सिर्फ आप के अंदर ही वो कमाल है कि आप एक ट्रू लीडर बन सके.
सेथ गोडिन कहते है कि दुनिया में कई तरह के ट्राइब्स और कई तरह के टूल्स है. मार्केट और लोगों को आपकी जरूरत है. ये टूल्स आपका इंतज़ार कर रहे है, बस जरूरत है तो आपके अंदर वो पैशन और विजन क्रिएट करने की.
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
गैरी वेनरचक (Gary Vaynerchuck)
गैरी वाइन लाइब्रेरी टीवी नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते है. वो एक लीडर है और उनका ट्राइब काफी बड़ा है. जब वो अपने चैनल पर वाइन की जानकारी देते है तो दुनिया भर के लोग उन्हें बड़े शौक से सुनते है. गैरी बड़े पैशन के साथ वाइन के बारे में बताते है और उनकी बातचीत का तरीका बेहद फ्रेंडली और सिंपल होता है. वो अपने फोलोवर्स के बीच बड़े पोपुलर है.
गैरी अपने ऑडियंस को कुछ बेचने की कोशिश नहीं करते और ना ही उन्हें किसी भी तरह से मैनेज करने की कोशिश करते है. वो अपने ट्राइब के लीडर है. वो अपने फोलोवर्स को मोटीवेट करते है, वो अपने मूवमेंट के ज़रिए एक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे है. गैरी इसलिए ज्यादा सक्सेसफुल है क्योंकि वो अपने फोलोवर्स के साथ अपना वाइन पैशन शेयर करने के लिए नए-नए टूल्स यूज़ करते है. यही नहीं वो अपने जैसे वाइन लवर्स को ढूंढते है और उन्हें अपने साथ जोड़ते है. वाइन के प्रति उनके इसी यही पैशन ने वाइन के शौकीनों का नजरिया बदला है.
गैरी ने अपने फोलोवर्स के लिए वाइन पीना बड़ा सिंपल और मजेदार बना दिया है. अब लोग वाइन पीने को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचते बल्कि उन्हें वाइन के बारे में इतनी जानकारी मिलती है कि वाइन उनके लिए भी एक पैशन बन गई है. गैरी कैमरा के आगे अपने काउच पर लेटकर वाइन पीते है. उनका ये अंदाज देखने वालो को बड़ा पसंद आता है, यही वजह है कि कई सारे लोग उन्हें फोलो करते है.