(hindi) HOW TO BE A HIGH SCHOOL SUPERSTAR- A Revolutionary Plan to Get into College by Standing Out Without Burning Out

(hindi) HOW TO BE A HIGH SCHOOL SUPERSTAR- A Revolutionary Plan to Get into College by Standing Out Without Burning Out

इंट्रोडक्शन

क्या कॉलेज में अप्लाई करने के ख़याल से आपको डर लगता है? क्या आपको ये सोचकर स्ट्रेस हो जाता है कि आपको स्कूल में कुछ एक्स्ट्रा करना चाहिए था? आप सोचते होंगे कि आपके classmates जो हाई अचीवर्स रहे हैं उन्हें तो 100% चुटकी बजाते ही टॉप कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा.

अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये बुक आपको गलत साबित करेगी. आपको अपने उन दोस्तों की तरह नहीं बनना है जो हमेशा कहते रहते हैं कि वो स्ट्रेस में हैं. आपको रात-रात भर जागकर आपके ब्रेन को थका देने जितना पढ़ने की भी कोई ज़रुरत नहीं है. आपको किसी स्कूल क्लब को भी ज्वाइन करने की ज़रुरत नहीं है. ये सब सुनने में तो बहुत impressive लगता है लेकिन ये आपके किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में automatic एडमिशन के चांस को नहीं बढ़ाता.

असल में, ये बुक आपको दिखाएगी कि हाई स्कूल में अपना टाइम एन्जॉय करते हुए भी आप अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन कैसे ले सकते हैं. ये बुक आपको सिखाएगी कि आप अपने टाइम का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं और राईट एक्टिविटीज पर कैसे फोकस कर सकते हैं. अंत में ये आपको सिखाएगी कि आप बाकियों से हटके और बिलकुल अलग कैसे बन सकते हैं. तो आइए एक सुपरस्टार बनने का सफ़र शुरू करते हैं.

Meet the Relaxed Superstars

कारा एक हाई स्कूल स्टूडेंट थी जिसे कॉलेज का नाम सुनकर भी डर लगता था. पढ़ने में वो एवरेज थी. अब जब वो बिलकुल दूसरों की तरह थी तो वो बाकियों से अलग कैसे बन सकती है? उसके स्कूल काउंसलर ने भी ऐसा ही सोचा था. उन्होंने ज़ोर देकर इस बात को कहा कि कारा को स्टैंडफ़ोर्ड जैसे नामी गिरामी कॉलेज में कभी एडमिशन नहीं मिल सकता, इसलिए बेहतर होगा कि वो दूसरे यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करे.

कारा को स्कूल में ज़्यादातर B ग्रेड मिला करते थे, वो स्कूल के किसी क्लब की मेंबर भी नहीं थी और ना ही किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में वो चैंपियन थी. दूसरी ओर, उसकी बेस्ट फ्रेंड एलिज़ाबेथ में ये सभी ख़ूबियाँ मौजूद थीं. वो एक टिपिकल गोल गेटर थी. उसका टाइम टेबल किसी ना किसी कोर्स से भरा ही रहता था. इसके अलावा वो कई स्पोर्ट्स क्लब की प्रेसिडेंट भी थी.

एलिज़ाबेथ हमेशा अपनी लिमिट को पुश करती ताकि वो बाकियों से अलग और एक कदम आगे रह सके. इससे वो हमेशा स्ट्रेस में और चिंतित रहने लगी. काउंसलर से मिलने के बाद कारा बहुत नर्वस हो गई थी. फ़िर भी उसने 21 कॉलेज में अप्लाई किया. सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि कारा को उसमें से 20 कॉलेज में एडमिशन मिल गया था. एलिज़ाबेथ की तरह कोई अचीवमेंट ना होने के बाद भी उसे एडमिशन मिल गया. तो कारा इस बात का सॉलिड प्रूफ़ थी कि अलग बनने के लिए आपको ख़ुद को एलिज़ाबेथ की तरह थकाने और चिंतित रहने की कोई ज़रुरत नहीं है. कारा एक रिलैक्स्ड सुपरस्टार थी और आप भी उसकी तरह बन सकते हैं.

रिलैक्स्ड सुपरस्टार असल में हाई स्कूल में अपने टाइम को एन्जॉय करते हैं. उनकी जिंदगी A ग्रेड या कॉलेज एप्लीकेशन की चिंता के इर्द गिर्द नहीं घूमती. इस बुक के ऑथर कैल ने यहाँ तक कहा कि वो जितने भी रिलैक्स्ड सुपरस्टार से मिले हैं उनके टाइम टेबल में काफ़ी फ्री टाइम होता था. उन्होंने कभी किसी चीज़ में लीडर या प्रेसिडेंट बनने की कोशिश नहीं की फ़िर भी उन्हें MIT जैसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया.

जैसे-जैसे कैल ने रिलैक्स्ड superstars का इंटरव्यू लेना शुरू किया, उन्होंने उनकी लाइफ में एक पैटर्न देखा. अगर आप उनकी तरह बनना चाहते हैं तो उन तीन laws को समझ लें जो कैल ने बताए हैं. वो हैं – लॉ ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग, लॉ ऑफ़ फोकस और लॉ ऑफ़ इनोवेशन.

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

The Law of Understanding

पहला लॉ इस बात से बिलकुल सहमत नहीं है कि आपको अपने टाइम टेबल को एडवांस क्लास या एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज से भरना चाहिए. असल में, लॉ ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग चाहता है कि आप इसका बिलकुल उल्टा करें. ये लॉ आपको ज़्यादा से ज़्यादा फ्री टाइम रखने के लिए encourage करता है. लेकिन आप इसे इधर उधर घूमने के लिए या टाइम waste करने के लिए यूज़ नहीं कर सकते. अपने फ्री टाइम का इस्तेमाल उन चीज़ों को करने के लिए करें जिनमें आपको सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट है. एक रिलैक्स्ड सुपरस्टार का फाउंडेशन होता है कि वो इंटरेस्टिंग पर्सनालिटी हो. जब आप ख़ुद को हद से ज़्यादा क्लब्स या एक्टिविटीज को ज्वाइन करने के लिए मजबूर करते हैं तो आप कभी भी इंटरेस्टिंग नहीं हो सकते. इंटरेस्टिंग होने से आप कॉलेज एडमिशन बड़ी आसानी से क्लियर कर सकते हैं.

लॉ ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग थोड़ा ट्रिकी हो सकता है. जब हम स्कूल जाना शुरू करते हैं तो हमें लगता है कि थोड़ा एक्स्ट्रा करने से हमारा अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा. आप अपने classmates  को एक्स्ट्रा क्लासेज, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करते हुए देखते हैं और देखते हैं कि बड़े उनकी कितनी तारीफ करते हैं. उन्हें लगता है कि इन स्टूडेंट्स की लाइफ के हर पहलू में डेवलपमेंट हो रही है. लेकिन ये सोच ही गलत है.

हाँ, आप किन किन चीज़ों का हिस्सा हैं उसकी एक लंबी लिस्ट आपको संतोष तो दे सकती है. आखिर कौन नहीं चाहता कि कॉलेज के लिए अप्लाई करते समय वो लिखें कि उन्होंने अब तक क्या क्या किया है? लेकिन कैल आपको बताना चाहते हैं कि टॉप यूनिवर्सिटीज दूसरे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर्स पर ज़्यादा ध्यान देती हैं. ये बताने के लिए कि अपने टाइम टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा फ्री टाइम रखना आपके लिए क्या क्या कमाल कर सकता है, केल ने ओलिविया का इंटरव्यू लिया.

ओलिविया कोई ग्रेड A लाने वाली या टॉप स्टूडेंट नहीं थी. भले ही अपने स्कूल की तरफ से एक जाने माने कॉलेज स्कालरशिप के लिए उसका नाम दिया गया था लेकिन वो उस पोजीशन के लिए बेस्ट कैंडिडेट नहीं थी. उसे ये भी डाउट था कि उसे स्कालरशिप मिलेगी भी या नहीं, फ़िर भी उसने उम्मीद बनाए रखी थी. अगर उसे स्कालरशिप मिलती तो वो वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ पाएगी.

ओलिविया को हाई स्कूल में कभी कोई अवार्ड नहीं मिला. उसने कभी किसी इवेंट या किसी चीज़ में participate भी नहीं किया. उसने डांस टीम को भी इसलिए ज्वाइन किया क्योंकि उसके स्कूल में एथलेटिक की ज़रुरत थी. इस टीम को हफ़्ते में पांच घंटे का समय देना पड़ता था जो ओलिविया आराम से मैनेज कर लेती थी. उसे कम्युनिटी सर्विस के लिए एक ग्रुप को लीड भी करना था. इसके लिए हफ़्ते में दो घंटों की ज़रुरत थी और इन सब के बाद भी ओलिविया के पास घर पर काफ़ी समय बच जाता था.

एक बार गर्मियों में, वो न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी के मरीन बायोलॉजी लेबोरेटरी के लिए वालंटियर बनी. ओलिविया को वहाँ के काम में इंटरेस्ट आने लगा. इस दिलचस्पी के कारण वो अक्सर वहाँ वालंटियर करने के लिए जाने लगी और अंत में वो वहाँ रिसर्च असिस्टेंट बन गई जिसके लिए उसे सैलरी भी दी जाने लगी. उस फील्ड में ओलिविया को बहुत इंटरेस्ट आने लगा और वो गौर से हर चीज़ देखने और समझने लगी जिससे उसकी नॉलेज उस फील्ड में अच्छी होती चली गई. यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि क्योंकि उसके पास ख़ाली समय था तो वो उस फील्ड के बारे में ज़्यादा जान पाई. अगर दूसरे स्टूडेंट्स की तरह उसका टाइम टेबल भी भरा रहता तो वो कभी मरीन बायोलॉजी के फील्ड के बारे में नहीं जान पाती.

जब वो स्कालरशिप कमिटी के सामने बैठी तो ओलिविया नर्वस हो गई. लेकिन जैसे ही उन्होंने पहला सवाल किया तो ओलिविया ने चैन की सांस ली. उन्होंने हॉर्स शू crabs के बारे में पूछा था और इस टॉपिक के बारे में ओलिविया कॉन्फिडेंस के साथ बात कर सकती थी. ओलिविया जिस मरीन बायोलॉजी लेबोरेटरी में जाती थी वहाँ हॉर्स शू crabs के टॉपिक पर अक्सर चर्चा होती थी.

कमिटी ओलिविया के जवाब से बहुत इम्प्रेस हुई. ओलिविया ने बहुत कॉन्फिडेंस और इंटरेस्ट के साथ उस टॉपिक के बारे में बात की थी. ऐसा लग रहा था जैसे कमिटी हाई अचिविंग स्टूडेंट्स के कॉमन जवाबों को सुन सुनकर ऊब गई थी. उन सब के एक जैसे जवाब होते थे कि उन्होंने स्कूल में क्या क्या अचीव किया था. लेकिन ओलिविया उनसे अलग थी, इंटरेस्टिंग थी और उसकी इसी बात ने उन पर एक अलग छाप छोड़ी. अगले दिन, ओलिविया को इन्फॉर्म किया गया कि उसे वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में फुल स्कालरशिप के साथ एडमिशन मिल गया था.

TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE

SHARE
Subscribe
Notify of
Or
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments