(hindi) Rich Dad’s Increase Your Financial IQ: Get Smarter with Your Money
इंट्रोडक्शन
क्या पैसा इंसान को अमीर बनाता है? हो सकता है कि, आप आँखें घुमाकर, विश्वास के साथ बोलें, “हाँ, बनाता है।”
एक गोल्फर नए गोल्फ क्लब और हर तरह के गोल्फ के सामान पर बहुत पैसे खर्च कर के भी, गोल्फ खेलने में अच्छा क्यों नहीं हो पाया? क्यों वो लोग, जो शेयर्स और रियल स्टेट में पैसा लगाते हैं, वो और पैसे कमाने के बदले, पैसे हार जाते हैं?
सबसे पहले, पैसा आपको अमीर नहीं बनाता। अपना पैसा कहाँ इंवेस्ट करना है, कैसे खर्च करना है और कैसे मेनेज करना है, यह सब सीखना आपको अमीर बनाता है। आपका फाइनेंशियल इंटेलिजेंस, जो कि पैसे से जुड़ा ज्ञान और जानकारी है, वो आपको अमीर बनाता है।
आप जब तक खुद को गोल्फ खेलना नहीं सीखाते, आप उसमें अच्छे नहीं हो सकते, भले ही आप उसके सामान पर लाखों खर्च कर दें। यह उन लोगों पर भी लागू होता है, जो स्टॉक्स या रियल स्टेट में अपना पैसा इंवेस्ट करते हैं। अच्छी चीजें पाने के लिए, अपना पैसा महंगी चीजें या स्टॉक्स खरीदने के बदले, अपना समय सीखने में इंवेस्ट करना ज्यादा अच्छा होता है।
यह किताब आपको ऐसा कोई तरीका नहीं सीखाएगी, जिससे आप बस ऐसे ही अमीर बन जाएँगे। यह बुक आपको आपकी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस इंप्रूव करना सिखाएगी। जब आप अपना समय फाइनेंशली इंटेलिजेंट बनने में लगाएँगे, तो आप ज्यादा अमीर बनेंगे क्योंकि तब आप ज्यादा स्मार्ट होंगे।
पैसा कमाने से पैसा खर्च करना ज्यादा आसान होता है। हमेशा याद रखिए, आपको अमीर पैसा, सोना या स्टोक्स नहीं बनाते, बल्कि आप इनके बारे में आप क्या जानते हैं वह बनाता है। चलिए आपकी स्मार्ट बनकर अमीर बनने की जर्नी शुरू करते हैं।
फाइनेंशियल इंटेलिजेंस क्या है?
पैसा एक ऐसी चीज है, जिसे दुनियाभर के सभी लोग समझते हैं। जब पैसे की बात आती है, तो कल्चर और भाषा की सीमा मिट जाती है, क्योंकि पैसे के मामले में हम सब बिना कुछ कहे ही सब समझ जाते हैं।
हम अक्सर ऐसे लोगों के बारे में सुनते रहते हैं, जो अचानक से अमीर हो गए। वे या तो लॉटरी जीतकर, या इंटरनेट पर वायरल हो कर, या नेशनल TV में काम कर के अमीरे हुए होंगे। हम ऐसे सेलिब्रिटीस के बारे में भी सुनते हैं, जो अपना बहुत सारा पैसा बड़े बंगलों, लग्जरी कारों या आलीशान पार्टियों पर खर्च करते हैं। क्या आपको आश्चर्य होगा, अगर हम कहें की कुछ लोग जिनके पास बहुत पैसा था, वो बाद में सड़क पर आ गए या कर्ज में डूब गए हैं?
प्रॉब्लम तब आती है, जब किसी को ये पता नहीं होता कि अपने पैसे को कैसे हैंडल किया जाए। आमतौर पर अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करें, यही फाइनेंशियल इंटेलिजेंस है। फाइनेंसियल प्रॉब्लम ऐसा है कि जब आप उसे सॉल्व करना सीख जाते हैं, तब वह आपको फाइनेंशली ज्यादा अमीर और ज्यादा स्मार्ट बना देता है। तब आपको पता होगा कि, अगर आगे चलकर, आपको वैसी ही प्रॉब्लम दोबारा आए तो आपको क्या करना है।
आप अपने क्लास के सबसे स्मार्ट स्टूडेंट हो सकते हैं, लेकिन ये भी हो सकता है कि जब फाइनेंशियल इंटेलिजेंस की बात आए, आप सबसे स्टुपिड स्टूडेंट हों। अगर आप financially स्मार्ट नहीं बनेंगे और पैसे के मामले में अपना एटीट्यूड नहीं बदलेंगे तो आप वैसे भी पैसे से जुड़ी प्रॉब्लम बार-बार फेस करेंगे, और उसे सॉल्व करने में आपको परेशानी होती रहेगी।
फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को एक खराब दाँत की तरह भी देखा जा सकता है। शुरू में आप अपने दांत के दर्द को नजरअंदाज करते हैं क्योंकि आप इस बात को मानना नहीं चाहते कि बाद में वह दाँत और भी खराब हो जाएगा। ये बिलकुल पैसे से जुड़ी प्रॉब्लम को इग्नोर करने जैसा ही है , क्योंकि ये आपको दुखी करता है और जब तक आप इसका सीधा सामना नहीं करते ये सोल्व नही होता।
और एक वक़्त ऐसा भी आता है जब दांत का दर्द बहुत बढ़ जाता है. इससे आपका स्कूल में परफॉरमेंस भी खराब हो सकता है, क्योंकि दर्द आपको क्लास में कॉंसंट्रेट नहीं करने देता। आप बाद में क्लास छोड़कर, बेड में लेटे हुए, खराब दांत के दर्द के कारण आंसू बहा रहे होते हैं।
यह ऐसा ही है, जैसे पैसे से जुड़ी प्रॉब्लम के कारण, अपने काम में कॉंसंट्रेट ना कर पाना, फिर आखिरकार आपकी खराब परफॉरमेंस के कारण आपको जॉब से निकाल दिया जाता है । आप क्रेडिट कार्ड का सहारा लेने लगते हैं । लेकिन, क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़ने लगेगा, और आपके पास उधार चुकाने के लिए पैसा काफी नही होगा। अगर आप पैसे से जुड़ी प्रॉब्लम को जड़ से खत्म नहीं करेंगे, तो उससे और भी प्रॉब्लम खड़ीहो जाएंगी।
ऑथर ने अपने एक अमीर पिता(Rich dad) और एक गरीब पिता(poor dad) को इमेजिन करके, यह समझाने की कोशिश की है कि, गरीब और अमीर लोग, पैसों से जुड़े मामले को कैसे डिसाइड करते हैं। उनके गरीब पिता ने स्कूल वापस जा कर, डॉक्टरेट की डिग्री ले कर, अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम सॉल्व करने की कोशिश की। लेकिन, ऐकडेमिक्ली और प्रोफेशनली स्मार्ट बनने के बाद भी, गरीब पिता फाइनेंश डिपार्टमेंट में स्मार्ट नहीं बन पाए।
इसलिए, वो अपनी पैसे से जुड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर पाए, क्योंकि उन्होंने फाइनेंशली स्मार्ट बनने में इन्वेस्ट नहीं किया। वहीं दूसरी ओर, कियोसाकी के अमीर पिता ने फाइनेंसियल प्रॉब्लम को लेकर खुद को चैलेंज किया क्योंकि उन्हें पता था इससे उनका फाइनेंशियल आइक्यू बढ़ जाएगा, और वो सच में बढ़ भी गया।
TO READ OR LISTEN COMPLETE BOOK CLICK HERE
फाइनेंशियल आइक्यू #1: और ज्यादा पैसे बनाना
5 फाइनेंशियल आइक्यू के बारे मे जानने से पहले, आपको फाइनेंशियल इंटेलिजेंस और फाइनेंशियल आइक्यू के बीच के अंतर को जानना होगा। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस एक बड़ा टर्म जो आपके मेंटल इंटेलिजेंस के उस भाग के बारे में बताता है, जो फाइनेंशियल प्रोबलम को सोल्व करता है। जबकि, फाइनेंशियल आइक्यू, फाइनेंशियल इंटेलिजेंस नापने का तरीका है।
इस चैप्टर के नाम को पढ़कर, आपको लग सकता है कि, ये किसी भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा आमदनी वाली जॉब के बारे में है। हो सकता है कि, अपना resume भेजने के बाद भी आपको उस कंपनी से कोई कॉल ना आए। क्योंकि उन्हें कोई एक्सपीरियंस्ड आदमी चाहिए, और उनके ऐसे रिक्वायरमेंट्स हो सकते हैं, जिन्हें पूरा करना लगभग नामुमकिन हो।
हालाँकि, कम इनकम वाला जॉब करके और पैसे को लेकर की गई पिछली गलतियों से सीख कर, आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा कमाने के लिए आपको सीखने के लिए तैयार रहना होगा और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा। ये आपके सामने जो फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स है, उसे सॉल्व करने और उससे जो आपने सीखा, उससे आगे आने वाली प्रॉब्लम को सॉल्व करने के बारे में है।
कियोसाकी ने अपनी कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने दो अच्छे मौके, जो उनका इंतजार कर रहे थे, उन्हें छोड़कर, एक कम इनकम वाली जॉब को चुना था। उन्होंने स्टैंडर्ड ऑइल में थर्ड मेट या मरीन्स में पायलट बनने के बजाय, हवाई के शहर, होनोलूलू, के एक जेरॉक्स कॉरपोरेशन में सेल्समैन बनना चुना। उन्होंने इसे अपनी बिजनेसमैन बनने की स्किल्स को बढ़ाने के मौके के रूप में देखा।
क्योंकि जेरॉक्स प्रोफेशनल सेल्फ ट्रेनिंग दे रहा था, कियोसाकी ने इस मौके का इस्तेमाल अपने शर्मिले होने और रिजेक्ट होने के डर को दूर करने के लिए किया। क्योंकि उन्होंने अपना समय सीखने में इंवेस्ट किया, इसलिए दो साल में वो उस कंपनी के नम्बर 1 सेल्समैन बन गए। वो उन दो जॉब्स से ज्यादा कमाने लग गए, जो शुरुआत में ज्यादा सैलरी दे रहे थे। इस एक्सपीरियंस से, वो अपने अमीर होने का रास्ता बना पाए। कियोसाकी ने उस सेल्स ट्रेनिंग की मदद से, अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया।
पैसे कमाने का एक और इनडायरेक्ट तरीका है, अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना। हाँ जरूर, आपको उस जगह को अच्छा बनाने के लिए, सामान खरीदने के लिए और एम्प्लाइज को सैलरी देने के लिए, पैसे खर्च करने पड़ेंगे । आपको शुरुआत में प्रॉफिट भी कम होगा, लेकिन इस प्रोसेस के ज़रिए ही आप फाइनेंशली स्मार्ट और अमीर बनेंगे।
जब आगे बढ़ना मुश्किल हो, तब उस प्रोसेस से तब तक सीखें, जब तक आप जीत ना जाएँ। आप उस पैसे को वैल्यू करना सीखेंगे जो आपने थोड़ा-थोड़ा करके कमाया है, ना कि उन लाखों रुपयों को, जो आपने लॉटरी में एक साथ जीत लिया था।
फाइनेंशियल आइक्यू #2: अपने पैसों को बचाएँ।
जब आपके पास पैसे होते हैं तो यह नेचुरल है कि, आप उसे बचाना चाहेंगे क्योंकि आपने उसे कमाया है। और ये सही नहीं है की कि कोई आकर उसे पूरा हड़प ले। फिर भी, ऐसा होता है, जब भीकिसी इंसान या ऑर्गेनाइजेशन को आपका पैसा हड़पने का मौका मिलता है।
आप फाइनेंशली इंटेलिजेंट है अगर आप कानूनी तरीके से कम टैक्स देना जानते हैं। आप अपने पैसे को बचा रहे हैं, अगर आपकी कमाई का परसेंट, पैसा हड़पने वालों को मिलने वाले पैसे से ज्यादा है तो।
अक्सर हमारा पैसा चुराने वाले वह लोग होते हैं, जिनसे हमें सबसे कम उम्मीद होती है। आप सोचते हैं कि वह आपके पीछे खड़े हैं, क्योंकि वह आपके वफादार हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि, वह आपके पीछे खड़े हैं, ताकि वह आसानी से आपकी जेब तक पहुंच कर, आपके पैसे ले सकें।
यहाँ पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे, कुछ लोगों के पास ऐसा करने का सालों का एक्सपीरियंस है, जबकि कुछ लोग इसके लिए अपने एज्युकेशन को यूज़ करेंगे। इस सिचुएशन से बचने का तरीका है कि, खुद अपना पैसा बचाने का तरीका सीखना होगा। जैसे कि पहले कहा गया है, फाइनेंशली अच्छा होना सीखने में, समय लगाने से आप ज्यादा अमीर होंगे। जैसे ही आपका नॉलेज बढ़ेगा, आपका पैसा भी बढ़ेगा।
हर समय पैसे के बारे में बात करते रहना, जैसे कि किस चीज पर आपको कितना खर्च करना चाहिए और आपको कितना पैसा बचाना चाहिए स्ट्रेसफुल हो सकता है । लेकिन, हमेशा याद रखिए कि, ये चीज नहीं सीखने पर आगे चलकर आपको ही परेशानी उठानी होगी। या तो आपको अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम अभी सोल्व करनी होगी, नहीं तो आप पैसे चुराने वालों के अमीर होने का कारण बन जाएँगे।
सोचिए कि आप किसान है और आपके खेत में भुट्टे की भरपूर फसल हुई है। यह भुट्टे आपके पैसे हैं, और फाइनेंशियल predators यानी पैसों को नुक्सान पहुंचाने वाले , वो खरगोश या कीड़े हैं जो आपके खेतों पर आते हैं। यह समानता हमें याद दिलाती है कि जिस पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं या जिसे आप सीधा साधा और भोला समझते हैं, वही आपके खिलाफ जाकर आपके मेहनत से उगाए भुट्टे चुरा लेते हैं।
अगर आप उन खरगोशों और किड़ों को भगाना सीखने में समय लगाएँगे, तो आपको भुट्टे कम हो जाने या गायब हो जाने की चिंता नहीं रहेगी। प्रॉब्लम को अभी सोल्व करने से, आपको आगे चलकर आसानी होगी, क्योंकि आपको पहले से पता होगा कि क्या करना है। तब आप दूसरी चीजों पर ध्यान दे पाएँगे, जैसेकि अपने खेतों को कैसे बढ़ाना है या फिर अपने भुट्टों को बाहर कैसे बेचना है।